Results 1 to 3 of 3

Thread: संगठित रूप से जाट engineers /Professionals के लिए कोशिश | और आपके 

  1. #1

    Lightbulb संगठित रूप से जाट engineers /Professionals के लिए कोशिश | और आपके 

    संगठित रूप से जाट engineers /Professionals के लिए कोशिश | और आपके विचार |


    आज का दिन रविवार दिनाक 06 november 2011 हमारे लिए बहुत शुभ रहा ,

    ५ मिनट हमें बोलने का मोका दिया गया Jat history सेमिनार में , जिस पर हमने अपने विचार रखे की Surajmal education सोसाइटी,जनकपुरी को हमरे जाटों के लिए कुछ कदम उठाने की ज़रूरत है :


    १. जाट हिस्टरी पर यहाँ डॉ वीर सिंह जी ने और बाकि मान्निये scientists ,historians ,सामाजिक सुधारको ने जो अपने विचार रखे जाट इतिहास के बारे में उसकी एक ऑडियो फाइल दी जाये जिसे हम जाटलैंड.कॉम पर और अन्य websites पर डालें ,ताकि आज का युवा वर्ग अपने इतिहास हो दुनिया के किसी भी कोने में सुन सके और जान सके |
    २. हमने ये भी विचार रखे की हरियाणा,यूपी और बाकि राज्यों में जो अँधा धुंद enginerring institutes खुले हुए हैं वहा से बहुत कम ही काबिल इंजीनियरिंग निकलते हैं |
    वहां लोगो को Professional behavior की knowledge नहीं दी जाती |जिस कारन हमारे लोग ,भावी इंजीनियरिंग बाकि लोगो के अनुपात में पीछे रह जाते हैं |
    जिसके लिए सूरजमल सोसाइटी को फ्री technical एंड professional classes देनी चाहिए ,सभी states के जाट candidates को, ताकि वो अपने उज्वल भविष्य और cut throught competition के लिए तैयार रह सकें |
    > इसके बाद वहां बैठे judges ने हमें ये कहा गया की इस पर हम बाद में बात करेंगे | अभी यहाँ जाट history पर discussion है न की इंजीनियरिंग पर |


    जिस पर हमने उनका मान रखा और हम बैठ गए |


    परन्तु जैसे ही lunch break हुआ ,
    वहां ज़्यादातर ऊच पद पर आसीन अधिकारिओ ने ,सूरजमल सोसाइटी वाले ने बाहर एक छोटी सी meet की जिस में हम्सब्ने अपने विचार रखे |
    और ये निष्कर्ष निकला की एक ग्रुप बनाया जायेगा जिस में डॉ छिल्लर ,प्रोफेस्सर चौहान ,डॉ तोमर ,सांगवान जी ,सौरभ जागलान और कुछ अन्य Professors,Scientists , Technical and Functional Professionals को मिला कर एक ग्रुप बनाया जाये |
    जो पहले एक सेमिनार करेंगे सूरजमल सोसाइटी में और बाकि engineers व अन्य professionals को भी बुलाया जायेगा |
    और तब से decide किया जायेगा की कोण कैसे काम करेगा | किस की क्या क्या जिम्मेवारिया होंगी |
    और दिल्ली, यूपी ,हरियाणा ,राजस्थान व अन्य राज्यों के जाट स्टुडेंट्स को किस किस विषेये पर classes दिजयेंगे और उनका सञ्चालन कैसे होगा ,Project कोण से होंगे ,communication classes कैसे दिजयेंगी ,और किन किन Professionals को बुलाया जायेगा और इनका एकरूप सञ्चालन संगठित रूप से कैसे किया जायेगा |और कहाँ कहाँ ,किन किन राज्यों में इनका सञ्चालन किया जा सकता है |


    आज के जाट semniar का हमारा यही सार रहा |


    आपसे अनुरोध है की कृपया अपने विचार भी यहाँ रख दें |
    और जो इंजिनियर व अन्य क्षेत्रो के Professionals ,अपनी सेवाएँ देना चाहे ,वो अपना नाम ,फोन नंबर ,State , domain expertise ,year of experience ,email ID यहाँ लिख दें |


    आशा करता हूँ की ये जो सोच हम लोगो ने रखी है वो एक दिन बड़े पैमाने पर हमारे लोगो का भला कर सकेगी |


    धन्यवाद ,
    आपका ,

    सौरभ जागलान |






    I find brothers in all castes , love in all religions. This whole world is my family .

  2. The Following 3 Users Say Thank You to saurabhjaglan For This Useful Post:

    deshi-jat (November 6th, 2011), op1955 (March 22nd, 2012), vinaysirohi (November 6th, 2011)

  3. #2
    Saurabh,
    Unfortunately, most of Indian graduates including engineering are not hirable. See Wall Street Journal article dated April 5th, 2011

    http://online.wsj.com/article/SB10001424052748703515504576142092863219826.html



    Quote Originally Posted by saurabhjaglan View Post
    संगठित रूप से जाट engineers /Professionals के लिए कोशिश | और आपके विचार |


    आज का दिन रविवार दिनाक 06 november 2011 हमारे लिए बहुत शुभ रहा ,

    ५ मिनट हमें बोलने का मोका दिया गया Jat history सेमिनार में , जिस पर हमने अपने विचार रखे की Surajmal education सोसाइटी,जनकपुरी को हमरे जाटों के लिए कुछ कदम उठाने की ज़रूरत है :


    १. जाट हिस्टरी पर यहाँ डॉ वीर सिंह जी ने और बाकि मान्निये scientists ,historians ,सामाजिक सुधारको ने जो अपने विचार रखे जाट इतिहास के बारे में उसकी एक ऑडियो फाइल दी जाये जिसे हम जाटलैंड.कॉम पर और अन्य websites पर डालें ,ताकि आज का युवा वर्ग अपने इतिहास हो दुनिया के किसी भी कोने में सुन सके और जान सके |
    २. हमने ये भी विचार रखे की हरियाणा,यूपी और बाकि राज्यों में जो अँधा धुंद enginerring institutes खुले हुए हैं वहा से बहुत कम ही काबिल इंजीनियरिंग निकलते हैं |
    वहां लोगो को Professional behavior की knowledge नहीं दी जाती |जिस कारन हमारे लोग ,भावी इंजीनियरिंग बाकि लोगो के अनुपात में पीछे रह जाते हैं |
    जिसके लिए सूरजमल सोसाइटी को फ्री technical एंड professional classes देनी चाहिए ,सभी states के जाट candidates को, ताकि वो अपने उज्वल भविष्य और cut throught competition के लिए तैयार रह सकें |
    > इसके बाद वहां बैठे judges ने हमें ये कहा गया की इस पर हम बाद में बात करेंगे | अभी यहाँ जाट history पर discussion है न की इंजीनियरिंग पर |


    जिस पर हमने उनका मान रखा और हम बैठ गए |


    परन्तु जैसे ही lunch break हुआ ,
    वहां ज़्यादातर ऊच पद पर आसीन अधिकारिओ ने ,सूरजमल सोसाइटी वाले ने बाहर एक छोटी सी meet की जिस में हम्सब्ने अपने विचार रखे |
    और ये निष्कर्ष निकला की एक ग्रुप बनाया जायेगा जिस में डॉ छिल्लर ,प्रोफेस्सर चौहान ,डॉ तोमर ,सांगवान जी ,सौरभ जागलान और कुछ अन्य Professors,Scientists , Technical and Functional Professionals को मिला कर एक ग्रुप बनाया जाये |
    जो पहले एक सेमिनार करेंगे सूरजमल सोसाइटी में और बाकि engineers व अन्य professionals को भी बुलाया जायेगा |
    और तब से decide किया जायेगा की कोण कैसे काम करेगा | किस की क्या क्या जिम्मेवारिया होंगी |
    और दिल्ली, यूपी ,हरियाणा ,राजस्थान व अन्य राज्यों के जाट स्टुडेंट्स को किस किस विषेये पर classes दिजयेंगे और उनका सञ्चालन कैसे होगा ,Project कोण से होंगे ,communication classes कैसे दिजयेंगी ,और किन किन Professionals को बुलाया जायेगा और इनका एकरूप सञ्चालन संगठित रूप से कैसे किया जायेगा |और कहाँ कहाँ ,किन किन राज्यों में इनका सञ्चालन किया जा सकता है |


    आज के जाट semniar का हमारा यही सार रहा |


    आपसे अनुरोध है की कृपया अपने विचार भी यहाँ रख दें |
    और जो इंजिनियर व अन्य क्षेत्रो के Professionals ,अपनी सेवाएँ देना चाहे ,वो अपना नाम ,फोन नंबर ,State , domain expertise ,year of experience ,email ID यहाँ लिख दें |


    आशा करता हूँ की ये जो सोच हम लोगो ने रखी है वो एक दिन बड़े पैमाने पर हमारे लोगो का भला कर सकेगी |


    धन्यवाद ,
    आपका ,

    सौरभ जागलान |






    Last edited by deshi-jat; November 6th, 2011 at 09:31 PM.

  4. The Following User Says Thank You to deshi-jat For This Useful Post:

    saurabhjaglan (November 6th, 2011)

  5. #3
    Saurabhji I agree with your ideas. I had discussion with Dr Vir Singh on Phone. He was happy with the representation of Jatland and out come of Seminar. He has assured to provide CD. We will upload it on Jatland. I agree that we have no dearth of talent but need to refine and tune them for proper occasions by guadance and training. Surajmal Institute can be used as a plateform by the proposed group which can be very useful. Regards,
    Laxman Burdak

  6. The Following User Says Thank You to lrburdak For This Useful Post:

    saurabhjaglan (November 7th, 2011)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •