Page 2 of 2 FirstFirst 1 2
Results 21 to 22 of 22

Thread: 63rd Independence Day....Jai Hind....

  1. #21

    Re: HAPPY 63TH INDEPENDENCE DAY TO ALL INDIAN

    This is my mistake
    : HAPPY 63TH INDEPENDENCE DAY TO ALL INDIAN

    62 anniversary of india

    Thank you all very much

    Postby Dudee
    ऐ मेरे वतन के लोगों
    तुम खूब लगा लो नारा
    ये शुभ दिन है हम सब का
    लहरा लो तिरंगा प्यारा
    पर मत भूलो सीमा पर
    वीरों ने है प्राण गँवाए
    कुछ याद उन्हें भी कर लो -२
    जो लौट के घर न आये -२

    ऐ मेरे वतन के लोगों
    ज़रा आँख में भर लो पानी
    जो शहीद हुए हैं उनकी
    ज़रा याद करो क़ुरबानी

    जब घायल हुआ हिमालय
    खतरे में पड़ी आज़ादी
    जब तक थी साँस लड़े वो
    फिर अपनी लाश बिछा दी
    संगीन पे धर कर माथा
    सो गये अमर बलिदानी
    जो शहीद...

    जब देश में थी दीवाली
    वो खेल रहे थे होली
    जब हम बैठे थे घरों में
    वो झेल रहे थे गोली
    थे धन्य जवान वो आपने
    थी धन्य वो उनकी जवानी
    जो शहीद...

    कोई सिख कोई जाट मराठा
    कोई गुरखा कोई मदरासी
    सरहद पर मरनेवाला
    हर वीर था भारतवासी
    जो खून गिरा पर्वअत पर
    वो खून था हिंदुस्तानी
    जो शहीद...

    थी खून से लथ-पथ काया
    फिर भी बन्दूक उठाके
    दस-दस को एक ने मारा
    फिर गिर गये होश गँवा के
    जब अन्त-समय आया तो
    कह गये के अब मरते हैं
    खुश रहना देश के प्यारों
    अब हम तो सफ़र करते हैं
    क्या लोग थे वो दीवाने
    क्या लोग थे वो अभिमानी
    जो शहीद...

    तुम भूल न जाओ उनको
    इस लिये कही ये कहानी
    जो शहीद...

    जय हिन्द... जय हिन्द की सेना -२
    जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द
    Jay Jawan Jay Kisan Jay Shaheed

  2. #22
    sura bhai good, keep it up.

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •