Page 2 of 4 FirstFirst 1 2 3 4 LastLast
Results 21 to 40 of 65

Thread: Collection:: Khap's Positive Social Verdicts

  1. #21
    Apr 15, 07:23 pm

    सांगवान खाप की महापंचायत


    - भ्रूण हत्या रोकने के लिए खाप के प्रत्येक गांव में कमेटी बनेगी
    चरखी दादरी, जागरण संवाद केंद्र : इस क्षेत्र की सबसे बड़ी खाप सांगवान चालीस की रविवार को हुई महापंचायत ने अपने ऐतिहासिक फैसले में उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया जिनमें खाप के वैवाहिक रिश्तों में दादी और भांजी के गौत्रों में रिश्तों की छूट की बात कही जा रही थी। खाप की पंचायत ने पूर्व की तरह वैवाहिक रिश्तों में दादी व भांजी के गौत्रों को नकारने व विवाह संबंधों की पवित्रता बनाए रखने का निर्णय लिया है।
    सांगवान खाप चालीस के प्रधान कर्नल रिसाल सिंह की अध्यक्षता में खाप के पावन स्थल गांव खेड़ी बूरा स्थित सांगू धाम पर सम्पन्न हुई। खाप की महापंचायत की कार्यवाही का संचालन सचिव धर्मवीर सिंह एडवोकेट चंदेनी ने किया। महापंचायत में खाप से जुड़े विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जमकर चर्चा हुई तथा अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इनमें मा. ताराचंद सांगवान चरखी, मा. टेकचंद बादल, दलवीर गांधी झोझू, मा. टेकराम आर्य मंदोला, जोरावर सिंह चरखी, मा. रामफल खेड़ी, प्रो. राजेन्द्र सिंह डोहकी, विरेन्द्र सांगवान चरखी, सोमवीर सांगवान चरखी, ईश्वर सिंह कमाडेंट डोहकी, सूरजभान बिरही, रामसिंह तिवाला, पूर्व सरपंच कुलदीप झोझू, ईश्वर सिंह पैंतावास, कर्ण सिंह अटेला, राजमल खेड़ी इत्यादि प्रमुख थे। लंबे विचार विमर्श, वक्ताओं की तकरीरों के बाद सांगवान खाप चालीस की महापंचायत ने निर्णय लिया कि फिलहाल खाप के वैवाहिक रिश्ते पूर्व की तरह ही दादी व भांजी का गौत्र में नहीं हो सकेंगे। खाप ने नई सामाजिक पहल करते हुए बढ़ती भ्रूण हत्या पर चिंता जताई तथा इसे रोकने के लिए खाप के प्रत्येक गांव में कमेटी बनाने, व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया। मृतकों के शोक के दिन 11 व 13 रखे गए लेकिन किसी को भी जरूरत के अनुसार इन्हें कम करने की छूट दी गई। सांगवान खाप ने अपने पूर्वज दादा सांगू की घोड़े पर सवार प्रतिमा बनवाने व इसे किसी मुख्य चौक पर स्थापित करवाने का निर्णय लिया गया। प्रतिमा के लिए खाप के प्रत्येक से चंदा एकत्रित करने का निर्णय लिया गया। इससे सभी का सहयोग लिया जाएगा।

    " जाट हारा नहीं कभी रण में तीर तोप तलवारों से ,
    जाट तो हारा हैं , गद्दारों से दरबारों से
    |"

    " इस कौम का ईलाही दुखड़ा किसे सुनाऊ ?
    डर हैं के इसके गम में घुल घुल के न मर जाऊँ || "
    ...........................चौ.छोटूराम ओहल्याण

  2. The Following 10 Users Say Thank You to raka For This Useful Post:

    anilsangwan (April 17th, 2012), DrRajpalSingh (April 16th, 2012), lrburdak (June 14th, 2012), Moar (April 16th, 2012), narvir (July 6th, 2012), ndalal (April 16th, 2012), Prikshit (April 17th, 2012), ravinderjeet (April 16th, 2012), satyenderdeswal (April 19th, 2012), vishalsunsunwal (April 16th, 2012)

  3. #22
    Long drawn dispute over distribution of landed property between 25 families settled by Khap Panchayat in Bhiwani district.

    According to Times of India, New Delhi April 17, 2012 (P.3) report, the Jat Khap Panchayat under the leadership of Jat Mahasabha president Om Parkash Maan with the help of a 25 member committee and revenue officials amicably effected the division of the land among all the concerned claimants after they gave them affidavits to withdraw cases which had been pending for several years before the courts.

    For further details see TOI

  4. The Following User Says Thank You to DrRajpalSingh For This Useful Post:

    Moar (April 17th, 2012)

  5. #23
    भांजी का गौत्र में नहीं हो सकेंगे। : Can someone explain what is this?
    Yoginder Gulia

  6. #24
    Quote Originally Posted by ygulia View Post
    भांजी का गौत्र में नहीं हो सकेंगे। : Can someone explain what is this?
    Friend,
    The term 'Bhanjee' is used for explaining relation of the daughter of one's sister. To my mind, perhaps, the author of the post wants to convey that in future the gotra of Bahnoi [Brother-in-law] would be avoided while negotiating marriages among the Jats.

    Rakeshji can further shed light on the issue.

    regards

  7. #25
    सोनीपत में एक गांव में आज एक खाप की पंचायत हुई थी, और पंचायत उस फैसले को ले के हुई थी जिसमे सुप्रीम कोर्ट ने गवाहों की कमी और सबूतों के अभाव के कारण एक बलात्कार के आरोपी को बरी कर दिया था.. बा इज्जत बरी.....

    लड़की ने उसके बाद खुदखुशी कर ली थी.... लड़की के परिजनों ने आखिरकार खाप को जानकारी दी... खाप ने दोनों पक्षों को पंचायत में १३ जून यानी की आज आने को कहा और जब दोनों पक्षों के लोग आये तो लड़के से पुछा की तुमने ये किया है तो लड़के ने साफ़ साफ़ मना कर दिया और कह दिया की जब सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया की मैंने नहीं किया तो अब आप मुझे परेशान क्यों कर रहे हो... पंच श्री जगबीर मलिक ने लड़के के पापा को बुलाया और कहा की बेटा अपने पापा के सर पे हाथ रख के कह दे की तूने ये पाप नहीं किया.... लड़का थोड़ी देर सोचता रहा.. लड़के के पापा ने कहा की अरे मेरा बेटा निर्दोष है उसने कुछ नही किया है अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला सुना दिया तो पंचायत करने का फैसला बेबुनियाद है.. जगबीर मलिक जी ने लड़के को कहा की अपने पिता जी के सर पे हाथ रख के कह दो की तुमने कुछ नही किया तुम निर्दोष हो... लड़के ने मना कर दिया की मै ऐसा नहीं करूँगा.... अब लड़के के पिता के कहने पे लड़के ने कहा की मैंने सिर्फ जबरदस्ती की थी बलात्कार नहीं किया... और ज्यादा दबाव डालने पे लड़के ने अपना गुनाह मान लिया... पंचायत ने फैसला लड़के के पिता पे छोड दिया की क्या करना चाइये और अंत में लड़के को दो साल तक गांव से बाहर निकाल दिया, लड़के को जिम्मेदारी दी गयी लड़की के घर वालो को दो लाख मुहवाजे के रूप में दे... लड़की वालो ने मुहवाजा लेने से इनकार कर दिया...तो सारी राशि गौ साला में दान करदेने की कही...


    " जाट हारा नहीं कभी रण में तीर तोप तलवारों से ,
    जाट तो हारा हैं , गद्दारों से दरबारों से
    |"

    " इस कौम का ईलाही दुखड़ा किसे सुनाऊ ?
    डर हैं के इसके गम में घुल घुल के न मर जाऊँ || "
    ...........................चौ.छोटूराम ओहल्याण

  8. The Following 10 Users Say Thank You to raka For This Useful Post:

    JSRana (June 15th, 2012), lrburdak (June 14th, 2012), Moar (June 14th, 2012), narvir (July 6th, 2012), ravinderjeet (June 14th, 2012), rsdalal (September 21st, 2012), satyenderdeswal (June 14th, 2012), ssgoyat (June 14th, 2012), Sure (June 14th, 2012), vijaykajla1 (June 13th, 2012)

  9. #26
    Sir, One must not even think of marrying a Girl sho shares the same Gotra as His Mother; as that Girl is a member of His Mother's extended family. The JAT-Marriage-LAWs are the same for both the genders, they are of impartial nature.

  10. The Following 5 Users Say Thank You to Moar For This Useful Post:

    JSRana (June 15th, 2012), narvir (July 6th, 2012), ravinderjeet (June 14th, 2012), satyenderdeswal (June 14th, 2012), Sure (June 14th, 2012)

  11. #27
    Quote Originally Posted by raka View Post
    सोनीपत में एक गांव में आज एक खाप की पंचायत हुई थी, और पंचायत उस फैसले को ले के हुई थी जिसमे सुप्रीम कोर्ट ने गवाहों की कमी और सबूतों के अभाव के कारण एक बलात्कार के आरोपी को बरी कर दिया था.. बा इज्जत बरी.....

    लड़की ने उसके बाद खुदखुशी कर ली थी.... लड़की के परिजनों ने आखिरकार खाप को जानकारी दी... खाप ने दोनों पक्षों को पंचायत में १३ जून यानी की आज आने को कहा और जब दोनों पक्षों के लोग आये तो लड़के से पुछा की तुमने ये किया है तो लड़के ने साफ़ साफ़ मना कर दिया और कह दिया की जब सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया की मैंने नहीं किया तो अब आप मुझे परेशान क्यों कर रहे हो... पंच श्री जगबीर मलिक ने लड़के के पापा को बुलाया और कहा की बेटा अपने पापा के सर पे हाथ रख के कह दे की तूने ये पाप नहीं किया.... लड़का थोड़ी देर सोचता रहा.. लड़के के पापा ने कहा की अरे मेरा बेटा निर्दोष है उसने कुछ नही किया है अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला सुना दिया तो पंचायत करने का फैसला बेबुनियाद है.. जगबीर मलिक जी ने लड़के को कहा की अपने पिता जी के सर पे हाथ रख के कह दो की तुमने कुछ नही किया तुम निर्दोष हो... लड़के ने मना कर दिया की मै ऐसा नहीं करूँगा.... अब लड़के के पिता के कहने पे लड़के ने कहा की मैंने सिर्फ जबरदस्ती की थी बलात्कार नहीं किया... और ज्यादा दबाव डालने पे लड़के ने अपना गुनाह मान लिया... पंचायत ने फैसला लड़के के पिता पे छोड दिया की क्या करना चाइये और अंत में लड़के को दो साल तक गांव से बाहर निकाल दिया, लड़के को जिम्मेदारी दी गयी लड़की के घर वालो को दो लाख मुहवाजे के रूप में दे... लड़की वालो ने मुहवाजा लेने से इनकार कर दिया...तो सारी राशि गौ साला में दान करदेने की कही...
    The people who blame Khaps [representing the concept of PANCH Parmeshwar] should draw a lesson from this incident that their criticism is one-sided, baseless, prejudiced, unfounded and uncalled for interference in the affairs of the time tested pillars of all inclusive democratic institutions of India.

  12. The Following 9 Users Say Thank You to DrRajpalSingh For This Useful Post:

    bishanleo2001 (June 15th, 2012), JSRana (June 15th, 2012), lrburdak (June 15th, 2012), Moar (June 16th, 2012), narvir (July 6th, 2012), prashantacmet (June 15th, 2012), satyenderdeswal (June 26th, 2012), Sure (June 15th, 2012), vikasJAT (June 15th, 2012)

  13. #28
    Quote Originally Posted by DrRajpalSingh View Post
    The people who blame Khaps [representing the concept of PANCH Parmeshwar] should draw a lesson from this incident that their criticism is one-sided, baseless, prejudiced, unfounded and uncalled for interference in the affairs of the time tested pillars of all inclusive democratic institutions of India.
    Good Day Dr. Sahab, accept my respect as an elder brother. what i like to mention here may hurt lil bit so I apologies in advance as i do not have any such intention for anybody over here at JL.
    You are the one who always praise constitution in your posts, which is only a copy paste format, albiet it is biggest among all constitutions due to different caste region and reservations. there is not a single regional or cultural values of our own country/states included in this, basis of which there must be some act and codes and provision of punishment which are much effective and peoples afraid of the same before commiting crime. Crime must be defined on the basis of regional values and not on the values of western countries. we need lot many changes in our constitution.
    Aaj aapka alag roop dekha hai.
    you mentioned in one of your post that President and parliament ka mila jula ruup ha our constitution. didn't you thought that this way the father of our so called constitution had diluted the values of both form and now it is not at all working and not compatible to stop curruption. Please do not be so optimist. peoples here just show that they are optimist infact they are oppurtunists. A Jat should not be among oppurtunists, this is not our culture. I hope Gussa aapko bhi aata hoga, please use that energy in right direction for saving our national interests.
    Last edited by Sure; June 15th, 2012 at 06:15 PM.
    Don't judge each day by the harvest you reap, but by the seeds you plant.
    Everyone in Our life is going to hurt us, sooner or later. But we have to decide. what's more important? The Pain Or The Person.

  14. The Following 4 Users Say Thank You to Sure For This Useful Post:

    DrRajpalSingh (June 16th, 2012), narvir (July 6th, 2012), satyenderdeswal (June 26th, 2012), ssgoyat (June 18th, 2013)

  15. #29
    Quote Originally Posted by Sure View Post
    Good Day Dr. Sahab, accept my respect as an elder brother. what i like to mention here may hurt lil bit so I apologies in advance as i do not have any such intention for anybody over here at JL.
    You are the one who always praise constitution in your posts, which is only a copy paste format, albiet it is biggest among all constitutions due to different caste region and reservations. there is not a single regional or cultural values of our own country/states included in this, basis of which there must be some act and codes and provision of punishment which are much effective and peoples afraid of the same before commiting crime. Crime must be defined on the basis of regional values and not on the values of western countries. we need lot many changes in our constitution.
    Aaj aapka alag roop dekha hai.
    you mentioned in one of your post that President and parliament ka mila jula ruup ha our constitution. didn't you thought that this way the father of our so called constitution had diluted the values of both form and now it is not at all working and not compatible to stop curruption. Please do not be so optimist. peoples here just show that they are optimist infact they are oppurtunists. A Jat should not be among oppurtunists, this is not our culture. I hope Gussa aapko bhi aata hoga, please use that energy in right direction for saving our national interests.
    Badhwar Sahib,
    Thanks for sharing your open hearted comments on me, my posts and above all showing your concern aroused by my optimism' and also showing path of salvation from all this and 'use my energy in right direction for saving our national interest.' Really I like it. Cheers.

    But, just a few minor questions:
    1. Kindly define National Interest.
    2. Is defence of national institutions of democracy like constitution anti-national activity.
    3. who says that constitution does not contain safeguards for the protection of the values printed in Bold in your post. Kindly refer to the Chapter Fundamental
    Rights, Directive Principals and Duties of citizens and introspect whether we are doing our duty to the nation.
    4. The redline in your post regarding crime is above my capacity to be commented. Some legal luminary only can shed light on the validity of your statement.
    5. Do you think our constitution is a static document and has not changed/ and is not being changed from time to time according to the needs of the changing times since 1950.
    6. Does the constitution really overlooks national values, ethos and needs? If yes, kindly specify.

    Dear brother, kindly help me to understand these straight forward few points as per your convinience so that it becomes easier for me to change my optimistic attitude and follow the path shown by you in the post under reference.

    Regards

    PS" I appreciate the positive contribution of Khaps and will extend my whole hearted cooperation to them till they work for the betterment of the society and the nation under the bounds of the law of land, as they have been doing through the ages.

  16. #30
    Good Day Dr Sahab,
    what I wrote in post is straight fwd and nothing hidden, You put up all these questions just for making confusion and for changing tracks. I know you have all those answeres and at such a respectfull age you have all the sweet words and know how to twist language, sentences and meanings. You know about everything.
    I do not have any doubt on your integrity towards nation. What only I like to say that too much sweetness and counseling in your posts are useless in todays senerio, somethings need to be addresed straight.
    What is happening in our country is all due to our constitutional system (example is allready in post above from where our this disccussion started The KHAP panchayat the same case would have addressed rightly by courts if it was according to my post marked in Brwon).

    About sweetness of your posts, I just like to mention समय के साथ जहर मीठा और अमृत कड़वा हो चुका है । and you may be having lot many examples of this.


    Nothing more, this much is only I like to say I am not a good writer, If you are going to put up some more questions (as always in your posts when someone had quoted your post) I may not be able to answer those, because I know you have those answers but accroding to your perceptions. I may be wrong and you may be right so please do not take this post as otherwise and take it just as younger to elder. Younger may not always be right and vice versa too. I had seen your post on other thread about KHAP and pleased to see your favor, thanks
    Last edited by Sure; June 16th, 2012 at 03:22 PM.
    Don't judge each day by the harvest you reap, but by the seeds you plant.
    Everyone in Our life is going to hurt us, sooner or later. But we have to decide. what's more important? The Pain Or The Person.

  17. The Following 3 Users Say Thank You to Sure For This Useful Post:

    DrRajpalSingh (June 16th, 2012), narvir (July 6th, 2012), satyenderdeswal (June 26th, 2012)

  18. #31
    Quote Originally Posted by Sure View Post
    Good Day Dr Sahab,
    what I wrote in post is straight fwd and nothing hidden, You put up all these questions just for making confusion and for changing tracks. I know you have all those answeres and at such a respectfull age you have all the sweet words and know how to twist language, sentences and meanings. You know about everything.
    I do not have any doubt on your integrity towards nation. What only I like to say that too much sweetness and counseling in your posts are useless in todays senerio, somethings need to be addresed straight.
    What is happening in our country is all due to our constitutional system (example is allready in post above from where our this disccussion started The KHAP panchayat the same case would have addressed rightly by courts if it was according to my post marked in Brwon).

    About sweetness of your posts, I just like to mention समय के साथ जहर मीठा और अमृत कड़वा हो चुका है । and you may be having lot many examples of this.


    Nothing more, this much is only I like to say I am not a good writer, If you are going to put up some more questions (as always in your posts when someone had quoted your post) I may not be able to answer those, because I know you have those answers but accroding to your perceptions. I may be wrong and you may be right so please do not take this post as otherwise and take it just as younger to elder. Younger may not always be right and vice versa too. I had seen your post on other thread about KHAP and pleased to see your favor, thanks
    Friend,
    Thanks for your post expressing your views in forth right manner.
    Let us have my point view:

    My optimism is based on my firm belief in our democratic institutions founded by our forefathers by means of giving one of the best constitutions of the world which is amalgamation of firmness and flexibility in its basic features and has been an instrument of change for the better over the years.

    For sometime, on account of the impact of fall in moral values and ethos due to phenomenal rise of consumerism culture and impact of explosion of knowledge mainly by means of unbelievable fast pacing progress in the Information Technology, people have started to find fault in every thing: Indian values, culture, polity and what not. The reason is disproportion between peoples aspirations and hopes and the pace of changes in the system.
    Under the circumstances, one who has full faith in the strengths of our constitutional democracy to absorb shocks cannot but counsel patience and let the things settle for better at the earliest in future.

    The other thing which gives solace to people like me is the emerging importance of the energetic, full to the brim with newer ideas and ideals youth power of the nation, which shines in our minds as a silver line in the dark clouds and in future the country is bound to progress in all spheres by leaps and bounds.

    My soft words are neither for poisoning the young minds nor discouraging them from raising their legitimate demands. But patience and caution is the real need of the hour to make our democracy more strong and as such the Country. That is all.

    I only follow the dictum: In discussion soft words but solid arguments.

    Thanks and regards.
    Last edited by DrRajpalSingh; June 16th, 2012 at 06:51 PM.

  19. The Following 3 Users Say Thank You to DrRajpalSingh For This Useful Post:

    narvir (July 6th, 2012), Sure (June 17th, 2012)

  20. #32
    अब मित्र कीटों को बचाने उतरेंगी खाप पंचायतें

    जींद. प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के आरोप झेल रही सर्व जातीय खाप पंचायतें अब कृषि कीटों के पक्ष में उतरेंगी।

    हर मंगलवार को खाप पंचायत प्रतिनिधि किसानों व कीटों के बीच समझौते की सुनवाई करेंगे। जब तक दोनों पक्षों की पूरी सुनवाई होकर समझौता की बात सामने नहीं आती तब तक अलग-अलग खापों के प्रधानों की अध्यक्षता में पंचायतें आयोजित होंगी। बाद में समझौते होने के बाद चिट्ठी सभी खापों को भेजी जाएगी और हरियाणा की सर्व खाप महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया जाएगा। प्रारंभिक पंचायत आज निडाना में बुलाई गई है।

    निडाना गांव में संचालित कीट साक्षरता केंद्र ने कृषि कीट जगत की तरफ से लिखित प्रार्थना पत्र देकर सर्वजातीय सर्व खाप महापंचायत हरियाणा से अनुरोध किया है कि कीटनाशक उत्पादक देसी व विदेशी कंपनियों के बहकावे में आकर पिछले 40-50 वर्षो से किसान अंधाधुंध कीटनाशक स्प्रे कर जीव जगत को खात्मा करने की लड़ाई छेड़े हुए हैं।

    कीट साक्षरता केंद्र निडाना के इंचार्ज डा. सुरेंद्र दलाल पिछले काफी समय द्वारा मित्र कीटों की पहचान के लिए खेत पाठशालाएं आयोजित की जा रही है और किसानों को पेस्टीसाइड यूज करने से मना किया जा रहा है। महिला किसान केंद्र पर मित्र कीटों की पहचान में जुटी हैं और किसानों को जागरूक कर रही हैं। कीटनाशकों के यूज को रोकने की कवायद शुरू की गई है।

    26 जून को निडाना में पंचायत करने पर सहमति

    सर्व खाप पंचायत हरियाणा प्रदेश में भाईचारा कायम करने के लिए बड़े-बड़े आपराधिक मामलों में भी समझौते करवा चुकी है। ऐसे में अब किसान व कीटों के बीच चल रहे युद्ध को रोकने में अहम भूमिका खाप पंचायतें निभाएंगी। इसके लिए जिला की खाप पंचायतों के मुखिया नैन खाप के प्रधान नफेसिंह नैन, कंडेला खाप प्रधान टेकराम कंडेला, नरवाना खाप के अमृतलाल चोपड़ा, बराह कलां बाहरा के तपा प्रधान कुलदीप सिंह ढांडा, दाड़न खाप के प्रधान देवा सिंह, नौगामा खाप मुखिया कुलदीप सिंह रामराय ने विचार विमर्श कर 26 जून को निडाना के खेत में प्रारंभिक पंचायत बैठक बुलाने पर सहमति बनाई।

    खाप पंचायतों पर ऑनर किलिंग के आरोप गलत

    खाप पंचायतों पर आमिर खान के कार्यक्रम सत्यमेव जयते में इज्जत के लिए हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए हैं, जो गलत हैं। हरियाणा में खाप पंचायतों की भूमिका सदा से सराहनीय रही हैं। यहां की खाप पंचायतें समाज के हित और भाईचारे को ध्यान में रखकर ही उचित समझौते कराती हैं। अब पंचायतें किसान व कीटों के बीच भी समझौते कराएंगी। इसके लिए निडाना गांव में हर मंगलवार को पंचायत बैठक आयोजित की जाएंगी।

    -कुलदीप सिंह ढांडा, संयोजक, सर्वजातीय सर्व खाप महापंचायत, हरियाणा।


  21. The Following 5 Users Say Thank You to vicky84 For This Useful Post:

    DrRajpalSingh (July 7th, 2012), narvir (July 6th, 2012), ravinderjeet (July 7th, 2012), satyenderdeswal (June 26th, 2012), vishalsunsunwal (June 26th, 2012)

  22. #33
    हमारी मीडिया हमेशा हमारी खापों पर ऊँगली उठाती रहती हैं और अभी हाल ही में अभिनेता आमिर खान के एक प्रोग्राम सत्यमेव ज्येते में भी एक बार फिर खापों को निशाने पर लिया | खापों पर ऊँगली उठाने वालों में सिर्फ खापों से बाहर के ही नहीं खापों के लोग भी शामिल हैं | यह मीडिया , आमिर खान , व हमारी खापों के लोग सिर्फ गलती ही क्यों खोजते हैं खापों में , खापों द्वारा लिए गए अच्छे सामाजिक फैसले क्यों नहीं दिखाते ?
    मैं 1996 की हरियाणा में दारुबंदी की घटना का जिक्र करना चाहूँगा की सरकार के इस फैसले के पीछे खापों ने कितनी बड़ी भूमिका निभाई थी | हमारे देहात में इस शराब का प्रचलन इतना बढ़ गया था की लोग सरे आम शराब पिए गली में पड़े मिलते , घर बर्बाद होने लगे थे , इससे दुखी आ कर खापों ने शराब बंधी के लिए एक मुहीम चलाई और इस मुहीम में सबसे ज्यादा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया औरतों ने | खाप पंचायतों ने फैसला सुनाया की जो व्यक्ति गाँव में शराब पिए मिलेगा उस पर 1100 रूपये जुर्माना और जो अवैध रूप से शराब बेचता मिलेगा उस पर 2100 या इससे अधिक जुर्माना तय किया | हालांकि उस वक़्त मीडिया ने खाप के इस फैसले पर कुछ नहीं कहा की खाप ऐसे किसी पर जुर्माना कैसे लगा सकती हैं | खापों के इस फैसले को सिरे चढ़ाया औरतों ने , इसके इलावा औरतों ने एक फैसला और लिया की जो भी शराब पिए मिलेगा उसे घाघरी/दामण पहना कर उसका अपमान किया जायेगा | इस घाघरी मिसन से इतनी जाग्रति आई की चौधरी बंसी लाल ने नारा दे दिया की अगर 'हरियाणा विकास पार्टी' की सरकार आई तो मैं हरयाणा में शराब बंधी लागु कर दूंगा और वहीँ हुआ इसी नारे के दम पर 1996 मई में 'हरियाणा विकास पार्टी' की सरकार बनी | सरकार बनते ही हरियाणा में शराब बंधी लागु हो गई , वो अलग बात हैं की इसके लागु होने पर लोगो ने संतोष कर लिया और इस संतोष की आड़ में नेताओ व असामाजिक तत्वों ने इस शराब बंधी को सिरे नहीं चढ़ने दिया |
    मैं आज आमिर खान का 'असर' नाम का एक कार्यकर्म देख रहा था जिसमे इस शराब बंधी पर चर्चा हो रही थी , मुझे इसमें यह समझ नहीं आया की अब आमिर खान या हमारी खापों के लोग जो खापों के खिलाफ बोलते हैं वह खापों के इस शराब बंधी वाले भले नेक काम का जिक्र करना कैसे भूल गए |
    " जाट हारा नहीं कभी रण में तीर तोप तलवारों से ,
    जाट तो हारा हैं , गद्दारों से दरबारों से
    |"

    " इस कौम का ईलाही दुखड़ा किसे सुनाऊ ?
    डर हैं के इसके गम में घुल घुल के न मर जाऊँ || "
    ...........................चौ.छोटूराम ओहल्याण

  23. The Following 3 Users Say Thank You to raka For This Useful Post:

    ravinderjeet (July 7th, 2012), satyenderdeswal (October 15th, 2012), ssgoyat (July 7th, 2012)

  24. #34
    Quote Originally Posted by raka View Post
    हमारी मीडिया हमेशा हमारी खापों पर ऊँगली उठाती रहती हैं और अभी हाल ही में अभिनेता आमिर खान के एक प्रोग्राम सत्यमेव ज्येते में भी एक बार फिर खापों को निशाने पर लिया | खापों पर ऊँगली उठाने वालों में सिर्फ खापों से बाहर के ही नहीं खापों के लोग भी शामिल हैं | यह मीडिया , आमिर खान , व हमारी खापों के लोग सिर्फ गलती ही क्यों खोजते हैं खापों में , खापों द्वारा लिए गए अच्छे सामाजिक फैसले क्यों नहीं दिखाते ?
    मैं 1996 की हरियाणा में दारुबंदी की घटना का जिक्र करना चाहूँगा की सरकार के इस फैसले के पीछे खापों ने कितनी बड़ी भूमिका निभाई थी | हमारे देहात में इस शराब का प्रचलन इतना बढ़ गया था की लोग सरे आम शराब पिए गली में पड़े मिलते , घर बर्बाद होने लगे थे , इससे दुखी आ कर खापों ने शराब बंधी के लिए एक मुहीम चलाई और इस मुहीम में सबसे ज्यादा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया औरतों ने | खाप पंचायतों ने फैसला सुनाया की जो व्यक्ति गाँव में शराब पिए मिलेगा उस पर 1100 रूपये जुर्माना और जो अवैध रूप से शराब बेचता मिलेगा उस पर 2100 या इससे अधिक जुर्माना तय किया | हालांकि उस वक़्त मीडिया ने खाप के इस फैसले पर कुछ नहीं कहा की खाप ऐसे किसी पर जुर्माना कैसे लगा सकती हैं | खापों के इस फैसले को सिरे चढ़ाया औरतों ने , इसके इलावा औरतों ने एक फैसला और लिया की जो भी शराब पिए मिलेगा उसे घाघरी/दामण पहना कर उसका अपमान किया जायेगा | इस घाघरी मिसन से इतनी जाग्रति आई की चौधरी बंसी लाल ने नारा दे दिया की अगर 'हरियाणा विकास पार्टी' की सरकार आई तो मैं हरयाणा में शराब बंधी लागु कर दूंगा और वहीँ हुआ इसी नारे के दम पर 1996 मई में 'हरियाणा विकास पार्टी' की सरकार बनी | सरकार बनते ही हरियाणा में शराब बंधी लागु हो गई , वो अलग बात हैं की इसके लागु होने पर लोगो ने संतोष कर लिया और इस संतोष की आड़ में नेताओ व असामाजिक तत्वों ने इस शराब बंधी को सिरे नहीं चढ़ने दिया |
    मैं आज आमिर खान का 'असर' नाम का एक कार्यकर्म देख रहा था जिसमे इस शराब बंधी पर चर्चा हो रही थी , मुझे इसमें यह समझ नहीं आया की अब आमिर खान या हमारी खापों के लोग जो खापों के खिलाफ बोलते हैं वह खापों के इस शराब बंधी वाले भले नेक काम का जिक्र करना कैसे भूल गए |
    This is the result of showing the world that I am important and none else can do it. This belief works as:

    If some mistake has been committed 'you or he' did commit it, if some good has been done, 'I' have done it.

    Thanks

  25. #35
    खाप पंचायत ने डोहकी व रासीवास में कराई सुलह
    पानी दोहन के मामले में थे दोनों गांव आमने-सामने
    भास्कर न्यूज त्न चरखी दादरी

    गांव खेड़ी बूरा के सांगू धाम पर आयोजित सांगवान खाप की पंचायत ने गांव डोहकी व रासीवास के लोगों के बीच काफी लंबे समय से चल रहे सभी गिले-शिकवे दूर करा दिए है। दोनों गांवों के बीच समझौते के बाद पंचायत में फैसला लिया गया कि रासीवास की तरफ से जो लाइन बंद कर दी गई थी वो तीन दिन में फिर से चालू कर दी जाएंगी। अध्यक्षता खाप प्रधान कर्नल रिसाल सिंह ने की।

    पिछले कई महीनों से डोहकी व रासीवास के बीच विवाद चल रहा है। गांव रासीवास के लोगों का कहना था कि डोहकी के कुछ लोगों ने रासीवास की सीमा में जमीन खरीद ली तथा वहां पर ट्यूबवेल लगाकर पानी बेच रहे हैंं। रासीवास के लोगों का कहना था कि लगातार पानी दोहन होने के कारण जमीन के नीचे का पानी खराब होने लगा है और रासीवास के किसानों के सामने सिंचाई के लिए पानी की समस्या खड़ी हो गई है। रासीवास के लोगों ने उन ट्यूबवेलों से सप्लाई होने वाले पानी की लाइन काट दी थी। इस पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे तथा मामला पुलिस तक पहुंच गया था। इस विवाद को निपटाने के लिए बुधवार को गांव खेड़ी बूरा के सांगू धाम में सांगवान खाप की पंचायत हुई। पंचायत में यह फैसला भी लिया गया कि दोनों गांवों के लोग पहले की तरह ही भाईचारे के साथ रहेंगे। साथ ही जिन ट्यूबवेलों की लाइन काटी गई थी, उनको तीन दिन में फिर से चालू कर दिया जाएगा। पंचायत में मुख्य रूप से सांगवान खाप के कार्यवाहक प्रधान व प्रवक्ता ताराचंद सांगवान, डोहकी के सरपंच पारस, रासीवास के सरपंच युद्धवीर, कन्नी प्रधान झोझूकलां राजबीर, कन्नी प्रधान बिरही कलां सूरजभान, सेक्रेट्री धर्मबीर, दलबीर गांधी, जोरावर चरखी, सत्यवान चरखी व एडवोकेट वेदपाल उपस्थित थे।

    केस लिए जाएंगे वापस

    रासीवास व डोहकी के बीच पानी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते लोगों ने एक-दूसरे पर मुकदमे भी किए हुए थे। पंचायत में यह फैसला भी लिया गया है कि जिन लोगों ने पानी विवाद को लेकर आपस में केस किए हुए हैं, से सभी अपने केस वापस ले लेंगे। पंचायत ने दोनों गांवों के लोगों से आपस में प्रेम व सोहार्द से रहने की अपील की।
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

  26. The Following 5 Users Say Thank You to RavinderSura For This Useful Post:

    DrRajpalSingh (October 15th, 2012), ravinderjeet (September 20th, 2012), rsdalal (September 21st, 2012), Saharan1628 (September 20th, 2012), satyenderdeswal (October 15th, 2012)

  27. #36
    जागरण संवाद केंद्र, चरखी दादरी : दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर काबू पाने के लिए लड़कियों के विवाह की उम्र घटाने खापों के सुझाव से क्षेत्र की खापों से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों ने असहमति जताई है।दादरी क्षेत्र की सबसे बड़ी सांगवान खाप के प्रधान कर्नल रिसाल सिंह के मुताबिक लड़कियों की शादी की उम्र घटाने से दुष्कर्म की घटनाएं नहीं रुकेंगी। इसके लिए तो समाज की मानसिकता बदलने, सामाजिक चेतना उत्पन्न करने की जरूरत है। उन्होंने कहा अगर छोटी उम्र में किसी लड़की का विवाह कर दिया जाता है तो उसके साथ संबंधों को एक प्रकार का दुष्कर्म ही कहा जाएगा। फौगाट खाप के कार्यकारी प्रधान बोबी फौगाट ने कहा कि कुछ खापों का लड़कियों के विवाह की उम्र कम करने का फार्मूला किसी भी सूरत में ठीक नहीं कहा जा सकता है।
    अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व कमांडेंट हवा सिंह सांगवान ने कहा कि उम्र में बदलाव का सुझाव बगैर सोचे समझे दिया गया था | दुष्कर्म की घटनाये केवल युवावस्था में ही नहीं, बल्कि अधेड़ उम्र में भी हो रही हैं | इसका कारण लोगो की सोच बदलना हैं | उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार टेलीविजन व दुसरे ऐसे साधन हैं , जिन्होंने पश्चिमी सभ्यता को देश में बढ़ावा दिया हैं | जरुरत सोच बदलने की हैं और पुलिस प्रशासन को ला एंड आर्डर को सख्ती से लागु करना चाहिए |
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

  28. The Following 2 Users Say Thank You to RavinderSura For This Useful Post:

    DrRajpalSingh (October 15th, 2012), satyenderdeswal (October 15th, 2012)

  29. #37
    शादी की उम्र घटाने का विरोध
    परमार खाप ने बैठक कर कहा, बनाई जाए कोई ठोस नीति
    भास्कर न्यूज त्न भिवानी
    लड़कियों व महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के बाद उठे लड़कियों की शादी की उम्र घटाने के विवाद में परमार खाप 84 भी उतर आई है। खाप की बैठक में उम्र घटाने का विरोध किया गया तथा अब तक के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

    परमार खाप 84 हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक खाप प्रधान राजेंद्र सिंह परमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार, गैंग रेप, यौन उत्पीडऩ पर रोष जताते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की गई।

    आरोपियों को बचा रहे हैं

    वक्ताओं ने कहा कि जो लोग लड़कियों की शादी की उम्र घटाने की मांग कर रहे है वे आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहे है। महिला चाहे एक साल की हो या 100 साल की, उन पर अत्याचार तो अत्याचार ही होता है। वक्ताओं ने समाज में गिरी नैतिकता के लिए टीवी, इंटरनेट, सिनेमा, कुछ पत्र पत्रिकाओं मं अश्लील चित्रों व लेखन को बताया तथा इनका प्रचार बंद करने की मांग की। बैठक में आह्वान किया कि सभी खापे मिलकर इस बुराई को दूर करने के लिए ठोस नीति बनाए तथा गांवों में प्रचार करें।

    बैठक में वेदपाल सिंह, महेंद्र सिंह, विक्रम सिंह परमार, कप्तान प्रेमपाल सिंह, सरपंच विनोद कुमार परमार, डा. कृष्ण कुमार परमार, ललता सिंह, धर्मपाल सिंह, मुकेश परमार, सुखपाल सिंह, भानू सिंह, बल्लू शर्मा आदि मौजूद थे।
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

  30. The Following User Says Thank You to RavinderSura For This Useful Post:

    DrRajpalSingh (October 15th, 2012)

  31. #38
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

  32. The Following 2 Users Say Thank You to RavinderSura For This Useful Post:

    DrRajpalSingh (October 15th, 2012), satyenderdeswal (October 15th, 2012)

  33. #39
    हरियाणा खाप ने किया अंसार बर्नी को सम्मानित
    झज्जर, 14 अक्टूबर 2012

    In a first of its kind of initiative, a community khap (community council) in Haryana on Sunday honoured Pakistani human rights activist Ansar Burney for helping in the release of Indian sailors held captive by Somali pirates.

    Burney was honoured by Gulia Khap, one of Haryana's prominent khaps, in collaboration with an NGO ‘Sailor Relief Fund’ (SRF) at Laadpur village in Jhajjar district, about 30 km from Delhi. He was honoured for “significant contribution in social sector at global level”. Burney helped six Indian families to get their kin released from the pirates in 2011. One of the captured sailors, Ravinder Gulia, belonged to the Gulia community.

    Addressing the gathering, Burney, a former Pakistan federal minister for human rights and advisor to the United Nations Human Rights Council, blamed political leadership in India and Pakistan for creating “unfriendly and tense atmosphere” between the two countries.

    “Petty politics is being played by a few political leaders in India and Pakistan to get political mileage for fulfilling their vested interests. This has drawn a line of hatred between two brothers (India and Pakistan) and resulted in unusual and tensed relations between them,” Burney said.

    Stating that the people of the two nations not only wish peace but also want to come close to each other, Burney added, "In Pakistan, I am labelled as an ‘Indian agent’ for helping several Indians get justice or bailing them out from crisis. I feel pain and distress when I have to face lot of difficulty and to make so many efforts in getting visa for India."

    "Every time, I have to approach the higher authorities to get visa for India but I always feel better after coming and interacting with people here,” said Burney, adding that a strong political will is needed from both sides to get the relations better between the two nations.

    While maintaining that several social and human activists from both India and Pakistan have been working in the direction of restoring brotherhood, harmony and congenial atmosphere between India and Pakistan, Burney said, "I am confident that we will succeed in our mission one day and doors of peace will open from both the sides."

    Expressing confidence about the release of Indian prisoner Sarabjit Singh from Lahore jail soon, Burney said: “We have filed an appeal with the president of Pakistan for granting mercy to Sarabjit Singh and I believe that the president will definitely help us by considering the appeal."

    It was the first time that a khap panchayat honoured a foreign human right activist. Haryana khaps are viewed as primarily responsible for encouraging honour killings and caste and community segregation, and for passing strictures against those who do not follow traditional social customs, especially in marriages.

    However, in July this year, a khap of women in Bibipur village of Jind district took an unsual initiative and resolved to fight against female foeticide. The village had a skewed sex ratio of only 845 girls for 1,000 boys.

    The Haryana government announced a grant of Rs1 crore (Rs10 million) for the village following this initiative. Three other khaps in Fatehabad, Bhiwani and Kaithal districts also followed, announcing their fight against female foeticide.

    Haryana Education Minister Geeta Bhukkal, Rohtak MP Deepender Singh Hooda and National Commission for Scheduled Castes vice chairman Raj Kumar Verka, who were also present on the occasion, appreciated the efforts taken by the Gulia Khap to spread the message of brotherhood and peace among people from India and Pakistan.

    http://www.dnaindia.com/india/report...burney_1752428


    Last edited by deshi-jat; October 15th, 2012 at 02:18 AM.

  34. The Following 5 Users Say Thank You to deshi-jat For This Useful Post:

    anilsangwan (October 15th, 2012), DrRajpalSingh (October 15th, 2012), ravinderjeet (October 15th, 2012), satyenderdeswal (October 15th, 2012), vicky84 (October 15th, 2012)

  35. #40
    The Khap Panchyats are coming up in creating communal harmony and peace not only in India but at international level by organising their meetings with the presence of Haryana Minister, M P and other non Khap leaders lending well needed legitimacy to their functioning in the area like Haryana where a tirade is being carried out against their very name. In addition to the above mentioned post, readers interested in looking for evidence of positive contribution of Haryana Khaps are requested to log in the website

    www.tribuneindia.com

    or

    scan page 4 of the Tribune, dated October 15, 2012, Chandigarh which carries detailed report photographs of the foreign dignitaries being honoured.

    Comments of the readers are invited on this new Inter national level activity of the Khaps !!!

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •