Results 1 to 1 of 1

Thread: अन्ना का अनशन...........

  1. #1

    अन्ना का अनशन...........

    कल एक बार फिर से अन्ना ने भ्रष्टाचारियों की निंद उङा दी है। और इस बार देश भक्त शहीदों को जोङकर बहुत अच्छा काम किया है।
    हमने वहां पर सारे लोगो की बातें सुनी सभी ने एक दुसरे पर जी भरकर किचङ उछाला। नेता लोग संसद में किचङ उछालते हैं और इन लोगो ने जंतर मंतर पर खङे होकर यही काम किया। इससे यह सिद्ध होता है कि दोनो में एक तो समानता है।
    लेकिन अन्ना जी बहुत अच्छे और भोले इन्सान है वो जो बात बोलते है दिमाग से नही दिल से बोलते हैं। और अगर उनके हाथ में कितनी भी शक्ति आ जाये उनके शब्द्ध ऐसे ही रहेंगे।
    भ्रष्टाचार का मुद्दा सभी के लिए दुखती रग है वहां पर लाखों की संख्या में लोग इकठठा होते हैं। मेरी समझ में एक बात नही आती कि क्या वो सभी लोग जो वहां पर तिरंगा हाथ में लेकर घुमते हैं वो सब भ्रष्टाचार से मुक्त हैं।
    मुझे किसी से कोई मतलब नही है लेकिन दोस्तों जिस स्तर की बात जंतर मंतर पर होती है 2जी, सी डब्लयू जी, आदर्श घोटाला, कोयला घोटाला, आनाज घोटाला, एन आर एच एम, और भी पता नही कितने वहां पर एक आम आदमी की पहुंच से बहुत दुर की बात हो रही है। हां ये भी बहुत बङा सत्य है कि देश को खोखला किया जा रहा है देश की जङे कमजोर बनाई जा रही हैं। और ऐसा कदम बिलकुल भी सहन करने योग्य नही है।
    लेकिन जो यह दीमक लग चुकि है उसको हटाना इतना आसान होगा। यह तो बहुत दुर की बात है मैं कल की ही एक घटना बता रहा हुं जो भ्रष्टाचार की कितनी बङी पोल खोल दे और बहुत छोटे स्तर की है लेकिन एक आदमी इसका शिकार हो रहा है।
    कल एक महिला मुझे मिली उसने कहा कि आप अपना गरीबी कार्ङ बनवा लो इसमें फलां फलां सुविधा है, मैंने कहा कि कैसे बनेगा यह, तो उसने कहा कि आप 1500 रूपये दे दो बाकि काम हमारा है।
    मैंने पुछा कि आप किस तरह से बनवाओगे क्योंकि अहलुवालिया के मुताबिक तो जो 29 रूपये कमा रहा है वो गरिब नही है तो फिर हमारा कार्ड कैसे बनवा दोगे, उसने तपाक से कहा कि आपसे पैसे किस बात के लिए ले रहे हैं।मैंने उससे थोङी और नजदीकी बनाई और पुछा कि किस तरह से आप बनाते हो हम तो आजतक अपने एक राशन कार्ड तक नही बनवा पाये तो उसने साफ बता दिया कि रामपुरा का एक सरकारी क्लर्क है उनसे हमारी सैटिंग है और आपसे क्या छिपाना 1000 उसे देंगे और 500 हमें बचेंगे। उसने गरीबी कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, और भी जो चाहिए आप बनवा सकते हो।
    तो आप बताओ की असली भ्रष्टाचार जिससे एक आम आदमी का वास्ता पङता है वो कहां से हैं और कितने भी सिटिजन चार्टर बनवा दें क्या मुझे अरविंद केजरीवाल, मनिष सिसोदिया. कुमार विस्वास जबाब दे सकते हैं कि सिटिजन चार्टर का क्या फायदा होगा इसी तरह से जन लोकपाल भी कितना मजबुत बनवा लो जब तक हम सब नही पक्का निश्चय नही करेंगे कि किसी को किसी भी काम के लिए कुछ नही देंगे और ना ही लेंगे तो भ्रष्टाचार पर अंकुश नही लग सकता। लेकिन दोस्तों औप एक बात बताओ अभी निगम पार्षद के चुनाव होने हैं और जो लङना चाहते हैं उन्होंने 3-4 माह पहले से ही जनता के लिए पैसे को पानी की तरह से बहाना शुरू कर दिया है तो जो आदमी चुनाव लङने से पहले ही लाखों का खर्च कर रहा है और जिसे पता भी नही है कि जीतेगा या नही तो वो चुनाव जितने के बाद क्या करेगा......... और हम सबको भी पता है कि जो यह आदमी पानी लगवा रहा है सङक बनवा रहा है यह चुनाव लङना चाहता है। तो भ्रष्टाचार को किसने बढावा दिया...........
    आप बताओ मुझे तो इतनी जानकारी नही है हो सकता है आपकी राय ही देश का कुछ भला कर सके।

  2. The Following 2 Users Say Thank You to jatshiva1947 For This Useful Post:

    JSRana (March 26th, 2012), Sure (March 26th, 2012)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •