Page 4 of 5 FirstFirst 1 2 3 4 5 LastLast
Results 61 to 80 of 96

Thread: Jats at Commonwealth Games

  1. #61
    Mods.cwg se related jitaney thread he unko ek me hi daal diyaa jaaye.aur jitney medal jatton ney jitey hein un sabhi kaa rajyawaar vivaran diyaa jaaye.
    :rockwhen you found a key to success,some ideot change the lock,*******BREAK THE DOOR.
    हक़ मांगने से नहीं मिलता , छिना जाता हे |
    अहिंसा कमजोरों का हथियार हे |
    पगड़ी संभाल जट्टा |
    मौत नु आंगालियाँ पे नचांदे , ते आपां जाट कुहांदे |

  2. #62
    Quote Originally Posted by rajoura View Post
    Sania Nehwal's village is Dhindhaar Distt Ghaziabad: Please find hereunder the information:

    http://in.jagran.yahoo.com/news/loca...1_6815339.html

    Sanjeev
    Rajoura ji..you still did not give any proof about alka tomar.. I am waiting
    Become more and more innocent, less knowledgeable and more childlike. Take life as fun - because that's precisely what it is!

  3. #63
    Quote Originally Posted by upendersingh View Post
    He is from Umri village, Kurukshetra, Haryana.

    Link
    Uppe..Can you give some details about alka tomar
    Become more and more innocent, less knowledgeable and more childlike. Take life as fun - because that's precisely what it is!

  4. #64
    Nirmala Boora (निर्मला बूरा) is a wrestler from Ghirai (घिराय) village in Hisar district in Haryana. She is winner of silver medal in 48-kg category wrestling at the Commonwealth Games - 2010 at Delhi.

    See at http://www.jatland.com/home/Nirmala_Boora
    Laxman Burdak

  5. #65
    Email Verification Pending
    Login to view details.
    Someone said that Saina Nehwal is from UP, but Wikipedia tells me from Haryana.

    Checkout the "Childhood & early training section".

    Sorry I am unable to post the link here as I'm not allowed to do so currently.

  6. #66
    Another good news from Gold Medalist Sushil. Have a look.
    ================================================== ==


    http://in.news.yahoo.com/20/20101014...umar-most.html


    Commonwealth Games gold medallist wrestler Sushil Kumar was today chosen as the ''Most Popular'' athlete of the Games Village here. Beijing Olympic Games bronze medalist Sushil was chosen through a competition conducted by Games tabloid ''Village News'' based on a survey of athletes including that of international delegates.

    Sushil got a highest 32 per cent of votes to pip Cyprus shooter Georgios Achilleos and tennis star Sania Mirza. "He is the world champion and still is so modest.

    I like his style and his way of wrestling. The man is such a hard worker and I hope God will take him places," said Gene Kapaufs, Australian wrestler.

    "It just was not his game that brought him this appreciation from fellow athletes. It was also the manner in which he has conducted himself throughout his stay at the Village that counted.

    "His stature as a wrestler is beyond question, while his behaviour as a soft-spoken athlete is a thing to be revered," the ''Village News'', a special daily newspaper being published by Organising committee during 12 days (Oct 3-14) of the event, said. Pakistani wrestler Muhammad Inam said, "He is an inspirational figure, and the best thing about him is his modesty.

    He is always ready with his smiles." Inam said, "He was so happy the day when I won the gold, even I defeated an Indian.

    he was happy for me. He also talks to us about wrestling and we learn a lot from him.

    " Sushil won gold in 66 kg freestyle category in the ongoing Commonwealth Games.
    "All I am trying to do is bridge the gap between Jats and Rest of World"

    As I shall imagine, so shall I become.

  7. #67
    Sorry for delay
    Baton In Bahadurgarh

    http://www.youtube.com/watch?v=45kLwcIhQug
    Dream is not what you see while sleeping. Dream is that which won't let you sleep

  8. #68
    Quote Originally Posted by prashantacmet View Post
    Uppe..Can you give some details about alka tomar

    Not sure and confirmed, but according to the Wikipedia, she is a Rajput.

    Link

  9. #69
    See at http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/201...tomar_sr.shtml

    अलका तोमर का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले के सिसोली गाँव में हुआ था. पारिवार के सभी सदस्य पहलवान थे इसलिए अलका को भी इस खेल को खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई. वर्ष 1998 में अलका भी देश के लिए कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने लगी. खानदानी कोच जबर सिंह सोम से अलका ने कुश्ती सीखी, उन्होंने ही अलका के पिता, चाचा और भाई को भी पहलवानी सिखाई थी. अलका के पिताजी चाहते थे कि वह कुश्ती में करियर बनाएं लेकिन माँ को बेटी का कुश्ती सीखना थोड़ा अटपटा लग रहा था. थोड़ा बहुत विरोध समाज का भी हुआ कि ये क्या हो रहा, लेकिन उनके पिताजी ने किसी की बातों पर ध्यान नहीं दिया और और इस राह पर अलका चल निकली.

    Also See at http://www.samaylive.com/sports-hind...10/100945.html

    कॉमनवेल्थ खेल में कुश्ती में सोना जीतने वाली अलका तोमर ने गांव के घेर की कच्ची माटी में कुश्ती का ककहरा सीखा। अखाड़ा उसे विरासत में मिला। चौ. चरणसिंह विश्वविद्यालय के कोच जबर सिंह सोम ने अलका के मल्ल हुनर को तराशने का जिम्मा संभाला। मैदान में प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देना अलका का जूनून रहा। मेरठ-गढ़ मार्ग स्थित सिसौली गांव में साधारण किसान परिवार में जन्मी अलका को बचपन से कुश्ती का जूनून रहा। अलका के पिता नैन सिंह व दो चाचा महेश व सतीश पहलवानी के शौकीन रहे। बचपन में अलका ने घेर में कच्ची माटी को खुद का अखाड़ा बनाया। वर्ष 1999 में अलका तोमर कुश्ती के मैदान में कुछ कर गुजरने की हसरत लेकर चौ. चरणसिंह विवि के कोच जबर सिंह सोम के संपर्क में आई और उन्हें गुरु मान लिया। उस समय अलका तोमर महज 11 वर्ष की थीं। जबर सिंह ने अपनी शिष्या को पहलवानी के दांव-पेच सिखाए। अलका के दो भाई जगविन्द्र व रणविन्द्र भी विरासत से जुड़े हैं। जगविन्द्र राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है, जबकि रणविन्द्र जूनियर रेसलर है। अलका ने देशों में हुई कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लिया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वर्ष 2006 में चीन में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में महिला कुश्ती में कांस्य पदक भारत की झोली में डालकर विश्व को अपने हुनर का अहसास कराया। तब अलका तोमर की छवि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महिला मल्ल की आइडियल के तौर पर बनी। अलका फिलहाल नोएडा स्थित शिक्षण संस्थान एनसीपीई में मास्टर डिग्री एंड फिजीकल एजुकेशन की छात्रा है और दिल्ली में एमटीएनएल में जॉब कर रही है। गांव की माटी में पली-बढ़ी अलका तोमर को कॉमनवेल्थ गेम्स में कुछ कर दिखाने का मौका मिला तभी से पश्चिमी उप्र के खेल प्रेमियों की निगाहें भी उस पर लगी।
    ****************************
    ऊपर के वर्णन से तो अनीता तोमर जाट लगती हैं क्योंकि राजपूत समाज में इतना खुलापन अभी नहीं है. ऊपर कुछ नाम मिलते हैं उनसे पुष्टि की जा सकती है. क्या कोई मेरठ से यहाँ सदस्य नहीं हैं जो सही सही पुष्टि कर सके ?
    Laxman Burdak

  10. #70
    पदक विजेता लीलाराम सागवान तथा महिला कैप्टन सुमन की अनदेखी : सांगवान
    Oct 15, 06:21 pm
    समाचार सम्पादक महोदय के ध्यानार्थ
    भिवानी, जागरण संवाद केन्द्र : अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व कमाडेट हवासिंह सागवान ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता लीलाराम सागवान तथा माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली हरियाणा से दूसरी महिला कैप्टन सुमन सागवान की सरकारों एवं खेल मंत्रालय ने अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1958 में मेलबर्न में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को केवल 2 गोल्ड मैडल मिले थे। इनमें सबसे पहले कुश्ती में भिवानी जिले के गाव मंदौली निवासी पहलवान लीलाराम सागवान को गोल्ड मैडल और उसके बाद दौड़ में मिल्खा सिंह को मैडल मिला था। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में मिल्खा सिंह का तो खेल समीक्षकों व मीडिया ने बार-बार जिक्र किया, परतु लीलाराम सागवान का कहीं भी जिक्र नहीं हुआ, जो कि किसी भी खिलाड़ी व देश के लिए निराशाजनक है। हवासिंह सागवान ने आगे कहा कि पिछले दिनों जब ममता सौदा माऊंट एवरेस्ट पर चढ़कर वापस आई तो मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला समेत अन्य राजनेताओं ने कहा कि संतोष यादव के बाद ममता सौदा हरियाणा की दूसरी लड़की है, जो कि माउंट एवरेस्ट पर चढ़ी है। उन्होंने इन राजनेताओं को अपनी याददाश्त तेज करने की सलाह देते हुए कहा कि ये लोग शायद भूल गए कि इससे पहले मई 2005 में भिवानी जिले की निवासी कैप्टन सुमन सागवान भी माऊंट एवरेस्ट को फतह करके देश का नाम रोशन कर चुकी है। सुमन सागवान को भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन बुलाकर तत्कालीन आर्मी चीफ जे.जे. सिंह की उपस्थिति में सम्मानित किया था। उन्होंने कहा कि सुमन सागवान देश की पहली वर्दीधारी राजपत्रित महिला है, जो माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ी है। उन्होंने सागवान खाप का उस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया, जिसमें खाप द्वारा खाप के तथा सागवान खिलाड़ियों, जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक हासिल किए है, को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष हवासिंह सागवान ने आगे कहा कि हाल ही में हुए कामनवेल्थ खेलों में समस्त भारत के जाट समुदाय के 40 से अधिक खिलाड़ियों ने देश के लिए पदक जीतकर भारत को खेल राष्ट्र का दर्जा दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों को संघर्ष समिति द्वारा नवम्बर में होने वाले एशियाड खेलों के बाद सवा-सवा किलो चादी के मोमैंटो के साथ सम्मानित किया जाएगा।
    " जाट हारा नहीं कभी रण में तीर तोप तलवारों से ,
    जाट तो हारा हैं , गद्दारों से दरबारों से
    |"

    " इस कौम का ईलाही दुखड़ा किसे सुनाऊ ?
    डर हैं के इसके गम में घुल घुल के न मर जाऊँ || "
    ...........................चौ.छोटूराम ओहल्याण

  11. #71

    कृष्ण पूनिया को मुबारकबाद |

    कृष्ण पूनिया को मुबारकबाद | मुझे बहुत गर्व है की कृष्णा पूनिया ने ५२ साल बाद athelatics में गोल्ड मेडल जीत कर हमारे देश का नाम का गौरव बढाया है | कृष्ण ने athelatics में ५२ साल से गिरी हुई पगड़ी को वापिस भारत के सिर पर रख दिया है | हमें इस महिला पर गर्व करना चाहिए क्योंकि इश महिला ने संपूर्ण जाटों सिर गर्व से उप्पर कर दिया है | शाबाश राजस्थान की बहु और हरियाणा की बेटी | हम भगवन से प्रार्थना करते हैं के कृष्णा भविष्य में इस तरह ही आकाश के तारे तोड़ती रहे और जाटों का सिर सदा ऊँचा रखे | में विरेन्दर जी पूनिया को भी बहुत बदायाँ देता हूँ जिन्होंने कृष्णा को इस मुकाम तक पहुँचाने में पूरा सहयोग दिया | जाट बलवान जय हनुमान |

  12. #72
    Yes She has done excellent. her husband and family contribution and support is most important.
    I have noticed one thing that most jat winners are from joint family which is the strength of these winners. This can not be ignore. Keep it up

  13. #73

    JAT DOMINATED CWGs

    Jat Power in CWG.
    Click image for larger version. 

Name:	2224719_1.jpg 
Views:	55 
Size:	98.2 KB 
ID:	10974Click image for larger version. 

Name:	21845860.jpg 
Views:	68 
Size:	97.6 KB 
ID:	10973

    Note: The stats are till 12 OCT only and doesn't include Saina's gold and few others.
    Last edited by VirJ; October 17th, 2010 at 07:45 AM.
    जागरूक ती अज्ञानी नहीं बनाया जा सके, स्वाभिमानी का अपमान नहीं करा जा सके , निडर ती दबाया नहीं जा सके भाई नुए सामाजिक क्रांति एक बार आ जे तो उसती बदला नहीं जा सके ---ज्याणी जाट।

    दोस्त हो या दुश्मन, जाट दोनुआ ने १०० साल ताईं याद राखा करे

  14. #74
    You may also add Avneet Sidhu, Heena Sidhu Abhinav Bindra, Manavjit Singh Sandhu, Dharmender Dalal
    Last edited by jai; October 17th, 2010 at 10:17 AM.

  15. #75
    The Golden girls of Jatland

    Geeta, Anita, Babita, Nirmala, Suman, Seema. Haryana's girls-next-door? Yes, and more. Each belongs to a nondescript village in Haryana. Each has risen — like a new moon — on the Indian sporting horizon. Each appears to portend a new era of female empowerment in a society that's held to nurse a deep-rooted prejudice against women.

    How did this happen?

    Very good article in The Times of India

    Read more: The Golden girls of Jatland -

    http://timesofindia.indiatimes.com/h...ow/6761667.cms
    Laxman Burdak

  16. #76
    Quote Originally Posted by lrburdak View Post
    See at http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/201...tomar_sr.shtml

    अलका तोमर का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले के सिसोली गाँव में हुआ था. पारिवार के सभी सदस्य पहलवान थे इसलिए अलका को भी इस खेल को खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई. वर्ष 1998 में अलका भी देश के लिए कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने लगी. खानदानी कोच जबर सिंह सोम से अलका ने कुश्ती सीखी, उन्होंने ही अलका के पिता, चाचा और भाई को भी पहलवानी सिखाई थी. अलका के पिताजी चाहते थे कि वह कुश्ती में करियर बनाएं लेकिन माँ को बेटी का कुश्ती सीखना थोड़ा अटपटा लग रहा था. थोड़ा बहुत विरोध समाज का भी हुआ कि ये क्या हो रहा, लेकिन उनके पिताजी ने किसी की बातों पर ध्यान नहीं दिया और और इस राह पर अलका चल निकली.

    Also See at http://www.samaylive.com/sports-hind...10/100945.html

    कॉमनवेल्थ खेल में कुश्ती में सोना जीतने वाली अलका तोमर ने गांव के घेर की कच्ची माटी में कुश्ती का ककहरा सीखा। अखाड़ा उसे विरासत में मिला। चौ. चरणसिंह विश्वविद्यालय के कोच जबर सिंह सोम ने अलका के मल्ल हुनर को तराशने का जिम्मा संभाला। मैदान में प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देना अलका का जूनून रहा। मेरठ-गढ़ मार्ग स्थित सिसौली गांव में साधारण किसान परिवार में जन्मी अलका को बचपन से कुश्ती का जूनून रहा। अलका के पिता नैन सिंह व दो चाचा महेश व सतीश पहलवानी के शौकीन रहे। बचपन में अलका ने घेर में कच्ची माटी को खुद का अखाड़ा बनाया। वर्ष 1999 में अलका तोमर कुश्ती के मैदान में कुछ कर गुजरने की हसरत लेकर चौ. चरणसिंह विवि के कोच जबर सिंह सोम के संपर्क में आई और उन्हें गुरु मान लिया। उस समय अलका तोमर महज 11 वर्ष की थीं। जबर सिंह ने अपनी शिष्या को पहलवानी के दांव-पेच सिखाए। अलका के दो भाई जगविन्द्र व रणविन्द्र भी विरासत से जुड़े हैं। जगविन्द्र राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है, जबकि रणविन्द्र जूनियर रेसलर है। अलका ने देशों में हुई कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लिया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वर्ष 2006 में चीन में हुई वर्ल्ड चैम्पियनशिप में महिला कुश्ती में कांस्य पदक भारत की झोली में डालकर विश्व को अपने हुनर का अहसास कराया। तब अलका तोमर की छवि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महिला मल्ल की आइडियल के तौर पर बनी। अलका फिलहाल नोएडा स्थित शिक्षण संस्थान एनसीपीई में मास्टर डिग्री एंड फिजीकल एजुकेशन की छात्रा है और दिल्ली में एमटीएनएल में जॉब कर रही है। गांव की माटी में पली-बढ़ी अलका तोमर को कॉमनवेल्थ गेम्स में कुछ कर दिखाने का मौका मिला तभी से पश्चिमी उप्र के खेल प्रेमियों की निगाहें भी उस पर लगी।
    ****************************
    ऊपर के वर्णन से तो अनीता तोमर जाट लगती हैं क्योंकि राजपूत समाज में इतना खुलापन अभी नहीं है. ऊपर कुछ नाम मिलते हैं उनसे पुष्टि की जा सकती है. क्या कोई मेरठ से यहाँ सदस्य नहीं हैं जो सही सही पुष्टि कर सके ?
    jabar singh som is a rajput..sisoli is located in rajpura block (meerut)..village is inhabited by rajputs.....i think it is clear now..she is rajput not jat.
    Become more and more innocent, less knowledgeable and more childlike. Take life as fun - because that's precisely what it is!

  17. #77
    Quote Originally Posted by jai View Post
    You may also add Avneet Sidhu, Heena Sidhu Abhinav Bindra, Manavjit Singh Sandhu, Dharmender Dalal
    abhinav bindra is a punjabi khatri not a jat
    Become more and more innocent, less knowledgeable and more childlike. Take life as fun - because that's precisely what it is!

  18. #78
    Rajender Kumar is from Village Umri, kurukshetra. Gotra is saharan
    Sandeep Nain,\nLecturer,\nAsia Pacific Institute Of Information Technology,\nPanipat

  19. #79
    rajender kumar is saharan from umri, kurukshetra. one omre jat
    Sandeep Nain,\nLecturer,\nAsia Pacific Institute Of Information Technology,\nPanipat

  20. #80

    Unhappy

    विजेन्द्र कुमार को विपक्षी मुक्केबाज ने नहीं, बल्कि रेफरी ने हराया...


    Vijendra ko refre ne haraya to Rajiv ko doctor ne :-(

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •