Page 2 of 3 FirstFirst 1 2 3 LastLast
Results 21 to 40 of 47

Thread: Are jats of up are below cast- why this discrimination

  1. #21
    क्षेत्रवाद एक बड़ी विडम्बनात्मक सच्चाई एवं मिथक दोनों हैं ! जाती को रहने दे तब भी ! हर क्षेत्र के बारे में कुछ सत्य, प्रचलित सत्य और कुछ प्रचलित धारणाये होती है ! अब इन क्षेत्रो से अगर जाट आते हैं तो अपने साथ वो क्षेत्र की पहचान लेकर साथ आते हैं ! पहचान व्यक्तित्व का एक अभिन्न अंग है ! किसी व्यक्ति के व्यव्हार करने से पहले हम उसके प्रति अपनी धरना बनाते है , उस धारणा में क्षेत्रीय पहचान मुख्य भूमिका निभाती है ! जैसे की - दिल्ली वाला , रिफलना मुम्बैया , मद्रासी , यु पी बिहार का भैया, गुज्जू , कश्मीरी , ढेरां आला सरदार , रेफूजी , झांगी , असभ्य हरियाणवी , भूखा बंगाली , चिंकी/चिंका , भुंडा मराठी मानुस इतियादी नाम क्षेत्र को मध्यनजर रख कर प्रचलित हो जाते है ! विश्व स्तर पर भी ऐसा ही होता है ! अमेरिका की विभिन्न प्रान्तों के लोग एक दुसरे को उतर दक्षिण तथा अन्य क्षेत्र जनित नामो से पहचानते पुकारते एवं धारणा बनाते हैं ! ऐसा ही हरयाणा के जाटों में भी है ! और यहाँ तो गाँव के स्तर पर है ! उधारहण के लिए - पंडित लख्मीचंद की लिखी 52 गामो के लोग और लुगाइयो की रागनी अत्यंत प्रसिद्ध है ! मुख्यत मानव स्वाभाव में एक दुसरे पर वर्चस्व स्थापित करने का आनुवंशिक गुण मौजूद है ! क्षेत्रवाद मुख्यत व्यंग के लिए अधिक प्रयोग होता है !

    जैसे की ,'' अर यो त भैन्स्वाल का मानस / जाट स , कसुते हुश्यार बातये भाई थारे गाम क लोग त .''!

    '' तू अम्बाला साइड का जाट दिखे स जबे देशी भाषा की जगह पंजाबी की न्याड तोड़े स , हट नकली '' !

    ''अर ओ बागड़ी , लाइट अर गेहू थम न काल देखि है , तू के बात करेगा मेरे त'' !


    पूर्णतया यह दुसरे पर वर्चस्व स्थापित करने का तरीका है ! जब तक यह मानव रहेगा उसका यह आनुवंशिक गुण हमेशा उसे वर्चस्व स्थापित करने के लिए उकसाता रहेगा !

    कमाल की बात है पढ़े लिखे एवं अनपढ़ एक सामान क्षेत्रवाद का उपयोग करते हैं ! कुदरत/प्रकृति बड़ी क्रूर है ! डीएनए ऐसा दिया है की मानव का बस बहुत कम चलता है ! फिर भी किसी भी क्षेत्र के व्यक्ति विशेष के बारे में अपनी राय उनसे व्यवहार करके ही दे तभी आपके बुद्धिमान एवं पढ़े लिखे होने का परिचय होगा ! कोई अगर आपको आपके क्षेत्र के उपर पहचान बना कर ठप्पा लगता है तो अवसर मिलने पर सयम से उसे सच्चाई से अवगत कराये की - जनाब अच्छे बुरे व्यक्ति सब जगह बहुतायत मात्रा में पाए जाते है ! यदि ये समझाना कामयाब होता है तो अति उत्तम ,अन्यथा आप भी उसके क्षेत्र के प्रचलित धारणाओ का उपयोग करके ईंट का जवाब पत्थर से दे ! किन्तु व्यर्थ में अपने मन को अत्यधिक कष्ट न दे ! जो है वो है !


    Edit::- वैवाहिक संबंध के विषय के जाटों का एक मुख्य व्यवहार है एक निश्चित तीस से पचास किलोमीटर के क्षेत्र की परिधि में रिश्ता करते आये हैं ! पुराने समय में यातायात के साधनों की कमी के कारन संभवत: ऐसा करते होंगे ! इसी कारन कुछ क्षेत्र के गोत्रो में रिश्ते करने में गोत्र मिलने की वर्तमान समस्या उठी है ! एक निश्चित परिधि में रिश्ते स्थापित करने की आदत बन गयी जिसके कारन एक क्षेत्र से बाहर रिश्ता करने में जोखिम उठाने का साहस नहीं होता ! चूँकि अब यातायात , संचार , के साधनों की कारन मेल-जोल करना पहले की अपेक्षा आसान हो गया है तो अब रिश्ते करने की बाते चलेंगी ही ! किन्तु पुराने समय की आदत भी है ! ऐसे में आदते अधिक समय हावी हो जाती हैं ! ज्यादातर परिवार अभी भी अपनी जोखिम लेने की अपेक्षा पुरानी आदत को मध्यनजर रखते हुए रिश्ते करते हैं ! अब आप सबको पता है की जोखिम उठाने में अच्छे परिणाम के साथ साथ बुरे अनुभव भी रहते हैं ! अब बुरे अनुभव हम शीघ्रता से अधिक से अधिक लोगो को बताते हैं , सुनते हैं , फैलाते हैं और जब हम खुद को वही निर्णय लेना हैं तो वो बुरा अनुभव स्मृति में सबसे प्रथम आता है ! ऐसे में हम सबसे आसान रास्ता अपनाते हैं और किसी दूर-दराज़ से आये रिश्ते को वहां के किसी जोखिम उठाने से हुए बुरे अनुभव का कारन बता कर ठुकरा देते हैं ! एक द्रष्टि कोण से उपरोक्त कारन भी इस सूत्र में उठे विषय की जड़ हो सकता है !
    Last edited by Samarkadian; January 10th, 2012 at 06:26 AM.
    "All I am trying to do is bridge the gap between Jats and Rest of World"

    As I shall imagine, so shall I become.

  2. The Following 10 Users Say Thank You to Samarkadian For This Useful Post:

    anilsangwan (January 10th, 2012), cooljat (January 12th, 2012), Fateh (January 13th, 2012), kapdal (January 10th, 2012), pradeepiisc (January 10th, 2012), raka (January 13th, 2012), ravinderjeet (January 15th, 2012), singhvp (January 12th, 2012), spdeshwal (January 12th, 2012), ygulia (January 10th, 2012)

  3. #22
    Quote Originally Posted by ssgoyat View Post
    Sir,

    मैंने अपने विचार प्रकट किये हैं.. और discussion में आगे क्या बात निकल के आती है.. इसी का मैंने कहा है.. की देकते हैं और वो कौनसे कारण हो सकते हैं.....

    हमें लोकेशन अथवा दुरी वाला कारण पे थोडा और गौर फरमाने की जरुरत है...क्यूंकि ऐसा कारण पुराने ज़माने में, जैसा की DND जी ने कहा... में तो जायज़ लगता है..की तब आने जाने के साधन नहीं होते थे.... और बीच में यमुना पड़ती थी .... बल्कि जितना पानीपत/करनाल से मुजफ्फरनगर/शामली ...या सोनीपत से मेरठ/बागपत है .. उस से ज्यादा दूर तो नरवाना से रोहतक/करनाल हैं ... या हिसार से दादरी लगा लो...इसी तरह से बोली व रीती रिवाज तो हरियाणा वासियों के राजस्थान से भी थोड़े बहुतअलग ही हैं.... पर फिर भी.. हिसार, भिवानी, महेंदरगढ़, रेवाड़ी से तो खूब आपस में रिश्ते होते हैं राजस्थान के साथ, बिना कोई फर्क किये..

    मेरे मौसी की छोरी बागड़ ( राजस्थान के भादरा, राजगढ़) में भी ब्याह राखी से, आर ताऊ की छोरी पंजाब में (संगरूर) सिख जाटों में भी ब्याह राखी सें..परन्तु उप की न तो आजतक.. गाम गुहांड..या रिश्तेदारी (कैथल, करनाल, रोहतक) में कदे नहीं सुनी .. जबकि मेरे माम्मा होर के गाम (हांसी के पास: सोरखी) में केरला तक से छोरी ल्या राखी सें जिसका ब्याह न होता टेम सर..

    VPji की पोस्ट# 15 , व डा. कर्मिंदर की पोस्ट # 17 बलकुल वाजिब है..

    एक कारण मुझे ये भी लगता है की.........गाम के बड़े बुजुर्ग..किसी भी एक दुखद घटना को लेकर generalise कर देते हैं की भाई फ़लाने के आई थी एक UP आली... सारे घर का नास ठा दिया... या कोई हरयाणा के ही फ़लाने गाम से तीन चार बेकार बहु निकल आई.. तो गाम ने बदनाम कर दें से.. अक ओडे के मानस तो बड़े माड़े र ...

    कई बार जब में अपनी generation से ज्यादा खोद खोद के पूछता हु..... तो कहते हैं की भाई... ये तो पुराने टाइम से होता आया है... बड़े बुजुर्ग कहते आए तो ठीक ही कहते होंगे...उन ने दुनिया देखि होड़ से.
    What Goyat has written is the truth - atleast applicable to most Jats I know, whether it is palatable to anyone or not. Question here is not about who is superior and who is not. Any rational mind would say all Jats are equal. Why only Jats- all human beings are equal. Question is whether such practise exists or not. And it very much does.

    Now, I think what is happening on this thread is that, various people, acting in good faith, are trying to come up with politically correct answers. Also most people on this forum interact with Jats from other states or live a mostly urban life. Hence, their world view has changed considerably or atleast they want to publicly profess the unity of Jats. Which is fine. But this is not true for the majority of Jats in my opinion. What I have seen is that most Haryana Jats living in rural areas or having strong connections with rural areas don't want to have marital relationships in UP. I have no qualms in admitting that no one I know of in my extended-extended family (taking into account all door-daraaz ki rishtedaari) or family friend circle, have marital relationships in UP. And I have seen blanket refusals to even consider proposals, that looked great from every other angle, just because they were from UP.

    Some perceptions of UP Jats in Haryana's Jats' minds have been pointed out here. There are some others- more negative ones- that have not been mentioned, probably in the spirit of political correctness. Since I don't hold any of these perceptions anyways, I am not going to go into them. As far as I am concerned, there is absolutely no logic in these perceptions. But still they persist without rhyme or reason- why? Samar has touched upon one aspect of it in regionalism. I'd dare say it goes a bit deeper. If someone is capable of discriminating between people on basis of caste and religion, is there any fundamental reason for that person not to discriminate on other basis? Lingo / customs and imagined grounds of superiority over an "other" people are very much fertile grounds for discriminating. Why would you take the pain of going the extra distance and having a marital relationship with someone, when you consider yourself as much more superior than him? It is anyways easy to convince anyone why they are better off than someone else. But even if some enlightened soul sees through this, it is extremely difficult for him / her to oppose the conventional wisdom of not only one's family, but paana, village, tehsil, zila, etc.

    Ironically, some of those who are the most extremist in their caste/religious affiliations and who consider themselves attributed with some magical, superior powers merely on the grounds of being a Hindu or a Jat or both, appear most flabbergasted at this harakiri of Jats from another state. Because it doesn't fit their narrative of "we, the superior hindu jats" who were meant to unitedly flex muscles at those of lesser religion or caste. Unfortunately, orthodoxy cuts both ways.

    PS: Sorry for writing in English for the two Hindi posts (Goyat and Samar) I was following up on. The excuse is of mere convenience of being able to type much faster in English than using transliteration tools.

  4. The Following 10 Users Say Thank You to kapdal For This Useful Post:

    anilsangwan (January 10th, 2012), cooljat (January 12th, 2012), drkarminder (January 11th, 2012), Fateh (January 13th, 2012), pradeepiisc (January 10th, 2012), raka (January 13th, 2012), ritu (January 10th, 2012), singhvp (January 10th, 2012), ssgoyat (January 10th, 2012), vikda (January 10th, 2012)

  5. #23
    kapil ne sahi likha hai.aisa bhi nahi hai ki shaadia nahi hoti hai.aaj se 75 saal pahle hui thi mere dada ji aur dadi ki.dadi sonepat se thi aur dada ji merath.dadai ji ki death bahut kamm umar me ho gayi(mere daddy 6 saal ke the).mere daddy ka bachpan sonepat me hi gujara aur fer vahi bass gayye.mere mummy bhi sonepat ke hi ek gaaav se hai.mere badde bhai ki shaadi bhi up me hui .aisi mixed si family hone ke baad bhi meri ma humari(betio) ki shaadia up me nahi karna chahti thi .to ye ek soch hai .iske karan jo bhi hai par unko nakara nahi ja sakta..
    Last edited by ritu; January 10th, 2012 at 07:31 AM.
    " If the loser keeps his smile........
    Then the winner will loose the thrill of the victory.......
    Attitude make the difference......"

  6. The Following 3 Users Say Thank You to ritu For This Useful Post:

    anilsangwan (January 10th, 2012), kapdal (January 10th, 2012), spdeshwal (January 14th, 2012)

  7. #24
    Email Verification Pending
    Login to view details.
    Happy to see that people here are discussing the real issue with logic and this thread is not Haryana Vs UP Vs Rajasthan ka Mahabharat. Everyone here deserves the credit for this.

  8. The Following 7 Users Say Thank You to anilsangwan For This Useful Post:

    DrRajpalSingh (January 10th, 2012), Fateh (January 13th, 2012), kapdal (January 10th, 2012), pradeepiisc (January 10th, 2012), ravinderjeet (January 15th, 2012), ritu (January 10th, 2012), spdeshwal (January 14th, 2012)

  9. #25
    Email Verification Pending
    Login to view details.
    सही बात..... cultural difference भी एक मुख्य कारण स,,,,
    उदहारण -- मेरे एक दिल्ली के दोस्त का ब्याह होया यू पी में......... जब बरात पहुंची तो छोरी के घर आल्याँ ने सिर्फ बटेऊ की इ आवभागत की ..... और उसके माँ बाप चाचा ताऊ बूझे भी कोणी........
    एब मेरे दोस्त की माँ स रोहतक की.... वो auntie जी को बुरा तो लगना था ही की भाई इन ने तो सिर्फ छोरा इ दीखे स....... शायद मान तान में भी सिर्फ बटेऊ का इ घना करा......शायद उनके culture में ऐसा होगा की छोरे के घने नेग होंगे एर माँ बाप के कम........रीती रिवाज़ भी क्षेत्र के हिसाब से होती हैं... जबकि हरयाणा में तो बटेऊ बेचारा परस की कूण में बैठा रह्य करे.... सिर्फ फेरयाँ के टाइम उसकी जरूरत पड्या करे.......... बाकी टाईट कपडे पहरें मूंज की खाट पे ... न ढंग तें लेट सके ... ना बैठ सके.... एर सर पे तीन चार किल्लो का मोड़..... होया रहो दुखी एर पून्झे जाओ पसीने चोव्खाने के रुमाल गेल.... उपर तें एक आध बालक चिप्या रह साथ..... जणू वो भी फेरे लेगा..... उस ने भी न्यू लागे आक बंदडे गेल हवा पूरी रहगी तेरी.... हा हा हा हा हा | छोरे के बाबू आर उसके चाचा ताऊ चौधरी होया करें ब्याह के......... नेग तेग भी उनके फ़ालतू होया करें.......थापा भी उनके इ लाग्या करे........


    तो जो बात कर्मेंदर भाई ने कही स उसका सार गहरा है......


    Quote Originally Posted by drkarminder View Post
    ..i hv observed that rajasthani jats dont want their daughters to marry haryanavi jats..
    ..i talked lot of rajasthani jats..nd 90% of them said that haryanavi jats are not decent in ralations nd are aggressive ..i short they are scared of haryanavi jats..
    ..why haryanavi ppl avoid marriage to u.p ppl is well explained by rakesh sangwan...
    ..i think the difference has slowly developed because of our culture and lifestyle..
    ... if u leave two jats one in jammu and another in kanyakumari..definitly after smtime u will find cultural nd lifestyle difference and hence difference in all other thing..

    ..marriage is a very serious issue nd evrybody want their children to be near and be in the same culture and environment...
    .
    Last edited by anilsangwan; January 10th, 2012 at 07:35 AM.

  10. The Following 9 Users Say Thank You to anilsangwan For This Useful Post:

    drkarminder (January 11th, 2012), kapdal (January 10th, 2012), malikdeepak1 (January 12th, 2012), pradeepiisc (January 10th, 2012), raka (January 13th, 2012), ritu (January 10th, 2012), spdeshwal (January 14th, 2012), ssgoyat (January 10th, 2012), urmiladuhan (January 10th, 2012)

  11. #26
    Quote Originally Posted by ssgoyat View Post
    Dear VP Ji,

    No No No Sir'e.. ...I meant, if we go by those three above stated reasons, one should also be saying "no MP/Raj pls". but i/we've never came across any such profile. Why only UP. This is what we are are discussing here & pinches more to us. Let's figure out other possible reasons, which are particular to WHY & WHY ONLY UP :-(.
    Sorry Satinder, I mistook you. But now I have edited my post and the relevant addition is given below:

    Rajasthan cannot be bracketed with UP because its geographical contiguity with Haryana is much better in comparison to Haryana's geographical contiguity with UP (because of Yamuna). One more thing, the relationship with Rajashthanis are popular in the neighbouring districts only. Madhya Pradesh also doesn't have much relationship with Haryana, exceptions apart.

  12. The Following 3 Users Say Thank You to singhvp For This Useful Post:

    Arvindc (January 12th, 2012), kapdal (January 10th, 2012), ssgoyat (January 10th, 2012)

  13. #27
    anil bilkul sahi kahve se aur ab haryana waalo ki expectation ussi hisab se hoti hai aur usse hisab se hurt bhi hotte hai.up waalo ki bhi apni kuch expectation hoti hogi jisko haryana waale samjh nahi paate hogge.shaadi bahay me jyada experiment nahi karna chahte log.ab arrange marriage hi karni hai to kuch daayre nirdhaarit kar lete hai par uska matlab ye nahi ki vo kisi ko apne se kum samjhte hai.zindagi to do logo ki hi kharab hoti hai/
    Quote Originally Posted by anilsangwan View Post
    सही बात..... cultural difference भी एक मुख्य कारण स,,,,
    उदहारण -- मेरे एक दिल्ली के दोस्त का ब्याह होया यू पी में......... जब बरात पहुंची तो छोरी के घर आल्याँ ने सिर्फ बटेऊ की इ आवभागत की ..... और उसके माँ बाप चाचा ताऊ बूझे भी कोणी........ एब मेरे दोस्त की माँ स रोहतक की.... वो auntie जी को बुरा तो लगना था ही की भाई इन ने तो सिर्फ छोरा इ दीखे स....... शायद मान तान में भी सिर्फ बटेऊ का इ घना करा......शायद उनके culture में ऐसा होगा की छोरे के घने नेग होंगे एर माँ बाप के कम........रीती रिवाज़ भी क्षेत्र के हिसाब से होती हैं... जबकि हरयाणा में तो बटेऊ बेचारा परस की कूण में बैठा रह्य करे.... सिर्फ फेरयाँ के टाइम उसकी जरूरत पड्या करे.......... बाकी छोरे के बाबू आर उसके चाचा ताऊ चौधरी होया करें ब्याह के......... नेग तेग भी उनके फ़ालतू होया करें.......
    तो जो बात कर्मेंदर भाई ने कही स उसका सार गहरा है......


    " If the loser keeps his smile........
    Then the winner will loose the thrill of the victory.......
    Attitude make the difference......"

  14. The Following 2 Users Say Thank You to ritu For This Useful Post:

    anilsangwan (January 12th, 2012), raka (January 13th, 2012)

  15. #28
    shaadia madhyapradesh ke jaato se bhi bhi hoti hai .mere mama ke ladke ki hui hai waha se.bhalle log hote hai polite er shareef.rajasthaan ki bhi hai ek cousin bhabi meri.both of these bhabis are the best bahus in family.
    Quote Originally Posted by vpsingh View Post
    Sorry Satinder, I mistook you. But now I have edited my post and the relevant addition is given below:

    Rajasthan cannot be bracketed with UP because its geographical contiguity with Haryana is much better in comparison to Haryana's geographical contiguity with UP (because of Yamuna). One more thing, the relationship with Rajashthanis are popular in the neighbouring districts only. Madhya Pradesh also doesn't have much relationship with Haryana, exceptions apart.
    " If the loser keeps his smile........
    Then the winner will loose the thrill of the victory.......
    Attitude make the difference......"

  16. The Following User Says Thank You to ritu For This Useful Post:

    anilsangwan (January 12th, 2012)

  17. #29
    कई तो इस थ्रेड मैं न्यू साबित करण नै हो रे हैं अक हरियाणवी जाट बस यू.पी. मैं अपणे छोरे ब्याहवै हैं, अपनी छोरी यू.पी. मैं ना ब्याहते...वाह क्या कहणे...हद है...अगर मैं उन्हें गिनूं, जिन्हें मैं जानूं हूं तो बराबर सी का हिसाब मिलेगा...एक कु तो मैं ऐसे कु भी जानूं हूं जिसने अपनी 5 छोरी यू.पी. मैं ब्याह रखी हैं...
    2 राज्यों में रहने वाली एक ही जाति के आपसी वैवाहिक रिश्ते यू.पी. और हरियाणा के जाटों में जितनी मात्रा में देखने को मिलते हैं, उतने अलग-अलग राज्यों में रहने वाली और किसी जाति में देखने को नहीं मिलते...राजस्थान और यू.पी. के राजपूत या फिर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के राजपूतों में भी इतने वैवाहिक रिश्ते देखने को नहीं मिलते...ऐसा ही और जातियों में भी है...
    इस आपसी सदभाव नै बणया रहण दयो...बेसिर-पैर की बात बगाकै क्यूं घणे एंडी पाको हो...

  18. The Following 6 Users Say Thank You to upendersingh For This Useful Post:

    anilsangwan (January 12th, 2012), cooljat (January 12th, 2012), malikdeepak1 (January 12th, 2012), shekharjat (January 30th, 2012), singhvp (January 12th, 2012), spdeshwal (January 12th, 2012)

  19. #30
    Quote Originally Posted by ritu View Post
    shaadia madhyapradesh ke jaato se bhi bhi hoti hai .mere mama ke ladke ki hui hai waha se.bhalle log hote hai polite er shareef.rajasthaan ki bhi hai ek cousin bhabi meri.both of these bhabis are the best bahus in family.
    Ritu ji, exceptions are always there. Viewed in general terms and broader perspective, the number is negligible.

  20. #31
    Quote Originally Posted by upendersingh View Post
    कई तो इस थ्रेड मैं न्यू साबित करण नै हो रे हैं अक हरियाणवी जाट बस यू.पी. मैं अपणे छोरे ब्याहवै हैं, अपनी छोरी यू.पी. मैं ना ब्याहते...वाह क्या कहणे...हद है...अगर मैं उन्हें गिनूं, जिन्हें मैं जानूं हूं तो बराबर सी का हिसाब मिलेगा...एक कु तो मैं ऐसे कु भी जानूं हूं जिसने अपनी 5 छोरी यू.पी. मैं ब्याह रखी हैं...
    2 राज्यों में रहने वाली एक ही जाति के आपसी वैवाहिक रिश्ते यू.पी. और हरियाणा के जाटों में जितनी मात्रा में देखने को मिलते हैं, उतने अलग-अलग राज्यों में रहने वाली और किसी जाति में देखने को नहीं मिलते...राजस्थान और यू.पी. के राजपूत या फिर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के राजपूतों में भी इतने वैवाहिक रिश्ते देखने को नहीं मिलते...ऐसा ही और जातियों में भी है...
    इस आपसी सदभाव नै बणया रहण दयो...बेसिर-पैर की बात बगाकै क्यूं घणे एंडी पाको हो...
    Excellent. Suggestion needs implementation for maintenance of cordial relations among all the people belonging to the community.

  21. The Following 2 Users Say Thank You to DrRajpalSingh For This Useful Post:

    Fateh (January 13th, 2012), upendersingh (January 13th, 2012)

  22. #32
    Quote Originally Posted by ssgoyat View Post
    जहाँ तक मेरी समझ में पड़ा है

    up में लड़कियों के साथ लिबरल और लड़के के बराबर फैसले (पढाई लिखी या जो भी) लेने कि आजादी रहती है.. शायद यही कारण है कि up कि लड़कियां अच्छी पड़ी लिखी हैं..और प्राइवेट नौकरियों में काफी मिलती हैं... और कुछ इस लिबर्टी का फायदा उठा के बगावत कर देती हैं.. नॉन जाट से शादी करके.. जिसकी वजह से बाकि की लड़कियों पे चालू होने के तमगा लग जाता है..

    हाँ थोडा चाल्लू हों सें.. (श्यानी कहूँगा में तो) मोलड न होत्ती.. और जज्बात, भावनाओ , कि जगह दिमाग से फैसले लेती हैं..और ज्यादा जाट पने के चक्कर में भी नहीं रहती..

    ऐसे ही हरयाणा में रोहतक सोनीपत की छोरी ज्यादा पढ़े लिखी मिलेंगे.. बाकी जगह कि तुलना में ..

    मेरे कई up वाले दोस्त भी मुझे सलाह देते हैं.. की भाई UP अली से ब्याह मत न करियो.. शायद उनके अपने दुखद अनुभव रहे हैं..

    बाकी अगर पूरी जाट आबादी को देखा जाये... राजस्थान की छोरी ने सरे सबते ठीक बताते पाए..


    संक्षेप में: अगर आप up , व हरियाणा के सोनीपत, रोहतक को अपनी विश लिस्ट से हटाते हैं तो आपका संपल साइज़ सिकुड़ के 15 % रह जायेगा.

    तुम्हें अपनी समझ को थोड़ा बदलने की जरूरत है...

    तुमने कौनसी प्राइवेट नौकरियों में यू. पी. की काफी लड़कियां देख लीं...मैं अगर 50 यू. पी. की जाट लड़कियों के बारे में सोचूं जिन्हें मैं जानता हूं तो उनमें से कुल 1-2 ऐसी हैं, जिन्होंने थोड़े समय के लिए प्राइवेट नौकरी की. इन 50 में से केवल 1 मामला मैंने बगावत का देखा है कि एक यू. पी. की जाट लड़की ने एक सिख जाट से शादी कर ली थी...लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर उनका तलाक हो गया था और फिर दूसरी शादी उसने एक जाट से ही कर ली थी...ये बातें तो मैं दिल्ली में रहने वाली लड़की की कर रहा हूं, नहीं तो गांव में कोई 1000 में से 1-2 लड़की ऐसा कदम उठाती हो तो उठाती हो...

    तुम अपनी ही जाति की लड़कियों के बारे में पब्लिक फोरम पर इतनी घटिया भाषा का इस्तेमाल कर रहे हो, अब तुम्हारी जाट एकता वाली सोच कहां गई? ये 'चाल्लू' क्या होता है? युवावस्था में लगभग सभी इंसान (चाहे स्त्री हो या पुरुष) विपरीत सेक्स के प्रति आकर्षित होते हैं...शादी के बाद स्त्री का चरित्र बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि उसके पति का चरित्र कैसा है...मैंने अपने आस-पास जितनी भी शादीशुदा यू.पी. की जाट स्त्रियां देखी हैं, उनमें से अधिकतर ऐसी हैं, जिन पर मैं शर्त लगा सकता हूं कि वे शादी के बाद केवल अपने पति की ही होकर रहीं...वे घर से बाहर ही नहीं निकलीं कभी कुछ ख़ास मौकों को छोड़कर...जो ये तुम्हारे दोस्त हैं एक बार इनके चरित्र पर भी निगाह डालना...अगर पति ठीक है तो बहुत संभव है कि उसकी पत्नी भी ठीक रहेगी...अगर पति ही ठीक नहीं है तो पत्नी से ठीक रहने की उम्मीद करना बेमानी है...


    अगर मैं अपनी सोच बताऊं तो शादी अपने क्षेत्र की और अपनी जाति की लड़की से ही की जाए तो बढ़िया रहता है, क्योंकि तब जो बच्चा होता है वो यह तय कर सकता है कि वो यू.पी. का है या हरियाणा का...आपसी सदभाव बढ़ाने के और बहुत से तरीके हैं...लेकिन कोई दूसरा मेरी सोच से इत्तेफाक नहीं रखता तो कोई समस्या वाली बात नहीं है...

  23. #33
    @ssgoyat


    तुम्हारी एक बात का जवाब तो मुझे अपने उसी थ्रेड (Are Jats of U. P. Best in the World?) पर देना था, लेकिन वो थ्रेड डिलीट कर दिया गया...खैर कोई बात नहीं...

    मैंने उस थ्रेड में लिखा था कि यू. पी. के जाटों में कोई भी कमी नहीं है, बाकी इस सारी दुनिया में कोई-न-कोई कमी है...तुमने लिखा था कि यदि कोई गूगल पर सर्च करेगा और इस बात को पढ़ेगा तो हंसेगा...तुम्हें उस थ्रेड के गूगल पर सर्च होने की तो चिंता हो गई, लेकिन इस थ्रेड के सर्च होने की नहीं हुई...

    अब सुनो...मैं तुम्हें ये बात कहता हूं कि तुम इस बात को अपने किसी भी नॉन-जाट दोस्त को बताना कि 'यार, यू. पी. के जाटों में तो कोई कमी ही नहीं है...'

    अगर वो हंसे तो उसकी मुझसे बात करवा देना...उसका हंसना बंद हो जाएगा...

  24. #34

    Exclamation

    Quote Originally Posted by upendersingh View Post
    @ssgoyat

    अगर वो हंसे तो उसकी मुझसे बात करवा देना...उसका हंसना बंद हो जाएगा...
    On a lighter side:

    कसूती ऐ बात कर दी उपेंदर भाई , आप के Center Fresh हो जो जुबां पे लगाम लगा दोगे! माने तो TV ad में सिर्फ Center Fresh जुबां पे लगाम लगता देख्या है
    Vikas Gulia
    JAT- Just Adore Them
    "जाट गन्ना न दे, भेली दे दे"

  25. The Following 6 Users Say Thank You to vikasgulia For This Useful Post:

    anilsangwan (January 13th, 2012), cooljat (January 13th, 2012), jksangwan (January 13th, 2012), kapdal (January 13th, 2012), raka (January 13th, 2012), ssgoyat (January 13th, 2012)

  26. #35
    Quote Originally Posted by vikasgulia View Post
    On a lighter side:

    कसूती ऐ बात कर दी उपेंदर भाई , आप के Center Fresh हो जो जुबां पे लगाम लगा दोगे! माने तो TV ad में सिर्फ Center Fresh जुबां पे लगाम लगता देख्या है

    हा...हा...हा...भाई आप ही बताओ जाट पर कौन हंस सकता है? ले-देकर बस एक बात कहते हैं नॉन-जाट कि जाटों में अक्ल नहीं होती...अब ऐसा कहने वाले इस बात का सबूत कहां से लाएंगे? ये सैकड़ों साल पहले की सोच है...अब थोड़े ही ऐसा कहा जा सकता है...ये नॉन-जाट दोस्त या तो साउथ इंडियन होगा या ईस्ट इंडियन... वे लोग बिल्कुल भी नहीं हंस सकते...नॉर्थ इंडियन में कौन जाटों का मुकाबला कर सकता है? ब्राह्मण, वैश्य, दलित, मुस्लिम, राजपूत, गुर्जर, यादव...कौन...तो ये हंसने वाला कौन है...एक बार हम भी तो देखां...जब किसी नॉन-जाट से बात होगी तो फेर तो मैं हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के...सारे जाटों का मिला-जुला अटैक मारूंगा उसकै...ये जाटों की आपस मैं तुलना करके तो मैं ऊंही मजे लूं हूं...

  27. The Following 2 Users Say Thank You to upendersingh For This Useful Post:

    anilsangwan (January 13th, 2012), vikasgulia (January 13th, 2012)

  28. #36
    yee faltu kee thread pad pad ke dimaag kharab ho liyaa.....bhai koi ache se thread ho to mazza bhi aawee hee....sabse badi burai to jaato mai eek hai ke jameen ke liyee apne bhai tak ko mar dete hai....m sabse zeyada to se muzaffarnagar baghpat meerut mai hota hai...iskee baare mai aap kya bolna chahte hai upender ji....haryane mai bhi hoyaa karee but itna nahi.....burai karni hai to non jats ki karo..mullo ki karoo..apsii mai kyo jutt bajaoo ho....

  29. The Following User Says Thank You to cutejaatsandeep For This Useful Post:

    ashishsehrawat9 (January 16th, 2012)

  30. #37
    Quote Originally Posted by upendersingh View Post

    हा...हा...हा......ये जाटों की आपस मैं तुलना करके तो मैं ऊंही मजे लूं हूं...
    friend you deserve thanks for admitting it.

  31. The Following User Says Thank You to DrRajpalSingh For This Useful Post:

    upendersingh (January 14th, 2012)

  32. #38
    Quote Originally Posted by upendersingh View Post

    मैं [/SIZE]ऊंही मजे लूं हूं...
    भला हो भाई तेरा.....

    इस सुवाद के चक्कर में य्हाड़े, जाटलैंड पे कित्न्या के लट्ठ बाज रहे पहलाम ते इ.

    तों भी नारा डीक सरकान का से .. घाट कोन्य किसे ते ..ह हा हा
    If someone has to kill you, he has to beat you first.

  33. #39
    Quote Originally Posted by drkarminder View Post
    .
    ..why haryanavi ppl avoid marriage to u.p ppl is well explained by rakesh sangwan...

    .
    डॉक्टर तेरे में भी वा बणरी स अक 'सामण के अंधे न हरा ऐ हरा दिखे ' तैने भी सारे सांगवान राकेश सांगवान दिखे स ...काका आड़े अनिल सांगवान भी स एक
    " जाट हारा नहीं कभी रण में तीर तोप तलवारों से ,
    जाट तो हारा हैं , गद्दारों से दरबारों से
    |"

    " इस कौम का ईलाही दुखड़ा किसे सुनाऊ ?
    डर हैं के इसके गम में घुल घुल के न मर जाऊँ || "
    ...........................चौ.छोटूराम ओहल्याण

  34. The Following 2 Users Say Thank You to raka For This Useful Post:

    anilsangwan (January 16th, 2012), drkarminder (January 13th, 2012)

  35. #40
    Quote Originally Posted by raka View Post
    डॉक्टर तेरे में भी वा बणरी स अक 'सामण के अंधे न हरा ऐ हरा दिखे ' तैने भी सारे सांगवान राकेश सांगवान दिखे स ...काका आड़े अनिल सांगवान भी स एक

    ..हा हा हा...भाई बेरा ने कौन सा राका से आर कौन सा अनिल...
    ..पैर दोनों बढ़िया पोस्ट लिखते हो..जै ताई कड़े कोसा दिमाग में रह जा से ,कड़े कोसा...
    ..पैर आगे ते देख के लिखूंगा...गलती के लिए माफ़ी चाहता हू..
    We judge ourselves by what we feel capable of doing, while others judge us by what we have already done

  36. The Following User Says Thank You to drkarminder For This Useful Post:

    anilsangwan (January 16th, 2012)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •