Results 1 to 10 of 10

Thread: Touching song (video) on female feticide by Rambhateri

  1. #1

    Touching song (video) on female feticide by Rambhateri

    http://in.youtube.com/watch?v=aUQdRfxx5dM
    A touching haryanvi song on female feticide presented by village girl Rambhateri. Ironically her name 'rambhateri' means 'God she is enough'(dont give me any more daughters.

    "कर्मंयेवाधिकरास्ते = कर्मणि एव अधिकार: ते = कर्म करनें में ही अधिकार है तुम्हारा"

  2. #2

    A poem

    http://in.youtube.com/watch?v=VvB4SMUYvL0
    A rebellious poem on female feticide.

    "कर्मंयेवाधिकरास्ते = कर्मणि एव अधिकार: ते = कर्म करनें में ही अधिकार है तुम्हारा"

  3. #3
    Navin i heard this song in ur laptop, it has heart-melting lyrics, some of our folk songs have the spirit to convey a good message that other hindi/english songs fail to convey.

    Quote Originally Posted by navingulia View Post
    http://in.youtube.com/watch?v=aUQdRfxx5dM
    A touching haryanvi song on female feticide presented by village girl Rambhateri. Ironically her name 'rambhateri' means 'God she is enough'(dont give me any more daughters.
    I AM WHAT I AM....JAT.... 16X2=8

  4. #4
    इस लाडली ने जैसे अपनी आत्मा निकाल कर रख दी है इस गीत मैं !
    रामभतेरी,
    नाम से जाहिर है कि इस बेटी ने भी अपनी माँ से गर्भ मैं रहते हुए गुहार लगाई हो!
    मैंने इस गीत को लिखने के लिए बार-२ सुना और बार -२ आंखे नम हो गई !
    कितना भावपूर्ण गीत है , जिसे गाने मैं बहुत साहस कि जरुरत हुई होगी , वह भी एक लड़की के लिए!
    रामभतेरी सचमुच बहुत साहसी लड़की है !
    आशा करता हूँ वह और बहनों के लिए भी प्रेरणाश्रोत बनेगी !



    हेरी मत मरवा मेरी माँ , मैंने दुनिया में आलिणदे !
    हेरी ......
    माँ मैं चाहूँ सूं दुनिया देखना,हेरी मैंने लोग कहेंगे मुनिया !
    माँ मैं पहनू फट्टा पुराना, मैं ना मांगु बढ़िया खाना !
    हेरी मैं ना मांगु पकवान, बच्या खुच्या जैसा भी खालिणदे !
    हेई मत मरवा .......

    माँ एक बे छाती के ला ले , माँ मेरे भी लाड लडाले!
    हेरी ममता का गला मत घोटे , प्यार की प्यास बुझा लिणदे !
    हेई मत मरवा ....

    माँ में पढ़न मंदरसे जांगी, माँ तेरे घर के काम कर जांगी !
    हेरी पढ़ लिख बनू विद्वान , मैंने भी कर्ज चुका लिणदे !
    हेरी मत मरवा......

    माँ मैं पढूं वेद और गीता, माँ मैं बनुगी राम की सीता !
    पर न दूंगी अग्नि परीक्षा, मैंने भी कर्ज चुका लिणदे !
    हेरी मत मरवा....

    माँ चाहे आधी रात जगाइए, माँ चाहे दुःख सुख की बतलाइए !
    माँ आउंगी बखत पे काम, मैंने भी फर्ज निभा लिणदे !
    हेरी मत मरवा ......

    माँ तू फुल्ली नही समावे, जिस दिन उर्मिल मैडल लावे !
    माँ तेरा नही लज्जाऊँ दूध, वतन पे जान खपा लिणदे !
    हेरी मत मरवा ....

    माँ हर औरत बेटा चाहवे , बिन बेटी बहु न आवे !
    माँ मैंने बहु बना के भेज, सास के पैर दबा लिणदे!
    हेरी मत मरवा...

    माँ मैं बण जांगी मदर ऐ रेखा, माँ मैं नही कमाऊँ पैसा !
    करूँ दीन दुखिया का ख्याल, मैंने भी पुण्य कमा लिणदे!
    हेरी मत मरवा मेरी माँ ........



    इस गीत को जिस भी भाई या बहन ने लिखा है , वो बहुत २ बधाई के पात्र हैं
    मैं तहदिल हे आशा करता हूँ कि वो भविष्य मैं भी ऐसे सुंदर, भावपूर्ण, सार्थक और मार्गदर्शक गीत लिखते रहेंगे



    खुश रहो !

  5. #5
    Quote Originally Posted by spdeshwal View Post
    इस लाडली ने जैसे अपनी आत्मा निकाल कर रख दी है इस गीत मैं !
    रामभतेरी,
    नाम से जाहिर है कि इस बेटी ने भी अपनी माँ से गर्भ मैं रहते हुए गुहार लगाई हो!
    मैंने इस गीत को लिखने के लिए बार-२ सुना और बार -२ आंखे नम हो गई !
    कितना भावपूर्ण गीत है , जिसे गाने मैं बहुत साहस कि जरुरत हुई होगी , वह भी एक लड़की के लिए!
    रामभतेरी सचमुच बहुत साहसी लड़की है !
    आशा करता हूँ वह और बहनों के लिए भी प्रेरणाश्रोत बनेगी !



    हेरी मत मरवा मेरी माँ , मैंने दुनिया में आलिणदे !
    हेरी ......
    माँ मैं चाहूँ सूं दुनिया देखना,हेरी मैंने लोग कहेंगे मुनिया !
    माँ मैं पहनू फट्टा पुराना, मैं ना मांगु बढ़िया खाना !
    हेरी मैं ना मांगु पकवान, बच्या खुच्या जैसा भी खालिणदे !
    हेई मत मरवा .......

    माँ एक बे छाती के ला ले , माँ मेरे भी लाड लडाले!
    हेरी ममता का गला मत घोटे , प्यार की प्यास बुझा लिणदे !
    हेई मत मरवा ....

    माँ में पढ़न मंदरसे जांगी, माँ तेरे घर के काम कर जांगी !
    हेरी पढ़ लिख बनू विद्वान , मैंने भी कर्ज चुका लिणदे !
    हेरी मत मरवा......

    माँ मैं पढूं वेद और गीता, माँ मैं बनुगी राम की सीता !
    पर न दूंगी अग्नि परीक्षा, मैंने भी कर्ज चुका लिणदे !
    हेरी मत मरवा....

    माँ चाहे आधी रात जगाइए, माँ चाहे दुःख सुख की बतलाइए !
    माँ आउंगी बखत पे काम, मैंने भी फर्ज निभा लिणदे !
    हेरी मत मरवा ......

    माँ तू फुल्ली नही समावे, जिस दिन उर्मिल मैडल लावे !
    माँ तेरा नही लज्जाऊँ दूध, वतन पे जान खपा लिणदे !
    हेरी मत मरवा ....

    माँ हर औरत बेटा चाहवे , बिन बेटी बहु न आवे !
    माँ मैंने बहु बना के भेज, सास के पैर दबा लिणदे!
    हेरी मत मरवा...

    माँ मैं बण जांगी मदर ऐ रेखा, माँ मैं नही कमाऊँ पैसा !
    करूँ दीन दुखिया का ख्याल, मैंने भी पुण्य कमा लिणदे!
    हेरी मत मरवा मेरी माँ ........



    इस गीत को जिस भी भाई या बहन ने लिखा है , वो बहुत २ बधाई के पात्र हैं
    मैं तहदिल हे आशा करता हूँ कि वो भविष्य मैं भी ऐसे सुंदर, भावपूर्ण, सार्थक और मार्गदर्शक गीत लिखते रहेंगे



    खुश रहो !

    bahut bahut dhnyawad navin .......n fir deswal ji aapka tahe dil se dhanywad................antaraatma ko jhakjhorne wala geet hai............bhagwan sab ko itni pyari betiyan de............aur khusnaseeb banaye
    p0$!t!viTy mI<S lyF gR8..........

  6. #6
    ha be.....sahi kaha.ram bhateri jissi betti ram ji sabbne de
    Quote Originally Posted by jyotikohar View Post
    bahut bahut dhnyawad navin .......n fir deswal ji aapka tahe dil se dhanywad................antaraatma ko jhakjhorne wala geet hai............bhagwan sab ko itni pyari betiyan de............aur khusnaseeb banaye
    " If the loser keeps his smile........
    Then the winner will loose the thrill of the victory.......
    Attitude make the difference......"

  7. #7
    Quote Originally Posted by ritu View Post
    ha be.....sahi kaha.ram bhateri jissi betti ram ji sabbne de
    इस लाडली ने जैसे अपनी आत्मा निकाल कर रख दी है इस गीत मैं !
    रामभतेरी,
    नाम से जाहिर है कि इस बेटी ने भी अपनी माँ से गर्भ मैं रहते हुए गुहार लगाई हो!
    मैंने इस गीत को लिखने के लिए बार-२ सुना और बार -२ आंखे नम हो गई !
    कितना भावपूर्ण गीत है , जिसे गाने मैं बहुत साहस कि जरुरत हुई होगी , वह भी एक लड़की के लिए!
    रामभतेरी सचमुच बहुत साहसी लड़की है !
    आशा करता हूँ वह और बहनों के लिए भी प्रेरणाश्रोत बनेगी !



    हेरी मत मरवा मेरी माँ , मैंने दुनिया में आलिणदे !
    हेरी ......
    माँ मैं चाहूँ सूं दुनिया देखना,हेरी मैंने लोग कहेंगे मुनिया !
    माँ मैं पहनू फट्टा पुराना, मैं ना मांगु बढ़िया खाना !
    हेरी मैं ना मांगु पकवान, बच्या खुच्या जैसा भी खालिणदे !
    हेई मत मरवा .......

    माँ एक बे छाती के ला ले , माँ मेरे भी लाड लडाले!
    हेरी ममता का गला मत घोटे , प्यार की प्यास बुझा लिणदे !
    हेई मत मरवा ....

    माँ में पढ़न मंदरसे जांगी, माँ तेरे घर के काम कर जांगी !
    हेरी पढ़ लिख बनू विद्वान , मैंने भी कर्ज चुका लिणदे !
    हेरी मत मरवा......

    माँ मैं पढूं वेद और गीता, माँ मैं बनुगी राम की सीता !
    पर न दूंगी अग्नि परीक्षा, मैंने भी कर्ज चुका लिणदे !
    हेरी मत मरवा....

    माँ चाहे आधी रात जगाइए, माँ चाहे दुःख सुख की बतलाइए !
    माँ आउंगी बखत पे काम, मैंने भी फर्ज निभा लिणदे !
    हेरी मत मरवा ......

    माँ तू फुल्ली नही समावे, जिस दिन उर्मिल मैडल लावे !
    माँ तेरा नही लज्जाऊँ दूध, वतन पे जान खपा लिणदे !
    हेरी मत मरवा ....

    माँ हर औरत बेटा चाहवे , बिन बेटी बहु न आवे !
    माँ मैंने बहु बना के भेज, सास के पैर दबा लिणदे!
    हेरी मत मरवा...

    माँ मैं बण जांगी मदर ऐ रेखा, माँ मैं नही कमाऊँ पैसा !
    करूँ दीन दुखिया का ख्याल, मैंने भी पुण्य कमा लिणदे!
    हेरी मत मरवा मेरी माँ ........


    इस गीत को जिस भी भाई या बहन ने लिखा है , वो बहुत २ बधाई के पात्र हैं
    मैं तहदिल हे आशा करता हूँ कि वो भविष्य मैं भी ऐसे सुंदर, भावपूर्ण, सार्थक और मार्गदर्शक गीत लिखते रहेंगे
    I FULLY AGREE.
    Thank You Deswal Sahib. Navin and Others for yor good efforts.
    I must congratulate Navin for noble mission and RAmBhateri for this nice song.
    Carry on good work. I am coming to India in January 2009.
    I will present my Book France to Kargil to Navin
    And another book Vedesh Mae Haryanvi LokSahit ki Dhoom To the Girl RamBhateri.
    I send a book to Navin in April but It seem not reached to Navin.
    HAPPY NEW YEAR 2009 TO ALL.
    Jay Jawan Jay Kisan Jay Shaheed

  8. #8

    Thumbs up

    Bhot hi accha sunaaya hai... extremely touching... especially the first one... "he ri mat marvave meri maa, manne duniya me aalan de" ! And, in the second one, she's confident and firm. Too good!

    Good to see a school girl taking lead in delivering this important message to other students and through them to the villagers. Well done! More and more students like her should be encouraged. Their voice carry the maximum weight.

    Very good work done Navin bhai.




  9. #9

    Powerful message and a conscience call

    Extra ordinarily strong message and sufficient to send a wake up call to all would be mothers, they have to stand up for the basic right to life for her unborn daughter. It is also a challenge to rest of the society. Hope the message gets through and inspires all to provide this protection. It is the moral duty of every one of us to protect the helpless and if it is your own blood the issue becomes emotional one. Reminders like this will serve to bring the awakening in society and change their attitude towards this hineous crime which is being tolerated. It is a matter of shame that Jats have not escaped this trend of extreme cruelty towards own children.

  10. #10

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •