Page 3 of 12 FirstFirst 1 2 3 4 5 6 7 ... LastLast
Results 41 to 60 of 232

Thread: A View on Gandhi

  1. #41
    आपको ज्ञात होना चाहिए कि वर्तमानमें (यू. पी. ए.) कांग्रेस सरकार सांप्रदायिक हिंसा रोकने के लिए एक विधेयक लोकसभा में पास करने वाली है संभवतया इसी वर्ष के अंत तक. यदि ये विधेयक पास हो गया तो क्या होगा? होगा ये कि कोई भी मुसलमान किसी भी हिन्दू के घर में घुस कर चोरी, डकैती, हत्या अथवा बलात्कार तक कर लेगा और उस पीड़ित हिन्दू परिवार की सुनवाई कहीं भी,किसी भी कोर्ट में नहीं हो सकेगी.
    काश श्री सुभाषचन्द्र बोस सन १९४७ में हमारे बीच में होते और राष्ट्र पिता बनाये जाते, काश सरदार वल्लभ भाई पटेल को नेहरु के स्थान पर प्रथम प्रधान मंत्री बनाया गया होता तो आज भारत की दशा और दिशा कुछ और ही होती, संभवतया भारत आज एकमात्र महाशक्ति होता!!!!!!
    Last edited by sjakhars; May 28th, 2010 at 06:51 PM. Reason: Spacing
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  2. #42
    .

    Wondering if anybody come through a new book - "Gandhi: Naked Ambition" by British historian Jad Adams lately ? If not please go thro' these urls and discover other side of Gandhi, that's too quite surprising ..

    http://www.google.com/hostednews/afp...dfDaPZuLG1lVZQ

    http://www.q8nri.com/home/2010/04/08...ife-of-gandhi/

    Cheers
    Jit
    .. " Until Lions have their historians, tales of the hunt shall always glorify the hunter! " ..



  3. #43
    Email Verification Pending
    Login to view details.
    Quote Originally Posted by cooljat View Post
    .

    Wondering if anybody come through a new book - "Gandhi: Naked Ambition" by British historian Jad Adams lately ? If not please go thro' these urls and discover other side of Gandhi, that's too quite surprising ..

    http://www.google.com/hostednews/afp...dfDaPZuLG1lVZQ

    http://www.q8nri.com/home/2010/04/08...ife-of-gandhi/

    Cheers
    Jit
    There is nothing new in this book or the article you have mentioned above. The same thing has been covered in the book i mentioned earlier "freedom at midnight" by Dominic lepierre three decades back. It is just a new wine in an old bottle.

  4. #44
    Agreed Bhaisaab, it may be a new wine in an old bottle or vice-versa but I wonder if two wrong make one right? If a Mahatma that too Father of nation used to practice such things then why to blame various babas n' sandhus who often caught doing such illicit acts ??? :rolleyes:

    Sometimes I wonder how influential leader Gandhi would have been that his followers rather blind followers just refuse to listen anything against him. I agree that he's been a great leader & his sacrifices n' efforts in freedom movement can't not be denied BUT for me he wasn't that extra-ordinary or heaven sent. I'll always put Bhagat Singh, Subash Chandra Bose & Sardar Patel far far ahead of Gandhi. They're the one who fought for freedom n' sacrificed all selflessly. For me Gandhi was more of an opportunist.

    Isn't it an irony that picture of great worshiper of Ahimsa is on the thing that's arguably the no #1 reason of violence i.e. Indian Currency! :rolleyes:

    Cheers
    Jit



    Quote Originally Posted by rameshlakra View Post
    There is nothing new in this book or the article you have mentioned above. The same thing has been covered in the book i mentioned earlier "freedom at midnight" by Dominic lepierre three decades back. It is just a new wine in an old bottle.
    .. " Until Lions have their historians, tales of the hunt shall always glorify the hunter! " ..



  5. #45
    mei samaj gya apki baat
    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    आपको ज्ञात होना चाहिए कि वर्तमानमें (यू. पी. ए.) कांग्रेस सरकार सांप्रदायिक हिंसा रोकने के लिए एक विधेयक लोकसभा में पास करने वाली है संभवतया इसी वर्ष के अंत तक. यदि ये विधेयक पास हो गया तो क्या होगा? होगा ये कि कोई भी मुसलमान किसी भी हिन्दू के घर में घुस कर चोरी, डकैती, हत्या अथवा बलात्कार तक कर लेगा और उस पीड़ित हिन्दू परिवार की सुनवाई कहीं भी,किसी भी कोर्ट में नहीं हो सकेगी.
    काश श्री सुभाषचन्द्र बोस सन १९४७ में हमारे बीच में होते और राष्ट्र पिता बनाये जाते, काश सरदार वल्लभ भाई पटेल को नेहरु के स्थान पर प्रथम प्रधान मंत्री बनाया गया होता तो आज भारत की दशा और दिशा कुछ और ही होती, संभवतया भारत आज एकमात्र महाशक्ति होता!!!!!!

  6. The Following User Says Thank You to sunnytewatia For This Useful Post:

    rajpaldular (May 29th, 2013)

  7. #46
    Quote Originally Posted by sunnytewatia View Post
    mei samaj gya apki baat
    A bundle of Thanks Mr. Tewatia.
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  8. #47
    मुसलमानों द्वारा गौ हत्या एवं गौमांस खाने के सम्बन्ध में गांधीजी ने कहा था कि यदि कुरान गौमांस और गौहत्या की शिक्षा देती है तो मैं कौन होता हूँ उसे रोकने वाला. (लाहौर से प्रकाशित समाचार पत्र 'प्रताप' दिनांक २९.१२.१९४२).कश्मीर मामले पर गांधीजी का मत था कि कश्मीर मुस्लिम राज्य है इसलिए महाराजा हरिसिंह को सत्ता अब्दुल्ला को सौंप कर काशी चले जाना चाहिए. गांधीजी ने प्रत्येक भाषण में क्रान्तिकारी आन्दोलन की निंदा की. शिवाबानी ५२ छंदों का संग्रह है जिसमे छत्रपति शिवाजी के शौर्य एवं हिन्दुओं की रक्षा का वर्णन है पर गांधीजी ने प्रतिबन्ध लगवाया. १९३१ में गांधीजी ने इरविन समझौते में शहीदे आज़म भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव की फांसी रुकवाने के सम्बन्ध में कोई प्रयास नहीं किया. गांधीजी के बारे में उपरोक्त बातें अटपटी लगें किन्तु कटु एवं शर्मनाक सत्य है.
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  9. #48
    Hi,

    I was 14 years old when the Partition of India took place. My father was in the education department and he went around villages telling them that Sikh, Hindu or Muslim they are religious selves never born and never die. We Jatts are going to die in fighting and killing others.

    My father wrote to Lala Gandhi to hold general elections to take over the reigns of the government but he would not hold one and hypocritically divided our Motherland, the Punjab.

    All the three leaders were Lalas. Lala Tara Singh Malhotra Khatri, Lala Mohammed Ali Jinnah, a Babla Bhatia and Lala Gandhi, a Bania.

    This Kalyug belongs to Khatris as the Doapar belonged to Yadav or Jatts. Shri Krishan Baldev Ji was the incarnation of Shiv and not of Vishnu. Ram Chander Ji was of Vishnu.

    For details visit my Youtube Videos under Channel nijjhar1.
    Ch. Rajinder Nijjhar, M.Sc.
    First a Hindu (1) then a Sikh (2) Khalsa (3) or Nirmala Sant (4th Panth).
    Antonym of Hindu is a Fanatic Devil.
    Sikhism=Christianity over 8500 Youtube Videos - channel nijjhar1.
    Ch. Chhotu Ram Ohlyan Jatt is our tribal Pillar.
    Jatts are Shiv Sena; DAEH SHIVA VAR MOHAE.

  10. #49
    Rajinder Nijjhar Sir ! Aapke amulya vichar padhe, bahut acchcha laga. Bahut bahut dhanyawad.
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  11. #50

    Mahatma Ghandi and his experiments with Sex :- A Naked Ambition

    Guys , actually title of this thread is the title of a book written at our collective father Mahatma Ghandi and his sexual behaviour. It has been reviewed and reported in British Media. A Hindi journalist Hargobind Vishvkarma has published his article based on to the reports and reviews in Britain. I am sharing this Hindi write up. This is interesting and informative about the Great Man.

    ********************************

    क्या राष्ट्रपिता मोहनदास कर्मचंद गांधी असामान्य सेक्स बीहैवियर वाले अर्द्ध-दमित सेक्स मैनियॉक थे? जी हां, महात्मा गांधी के सेक्स-जीवन को केंद्र बनाकर लिखी गई किताब “गांधीः नैक्ड ऐंबिशन” में एक ब्रिटिश प्रधानमंत्री के हवाले से ऐसा ही कहा गया है। महात्मा गांधी पर लिखी किताब आते ही विवाद के केंद्र में आ गई है जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उसकी मांग बढ़ गई है। मशहूर ब्रिटिश इतिहासकार जैड ऐडम्स ने पंद्रह साल के अध्ययन और शोध के बाद “गांधीः नैक्ड ऐंबिशन” को किताब का रूप दिया है।

    किताब में वैसे तो नया कुछ नहीं है। राष्ट्रपिता के जीवन में आने वाली महिलाओं और लड़कियों के साथ गांधी के आत्मीय और मधुर रिश्तों पर ख़ास प्रकाश डाला गया है। रिश्ते को सनसनीख़ेज़ बनाने की कोशिश की गई है। मसलन, जैड ऐडम्स ने लिखा है कि गांधी नग्न होकर लड़कियों और महिलाओं के साथ सोते ही नहीं थे बल्कि उनके साथ बाथरूम में “नग्न स्नान” भी करते थे।

    महात्मा गांधी हत्या के साठ साल गुज़र जाने के बाद भी हमारे मानस-पटल पर किसी संत की तरह उभरते हैं। अब तक बापू की छवि गोल फ्रेम का चश्मा पहने लंगोटधारी बुजुर्ग की रही है जो दो युवा-स्त्रियों को लाठी के रूप में सहारे के लिए इस्तेमाल करता हुआ चलता-फिरता है। आख़िरी क्षण तक गांधी ऐसे ही राजसी माहौल में रहे। मगर किसी ने उन पर उंगली नहीं उठाई। ऐसे में इस किताब में लिखी बाते लोगों ख़ासकर, गांधीभक्तों को शायद ही हजम हों। दुनिया के लिए गांधी भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के आध्यात्मिक नेता हैं। वह अहिंसा के प्रणेता और भारत के राष्ट्रपिता भी हैं। जो दुनिया को सविनय अवज्ञा और अहिंसा की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। कहना न होगा कि दुबली काया वाले उस पुतले ने दुनिया के कोने-कोने में मानव अधिकार आंदोलनों को ऊर्जा दी, उन्हें प्रेरित किया।

    नई किताब यह खुलासा करती है कि गांधी उन युवा महिलाओं के साथ ख़ुद को संतप्त किया जो उनकी पूजा करती थीं और अकसर उनके साथ बिस्तर शेयर करती थीं। बहरहाल, ऐडम्स का दावा है कि लंदन से क़ानून की पढ़ाई करने के बाद वकील से गुरु बने गांधी की इमैज कठोर नेता की बनी जो अपने अनोखी सेक्सुअल डिमांड से अनुयायियों को वशीभूत कर लेता है। आमतौर पर लोग के लिए यह आचरण असहज हो सकता है पर गांधी के लिए सामान्य था। ऐडम्स ने किताब में लिखा है कि गांधी ने अपने आश्रमों में इतना कठोर अनुशासन बनाया था कि उनकी छवि 20वीं सदी के धर्मवादी नेताओं जैम्स वॉरेन जोन्स और डेविड कोरेश की तरह बन गई जो अपनी सम्मोहक सेक्स अपील से अनुयायियों को क़रीब-क़रीब ज्यों का त्यों वश में कर लेते थे। ब्रिटिश हिस्टोरियन के मुताबिक महात्मा गांधी सेक्स के बारे लिखना या बातें करना बेहद पसंद करते थे। किताब के मुताबिक हालांकि अन्य उच्चाकाक्षी पुरुषों की तरह गांधी कामुक भी थे और सेक्स से जुड़े तत्थों के बारे में आमतौर पर खुल कर लिखते थे। अपनी इच्छा को दमित करने के लिए ही उन्होंने कठोर परिश्रम का अनोखा स्वाभाव अपनाया जो कई लोगों को स्वीकार नहीं हो सकता।

    किताब की शुरुआत ही गांधी की उस स्वीकारोक्ति से हुई है जिसमें गांधी ख़ुद लिखा या कहा करते थे कि उनके अंदर सेक्स-ऑब्सेशन का बीजारोपण किशोरावस्था में हुआ और वह बहुत कामुक हो गए थे। 13 साल की उम्र में 12 साल की कस्तूरबा से विवाह होने के बाद गांधी अकसर बेडरूम में होते थे। यहां तक कि उनके पिता कर्मचंद उर्फ कबा गांधी जब मृत्यु-शैया पर पड़े मौत से जूझ रहे थे उस समय किशोर मोहनदास पत्नी कस्तूरबा के साथ अपने बेडरूम में सेक्स का आनंद ले रहे थे।

    किताब में कहा गया है कि विभाजन के दौरान नेहरू गांधी को अप्राकृतिक और असामान्य आदत वाला इंसान मानने लगे थे। सीनियर लीडर जेबी कृपलानी और वल्लभभाई पटेल ने गांधी के कामुक व्यवहार के चलते ही उनसे दूरी बना ली। यहां तक कि उनके परिवार के सदस्य और अन्य राजनीतिक साथी भी इससे ख़फ़ा थे। कई लोगों ने गांधी के प्रयोगों के चलते आश्रम छोड़ दिया। ऐडम ने गांधी और उनके क़रीबी लोगों के कथनों का हवाला देकर बापू को अत्यधिक कामुक साबित करने का पूरा प्रयास किया है। किताब में पंचगनी में ब्रह्मचर्य का प्रयोग का भी वर्णन किया है, जहां गांधी की सहयोगी सुशीला नायर गांधी के साथ निर्वस्त्र होकर सोती थीं और उनके साथ निर्वस्त्र होकर नहाती भी थीं। किताब में गांधी के ही वक्तव्य को उद्धरित किया गया है। मसलन इस बारे में गांधी ने ख़ुद लिखा है, “नहाते समय जब सुशीला निर्वस्त्र मेरे सामने होती है तो मेरी आंखें कसकर बंद हो जाती हैं। मुझे कुछ भी नज़र नहीं आता। मुझे बस केवल साबुन लगाने की आहट सुनाई देती है। मुझे कतई पता नहीं चलता कि कब वह पूरी तरह से नग्न हो गई है और कब वह सिर्फ अंतःवस्त्र पहनी होती है।”

    किताब के ही मुताबिक जब बंगाल में दंगे हो रहे थे गांधी ने 18 साल की मनु को बुलाया और कहा “अगर तुम साथ नहीं होती तो मुस्लिम चरमपंथी हमारा क़त्ल कर देते। आओ आज से हम दोनों निर्वस्त्र होकर एक दूसरे के साथ सोएं और अपने शुद्ध होने और ब्रह्मचर्य का परीक्षण करें।” ऐडम का दावा है कि गांधी के साथ सोने वाली सुशीला, मनु और आभा ने गांधी के साथ शारीरिक संबंधों के बारे हमेशा अस्पष्ट बात कही। जब भी पूछा गया तब केवल यही कहा कि वह ब्रह्मचर्य के प्रयोग के सिद्धांतों का अभिन्न अंग है।

    ऐडम्स के मुताबिक गांधी अपने लिए महात्मा संबोधन पसंद नहीं करते थे और वह अपने आध्यात्मिक कार्य में मशगूल रहे। गांधी की मृत्यु के बाद लंबे समय तक सेक्स को लेकर उनके प्रयोगों पर लीपापोती की जाती रही। हत्या के बाद गांधी को महिमामंडित करने और राष्ट्रपिता बनाने के लिए उन दस्तावेजों, तथ्यों और सबूतों को नष्ट कर दिया, जिनसे साबित किया जा सकता था कि संत गांधी दरअसल सेक्स मैनियैक थे। कांग्रेस भी स्वार्थों के लिए अब तक गांधी और उनके सेक्स-एक्सपेरिमेंट से जुड़े सच को छुपाती रही है। गांधीजी की हत्या के बाद मनु को मुंह बंद रखने की सलाह दी गई। सुशीला भी इस मसले पर हमेशा चुप ही रहीं।

    किताब में ऐडम्स दावा करते हैं कि सेक्स के जरिए गांधी अपने को आध्यात्मिक रूप से शुद्ध और परिष्कृत करने की कोशिशों में लगे रहे। नवविवाहित जोड़ों को अलग-अलग सोकर ब्रह्मचर्य का उपदेश देते थे। ऐडम्स के अनुसार सुशीला नायर, मनु और आभा के अलावा बड़ी तादाद में महिलाएं गांधी के क़रीब आईं। कुछ उनकी बेहद ख़ास बन गईं। बंगाली परिवार की विद्वान और ख़ूबसूरत महिला सरलादेवी चौधरी से गांधी का संबंध जगज़ाहिर है। हालांकि गांधी केवल यही कहते रहे कि सरलादेवी उनकी “आध्यात्मिक पत्नी” हैं। गांधी जी डेनमार्क मिशनरी की महिला इस्टर फाइरिंग को प्रेमपत्र लिखते थे। इस्टर जब आश्रम में आती तो बाकी लोगों को जलन होती क्योंकि गांधी उनसे एकांत में बातचीत करते थे। किताब में ब्रिटिश एडमिरल की बेटी मैडलीन स्लैड से गांधी के मधुर रिश्ते का जिक्र किया गया है जो हिंदुस्तान में आकर रहने लगीं और गांधी ने उन्हें मीराबेन का नाम दिया।

    ऐडम्स ने कहा है कि नब्बे के दशक में उसे अपनी किताब “द डाइनैस्टी” लिखते समय गांधी और नेहरू के रिश्ते के बारे में काफी कुछ जानने को मिला। इसके बाद लेखक की तमन्ना थी कि वह गांधी के जीवन को अन्य लोगों के नजरिए से किताब के जरिए उकेरे। यह किताब उसी कोशिश का नतीजा है। जैड दावा करते हैं कि उन्होंने ख़ुद गांधी और उन्हें बेहद क़रीब से जानने वालों की महात्मा के बारे में लिखे गए किताबों और अन्य दस्तावेजों का गहन अध्ययन और शोध किया है। उनके विचारों का जानने के लिए कई साल तक शोध किया। उसके बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे।

    इस बारे में ऐडम्स ने स्वीकार किया है कि यह किताब विवाद से घिरेगी। उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं इस एक किताब को पढ़कर भारत के लोग मुझसे नाराज़ हो सकते हैं लेकिन जब मेरी किताब का लंदन विश्वविद्यालय में विमोचन हुआ तो तमाम भारतीय छात्रों ने मेरे प्रयास की सराहना की, मुझे बधाई दी।” 288 पेज की करीब आठ सौ रुपए मूल्य की यह किताब जल्द ही भारतीय बाज़ार में उपलब्ध होगी। 'गांधीः नैक्ड ऐंबिशन' का लंदन यूनिवर्सिटी में विमोचन हो चुका है। किताब में गांधी की जीवन की तक़रीबन हर अहम घटना को समाहित करने की कोशिश की गई है। जैड ऐडम्स ने गांधी के महाव्यक्तित्व को महिमामंडित करने की पूरी कोशिश की है। हालांकि उनके सेक्स-जीवन की इस तरह व्याख्या की है कि गांधीवादियों और कांग्रेसियों को इस पर सख़्त ऐतराज़ हो सकता है।


    http://www.vichar.bhadas4media.com/h...-gandhiji.html


    My only point is how one can practise Brahmcharya at age of above 60 and its significance if any and Why after fathering few children?
    Last edited by Samarkadian; September 13th, 2010 at 06:31 AM.
    "All I am trying to do is bridge the gap between Jats and Rest of World"

    As I shall imagine, so shall I become.

  12. The Following User Says Thank You to Samarkadian For This Useful Post:

    rajpaldular (February 22nd, 2014)

  13. #51
    Email Verification Pending
    Login to view details.
    Really enlightening!!... I heard Nehru also had similar hostory...

    Samar bhai, thanks for sharing this. Is this book available in India?


    Quote Originally Posted by Samarkadian View Post
    Guys , actually title of this thread is the title of a book written at our collective father Mahatma Ghandi and his sexual behaviour. It has been reviewed and reported in British Media. A Hindi journalist Hargobind Vishvkarma has published his article based on to the reports and reviews in Britain. I am sharing this Hindi write up. This is interesting and informative about the Great Man.

    ********************************

    क्या राष्ट्रपिता मोहनदास कर्मचंद गांधी असामान्य सेक्स बीहैवियर वाले अर्द्ध-दमित सेक्स मैनियॉक थे? जी हां, महात्मा गांधी के सेक्स-जीवन को केंद्र बनाकर लिखी गई किताब “गांधीः नैक्ड ऐंबिशन” में एक ब्रिटिश प्रधानमंत्री के हवाले से ऐसा ही कहा गया है। महात्मा गांधी पर लिखी किताब आते ही विवाद के केंद्र में आ गई है जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उसकी मांग बढ़ गई है। मशहूर ब्रिटिश इतिहासकार जैड ऐडम्स ने पंद्रह साल के अध्ययन और शोध के बाद “गांधीः नैक्ड ऐंबिशन” को किताब का रूप दिया है।

    किताब में वैसे तो नया कुछ नहीं है। राष्ट्रपिता के जीवन में आने वाली महिलाओं और लड़कियों के साथ गांधी के आत्मीय और मधुर रिश्तों पर ख़ास प्रकाश डाला गया है। रिश्ते को सनसनीख़ेज़ बनाने की कोशिश की गई है। मसलन, जैड ऐडम्स ने लिखा है कि गांधी नग्न होकर लड़कियों और महिलाओं के साथ सोते ही नहीं थे बल्कि उनके साथ बाथरूम में “नग्न स्नान” भी करते थे।

    महात्मा गांधी हत्या के साठ साल गुज़र जाने के बाद भी हमारे मानस-पटल पर किसी संत की तरह उभरते हैं। अब तक बापू की छवि गोल फ्रेम का चश्मा पहने लंगोटधारी बुजुर्ग की रही है जो दो युवा-स्त्रियों को लाठी के रूप में सहारे के लिए इस्तेमाल करता हुआ चलता-फिरता है। आख़िरी क्षण तक गांधी ऐसे ही राजसी माहौल में रहे। मगर किसी ने उन पर उंगली नहीं उठाई। ऐसे में इस किताब में लिखी बाते लोगों ख़ासकर, गांधीभक्तों को शायद ही हजम हों। दुनिया के लिए गांधी भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के आध्यात्मिक नेता हैं। वह अहिंसा के प्रणेता और भारत के राष्ट्रपिता भी हैं। जो दुनिया को सविनय अवज्ञा और अहिंसा की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। कहना न होगा कि दुबली काया वाले उस पुतले ने दुनिया के कोने-कोने में मानव अधिकार आंदोलनों को ऊर्जा दी, उन्हें प्रेरित किया।

    नई किताब यह खुलासा करती है कि गांधी उन युवा महिलाओं के साथ ख़ुद को संतप्त किया जो उनकी पूजा करती थीं और अकसर उनके साथ बिस्तर शेयर करती थीं। बहरहाल, ऐडम्स का दावा है कि लंदन से क़ानून की पढ़ाई करने के बाद वकील से गुरु बने गांधी की इमैज कठोर नेता की बनी जो अपने अनोखी सेक्सुअल डिमांड से अनुयायियों को वशीभूत कर लेता है। आमतौर पर लोग के लिए यह आचरण असहज हो सकता है पर गांधी के लिए सामान्य था। ऐडम्स ने किताब में लिखा है कि गांधी ने अपने आश्रमों में इतना कठोर अनुशासन बनाया था कि उनकी छवि 20वीं सदी के धर्मवादी नेताओं जैम्स वॉरेन जोन्स और डेविड कोरेश की तरह बन गई जो अपनी सम्मोहक सेक्स अपील से अनुयायियों को क़रीब-क़रीब ज्यों का त्यों वश में कर लेते थे। ब्रिटिश हिस्टोरियन के मुताबिक महात्मा गांधी सेक्स के बारे लिखना या बातें करना बेहद पसंद करते थे। किताब के मुताबिक हालांकि अन्य उच्चाकाक्षी पुरुषों की तरह गांधी कामुक भी थे और सेक्स से जुड़े तत्थों के बारे में आमतौर पर खुल कर लिखते थे। अपनी इच्छा को दमित करने के लिए ही उन्होंने कठोर परिश्रम का अनोखा स्वाभाव अपनाया जो कई लोगों को स्वीकार नहीं हो सकता।

    किताब की शुरुआत ही गांधी की उस स्वीकारोक्ति से हुई है जिसमें गांधी ख़ुद लिखा या कहा करते थे कि उनके अंदर सेक्स-ऑब्सेशन का बीजारोपण किशोरावस्था में हुआ और वह बहुत कामुक हो गए थे। 13 साल की उम्र में 12 साल की कस्तूरबा से विवाह होने के बाद गांधी अकसर बेडरूम में होते थे। यहां तक कि उनके पिता कर्मचंद उर्फ कबा गांधी जब मृत्यु-शैया पर पड़े मौत से जूझ रहे थे उस समय किशोर मोहनदास पत्नी कस्तूरबा के साथ अपने बेडरूम में सेक्स का आनंद ले रहे थे।

    किताब में कहा गया है कि विभाजन के दौरान नेहरू गांधी को अप्राकृतिक और असामान्य आदत वाला इंसान मानने लगे थे। सीनियर लीडर जेबी कृपलानी और वल्लभभाई पटेल ने गांधी के कामुक व्यवहार के चलते ही उनसे दूरी बना ली। यहां तक कि उनके परिवार के सदस्य और अन्य राजनीतिक साथी भी इससे ख़फ़ा थे। कई लोगों ने गांधी के प्रयोगों के चलते आश्रम छोड़ दिया। ऐडम ने गांधी और उनके क़रीबी लोगों के कथनों का हवाला देकर बापू को अत्यधिक कामुक साबित करने का पूरा प्रयास किया है। किताब में पंचगनी में ब्रह्मचर्य का प्रयोग का भी वर्णन किया है, जहां गांधी की सहयोगी सुशीला नायर गांधी के साथ निर्वस्त्र होकर सोती थीं और उनके साथ निर्वस्त्र होकर नहाती भी थीं। किताब में गांधी के ही वक्तव्य को उद्धरित किया गया है। मसलन इस बारे में गांधी ने ख़ुद लिखा है, “नहाते समय जब सुशीला निर्वस्त्र मेरे सामने होती है तो मेरी आंखें कसकर बंद हो जाती हैं। मुझे कुछ भी नज़र नहीं आता। मुझे बस केवल साबुन लगाने की आहट सुनाई देती है। मुझे कतई पता नहीं चलता कि कब वह पूरी तरह से नग्न हो गई है और कब वह सिर्फ अंतःवस्त्र पहनी होती है।”

    किताब के ही मुताबिक जब बंगाल में दंगे हो रहे थे गांधी ने 18 साल की मनु को बुलाया और कहा “अगर तुम साथ नहीं होती तो मुस्लिम चरमपंथी हमारा क़त्ल कर देते। आओ आज से हम दोनों निर्वस्त्र होकर एक दूसरे के साथ सोएं और अपने शुद्ध होने और ब्रह्मचर्य का परीक्षण करें।” ऐडम का दावा है कि गांधी के साथ सोने वाली सुशीला, मनु और आभा ने गांधी के साथ शारीरिक संबंधों के बारे हमेशा अस्पष्ट बात कही। जब भी पूछा गया तब केवल यही कहा कि वह ब्रह्मचर्य के प्रयोग के सिद्धांतों का अभिन्न अंग है।

    ऐडम्स के मुताबिक गांधी अपने लिए महात्मा संबोधन पसंद नहीं करते थे और वह अपने आध्यात्मिक कार्य में मशगूल रहे। गांधी की मृत्यु के बाद लंबे समय तक सेक्स को लेकर उनके प्रयोगों पर लीपापोती की जाती रही। हत्या के बाद गांधी को महिमामंडित करने और राष्ट्रपिता बनाने के लिए उन दस्तावेजों, तथ्यों और सबूतों को नष्ट कर दिया, जिनसे साबित किया जा सकता था कि संत गांधी दरअसल सेक्स मैनियैक थे। कांग्रेस भी स्वार्थों के लिए अब तक गांधी और उनके सेक्स-एक्सपेरिमेंट से जुड़े सच को छुपाती रही है। गांधीजी की हत्या के बाद मनु को मुंह बंद रखने की सलाह दी गई। सुशीला भी इस मसले पर हमेशा चुप ही रहीं।

    किताब में ऐडम्स दावा करते हैं कि सेक्स के जरिए गांधी अपने को आध्यात्मिक रूप से शुद्ध और परिष्कृत करने की कोशिशों में लगे रहे। नवविवाहित जोड़ों को अलग-अलग सोकर ब्रह्मचर्य का उपदेश देते थे। ऐडम्स के अनुसार सुशीला नायर, मनु और आभा के अलावा बड़ी तादाद में महिलाएं गांधी के क़रीब आईं। कुछ उनकी बेहद ख़ास बन गईं। बंगाली परिवार की विद्वान और ख़ूबसूरत महिला सरलादेवी चौधरी से गांधी का संबंध जगज़ाहिर है। हालांकि गांधी केवल यही कहते रहे कि सरलादेवी उनकी “आध्यात्मिक पत्नी” हैं। गांधी जी डेनमार्क मिशनरी की महिला इस्टर फाइरिंग को प्रेमपत्र लिखते थे। इस्टर जब आश्रम में आती तो बाकी लोगों को जलन होती क्योंकि गांधी उनसे एकांत में बातचीत करते थे। किताब में ब्रिटिश एडमिरल की बेटी मैडलीन स्लैड से गांधी के मधुर रिश्ते का जिक्र किया गया है जो हिंदुस्तान में आकर रहने लगीं और गांधी ने उन्हें मीराबेन का नाम दिया।

    ऐडम्स ने कहा है कि नब्बे के दशक में उसे अपनी किताब “द डाइनैस्टी” लिखते समय गांधी और नेहरू के रिश्ते के बारे में काफी कुछ जानने को मिला। इसके बाद लेखक की तमन्ना थी कि वह गांधी के जीवन को अन्य लोगों के नजरिए से किताब के जरिए उकेरे। यह किताब उसी कोशिश का नतीजा है। जैड दावा करते हैं कि उन्होंने ख़ुद गांधी और उन्हें बेहद क़रीब से जानने वालों की महात्मा के बारे में लिखे गए किताबों और अन्य दस्तावेजों का गहन अध्ययन और शोध किया है। उनके विचारों का जानने के लिए कई साल तक शोध किया। उसके बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे।

    इस बारे में ऐडम्स ने स्वीकार किया है कि यह किताब विवाद से घिरेगी। उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं इस एक किताब को पढ़कर भारत के लोग मुझसे नाराज़ हो सकते हैं लेकिन जब मेरी किताब का लंदन विश्वविद्यालय में विमोचन हुआ तो तमाम भारतीय छात्रों ने मेरे प्रयास की सराहना की, मुझे बधाई दी।” 288 पेज की करीब आठ सौ रुपए मूल्य की यह किताब जल्द ही भारतीय बाज़ार में उपलब्ध होगी। 'गांधीः नैक्ड ऐंबिशन' का लंदन यूनिवर्सिटी में विमोचन हो चुका है। किताब में गांधी की जीवन की तक़रीबन हर अहम घटना को समाहित करने की कोशिश की गई है। जैड ऐडम्स ने गांधी के महाव्यक्तित्व को महिमामंडित करने की पूरी कोशिश की है। हालांकि उनके सेक्स-जीवन की इस तरह व्याख्या की है कि गांधीवादियों और कांग्रेसियों को इस पर सख़्त ऐतराज़ हो सकता है।

    http://www.vichar.bhadas4media.com/h...-gandhiji.html


    My only point is how one can practise Brahmcharya at age of above 60 and its significance if any and Why after fathering few children?

  14. #52
    There is a book named "My days with Gandhi" written by Nirmal Bose(Gandhi's Bangali interpreter). In his book he wrote,"It is generally believed that Gandhi started sleeping with women toward the close of his life. According to Sushila Nayar, he started much earlier. However, at the time he called it ‘nature cure.’ She told Mehta, ‘long before Manu came into the picture I used to sleep with him just as I would with my mother. He might say my back aches. Put some pressure on it. So I might put some pressure on it or lie down on his back and he might just go to sleep. In the early days there was no question of calling this a brahamacharya experiment. It was just part of nature cure. Later on, when people started asking questions about his physical contact with women, the idea of brahamacharya experiments was developed. Don’t ask me any more questions about brahamacharya experiments. There is nothing to say, unless you have a dirty mind like Bose.’Mahatma Gandhi and His Apostles is an extremely well-written book. Mehta has made it highly readable with his subtle expression and suave sarcasm, particularly when he reproduces his conversations with Gandhians. He has shown courage in unraveling some of the myths woven around Gandhi by his blind followers. The latter will certainly be dismayed by Mehta’s forthrightness. The book has created a tumult in the Indian Parliament. It will be a great pity if it is banned”.
    The word "EQUAL" has no meaning in human life

  15. #53
    Quote Originally Posted by Samarkadian View Post
    My only point is how one can practise Brahmcharya at age of above 60 and its significance if any and Why after fathering few children?
    Though its really true that he used to sleep naked with young women even with the one from his extended families. P. Parasuram found him sleeping naked with Manu too.

    He said he test himself through this experiement. He never felt aroused among their company. Bose also said their is no immorality on Gandhi's part. However he didnt like the practise.

    He was never accused by Manu and Abha who were his realtives. Sushila Nayar died just in 2000 but didnt say anything.

    But we should focus more on his other works/deeds which were more relevant to us like his role in freedom struggle, his role in shaping india, his role in partition of India, Why he chose Nehru over others etc. rather then making an opinion about these allegations which are more personal in nature and cant be proved or denied as he isnt alive to answer these questions of ours.
    Last edited by VirJ; September 13th, 2010 at 11:27 AM. Reason: spell
    जागरूक ती अज्ञानी नहीं बनाया जा सके, स्वाभिमानी का अपमान नहीं करा जा सके , निडर ती दबाया नहीं जा सके भाई नुए सामाजिक क्रांति एक बार आ जे तो उसती बदला नहीं जा सके ---ज्याणी जाट।

    दोस्त हो या दुश्मन, जाट दोनुआ ने १०० साल ताईं याद राखा करे

  16. #54
    Bhai Rastra Pita or Mahan Sant hai kuchh bhee kar saktey hai...Congress aaj tak unkey naam kee roti khaa rahi hai..pata nahi kitney congression key vastvik pita hongey...Hamara Koi Javab nahi ..........Hum Bhartiye laa javab hai........Jai Hind..Jai...Hind key Neta.................................Pata nahi or kaya -2 sunana or dekhna padeyga...........................
    WORD IMPOSSIBLE SAYS I M POSSIBLE.

    Apologising dosent mean that U are wrong & the other is right.....It only means that U value the relationship much more than ur ego.

  17. The Following User Says Thank You to skarmveer For This Useful Post:

    rajpaldular (October 1st, 2013)

  18. #55
    Quote Originally Posted by skarmveer View Post
    Congress aaj tak unkey naam kee roti khaa rahi hai..
    unke naam ki roti to poora Bharat khaa rakha hai Karmveer ji (since every currency note bears his watermark)

  19. #56
    The very book is available online for your reading, check the url -

    http://books.google.co.in/books?id=m...epage&q&f=true

    Quote Originally Posted by akshaymalik84 View Post
    There is a book named "My days with Gandhi" written by Nirmal Bose(Gandhi's Bangali interpreter). In his book he wrote,"It is generally believed that Gandhi started sleeping with women toward the close of his life. According to Sushila Nayar, he started much earlier. However, at the time he called it ‘nature cure.’ She told Mehta, ‘long before Manu came into the picture I used to sleep with him just as I would with my mother. He might say my back aches. Put some pressure on it. So I might put some pressure on it or lie down on his back and he might just go to sleep. In the early days there was no question of calling this a brahamacharya experiment. It was just part of nature cure. Later on, when people started asking questions about his physical contact with women, the idea of brahamacharya experiments was developed. Don’t ask me any more questions about brahamacharya experiments. There is nothing to say, unless you have a dirty mind like Bose.’Mahatma Gandhi and His Apostles is an extremely well-written book. Mehta has made it highly readable with his subtle expression and suave sarcasm, particularly when he reproduces his conversations with Gandhians. He has shown courage in unraveling some of the myths woven around Gandhi by his blind followers. The latter will certainly be dismayed by Mehta’s forthrightness. The book has created a tumult in the Indian Parliament. It will be a great pity if it is banned”.
    .. " Until Lions have their historians, tales of the hunt shall always glorify the hunter! " ..



  20. #57
    Email Verification Pending
    Login to view details.
    True sir........ one can search internet with 'Sanjay Gandhi Mohammad Yusuf' and he can find many theories proving that he was not real son of Firoz Gandhi.

    Quote Originally Posted by skarmveer View Post
    Bhai Rastra Pita or Mahan Sant hai kuchh bhee kar saktey hai...Congress aaj tak unkey naam kee roti khaa rahi hai..pata nahi kitney congression key vastvik pita hongey...Hamara Koi Javab nahi ..........Hum Bhartiye laa javab hai........Jai Hind..Jai...Hind key Neta.................................Pata nahi or kaya -2 sunana or dekhna padeyga...........................

  21. #58
    Quote Originally Posted by VipinJyani View Post

    He was never accused by Manu and Abha who were his realtives. Sushila Nayar died just in 2000 but didnt say anything.

    But we should focus more on his other works/deeds which were more relevant to us like his role in freedom struggle, his role in shaping india, his role in partition of India, Why he chose Nehru over others etc. rather then making an opinion about these allegations which are more personal in nature and cant be proved or denied as he isnt alive to answer these questions of ours.
    Exactly. When Manu, Abha and Susheela didn't have any problem, people shouldn't have anything to do with his personal life. We should not try to peep into our neighbour's bedrooms with binoculars. Every creature seeks to attend to the call of nature and it is not a big deal if Gandhi also did that unless he raped someone. Only the ways of fulfillment of sensual gratification are different. There could be many other great leaders/Mahatmas like Gandhi. But they might be introvert and wouldn't have preferred to share their innate feelings with others. Some like Gandhi have courage to share their pillow secrets with others. It speaks of his honesty and truthfulness. This may not be construed as my endorsement of all his policies viz. political and economic. My opposition/criticism to his economic policies and political vision apart, I salute his honesty.
    Last edited by singhvp; September 13th, 2010 at 12:28 PM.

  22. #59
    Jyani Bhai,

    I think you missed Samar's point, he clearly mentioned - how one can practice Brahmcharya at age of above 60 and its significance if any and Why after fathering few children?

    As far I know about Celibacy or Brahmcharya, it's been practiced till 28 years of age to keep your vital energy intact as par Ayurveda. After 28 year one can get married and enjoy the Grahast-Ashram. I wonder what is the use of practicing Celibacy in the age of 60? At that old age most of the men automatically become celibate in a way.

    Therefore it proves Gandhi was sex-slave and even at that period of his life he couldn't able to stay away from temptation n' such illicit acts and just to save himself from defame he gave it name of celibacy.

    Yeah, agree that we should focus on his deeds in freedom struggle n' his sacrifices but at the same time we can not close eyes on his other side may be his personal front, illicit acts or the blunders he made. After-all he was a mass Leader, collective Father of Nation. Every single thing about his life n' life style does matter !




    Quote Originally Posted by VipinJyani View Post
    Though its really true that he used to sleep naked with young women even with the one from his extended families. P. Parasuram found him sleeping naked with Manu too.

    He said he test himself through this experiement. He never felt aroused among their company.Bose also said their is no immorality on Gandhi's part. However he didnt like the practise.

    He was never accused by Manu and Abha who were his realtives. Sushila Nayar died just in 2000 but didnt say anything.

    But we should focus more on his other works/deeds which were more relevant to us like his role in freedom struggle, his role in shaping india, his role in partition of India, Why he chose Nehru over others etc. rather then making an opinion about these allegations which are more personal in nature and cant be proved or denied as he isnt alive to answer these questions of ours.
    .. " Until Lions have their historians, tales of the hunt shall always glorify the hunter! " ..



  23. #60
    Quote Originally Posted by VipinJyani View Post
    But we should focus more on his other works/deeds which were more relevant to us like his role in freedom struggle, his role in shaping india, his role in partition of India, Why he chose Nehru over others etc. rather then making an opinion about these allegations which are more personal in nature and cant be proved or denied as he isnt alive to answer these questions of ours.
    I agree. You can find different stories if you try to look beyond one's bedroom doors.

    Ek be ek hawan chal rahya tha Hanuman ka kime Rott kar rakhya tha ek ne. Bamman hawan ke beech mein bolya ... 5 brahmchari yuvak aage aayein. 10-12 khade ho liye. Pher wo nue bolya .... Soch lein phir se ... poorn brahmchari hi aage aayen. Ek ek karke sare baith-ge.

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •