Results 1 to 5 of 5

Thread: 10th ke chhatra ne banai hawa se bijli!

  1. #1

    Thumbs up 10th ke chhatra ne banai hawa se bijli!

    होनहार बिरवान के होत चिकने पात। इस कहावत को 14 वर्ष के एक दसवीं कक्षा के छात्र ने सही कर दिखाया है। कचरे से सामान इकट्ठा कर मात्र 100 रुपये खर्च कर हवा से बिजली पैदा कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। यह कर दिखाया है यमुनानगर के करतारपुर डेरा के एक गरीब परिवार में रहने वाला दीपक सैनी ने। दीपक ने गांव अलाहर के जनता आदर्श सत्यदेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस बार नौवीं की परीक्षा पास की है। दीपक ने बताया कि स्कूल में गत फरवरी के अंतिम सप्ताह में कंप्यूटर एजुकेशन विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें एक छात्र खिलौना कार लेकर आया था, जिसमें चाबी देने पर लाइट जलती थी। तभी उसने यह जानने की ठानी की लाइट कैसे जल रही है। वह इस संबंध में कई दिन तक सोचता रहा। एक दिन घर में आडियो सिस्टम की मोटर को घुमा कर उस पर एक छोटा इंडीकेटर जलाकर देखा जो वह जल गया। इसी से आइडिया लेकर उसने बिजली बनाने की सोची। दीपक ने बताया कि घर में उसके पास पुरानी मोटर का खोल पड़ा था। उसमें एक पाइप लगाया। घर में पड़े तांबे से इसके चक्कर बांधे और छत पर रख दिया। मोटर के एक तरफ गत्ते से पंख बनाकर लगाए और तेज गति से घुमा दिया। मोटर के दूसरे कोने पर इंडीकेटर लगाए, जो जल उठे। दीपक ने बताया कि मोटर के अंदर चुंबक लगाया गया है। मोटर घुमने पर तांबा चुंबकीय रेखाओं को काटता है, जिससे बिजली पैदा होती है। इस बारे में उसने अपने अध्यापक मोहित धीमान को बताया। उन्होंने इस पर खुशी जताते हुए स्कूल के चेयरमैन मुकेश शास्त्री को अवगत कराया। चेयरमैन ने दीपक का हौसला बढ़ाया और उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। इसमें सुधार करते हुए दीपक ने मोटर में तांबे से 2200-2200 के तीन चक्कर लगाए जो छह से बारह वोल्ट तक बिजली पैदा करते हैं। दीपक ने बताया कि मोटर जितनी तेज चलेगी, हवा से उतनी ज्यादा बिजली पैदा होगी। उसने एक झोंपड़ी बनाई है जिसमें 12 इंडीकेटर लगाए हैं। इसे बनाने में डेढ़ महीना लगा। यह झोंपड़ी बनाने में उसके साथ अरुण राणा, सुमित शर्मा, विशाल राणा, अंकित शर्मा ने सहायता की। दीपक अब इस दिशा में काम कर रहा है कि हवा नहीं चलने पर भी मोटर घुमती रहे। दीपक का कहना है कि अगर उसकी खोज आगे बढ़ती है तो वह सबसे पहले स्कूल का बिजली कनेक्शन कटवा कर यहां एक संयंत्र लगाएगा।
    चालना राही का, चाहे फेर क्यूं ना हो । बैठना भाइयाँ का, चाहे बैर क्यूं ना हो ।।




  2. The Following 4 Users Say Thank You to kuldeeppunia25 For This Useful Post:

    ashwaniranasaro (July 6th, 2011), rajpaldular (April 8th, 2011), Saharan1628 (April 9th, 2011), vishalsunsunwal (April 8th, 2011)

  3. #2
    hamare desh me "Pratibha" kee koi kami nahi hai....par nirdhanta me pratibha apne praan tyag deti hai.......
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  4. #3
    गूदड़ी के लाल है ये, लेकिन आजकल गूदडिया ही कितनी बची है भारत में.

    हर जगह है प्रतीफा, लेकिन उसके रास्तें में कई बाधाएं है.

    जरुरत है हमारी शिक्षा पद्धति को बदलने की.

    डिग्री मिलने से ही प्रतिभा होने का प्रमाण नहीं होता !!
    Regards

    Shiv K. Chaudhary
    --------------------------------------------------------------
    The ultimate measure of a man is not where he stands in moments of comfort, but where he stands at times of challenge and controversy. .

  5. The Following User Says Thank You to shivamchaudhary For This Useful Post:

    rajpaldular (April 8th, 2011)

  6. #4
    Quote Originally Posted by shivamchaudhary View Post
    गूदड़ी के लाल है ये, लेकिन आजकल गूदडिया ही कितनी बची है भारत में.

    हर जगह है प्रतीफा, लेकिन उसके रास्तें में कई बाधाएं है.

    जरुरत है हमारी शिक्षा पद्धति को बदलने की.

    डिग्री मिलने से ही प्रतिभा होने का प्रमाण नहीं होता !!

    प्रतिभा किस्सी डिग्री की मोहताज नहीं होती ,,,,,,,,इसका एक और प्रमाण है मेरे पास ,,,,
    हमारे पड़ोस के गांव मे एक किसान ने एक जुगाड बनाया है ,,,वो मोबाइल पे मिस कॉल करके टुबवेल स्टार्ट कर देता है ..........मेने देखा नहीं है कैसे करता है नहीं तो एक्सप्लेन भी करता ........
    चालना राही का, चाहे फेर क्यूं ना हो । बैठना भाइयाँ का, चाहे बैर क्यूं ना हो ।।




  7. The Following User Says Thank You to kuldeeppunia25 For This Useful Post:

    rajpaldular (April 8th, 2011)

  8. #5
    Bahut badhiya ji .........
    JAT...Enuf

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •