हे मेरी सासड रानी !

इस विडियो में कुछ हरयाणवी लोकगीत व् नृत्य का बहुत ही अच्छा चित्रण किया है!
खासकर यह गीत" सुसरा जी मैंने ल्या दे ऊँटनी" बहुत ही सुंदर है ! गीत संगीत और नृत्य, तीनो ही बहुत उत्तम दर्जे की हैं !
ये गीत हरयाणा/ राजस्थान के उन ग्रामीण क्षेत्रो की जीवन शैली से रूबरू करवाता है जहाँ ऊंट ग्रामीण जीवन का अभिन्न अंग होता था ! ऊँटनी को कृषि के लिए भी पर्योग किया जाता था और ऊँटनी का दूध भी ग्रामीण खानपान का हिस्सा होता था !समय बदल गया है ! एक तो मशीनीकरण और कम होती कृषि योग्य भूमि के चलते , गाय-बैल और ऊंट-ऊँटनी सुनने सुनाने की बात भर रह गई !
खैर, समय का चक्र रूकता नहीं, फिर हम क्यों रूकें ! आओ इन् सुंदर गीतों का मज्जा लेते हैं:

http://www.youtube.com/watch?v=GTl2rPscH4Y



खुश रहो!