Page 18 of 18 FirstFirst ... 8 14 15 16 17 18
Results 341 to 357 of 357

Thread: जिन्होंने हिंदू धर्म को त्यागा...

  1. #341
    जिन्होंने हिन्दू धरम त्यागा वे आज सबसे आगे है, इसलिए सबको इस धरम से पिंड छुड़ा लेना चाहिए , धोनी तो दूर की बात सचिन को भी कोई नई जनता , शारापोवा ने तो पूछ लिया था कौन सचिन, रही बात धयान चाँद की तो उस से महान प्लेयर जाटलैंड ने दिया, बलबीर सिंह दोसंघ , हॉकी के इतिहास के १० महानतम खिलाड़िओं की लिस्ट में ह , फाइनल मैच में ५ गोल का रिकॉर्ड आज तक कोई नई तोड़ पाया,,,,,,
    बात आती ह रामायण , महाभारत की तो मई आपको बता दू की काल्पनिक ग्रन्थ ह और इनके करेक्टर भी काल्पनिक ह, कोई भी इतिहासकार इनको हिस्टोरिकल बुक नहीं मानता, अगर रामायण अमेरिका में होती तो एक बढ़िया फिक्शन फिल्म बनती, शायद आपकी भावनाओ को ठेस पहुंची होगी, पर ये असलियत ह,,,,,
    देश पर गर्व करने का मतलब ये बिलकुल नहीं होता की हम कुछ काल्पनिक बाते बनाकर गर्व करने लग जाये,, म अपने पूर्वजो पर गर्व करता हु इसका मतलब ये बिलकुल नहीं की मै उनको िेनस्टीन घोषित करू,,,,,,,,
    जिस राष्ट्र वाद की आप बात करते हो खोकला राष्ट्र वाद ह, जो धरम के नाम पर अपनी कमियों को छुपा रहा ह,, अगर अंग्रेज यहाँ ना आपको भी पता चल जाता तुम्हारा धरम अच्छा था,,,,,,,

  2. The Following User Says Thank You to abhisheklakda For This Useful Post:

    paulgill (May 31st, 2015)

  3. #342
    Quote Originally Posted by abhisheklakda View Post
    जिन्होंने हिन्दू धरम त्यागा वे आज सबसे आगे है,
    जब तक अपनी बात के पक्ष में कोई ठोस प्रमाण या तर्क नहीं दोगे तो आप क्या कहते हो, क्या सोचते हो, इससे किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने साबित किया है प्रमाणों और ठोस तर्कों के साथ कि न तो पाकिस्तानी, न बंगलादेशी और न ही भारत के मुसलमान किसी भी क्षेत्र में हिंदुओं से आगे हैं। पाकिस्तान में तो एक और नई समस्या खड़ी हो गई है इन दिनों-कंगाली की। उनके पास पेट्रोल/डीजल तक आयात करने के लिए पैसे नहीं बचे हैं। मैं प्रमाण दे सकता हूं, जबकि आप केवल हवाई बातें कर रहे हो।


    Quote Originally Posted by abhisheklakda View Post
    इसलिए सबको इस धरम से पिंड छुड़ा लेना चाहिए ,
    कौन रोक रहा है किसी को??? शुरुआत खुद से ही कर दो। 'अभिषेक' एक शुद्ध हिंदू नाम है, इसे बदल दो, क्योंकि अधिकांशतः जब भी कोई धर्म बदलता है तो उसका नाम भी अवश्य बदलता है। हिंदू तो खैर आप हो ही नहीं, लेकिन ये आप कैसे जाट हो, नाम आपने हिंदुओं वाला रखा हुआ है??? मुस्लिम जाटों का नाम तो ऐसा नहीं होता। सिख जाटों के नाम में भी कुछ फर्क आ जाता है। ये कहां का जाटिज्म है??? जाट एक अलग धर्म तो है (जिसके कुछ गिनती के अनुयायी हैं), लेकिन नाम, रीति-रिवाज वे हिंदुओं के मानते हैं? लानत है ऐसे जाट धर्म पर। मान लीजिए आप पायलट हैं और हवाई जहाज उड़ाने के कारण दूसरे लोग भी आपको पायलट समझते हैं, लेकिन आप खुद को पायलट नहीं मानते, बल्कि पानी का जहाज चलाने वाला कप्तान मानते हैं तो ये क्या बकवास है? आप खुद को क्या मानते हो, उसके कोई मायने नहीं हैं। आप क्या हो, इसके मायने हैं। आप पायलट (हिंदू) नहीं हो तो उस काम (धर्म) को ही छोड़ दो और वास्तव में वो बनो जो बनना चाहते हो (कप्तान)।

    Quote Originally Posted by abhisheklakda View Post
    धोनी तो दूर की बात सचिन को भी कोई नई जनता , शारापोवा ने तो पूछ लिया था कौन सचिन, रही बात धयान चाँद की तो उस से महान प्लेयर जाटलैंड ने दिया, बलबीर सिंह दोसंघ , हॉकी के इतिहास के १० महानतम खिलाड़िओं की लिस्ट में ह , फाइनल मैच में ५ गोल का रिकॉर्ड आज तक कोई नई तोड़ पाया,,,,,,
    चलो सचिन, धोनी, ध्यानचंद की बात नहीं करते, क्योंकि ये तो कुछ हैं ही नहीं और ये जो आपने नाम बताया है बलबीर सिंह दोसांझ, ये इन सबसे महान हैं और इस नाम से अवश्य ही शारापोवा भी परिचित होंगी। बहरहाल हिंदुओं ने मंगल पर पहले ही प्रयास में अपना यान भेज दिया और भारत ऐसा करने वाला दुनिया का एकमात्र देश है। इस उपलब्धि के आगे चीन, हिंदू धर्म को त्यागकर महान बनने वाले गैर हिंदू, या जो भी आपके चहेते हैं, वे कहां ठहरते हैं??? है कोई जवाब या कोई बिना सबूत और तर्क वाली दलील दोगे?

    Quote Originally Posted by abhisheklakda View Post
    बात आती ह रामायण , महाभारत की तो मई आपको बता दू की काल्पनिक ग्रन्थ ह और इनके करेक्टर भी काल्पनिक ह, कोई भी इतिहासकार इनको हिस्टोरिकल बुक नहीं मानता, अगर रामायण अमेरिका में होती तो एक बढ़िया फिक्शन फिल्म बनती, शायद आपकी भावनाओ को ठेस पहुंची होगी, पर ये असलियत ह,,,,,
    मेरी भावनाओं को कोई ठेस नहीं पहुंची, क्योंकि आपके तर्क हवाई हैं। बल्कि मेरा तो यह कहना है कि ऐसे काल्पनिक ग्रंथ और चरित्र अमेरिका या आपकी जैसी सोच के जाट क्यों नहीं रच सके??? काल्पनिक ही सही, लेकिन आपका कौनसा ग्रंथ है??? आपका कौनसा भगवान है, जिसके लिए करोड़ों-अरबों लोग श्रद्धा रखते हों??? नरेन्द्र खर्ब साहब या गुरु नानक???

    Quote Originally Posted by abhisheklakda View Post
    देश पर गर्व करने का मतलब ये बिलकुल नहीं होता की हम कुछ काल्पनिक बाते बनाकर गर्व करने लग जाये,, म अपने पूर्वजो पर गर्व करता हु इसका मतलब ये बिलकुल नहीं की मै उनको िेनस्टीन घोषित करू,,,,,,,,
    ऐसी बातों पर भरोसा क्यों किया जाए, जिनमें न कोई तर्क है, न कोई प्रमाण?

    Quote Originally Posted by abhisheklakda View Post
    जिस राष्ट्र वाद की आप बात करते हो खोकला राष्ट्र वाद ह, जो धरम के नाम पर अपनी कमियों को छुपा रहा ह,, अगर अंग्रेज यहाँ ना आपको भी पता चल जाता तुम्हारा धरम अच्छा था,,,,,,,
    जिस राष्ट्रवाद की मैं बात करता हूं, वह बेहद ठोस राष्ट्रवाद है, जो हर्गिज धर्म के नाम पर अपनी कमियां नहीं छिपा रहा। जो जाट हिंदू हैं, अधिकांशतः उन्होंने ही विभिन्न क्षेत्रों में विश्व स्तरीय सफलताएं हासिल की हैं, इसलिए उन्हें हिंदू धर्म के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए, जो कि वे रखते भी हैं। ऐसा न करने वाले दिग्भ्रमित जाट गिनती के ही हैं। ऐसे लोग जाटों को अपने अन्य हिंदू भाइयों से अलग कर देने की मंशा रखते हैं और जाटों को उनका दुश्मन बना देना चाहते हैं। अनुमानतः जाटों की संख्या राजस्थान में 15 %, हरियाणा में 25 %, यूपी में 5 %, दिल्ली में 12 % (और पंजाब में 15 %) है। इस संख्या बल के साथ कुछ दिग्भ्रमित जाटों का ऐसा सोचना कि वे इस पूरी दुनिया से गैर-जाटों को ख़त्म कर देंगे, मूर्खता के अलावा कुछ नहीं। ऐसे जाटों के दिलों में न जाने किन कारणों से दूसरों के लिए नफरत भरी हुई है, संभवतः इनके किसी निजी संताप के कारण। इनका वश चले तो ये इस पूरी दुनिया से गैर-जाटों को नष्ट कर दें, लेकिन ऐसा करने की इनकी क्षमता नहीं है। भिंडरावाले को अपने चारों ओर पग्गड़ वाले सिख दिखते थे तो उसे ऐसा लगने लगा कि इस पूरे भारत में सिख ही सिख हैं और उसने अलग खालिस्तान का नारा लगा दिया। उसे और उसके समर्थकों को उसकी औकात केपीएस गिल और कुलदीप सिंह बरार जैसे सिख जाटों ने ही दिखाई। जो जाट हिंदू हैं, वे ही मानसिक रूप से स्वतंत्र हैं, क्योंकि हिंदू धर्म का कोई भी संस्थापक नहीं है। इसके विपरीत सिख जाट गुरु नानक के, मुस्लिम जाट पैगंबर मोहम्मद साहब के और जाट धर्मी जाट आदरणीय नरेन्द्र खर्ब साहब के मानसिक गुलाम हैं और एक तरह से इनके नीचे हैं। मैं हिंदू जाट हूं, मानसिक रूप से एकदम स्वतंत्र, कोई भी मेरे ऊपर नहीं, मैं किसी का भी गुलाम नहीं।
    बहरहाल आपका धर्म जान सकता हूं???

  4. The Following 3 Users Say Thank You to upendersingh For This Useful Post:

    AbhikRana (January 31st, 2015), cooljat (January 30th, 2015), vijaypooniya (January 31st, 2015)

  5. #343
    These people's forefathers gave up Hinduism to be prosperous, because Hinduism had all evils. If there will be no petrol/diesel, lpg then they may start dying because of unemployment followed by hunger:


  6. The Following User Says Thank You to upendersingh For This Useful Post:

    AbhikRana (January 31st, 2015)

  7. #344
    धरम का पेट्रोल से कोई लेना देना नहीं है अगर ऐसा ह तो फिर इस्लाम महान ह , देखो अरब में तेल ही तेल है, जब वे हिन्दू थे तब उनको पता भी नहीं था पेट्रोल क्या होता है, ये मुल्लाओ की कड़ी तपस्या का परिणाम ह,,,,,, खैर ये आपके फ़ालतू तर्क का जवाब है
    आपको कोई लॉजिक नजर भी नहीं आएगा , क्युकी जहा आस्था हो वह हर लॉजिक बेकार होता है, , इसलिए मई अपनी एनर्जी वेस्ट नहीं करूँगा, आपका तर्क की चीन इसलिए पीछे रह गया क्युकी वो अपने फर्स्ट चांस में मंगल पर नहीं पहुँच पाया काफी मजेदार लगा
    aur mera naam pali language ka h, iska hindu se koi relation nahi, aap muje hinduo ki bhasha hi bata do, koin si bhasha ko religion ne devlop kiya??

  8. The Following 2 Users Say Thank You to abhisheklakda For This Useful Post:

    paulgill (May 31st, 2015), prashantacmet (January 30th, 2015)

  9. #345
    Haan Islam Mahaan hai !! Waise ye wahi log hai jinhone Hindu/Sanatan dharam chor diya tha.

    http://tribune.com.pk/story/830111/a...ikarpur-blast/

    Let us once again say that Islam is peaceful religion and these attackers can't be muslims.

  10. The Following User Says Thank You to RathiJi For This Useful Post:

    AbhikRana (January 30th, 2015)

  11. #346
    Sumit bhai, Yeh aap kya post kar rahe ho? Islam is a religion of peace. Ye kaam pakka wahan (Pakistan) ke Hinduon ne karwaya hoga. Waha terrorist camp Hindu hee toh chala rahe hain. Agar wahan Congress jaisi partiyan aur unke samarthak hote toh yahi kehte

    Quote Originally Posted by RathiJi View Post
    Haan Islam Mahaan hai !! Waise ye wahi log hai jinhone Hindu/Sanatan dharam chor diya tha.

    http://tribune.com.pk/story/830111/a...ikarpur-blast/

    Let us once again say that Islam is peaceful religion and these attackers can't be muslims.

  12. #347
    Abhishek bhai,

    Mein aapki baaton se bilkul sehmat hoon. Islam dharm badhiya hae.

    1. Mahmood Ghori aur Ghaznavi Hindu hee toh the. Unhone Muslimon ke kayi mandir loote aur tode jaise ki Somnath mandir.
    2. Hinduon ne hazaar saalon se zyada talwar se Muslimon ko Hindu banaya.
    3. Hinduon ne Musalmaan bhaiyon pe jiziya (religion tax) lagaya.
    4. Hinduon ne Kaashi, Ayodhya aur sainkdo jagahon pe musalmaanon ke mandir tode aur apni masjiden banwayi.
    5. Hinduon ne Musalmaano ki ladkiyon jabardasti uthwaya aur apni harem mein daasi banaa ke rakha.

    Hazaron saalon se Hinduon ne Muslimon pe zulm kiye hain. Aaj bhi kar rahe hain. Hizbul Mujahideen, Jaishe Muhammed, LeT, etc. yeh saari Hindu terrorist organizations hain jo ki Musalmaan bhaiyon ko target kar rahi hain. In fact ISIS bhi ek Hindu terrorist sanstha hae jo ki apne dharm granth ke hisaab se yaziddion aur Christians ko sabhya bana rahe hain. Aur jo sabhya nahi banta usse seedha bhagwan ke darshan karwaate hain.

    Kya karein Hindu hain aise kharab log. Chalo achha hae - waise bhi aapne toh yeh kharab dharm chhod hee diya!!!!!

    Mein aapki baaton se bilkul sehmat hoon!!!!!

    Quote Originally Posted by abhisheklakda View Post
    धरम का पेट्रोल से कोई लेना देना नहीं है अगर ऐसा ह तो फिर इस्लाम महान ह , देखो अरब में तेल ही तेल है, जब वे हिन्दू थे तब उनको पता भी नहीं था पेट्रोल क्या होता है, ये मुल्लाओ की कड़ी तपस्या का परिणाम ह,,,,,, खैर ये आपके फ़ालतू तर्क का जवाब है
    आपको कोई लॉजिक नजर भी नहीं आएगा , क्युकी जहा आस्था हो वह हर लॉजिक बेकार होता है, , इसलिए मई अपनी एनर्जी वेस्ट नहीं करूँगा, आपका तर्क की चीन इसलिए पीछे रह गया क्युकी वो अपने फर्स्ट चांस में मंगल पर नहीं पहुँच पाया काफी मजेदार लगा
    aur mera naam pali language ka h, iska hindu se koi relation nahi, aap muje hinduo ki bhasha hi bata do, koin si bhasha ko religion ne devlop kiya??
    Last edited by AbhikRana; January 30th, 2015 at 10:46 PM.

  13. #348
    हद है भाई आप लोगो की , इस्लाम की बात खुद शुरू की, और अब बात को मोड़ रहे हो, सभी धरम एक जैसे है, सभी धरम लूटने का धंधा है, हमारे लिए इनके चक्कर में पड़ना बेकार है, जिनके फायदे के लिए ये बने है बस उनको बातें करने दो, इस्लाम कुरैश लोगो के फायदे के लिए बना , हिन्दू ब्राह्मणो के के फायदे के लिए, सिख खत्री बनियो के लिए,, जाटो को इनसे कोई फायदा नई है, बल्कि नुकसान है, हम इनके लिए बेमतलब एनर्जी और पैसा बर्बाद करते है,,,,,

  14. The Following 2 Users Say Thank You to abhisheklakda For This Useful Post:

    paulgill (May 31st, 2015), rajbhasker (June 4th, 2015)

  15. #349
    Aap log???

    Hum Log???? Bhai yeh toh bhaut pehle ek serial ka naam hua karta tha.

    Aap sahi keh rahe ho. Neeche (in blue font colour) jo bhi likha hua hae usse Jaton ka kya lena dena??

    Hazaron saal tak toh Arab deshon se aaye bhukhe bhediyon ne Jaton ko toh kuchh bola hee nahi. Unhone toh sirf non-Jats ko target kiya kyonki Jats special the ya phir woh bhukhe bhediye Jaton se darte the.

    Aap sahi keh rahe ho. Hindu dharm ko khatam hee kar dena chahiye humein. Kuchh nahi rakha time aur energy waste karne mein Hindu dharm ko follow karte huey. Shayad aisa karne se ISIS, LeT, Jaishe e Muhammad, etc jaise log humein target na karein kyonki hamara koi dharm hee nahi hoga. Sahi keh rahe ho bhai.

    1. Mahmood Ghori aur Ghaznavi Hindu hee toh the. Unhone Muslimon ke kayi mandir loote aur tode jaise ki Somnath mandir.
    2. Hinduon ne hazaar saalon se zyada talwar se Muslimon ko Hindu banaya.
    3. Hinduon ne Musalmaan bhaiyon pe jiziya (religion tax) lagaya.
    4. Hinduon ne Kaashi, Ayodhya aur sainkdo jagahon pe musalmaanon ke mandir tode aur apni masjiden banwayi.
    5. Hinduon ne Musalmaano ki ladkiyon jabardasti uthwaya aur apni harem mein daasi banaa ke rakha.

    Hazaron saalon se Hinduon ne Muslimon pe zulm kiye hain. Aaj bhi kar rahe hain. Hizbul Mujahideen, Jaishe Muhammed, LeT, etc. yeh saari Hindu terrorist organizations hain jo ki Musalmaan bhaiyon ko target kar rahi hain. In fact ISIS bhi ek Hindu terrorist sanstha hae jo ki apne dharm granth ke hisaab se yaziddion aur Christians ko sabhya bana rahe hain. Aur jo sabhya nahi banta usse seedha bhagwan ke darshan karwaate hain.



    Quote Originally Posted by abhisheklakda View Post
    हद है भाई आप लोगो की , इस्लाम की बात खुद शुरू की, और अब बात को मोड़ रहे हो, सभी धरम एक जैसे है, सभी धरम लूटने का धंधा है, हमारे लिए इनके चक्कर में पड़ना बेकार है, जिनके फायदे के लिए ये बने है बस उनको बातें करने दो, इस्लाम कुरैश लोगो के फायदे के लिए बना , हिन्दू ब्राह्मणो के के फायदे के लिए, सिख खत्री बनियो के लिए,, जाटो को इनसे कोई फायदा नई है, बल्कि नुकसान है, हम इनके लिए बेमतलब एनर्जी और पैसा बर्बाद करते है,,,,,

  16. #350
    हिन्दू धरम का आतंक देखना है तो दलित अछूतों से पूछो भाई,, आसानी से समझ आ जाएगा,, हजारों सालों से झेलते आये है बेचारे इस धरम का आतंक,

  17. The Following 5 Users Say Thank You to abhisheklakda For This Useful Post:

    amitbudhwar (February 1st, 2015), deepgill (May 31st, 2015), paulgill (May 31st, 2015), rajbhasker (June 4th, 2015), swaich (May 30th, 2015)

  18. #351
    Kaash aap aaj Syria/Iraq mein kissi Yazidi ya Christian se poochh sakte - Dalit bann ke rehna pasand karoge ya ISIS ke under rehna (Marna/bhagwan ke seedhe darshan) pasand karoge.....

    And the beauty of Hinduism is that it is in a constant state of catharsis/reforms. Today the very same dalits that you talk about are IAS/IPS officers, Judges, etc. in front of whom Jats and other castes bow.

    Quote Originally Posted by abhisheklakda View Post
    हिन्दू धरम का आतंक देखना है तो दलित अछूतों से पूछो भाई,, आसानी से समझ आ जाएगा,, हजारों सालों से झेलते आये है बेचारे इस धरम का आतंक,

  19. The Following 3 Users Say Thank You to AbhikRana For This Useful Post:

    cooljat (January 31st, 2015), upendersingh (January 31st, 2015), vijaypooniya (January 31st, 2015)

  20. #352
    Quote Originally Posted by abhisheklakda View Post
    धरम का पेट्रोल से कोई लेना देना नहीं है अगर ऐसा ह तो फिर इस्लाम महान ह , देखो अरब में तेल ही तेल है, जब वे हिन्दू थे तब उनको पता भी नहीं था पेट्रोल क्या होता है, ये मुल्लाओ की कड़ी तपस्या का परिणाम ह,,,,,, खैर ये आपके फ़ालतू तर्क का जवाब है
    आपको कोई लॉजिक नजर भी नहीं आएगा , क्युकी जहा आस्था हो वह हर लॉजिक बेकार होता है, , इसलिए मई अपनी एनर्जी वेस्ट नहीं करूँगा, आपका तर्क की चीन इसलिए पीछे रह गया क्युकी वो अपने फर्स्ट चांस में मंगल पर नहीं पहुँच पाया काफी मजेदार लगा
    aur mera naam pali language ka h, iska hindu se koi relation nahi, aap muje hinduo ki bhasha hi bata do, koin si bhasha ko religion ne devlop kiya??

    कौन कह रहा है कि पेट्रोल का धर्म से लेना-देना है? धर्म का कर्म से तो लेना-देना है। मैंने कहा पाकिस्तान के पास पेट्रोल/डीजल/गैस इत्यादि आयात करने के लिए पैसे नहीं हैं, जो उनके कर्मों का परिणाम है। मैंने तो यह भी नहीं कहा कि आपका नाम किस भाषा का है। मैंने तो यह कहा कि यह एक हिंदू नाम है।
    मैं समझ गया...यह या तो चीजों को ग्रहण करने की आपकी क्षमता का दोष है या फिर कुतर्क करने की आपकी प्रवृत्ति का। आपका किसी नमाजी मुल्ले ने ब्रेनवाश किया हुआ लगता है। आपके पड़ोसी असारा गांव के मुस्लिम जाट आपसे कहीं अच्छे हैं। उन्होंने खुलेआम स्वीकारा कि वे हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपना रहे हैं और उन्होंने अपने नाम, रीति-रिवाज, सब इस्लाम के अनुसार कर लिए। आपने हिंदू धर्म तो छोड़ दिया, लेकिन नाम और रीति-रिवाज नहीं बदले। अब हम हिंदुओं को पता ही नहीं लगेगा कि आपने हिंदू धर्म छोड़ दिया, जबकि आपके दिमाग में हिंदू धर्म के लिए नफरत किसी मुसलमान जितनी ही भरी हुई है। हिंदू धर्म के लिए यह एक नई चुनौती प्रतीत होती है। किसी के नाम, रीति-रिवाज को देखकर ही उसे हिंदू मान लेना गंभीर चूक होगी। क्या पता कोई अभिषेक, राजेन्द्र, प्रशांत, सुमेर सिंह इत्यादि जैसे नाम का शख्स हिंदू हो ही न और हिंदू धर्म से किसी मुसलमान से भी ज्यादा नफरत करता हो। मुसलमान, सिख, ईसाई तो ऐसे लोगों से कहीं अच्छे हैं। वे नाम, रीति-रिवाजों से पहचान में तो आ जाते हैं। इस नई समस्या का हल तो तलाशना होगा।

  21. The Following 2 Users Say Thank You to upendersingh For This Useful Post:

    AbhikRana (January 31st, 2015), cooljat (January 31st, 2015)

  22. #353
    आज दलित जो कुछ भी है वो भारतीय संविधान की वजह से है, पूना पैक्ट वजह से है, आंबेडकर की वजह से है, सर छोटूराम जी की वजह से है, ना की तुम्हारे धरम की वजह से , हिन्दू संविधान मनु स्मृति में लिखा है उसको पढ़ो आपको पता चल जाएगा हिन्दू धरम की सुंदरता, भारत की बहुसंखयक लोगो को हज़ारो सालों तक गुलाम रखने वाले धरम सुंदरता का आप प्रचार कर रहे हो, आज भी दलित मुख्यमंत्री के बाद मंदिर धो देते हो और अब सुंदरता बता रहे हो, स्वामी केशवानंद जी के साथ क्या किया था आपके धरम ने, ये आपका धरम ही था जिसके वजह से जाट कौम को लाहौर कोर्ट में शूद्र घोषित किया गया था , भाई किस धरम की बात कर रहे हो जिस धर्म के मंदिरों में देवदासियां रहती थी, वाह भाई आपका धरम बोहत सुन्दर है, ये सुंदरता आपको मुबारक!
    . .
    जाट एक नस्ल है ना की जाति, खुद सर छोटूराम जी भी जाट को कौम कहते थे न कि जाति, जाती हिन्दू धर्म ठेकेदारो द्वारा बनायीं गयी एक घटिया व्यवस्था है, नस्लें शास्वत है, लाखो साल के इवोल्यूशन के नतीजे से बनी है, जबी जातिओं का इतिहास कुछ साल पुराना , कुछ जातीय तो ११ वी सताब्दी में बनी , भगत सिंह यथार्तवाद की बात करते है, यानि विज्ञानवाद को , और यथारतवाद के हिसाब से भी नश्लो को नाकारा नहीं जा सकता, नस्लों को समझने के लिए डार्विन की थ्योरी आपकी मदद कर सकती है !!

  23. The Following 6 Users Say Thank You to abhisheklakda For This Useful Post:

    amitbudhwar (February 1st, 2015), deepgill (May 31st, 2015), paulgill (May 31st, 2015), rajbhasker (June 4th, 2015), spdeshwal (January 31st, 2015), swaich (May 30th, 2015)

  24. #354
    नास्तिकता हमेशा से हर धर्मो के लिए एक समस्या ही रही है, चाहे फिर वो चार्वाक हो,या बुद्ध हो , या फिर फैज़ हो ,, यथारतवाद ने हमेशा ही मानवता को गुलाम बनाकर रखने वाले संघठित धर्मो का विरोध किया है, और आपकी इस समस्या में बाकि के धर्म भी साथ देंगे, इस्लामिक देशो में तो फांसी की सजा है, आप भी सोचिये कुछ,

  25. The Following 3 Users Say Thank You to abhisheklakda For This Useful Post:

    amitbudhwar (February 1st, 2015), paulgill (May 31st, 2015), rajbhasker (June 4th, 2015)

  26. #355
    You say that Dalits have been socially uplifted because of the constitution and not because of Hindus. Who has allowed and accepted the constitution??? A country with over approximately 90 percent Hindus at the time of framing and implementing of constitution.

    Can you think of giving non-Muslims the same rights/reservations through constitution or otherwise in a country with over 90 percent Muslim population???

    If Hindus were actually bad enough as you and a few of the members who subscribe to your ideology, the constitution as it is would have been thrown into the dustbin with massive civil riots and violence. It is the greatness of Hindu faith/religion which wholeheartedly accepted the reforms in Hinduism by whichever means it was - either through social reformers and thinkers or through the constitution. It is the greatness of Hindus which despite having given them their land/country allowed Muslims to stay back in India. Look at the position and numbers of Hindus in Pakistan and Bangladesh today and you will realize. Or for that matter take the condition of atheists as yourself. One small tiff and you would be hanged or stoned under a false case of blasphemy. You say so many things freely against Hinduism because of its greatness.

    I am amazed at the pains you to take to equate worldwide Isamic terror with the earlier position of Dalits. It would be better if you focus on the present and the future.

    Anyways, I am happy for you to have renounced Hindu faith. Now you and the family that you start in future would be liberated from the shackles of this bad religion.

    My good wishes to you brother.

    Quote Originally Posted by abhisheklakda View Post
    आज दलित जो कुछ भी है वो भारतीय संविधान की वजह से है, पूना पैक्ट वजह से है, आंबेडकर की वजह से है, सर छोटूराम जी की वजह से है, ना की तुम्हारे धरम की वजह से , हिन्दू संविधान मनु स्मृति में लिखा है उसको पढ़ो आपको पता चल जाएगा हिन्दू धरम की सुंदरता, भारत की बहुसंखयक लोगो को हज़ारो सालों तक गुलाम रखने वाले धरम सुंदरता का आप प्रचार कर रहे हो, आज भी दलित मुख्यमंत्री के बाद मंदिर धो देते हो और अब सुंदरता बता रहे हो, स्वामी केशवानंद जी के साथ क्या किया था आपके धरम ने, ये आपका धरम ही था जिसके वजह से जाट कौम को लाहौर कोर्ट में शूद्र घोषित किया गया था , भाई किस धरम की बात कर रहे हो जिस धर्म के मंदिरों में देवदासियां रहती थी, वाह भाई आपका धरम बोहत सुन्दर है, ये सुंदरता आपको मुबारक!
    . .
    जाट एक नस्ल है ना की जाति, खुद सर छोटूराम जी भी जाट को कौम कहते थे न कि जाति, जाती हिन्दू धर्म ठेकेदारो द्वारा बनायीं गयी एक घटिया व्यवस्था है, नस्लें शास्वत है, लाखो साल के इवोल्यूशन के नतीजे से बनी है, जबी जातिओं का इतिहास कुछ साल पुराना , कुछ जातीय तो ११ वी सताब्दी में बनी , भगत सिंह यथार्तवाद की बात करते है, यानि विज्ञानवाद को , और यथारतवाद के हिसाब से भी नश्लो को नाकारा नहीं जा सकता, नस्लों को समझने के लिए डार्विन की थ्योरी आपकी मदद कर सकती है !!
    Last edited by AbhikRana; January 31st, 2015 at 06:03 PM.

  27. #356
    Quote Originally Posted by abhisheklakda View Post
    नास्तिकता हमेशा से हर धर्मो के लिए एक समस्या ही रही है, चाहे फिर वो चार्वाक हो,या बुद्ध हो , या फिर फैज़ हो ,, यथारतवाद ने हमेशा ही मानवता को गुलाम बनाकर रखने वाले संघठित धर्मो का विरोध किया है, और आपकी इस समस्या में बाकि के धर्म भी साथ देंगे, इस्लामिक देशो में तो फांसी की सजा है, आप भी सोचिये कुछ,
    I think being practical and pragmatic is main solution to all problems. Having said that there are situation where a person does not have control of circumstances around him/her. That's where person needs an assurance to be safe. and that's where religion comes into the picture. Nothing is secure in this world and we are subject to tremendous amount uncertainty around us. In such situations not all people can have the tolerance ,resilience ,self assurance to deal with such situations. But religion is also used by some people as a tool to achieve their benefits. This includes money, power, lust etc. That's where people fall prey and get played by these mischievous people. But there is rise of atheist population in the world. This is certainly a sign of people being self determined but at times atheist people also struggle with depression. Some might not be able to associate themselves with the mainstream. But not all suffer from such problems. So believe in yourself and believe in your energy.

  28. The Following User Says Thank You to amitbudhwar For This Useful Post:

    abhisheklakda (February 1st, 2015)

  29. #357
    deteted..............
    Last edited by paulgill; May 30th, 2015 at 05:13 PM.

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •