Results 1 to 3 of 3

Thread: नवीना शेखावत.... Dedication, Hard work and Devotion !!!!

  1. #1

    Thumbs up नवीना शेखावत.... Dedication, Hard work and Devotion !!!!



    धमोरा की बेटी बनी सेना में अधिकारी

    झुंझुनू,22 अप्रैल। भारतीय थल सेना बोर्ड द्वारा भर्ती प्रक्रिया से दो बार गुजरने के बाद वरियता सूचि में शामिल नहीं होने से निराश नवीना शेखावत ने हार नहीं मानी और तीसरी बार पहले से अधिक उत्साह से तैयारी में जुटी एवं इस बार उसका सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हो गया। ओ.टी.ए.चैन्नई में 11 माह के प्रषिक्षण के बाद नवीना को 557 सेना सर्विस कोर में पदस्थापित कर दिया गया है।
    लेफ्टिनेंट नवीना शेखावत मूलत: झुझुनूं जिले के धमोरा गावं की रहने वाली है तथा उसके पिता मनोहर सिंह शेखावत जोधपुर में सेना अभियन्ता सेवा विभाग में कार्यरत हैं। इस कारण उनका परिवार जोधपुर में ही रहता है। नवीना का कहना है कि स्कूल के दिनों से ही मैं सेना के बारे में पढ़ती थी तब मेरे मन में विचार आने लगा कि मुझे सेना में जाना हैं । मेरे माता पिता ने भी मेरे इस फैसले में मेरा हौसला बढाया और मुझे कभी निराश नहीं होने दिया ।
    मैं कालेज के समय से ही एन.सी.सी. से जुड़ गयी। मैंने एन.सी.सी. मेें पैरासेलिंग ड्रील,सूटिंग एवं मैंने 9 घंटे 40 मिनट माईक्रोलाइट विमान उड़ा कर रिकार्ड कायम किया । मैंने नेशनल सांइस ओलम्पियाड में भी भाग लिया । 2006 में बैंगलोर में आयोजित वायु सैनिक कैम्प में जब राजस्थान कंटीजेंट को 30 वर्षो बाद प्रथम स्थान प्राप्त करवाकर मैनें रिकार्ड बनाया उस समय मुझे जीवन में सबसे बड़ी खुशी का अहसास हुआ जो मुझे हमेशा याद रहेगी, क्योंकि लंबे अर्से के बाद हमेें कोई उपलब्धि प्राप्त हुई थी । मेरी कड़ी लगन व दृढ़ इच्छा शक्ति का ही परिणाम था कि मैं सेना में स्थान प्राप्त कर सकी । मेरा तो यही मानना है कि जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी ।
    You cannot change the circumstances, the seasons, or the wind, but you can change yourself"

  2. The Following 4 Users Say Thank You to Raghbirdeol For This Useful Post:

    bsbana (January 25th, 2013), Prikshit (April 23rd, 2012), satyenderdeswal (April 23rd, 2012), vikasJAT (April 24th, 2012)

  3. #2
    नवीना शेखावत जाटनी स के ?
    :rockwhen you found a key to success,some ideot change the lock,*******BREAK THE DOOR.
    हक़ मांगने से नहीं मिलता , छिना जाता हे |
    अहिंसा कमजोरों का हथियार हे |
    पगड़ी संभाल जट्टा |
    मौत नु आंगालियाँ पे नचांदे , ते आपां जाट कुहांदे |

  4. The Following 5 Users Say Thank You to ravinderjeet For This Useful Post:

    anuragsunda (April 23rd, 2012), Moar (April 23rd, 2012), op1955 (April 24th, 2012), Prikshit (April 23rd, 2012), vijaykajla1 (April 23rd, 2012)

  5. #3

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •