Results 1 to 4 of 4

Thread: कृपया ध्*यान दे और औरो को भी बताए

  1. #1

    कृपया ध्*यान दे और औरो को भी बताए

    जनहित में जारी ..........
    कृपया ध्*यान दे और औरो को भी बताए
    --------------------------------------------------

    क्या आप जानते हैं कि एलपीजी कनेक्शन के साथ आपको इंश्योरेंस का लाभ भी मिलता है। शायद नहीं। बहुत से उपभोक्ताओं को यह नहीं पता, लेकिन आप जान लें कि एलपीजी कनेक्शन के साथ ही आपका बीमा हो जाता है। गैस सिलेंडर से दुर्घटना होने की स्थिति में आपको 10 से 25 लाख रुपए तक का क्लेम मिल सकता है। इतना ही नहीं सामूहिक दुर्घटना की स्थिति में क्लेम की राशि 50 लाख रुपए तक हो सकती है।

    दुर्घटना के बाद इलाज का खर्च कंपनी उठाती है :-

    एलपीजी के सिलेंडर से दुर्घटना होने की स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के इलाज का सारा खर्च भी कंपनी को उठाना होता है। लेकिन प्रायोगिक रूप से ऐसा नहीं होता। जानकारी के अभाव में न तो उपभोक्ता इसकी सूचना कंपनी को देती है और न ही कंपनी इसमें किसी प्रकार की दिलचस्पी दिखाती है।

    उपभोक्ताओं को नहीं दी जाती जानकारी

    गैस कनेक्शन के साथ मिलने वाले बीमा की जानकारी उपभोक्ताओं को नहीं दी जाती है। नियमत: गैस एजेंसी संचालकों को चाहिए कि कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को यह बात बताएं। यह अनिवार्य है। लेकिन, ऐसा नहीं किया जाता।

    यह है प्रक्रिया :-

    गैस सिलेंडर से दुर्घटना या उसमें मौत होने पर 24 घंटे में एजेंसी और स्थानीय थाने को सूचना देनी होती है। गैस एजेंसी से क्षेत्रीय कार्यालय और वहां से संबंधित बीमा कंपनी को खबर की जाती है। बीमा एजेंसी छानबीन कर बीमा की राशि उपलब्ध कराती है।

    आवश्यक शर्तें

    > एलपीजी कनेक्शन वैध होना चाहिए।

    > एजेंसी द्वारा प्रदत्त पाइप और रेगुलेटर का इस्तेमाल होना चाहिए।

    > जहां गैस का इस्तेमाल हो रहा हो, वह जगह संकीर्ण न हो।

    > जिस जगह पर गैस का इस्तेमाल होता हो, वहां खुली बिजली का तार न हो


    ऐसा कहते है कम्*पनी के जवाबदार

    "कनेक्शन के साथ ही उपभोक्ता का बीमा हो जाता है। इसके लिए अलग से कोई प्रक्रिया पूरी नहीं करनी पड़ती है। जहां तक लाभ की बात है, तो क्लेम आने पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।" - राखी पांडेय, भारत गैस.

    "कंपनी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करती है। बीमा की राशि व्यापक छानबीन के बाद किया जाता है। वैसे अब तक इस तरह का मामला सामने नहीं आया है।" - देवजीत, इंडेन गैस.

    "बीमा की बहुत जानकारी मुझे नहीं है। लेकिन इतना जानता हूं कि बीमा होता है। क्लेम गैस कंपनी नहीं बीमा कंपनी देती है।" - कमलेश्वर प्रसाद सिन्हा, एचपी गैस
    Source India , Science and Politics
    :rockwhen you found a key to success,some ideot change the lock,*******BREAK THE DOOR.
    हक़ मांगने से नहीं मिलता , छिना जाता हे |
    अहिंसा कमजोरों का हथियार हे |
    पगड़ी संभाल जट्टा |
    मौत नु आंगालियाँ पे नचांदे , ते आपां जाट कुहांदे |

  2. The Following 21 Users Say Thank You to ravinderjeet For This Useful Post:

    amit_sheoran (May 24th, 2012), anilsangwan (May 25th, 2012), anuragsunda (May 25th, 2012), jakharanil (May 24th, 2012), JSRana (May 30th, 2012), lrburdak (May 25th, 2012), malikdeepak1 (May 28th, 2012), navdeepkhatkar (May 25th, 2012), premsukhdidel (May 28th, 2012), rajpaldular (May 25th, 2012), rohittewatia (June 2nd, 2012), SandeepSirohi (October 16th, 2012), sanjeev_balyan (May 28th, 2012), satyenderdeswal (May 25th, 2012), sombirnaamdev (May 24th, 2012), sukhbirhooda (May 28th, 2012), sunillore (May 28th, 2012), vijaykajla1 (May 24th, 2012), vikasJAT (May 25th, 2012), ygulia (May 24th, 2012), yogeshdahiya007 (May 25th, 2012)

  3. #2
    Very good information, thanks Ravinder for sharing it.
    Yoginder Gulia

  4. The Following 4 Users Say Thank You to ygulia For This Useful Post:

    rajpaldular (May 25th, 2012), ravinderjeet (May 25th, 2012), satyenderdeswal (May 25th, 2012), sukhbirhooda (May 28th, 2012)

  5. #3
    Quote Originally Posted by ravinderjeet View Post
    जनहित में जारी ..........
    कृपया ध्*यान दे और औरो को भी बताए
    --------------------------------------------------

    क्या आप जानते हैं कि एलपीजी कनेक्शन के साथ आपको इंश्योरेंस का लाभ भी मिलता है। शायद नहीं। बहुत से उपभोक्ताओं को यह नहीं पता, लेकिन आप जान लें कि एलपीजी कनेक्शन के साथ ही आपका बीमा हो जाता है। गैस सिलेंडर से दुर्घटना होने की स्थिति में आपको 10 से 25 लाख रुपए तक का क्लेम मिल सकता है। इतना ही नहीं सामूहिक दुर्घटना की स्थिति में क्लेम की राशि 50 लाख रुपए तक हो सकती है।

    दुर्घटना के बाद इलाज का खर्च कंपनी उठाती है :-

    एलपीजी के सिलेंडर से दुर्घटना होने की स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के इलाज का सारा खर्च भी कंपनी को उठाना होता है। लेकिन प्रायोगिक रूप से ऐसा नहीं होता। जानकारी के अभाव में न तो उपभोक्ता इसकी सूचना कंपनी को देती है और न ही कंपनी इसमें किसी प्रकार की दिलचस्पी दिखाती है।

    उपभोक्ताओं को नहीं दी जाती जानकारी

    गैस कनेक्शन के साथ मिलने वाले बीमा की जानकारी उपभोक्ताओं को नहीं दी जाती है। नियमत: गैस एजेंसी संचालकों को चाहिए कि कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को यह बात बताएं। यह अनिवार्य है। लेकिन, ऐसा नहीं किया जाता।

    यह है प्रक्रिया :-

    गैस सिलेंडर से दुर्घटना या उसमें मौत होने पर 24 घंटे में एजेंसी और स्थानीय थाने को सूचना देनी होती है। गैस एजेंसी से क्षेत्रीय कार्यालय और वहां से संबंधित बीमा कंपनी को खबर की जाती है। बीमा एजेंसी छानबीन कर बीमा की राशि उपलब्ध कराती है।

    आवश्यक शर्तें

    > एलपीजी कनेक्शन वैध होना चाहिए।

    > एजेंसी द्वारा प्रदत्त पाइप और रेगुलेटर का इस्तेमाल होना चाहिए।

    > जहां गैस का इस्तेमाल हो रहा हो, वह जगह संकीर्ण न हो।

    > जिस जगह पर गैस का इस्तेमाल होता हो, वहां खुली बिजली का तार न हो


    ऐसा कहते है कम्*पनी के जवाबदार

    "कनेक्शन के साथ ही उपभोक्ता का बीमा हो जाता है। इसके लिए अलग से कोई प्रक्रिया पूरी नहीं करनी पड़ती है। जहां तक लाभ की बात है, तो क्लेम आने पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।" - राखी पांडेय, भारत गैस.

    "कंपनी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करती है। बीमा की राशि व्यापक छानबीन के बाद किया जाता है। वैसे अब तक इस तरह का मामला सामने नहीं आया है।" - देवजीत, इंडेन गैस.

    "बीमा की बहुत जानकारी मुझे नहीं है। लेकिन इतना जानता हूं कि बीमा होता है। क्लेम गैस कंपनी नहीं बीमा कंपनी देती है।" - कमलेश्वर प्रसाद सिन्हा, एचपी गैस Source India , Science and Politics


    Dear Friend, You deserve thanks for this very important piece of information. It must be given wide publicity so that innocent victims could take advantage of the same. We shall try to enlighten common consumers as far as possible.
    regards

  6. The Following 2 Users Say Thank You to DrRajpalSingh For This Useful Post:

    ravinderjeet (May 25th, 2012), vijaykajla1 (May 25th, 2012)

  7. #4

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •