Page 3 of 3 FirstFirst 1 2 3
Results 41 to 43 of 43

Thread: काव्यात्मक व्यंग

  1. #41
    .

    पहले: जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा।
    अब: जहां टाटा 407 ट्रक में पकड़ा जाता है हज़ारों करोड़ का जखीरा, वो भारत देश है मेरा।


    .. " Until Lions have their historians, tales of the hunt shall always glorify the hunter! " ..



  2. The Following 3 Users Say Thank You to cooljat For This Useful Post:

    hemanthooda (April 6th, 2014), SandeepSirohi (July 3rd, 2013), sivach (July 3rd, 2013)

  3. #42
    बुलंदी का नशा सिम्तों का जादू तोड़ देती है |
    हवा उड़ते हुए पंछी के बाजू तोड़ देती है ||

    सियासी भेड़ियों थोड़ी बहुत गैरत जरुरी है |
    तवायफ तक किसी मौके पे घुंघुरू तोड़ देती है ||

    महाबला महावीर्या महासत्यपराक्रमा: |
    सर्वांगे क्षत्रिया जट्टा देवकल्पा दृढ़व्रताः ||

  4. The Following 3 Users Say Thank You to SandeepSirohi For This Useful Post:

    cooljat (July 6th, 2013), hemanthooda (April 6th, 2014), sivach (July 7th, 2013)

  5. #43
    तेरे मेरे गले में हो, “नोटों” की “माला”
    कैसे संभव होगा, दे किसका “हवाला”


    बहुत अगर “माया” चाहिए, तो ऐसा कुछ करें
    “कमल” के फुल, “लक्ष्मी” के “हाथ” में दे धरें

    जब “गड़” पर “करी” ये राज, “निति न” काम आती
    इनके “हाथ” में भाग्य की रेखा, उनकी सेवा मे “हाथी”


    जब तक थे बोल “मुलायम”, “अमर” होती थी वाणी
    ज्यों ही तीखे बोल पड़े, पीना पड़ा घाट घाट का पानी


    बड़े भैया साथ न आये, ना ही भाभी ने पुचकारा
    कही न हो रही सुनवाई, ना देता कोई “सहारा”


    हर राजनितिक दल, जैसे काटने वाला जूता है
    कोई भी नेता इससे, रहता नहीं अछुता है

    पहनकर इस जूते को, हर कोई ज्ञान बांटता है
    नेता को ही पता होता है, यह जूता कहाँ कहाँ काटता है

    महाबला महावीर्या महासत्यपराक्रमा: |
    सर्वांगे क्षत्रिया जट्टा देवकल्पा दृढ़व्रताः ||

  6. The Following 2 Users Say Thank You to SandeepSirohi For This Useful Post:

    hemanthooda (April 6th, 2014), SALURAM (June 27th, 2014)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •