Page 2 of 3 FirstFirst 1 2 3 LastLast
Results 21 to 40 of 52

Thread: veeru ki dadagiri

  1. #21
    Quote Originally Posted by SALURAM View Post
    ९३ गेंद १६ चौके १ छक्का ११८.२८ की स्ट्राइक रेट के साथ ११० रन यह हैं वीरू की दादागरी का नया लेखा झोखा हैं.
    Superb matchwinning innings....one man show..Viru Rocks!!!
    "Whenever u r criticised, Don't get upset. Always remember this "No Stones r thrown on a fruitless tree"

  2. #22

    Thumbs up

    Saluram ji .. aapki thread ka title ek dum fit bethta hai Veeru pe. I don't watch much cricket but its always a pleasure to watch Sehwag's game. No matter how adverse the situations are or may be he going to achieve 300 .. you can't predict the future but Sehwag will always play the same. Nothing can change him!

    So the title ' Veeru ki Dadagiri ' fits very much!


    Cheers
    Jit


    .. " Until Lions have their historians, tales of the hunt shall always glorify the hunter! " ..



  3. #23
    Quote Originally Posted by cooljat View Post
    Saluram ji .. aapki thread ka title ek dum fit bethta hai Veeru pe. I don't watch much cricket but its always a pleasure to watch Sehwag's game. No matter how adverse the situations are or may be he going to achieve 300 .. you can't predict the future but Sehwag will always play the same. Nothing can change him!

    So the title ' Veeru ki Dadagiri ' fits very much!



    Cheers
    Jit


    जीत जी ताखर साहब सब बड़ों की दुआ हैं , सहवाग को सचिन की, हमको आपकी ,
    जय भारत

  4. #24
    sehwag par hamara bharosa kayam hain aur aaj hum dua karte hain ki vo aapna karnama aaj fir karen aur bharat ki jholi ek aur sone ka tamga yani tri series ka khitab mile.
    जय भारत

  5. #25

    Thumbs up aaj bachaale





    aaj bachhale ijjat bharat ki.
    जय भारत

  6. The Following User Says Thank You to SALURAM For This Useful Post:

    tomarrajeev (December 14th, 2011)

  7. #26
    ab gaya macth hath se
    veeru tu ranout kyu ho gaya re
    जय भारत

  8. #27
    Quote Originally Posted by SALURAM View Post
    ab gaya macth hath se
    veeru tu ranout kyu ho gaya re
    Akela Veeru ke karega bhai...baaki 10 ke ghumne gaye hain waha!!!!Poorest batting performance by India this triseries in recent times!!!They should call back Dravid to ODI team!!!
    "Whenever u r criticised, Don't get upset. Always remember this "No Stones r thrown on a fruitless tree"

  9. #28
    नई दिल्ली। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए आतंक का पर्याय बन चुके भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को जाट होने पर गर्व है। भारत की ओर से जाट खिलाड़ियों ने हमेशा से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है।
    हाल ही में अपना 1000वां चौका जड़ने वाले सहवाग ने कहा कि भारत की आबादी में मात्र दो प्रतिशत हिस्सा रखने वाले जाट समुदाय के 22 खिलाड़ियों को खेलों में दिए जाने वाले देश के दूसरे सर्वोच्च पुरस्कार 'अर्जुन अवार्ड' से नवाजा गया है। तिहरा शतक ठोकने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी सहवाग ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा, 'आज तक भारत में 39 अर्जुन पुरस्कार विजेता हुए हैं, जिनमें से 22 अर्जुन पुरस्कार विजेता जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। जबकि देश में जाटों की संख्या मात्र दो प्रतिशत है। मुझे जाट होने पर गर्व है।

  10. The Following 3 Users Say Thank You to bishanleo2001 For This Useful Post:

    Moar (March 10th, 2012), thukrela (December 8th, 2011), tomarrajeev (December 14th, 2011)

  11. #29
    Quote Originally Posted by bishanleo2001 View Post
    नई दिल्ली। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए आतंक का पर्याय बन चुके भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को जाट होने पर गर्व है। भारत की ओर से जाट खिलाड़ियों ने हमेशा से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है।
    हाल ही में अपना 1000वां चौका जड़ने वाले सहवाग ने कहा कि भारत की आबादी में मात्र दो प्रतिशत हिस्सा रखने वाले जाट समुदाय के 22 खिलाड़ियों को खेलों में दिए जाने वाले देश के दूसरे सर्वोच्च पुरस्कार 'अर्जुन अवार्ड' से नवाजा गया है। तिहरा शतक ठोकने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी सहवाग ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा, 'आज तक भारत में 39 अर्जुन पुरस्कार विजेता हुए हैं, जिनमें से 22 अर्जुन पुरस्कार विजेता जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। जबकि देश में जाटों की संख्या मात्र दो प्रतिशत है। मुझे जाट होने पर गर्व है।
    Yes, this is that message :
    -----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
    Aajtak india m 39 Arjun Award achiever h jin me se 22 jaat hai or india m jaat 2% hai,Proud to be a jaat. about 10 hours ago via Twitter for BlackBerry®
    -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

    इस वीरेन्द्र सहवाग को यहां जाटलैंड पर आने में शर्म आती है क्या???
    ऐसा लगता है वीरेन्द्र सहवाग ने यह बात लिखने से पहले कोई जांच-पड़ताल नहीं की. दरअसल अर्जुन पुरस्कारों की शुरुआत 1961 से हुई और तबसे लेकर अब तक 500 से भी ज्यादा खिलाड़ी यह पुरस्कार जीत चुके हैं. मुझे लगता है कि यह आंकड़े कुश्ती में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त पहलवानों के हैं.
    No Year Recipient Name
    1 1961 Hav. Udey Chanf
    2 1962 Malwa
    3 1963 G. Andalkar
    4 1964 Bishamber Singh
    5 1966 Bhim Singh
    6 1967 Mukhtiar Singh
    7 1969 Master Chandgi Ram (Indian style wrestling)
    8 1970 Sudesh Kumar
    9 1972 Prem Nath
    10 1973 Jagroop Singh
    11 1974 Satpal
    12 1978-79 Rajinder Singh
    13 1980-81 Jagminder Singh
    14 1982 Kartar Singh
    15 1985 Mahabir Singh
    16 1987 Subhash
    17 1988 Rajesh Kumar
    18 1989 Satywan
    19 1990 Ombir Singh
    20 1992 Pappu Yadav
    21 1993 Ashok Kumar
    22 1997 Jagdish Singh
    23 1997 Sanjay Kumar
    24 1998 Kaka Pawar
    25 1998 Rohtas Singh Dahiya
    26 1999 Ashok Kumar
    27 2000 Randhir Singh
    28 2000 Kripa Shakar Patel
    29 2000 K.D. Jadhav (Posthumously)
    30 2000 Naresh Kumar
    31 2002 Palwinder Singh Cheema
    32 2002 Sujeet Mann
    33 2003 Shokhinder Tomar
    34 2004 Anuj Kumar
    35 2005 Sushil Kumar
    36 2006 Geetika Jakhar
    37 2008 Alka Tomar
    38 2009 Yogeshwar Dutt
    39 2010 Rajiv Tomar
    Last edited by upendersingh; September 21st, 2010 at 12:15 AM.

  12. #30
    Quote Originally Posted by upendersingh View Post
    Yes, this is that message :
    -----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
    Aajtak india m 39 Arjun Award achiever h jin me se 22 jaat hai or india m jaat 2% hai,Proud to be a jaat. about 10 hours ago via Twitter for BlackBerry®
    -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

    इस वीरेन्द्र सहवाग को यहां जाटलैंड पर आने में शर्म आती है क्या???
    ऐसा लगता है वीरेन्द्र सहवाग ने यह बात लिखने से पहले कोई जांच-पड़ताल नहीं की. दरअसल अर्जुन पुरस्कारों की शुरुआत 1961 से हुई और तबसे लेकर अब तक 500 से भी ज्यादा खिलाड़ी यह पुरस्कार जीत चुके हैं. मुझे लगता है कि यह आंकड़े कुश्ती में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त पहलवानों के हैं.
    अगर कोई जाट अपने को सर-ए-आम जाट नहीं कहता तो लोगों को बुरा लगता है
    अगर कोई ' proud to be a jaat' कहता है तो भी उनको बुरा लगता है |


    मुझे नहीं लगता कि सिर्फ जाटलैंड पर आने से ही कोई असली जाट कहलाता है |


    कहीं कोई दीपक जला कर तो दिखाओ
    फिर किसी चमकते सूरज की बात करना


    मुझे सहवाग के विचार जानकार बहुत ख़ुशी हुई ..... आंकड़े गए भाड़ में !
    It's better to be alone than in a bad company.

  13. #31
    Quote Originally Posted by vijay View Post
    अगर कोई जाट अपने को सर-ए-आम जाट नहीं कहता तो लोगों को बुरा लगता है
    अगर कोई ' proud to be a jaat' कहता है तो भी उनको बुरा लगता है |
    बात सरे-आम जाट कहने या नहीं कहने की नहीं हो रही थी. बात ये हो रही थी कि कोई जाट ये कहे कि मुझे जाट होने का गर्व है, क्योंकि देव आनंद और दिलीप कुमार भी जाट थे तो ये तो पूरी कौम की हंसी उड़वाने वाली बात है. यह एक पब्लिक पोर्टल है. यहां इस तरह की कोई जानकारी देने से पहले जांच-पड़ताल कर ली जाए तो बढ़िया रहेगा और नहीं तो दुनिया की नज़रों में मूर्ख साबित होकर ही गर्व की अनुभूति होती हो तो करते रहो बेसिर-पैर की बातें.

    मुझे नहीं लगता कि सिर्फ जाटलैंड पर आने से ही कोई असली जाट कहलाता है |


    अगर वीरेन्द्र सहवाग ट्विटर पर जा सकता है तो यहां जाटलैंड पर भी अगर अपना एक अकाउंट खोल ले तो क्या घट जाएगा उसका? यहां तो सभी जाट भाई हैं. हमें भी कुछ सीखने का मौका मिलेगा इतने सफल व्यक्ति से.

    कहीं कोई दीपक जला कर तो दिखाओ
    फिर किसी चमकते सूरज की बात करना
    माना कि हम दीपक भी नहीं जला सकते, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि हम किसी चमकते सूरज द्वारा ग़लतफ़हमी में कही गई किसी बात को आंख मूंदकर मान लें. कोई मानना चाहे तो मान ले, मैं तो जांच-परख करूंगा.

    मुझे सहवाग के विचार जानकार बहुत ख़ुशी हुई ..... आंकड़े गए भाड़ में !



    आप ख़ुशी मनाइए, लेकिन इन गलत आंकड़ों पर दूसरों को भी ख़ुशी मनाने पर मजबूर करना, ये तो कोई इंसानियत नहीं हुई. :rolleyes:
    वैसे नीचे क्लिक करके देखा जा सकता है कि आज तक कितने खिलाड़ी अर्जुन पुरस्कार जीत चुके हैं.

    Total Arjuna Awardees

  14. The Following User Says Thank You to upendersingh For This Useful Post:

    Arveend (April 22nd, 2012)

  15. #32
    Quote Originally Posted by upendersingh View Post
    बात सरे-आम जाट कहने या नहीं कहने की नहीं हो रही थी. बात ये हो रही थी कि कोई जाट ये कहे कि मुझे जाट होने का गर्व है, क्योंकि देव आनंद और दिलीप कुमार भी जाट थे तो ये तो पूरी कौम की हंसी उड़वाने वाली बात है. यह एक पब्लिक पोर्टल है. यहां इस तरह की कोई जानकारी देने से पहले जांच-पड़ताल कर ली जाए तो बढ़िया रहेगा और नहीं तो दुनिया की नज़रों में मूर्ख साबित होकर ही गर्व की अनुभूति होती हो तो करते रहो बेसिर-पैर की बातें.


    वीरेन्द्र सहवाग जाट है या नहीं ..... क्या इसके लिए भी आपसे certificate लेना पड़ेगा ?
    ठीक है आप जांच पड़ताल करके बताइये कि वो कौन है ?


    Quote Originally Posted by upendersingh View Post
    अगर वीरेन्द्र सहवाग ट्विटर पर जा सकता है तो यहां जाटलैंड पर भी अगर अपना एक अकाउंट खोल ले तो क्या घट जाएगा उसका? यहां तो सभी जाट भाई हैं. हमें भी कुछ सीखने का मौका मिलेगा इतने सफल व्यक्ति से.



    माना कि हम दीपक भी नहीं जला सकते, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि हम किसी चमकते सूरज द्वारा ग़लतफ़हमी में कही गई किसी बात को आंख मूंदकर मान लें. कोई मानना चाहे तो मान ले, मैं तो जांच-परख करूंगा.
    अगर सहवाग चाँद पर जा सकता है तो आपके घर क्यों नहीं आ सकता ?
    बहुत बढ़िया सवाल है उसे अवश्य ही आपके घर आना चाहिए और आपके अनमोल विचारो से अपने जीवन को साकार करना चाहिए !



    Quote Originally Posted by upendersingh View Post
    आप ख़ुशी मनाइए, लेकिन इन गलत आंकड़ों पर दूसरों को भी ख़ुशी मनाने पर मजबूर करना, ये तो कोई इंसानियत नहीं हुई. :rolleyes:
    आप चाहे तो इस खबर पर मातम मना सकते हैं .... मुझे इसमें कोई हैवानियत नज़र नहीं आती !
    It's better to be alone than in a bad company.

  16. #33
    Quote Originally Posted by vijay View Post

    वीरेन्द्र सहवाग जाट है या नहीं ..... क्या इसके लिए भी आपसे certificate लेना पड़ेगा ?
    ठीक है आप जांच पड़ताल करके बताइये कि वो कौन है ?
    ऐसा लगता है कि आपने मन-ही-मन मुझे सबक सिखाने की सोची है. हुम्म...मैंने ये नहीं कहा कि वीरेन्द्र सहवाग जाट नहीं है. वो एकदम जाट है. लेकिन वो किसी पब्लिक फोरम पर ये कहे कि उसे जाट होने पर बहुत गर्व है, क्योंकि देव आनंद और दिलीप कुमार भी जाट थे तो ये तो पूरी जाट कौम की हंसी उड़वाने वाली बात है, क्योंकि देव आनंद और दिलीप कुमार जाट नहीं थे. 39 और 22 वाले आंकड़े गलत हैं. बिना जांचे-परखे ऐसी बात नहीं करनी चाहिए और अगर कर ही दी है तो कोई क़यामत नहीं आ गई. गलती किसी से भी हो सकती है. अगर संभव हुआ तो मेरे जैसे भाई आंकड़े दुरुस्त कर देंगे. इस पर तो सहवाग को भी खुश होना चाहिए. कभी मैं कोई गलत जानकारी दूं तो दूसरों का फ़र्ज़ बनता है कि वे सही जानकारी दें और ऐसा यहां कई बार हुआ भी है.


    अगर सहवाग चाँद पर जा सकता है तो आपके घर क्यों नहीं आ सकता ?
    बहुत बढ़िया सवाल है उसे अवश्य ही आपके घर आना चाहिए और आपके अनमोल विचारो से अपने जीवन को साकार करना चाहिए !
    ट्विटर चांद नहीं है और जाटलैंड मेरा घर नहीं है. अगर सहवाग शैंपेन (ट्विटर) पी सकता है तो अपने घर की लस्सी (जाटलैंड) क्यों नहीं पी सकता? क्या उसे अपने जाट भाईयों में आकर बेइज्जती का अहसास होता है, क्योंकि यहां उसके जितने मशहूर लोग नहीं हैं. अगर वो नहीं आना चाहता तो न आए. वो तो मैंने एक मामूली-सा ख्याल व्यक्त किया था.
    मुझे यहां बहुत ही अच्छा सबक सिखाया जा सकता है, अगर मेरे तथाकथित अनमोल विचारों को इस दुनिया की किसी भी किताब में लिखा हुआ सिद्ध कर दिया जाए. गूगल से, इंटरनेट से कुछ नहीं छिपा. भले ही आपके विचारानुसार मेरे ये अनमोल विचार एकदम बकवास ही सही, लेकिन कोशिश कीजिए, हालांकि आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. मुझे किसी का जीवन साकार करने की जरूरत नहीं है. मैं तो केवल बातचीत करता हूं, विचार बांटता हूं. अब यहां मुझे बातचीत भी नहीं करने दोगे तो ये तो कोई बात नहीं.
    आप चाहे तो इस खबर पर मातम मना सकते हैं .... मुझे इसमें कोई हैवानियत नज़र नहीं आती !
    मैं क्यों मातम मनाऊं भला? मातम मनाएं वे जो ग़लतफ़हमी में थे या हैं. मैंने तो सही जानकारी ढूंढ़ी.

  17. The Following User Says Thank You to upendersingh For This Useful Post:

    Arveend (April 22nd, 2012)

  18. #34
    जाट महान
    ----------
    बेगानों में वफ़ा की तलाश ना कर ‘साहिल’,
    तेरे तो अपने भी अक्सर बेवफा निकलते हैं l

  19. #35
    What a nail-biting finish to today's match!!
    India won by 1 wicket against Australia (Despite all the efforts from UMPIRES to make India loose right from Day 1). Superb innings from Laxman and terrific support by Ishant Sharma!

    Test match at its BEST!
    Last edited by malikdeepak1; October 5th, 2010 at 01:49 PM.
    A350Xwb - Shaping Efficiency!

  20. #36
    Quote Originally Posted by upendersingh View Post
    ऐसा लगता है कि आपने मन-ही-मन मुझे सबक सिखाने की सोची है. हुम्म...मैंने ये नहीं कहा कि वीरेन्द्र सहवाग जाट नहीं है. वो एकदम जाट है. लेकिन वो किसी पब्लिक फोरम पर ये कहे कि उसे जाट होने पर बहुत गर्व है, क्योंकि देव आनंद और दिलीप कुमार भी जाट थे तो ये तो पूरी जाट कौम की हंसी उड़वाने वाली बात है, क्योंकि देव आनंद और दिलीप कुमार जाट नहीं थे. 39 और 22 वाले आंकड़े गलत हैं. बिना जांचे-परखे ऐसी बात नहीं करनी चाहिए और अगर कर ही दी है तो कोई क़यामत नहीं आ गई. गलती किसी से भी हो सकती है. अगर संभव हुआ तो मेरे जैसे भाई आंकड़े दुरुस्त कर देंगे. इस पर तो सहवाग को भी खुश होना चाहिए. कभी मैं कोई गलत जानकारी दूं तो दूसरों का फ़र्ज़ बनता है कि वे सही जानकारी दें और ऐसा यहां कई बार हुआ भी है.



    ट्विटर चांद नहीं है और जाटलैंड मेरा घर नहीं है. अगर सहवाग शैंपेन (ट्विटर) पी सकता है तो अपने घर की लस्सी (जाटलैंड) क्यों नहीं पी सकता? क्या उसे अपने जाट भाईयों में आकर बेइज्जती का अहसास होता है, क्योंकि यहां उसके जितने मशहूर लोग नहीं हैं. अगर वो नहीं आना चाहता तो न आए. वो तो मैंने एक मामूली-सा ख्याल व्यक्त किया था.
    मुझे यहां बहुत ही अच्छा सबक सिखाया जा सकता है, अगर मेरे तथाकथित अनमोल विचारों को इस दुनिया की किसी भी किताब में लिखा हुआ सिद्ध कर दिया जाए. गूगल से, इंटरनेट से कुछ नहीं छिपा. भले ही आपके विचारानुसार मेरे ये अनमोल विचार एकदम बकवास ही सही, लेकिन कोशिश कीजिए, हालांकि आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. मुझे किसी का जीवन साकार करने की जरूरत नहीं है. मैं तो केवल बातचीत करता हूं, विचार बांटता हूं. अब यहां मुझे बातचीत भी नहीं करने दोगे तो ये तो कोई बात नहीं.

    मैं क्यों मातम मनाऊं भला? मातम मनाएं वे जो ग़लतफ़हमी में थे या हैं. मैंने तो सही जानकारी ढूंढ़ी.
    sayad sehwag ko jatland ke bare me na maloom ho?
    जय भारत

  21. #37
    ल्यो भाई जाट राम सहवाग नै तोड़ दिया One DAY ka highest record!!कसूती batting . जम्मा जिस्सा आ गया !!

  22. #38
    Le bhai Westindies aale tod bagaye
    Dream is not what you see while sleeping. Dream is that which won't let you sleep

  23. The Following 3 Users Say Thank You to rakeshsehrawat For This Useful Post:

    satyeshwar (December 10th, 2011), sjakhars (December 8th, 2011), spdeshwal (December 8th, 2011)

  24. #39
    Incredible hitting by Veeru.
    जाट महान
    ----------
    बेगानों में वफ़ा की तलाश ना कर ‘साहिल’,
    तेरे तो अपने भी अक्सर बेवफा निकलते हैं l

  25. The Following User Says Thank You to sjakhars For This Useful Post:

    vicky84 (December 9th, 2011)

  26. #40

    वीर वीरू व सभी Jatlanders को लाख लाख बधाईया

    Attachment 13351

    ''If a jat runs wild it takes god to hold him back!'' - Sir Herbert Hope Risley


    proven yet again by the maestro!
    congo!!!
    Last edited by thukrela; December 8th, 2011 at 06:38 PM.

  27. The Following 5 Users Say Thank You to thukrela For This Useful Post:

    kuldeeppunia25 (December 8th, 2011), Moar (March 10th, 2012), sjakhars (December 8th, 2011), vicky84 (December 9th, 2011), vijaykajla1 (December 8th, 2011)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •