Page 3 of 18 FirstFirst 1 2 3 4 5 6 7 13 ... LastLast
Results 41 to 60 of 357

Thread: जिन्होंने हिंदू धर्म को त्यागा...

  1. #41
    Quote Originally Posted by upendersingh View Post
    Brother, thanks for your kind reply, but I will do ask you how can you claim that Sikhs and Christians have highest per capita income in the country. Goa is the state which has highest per capita income and around 70% people are Hindu there. Delhi is 2nd in this regard and around 80% people are Hindu here. 3rd is Haryana and around 90% people are Hindu there.

    65.7% People are Hindu in Goa

    Indian States with Highest Per Capita Income

    As I said wrong informations and misconceptions are being spread about Hindus.
    From NCAER research - Hindus are divided into OBCs, Dalits and forward castes. Even if one only compares with forward castes, Jains, Sikhs and Christians are ahead in per capita income.

    Adivasi and Dalit households have the lowest annual incomes: Rs 20,000 and Rs 22,800, respectively.

    The Other Backward Classes (OBCs) and Muslim households are slightly better off , with incomes of Rs 26,091 and Rs 28,500, respectively.

    The forward castes and other minorities (Jains, Sikhs, and Christians) have the highest median annual incomes: Rs 48,000 and Rs 52,500, respectively.
    Pagdi Sambhal Jatta..!

  2. The Following User Says Thank You to swaich For This Useful Post:

    paulgill (May 30th, 2015)

  3. #42
    हॉलीवुड और विशाल हिंदू मंदिर

    http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedi...lery_sdp.shtml



    अमरीका में हॉलीवुड के नजदीक एक विशाल मंदिर बनाया गया है. (सभी तस्वीरें: साभार बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था)





    Quote Originally Posted by RavinderSura View Post
    उपेन्द्र भाई आप शायद अमेरिका को इस लिस्ट में लिखना भूल गए वो भी हिन्दुओ का देश हैं जिसके आगे आज सारी दुनिया माथा टेकती हैं !
    ..
    Last edited by deshi-jat; January 8th, 2013 at 10:12 AM.

  4. The Following 3 Users Say Thank You to deshi-jat For This Useful Post:

    cooljat (January 13th, 2013), rajpaldular (February 10th, 2014), upendersingh (January 13th, 2013)

  5. #43
    Quote Originally Posted by upendersingh View Post
    @Phoolkumar


    भाई, क्या तुम बता सकते हो वे कौन से क्षेत्र हैं, जिनमें सिख या बौद्ध दलित हिंदुओं से आगे हैं? क्या वो उद्योग का क्षेत्र है? मैंने कभी इस DICCI का नाम नहीं सुना था। तुमने जिक्र किया तो जानने का प्रयास किया। इस सूची को देखो। इसमें सबसे ऊपर जो नाम हैं, उनसे सिखों और अन्य गैर हिंदुओं की तुलना करो। फ़र्क अपने आप समझ में आ जाएगा। तुम DICCI के 3000 करोड़ से प्रभावित हो गए, अकेले एक हिंदू वैश्य मुकेश अंबानी का 115500 करोड़ का कारोबार है। यह रकम एक तरफ और सारे सिखों व बौद्ध दलितों की दौलत एक तरफ। अंबानी समूह की बदौलत अनेकों लोगों को रोजगार मिला हुआ है।
    Indian Billionaires
    किसी एक भी बौद्ध दलित या सिख का नाम बता सकते हो, जिसने विश्व स्तर पर खेलों में, कला के क्षेत्र में या किसी अन्य क्षेत्र में हिंदुओं जितनी सफलता पाई हो? हिंदू धर्म ने सुशील कुमार को, साइना नेहवाल को, वीरेंद्र सहवाग को एक ऐसा माहौल दिया कि उन्होंने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई, लेकिन सिख धर्म ने सिखों को या बौद्ध धर्म ने दलितों को विभिन्न क्षेत्रों में ऐसा कुछ करने की प्रेरणा नहीं दी कि वे विश्व स्तर पर कुछ कर पाते। ऐसा नहीं है तो बताओ कितने सिख और बौद्ध दलित विभिन्न क्षेत्रों में विश्व स्तर पर चमके हैं? सिख बनकर मिल्खा सिंह ओलिंपिक में चौथे नंबर पर रहे, लेकिन देहरादून में जन्मे अभिनव बिंद्रा बिना सिख बने ओलिंपिक में गए तो गोल्ड मैडल जीत गए। बौद्ध दलितों की तो इस दुनिया में कोई गिनती ही नहीं है।
    जैसा कि तुमने बताया हरियाणा में लोग हिंदू धर्म को आगे बढ़ाने में लगे हैं तो यह वे बहुत ही बढ़िया कर रहे हैं। सूरजमल, जवाहरमल, छोटूराम को भी हिंदू धर्म बहुत ही प्रिय था। सभी जाटों को हिंदू धर्म को आगे बढ़ाने का नेक काम करना चाहिए। जरूरी नहीं है कि इसके लिए मंदिर ही बनवाए जाएं या पूजा-पाठ को बढ़ावा दिया जाए। हिंदू होने का मतलब यह नहीं है कि रोज मंदिर में पूजा करनी है या माथे पर तिलक लगाकर रहना है। हिंदू होने के लिए और इसे आगे बढ़ाने के लिए बस खुद को हिंदू कहना ही काफी है। कोई और इससे ज्यादा कुछ करने की इच्छा या क्षमता रखता है तो वो करे।
    Dear,

    Hope u won;t mind my unsolicited approach.

    Plz stop comparing like this. ur comments carry some offensive and hateful remarks towards other communities. Its not a sign of mature thinking and debate. So plz stop making such comments in future.

    Cheers.

  6. The Following User Says Thank You to AnkurMalik For This Useful Post:

    paulgill (May 30th, 2015)

  7. #44
    Quote Originally Posted by swaich View Post
    From NCAER research - Hindus are divided into OBCs, Dalits and forward castes. Even if one only compares with forward castes, Jains, Sikhs and Christians are ahead in per capita income.

    Adivasi and Dalit households have the lowest annual incomes: Rs 20,000 and Rs 22,800, respectively.

    The Other Backward Classes (OBCs) and Muslim households are slightly better off , with incomes of Rs 26,091 and Rs 28,500, respectively.

    The forward castes and other minorities (Jains, Sikhs, and Christians) have the highest median annual incomes: Rs 48,000 and Rs 52,500, respectively.
    I have heard that Sachar committee report which says condition of Muslims is worse than SCs, correct me if I am wrong. Although this is silly method of comparing different religions.
    From NCAER report
    Dalit and Adivasi Christians, who are poorer than other Christians are classified with Dalits and Adivasis, as are the poor Sikhs.
    Consequently, the poorest among the minority religions are included elsewhere, thereby infl ating the incomes for these
    religious groups.
    Also NCAER report says that Muslims and OBC appears in similar condition by household income but if we adjust income by household size, condition of Muslims appears similar to SC.
    Last edited by bsbana; January 8th, 2013 at 10:57 AM.

  8. The Following User Says Thank You to bsbana For This Useful Post:

    paulgill (May 30th, 2015)

  9. #45
    Quote Originally Posted by bsbana View Post
    I have heard that Sachar committee report which says condition of Muslims is worse than SCs, correct me if I am wrong. Although this is silly method of comparing different religions.
    From NCAER report

    Also NCAER report says that Muslims and OBC appears in similar condition by household income but if we adjust income by household size, condition of Muslims appears similar to SC.
    Yes, I believe that is true. At an aggregate level, Muslims are at the bottom of the income pyramid in India.

    And even NCAER points out that it doesn't help to compare religions by income. By and large, the difference is between rural and urban. Keeping all other factors constant, a rural household will have lower levels of income as compared to its urban counterpart. It is this gap that needs to be bridged for growth to be equitable.
    Pagdi Sambhal Jatta..!

  10. The Following User Says Thank You to swaich For This Useful Post:

    paulgill (May 30th, 2015)

  11. #46
    Religion is a social matter, it is like a political party, it has nothing to do with progress/development, it has nothing to do with God and soul, all religions and their practices started as per liking, interest, name, fame and banifit of the individual/individuals who started,and even modified in the interest of those who had been controlling the religion, religion has divided and exploited the society always, It is a big business for wealth and physical pleasure, controllers/contractors of religion are biggest enemy of the society in the entire world.It is a religion which has created big enemies, initiated big wars, harmed the the human beings maximum In India oldest religion is vedic religion not sanatan. My personal opinion is that the less we care/bother/discuss about religion batter it is, regards

  12. The Following 10 Users Say Thank You to Fateh For This Useful Post:

    bishanleo2001 (January 13th, 2013), deveshdahiya (July 25th, 2014), jaisingh318 (January 8th, 2013), narvir (January 13th, 2013), paulgill (May 30th, 2015), ravinderjeet (January 8th, 2013), RavinderSura (January 8th, 2013), sanjeev1984 (January 8th, 2013), swaich (January 8th, 2013), vijaykajla1 (January 10th, 2013)

  13. #47
    मुसलमान शुरुआत करें तो उसे "शरारत" कहते हैं | (गोधरा)
    हिन्दू जवाब दे दें तो उसे दंगा कहते हैं | (गुजरात)
    जिस देश में ये लगातार होता रहे उसे सेकुलर इंडिया कहते हैं |
    (कांग्रेस)

  14. The Following 4 Users Say Thank You to SALURAM For This Useful Post:

    Fateh (January 8th, 2013), rajpaldular (January 8th, 2013), sanjeev1984 (January 8th, 2013), upendersingh (January 13th, 2013)

  15. #48
    Quote Originally Posted by tomar7 View Post
    In my opinion, there is so such thing as HINDU DHARM. Hinduism is a collection of multitude of castes with divergent interests. Ab yeh Brahmin-Baniye Hindu-Hindu karne lag gaye hai, keval vote lene ke liye. There is no need for Jats to associate with Hinduism.

    भाई, तुम्हारा कहना है कि जाटों को खुद को हिंदू धर्म से जोड़ने की कोई जरूरत नहीं है। तुम्हारी ऐसी बातों से मुझे ऐसा लगता है कि या तो तुम कोई अपरिपक्व युवा हो, जिसे अभी इस दुनिया का ज्यादा अनुभव नहीं है या फिर तुम्हारे दिमाग में गलत विचार भरे गए हैं।
    क्या तुम मुझे बताओगे कि जो जाट पंजाब में हैं, उनकी शादी गुरुद्वारों में क्यों होती हैं? जो जाट पाकिस्तान में हैं, उनकी शादी मुस्लिम पद्धति से क्यों होती हैं? जो बाकी जाट हैं, उनकी शादी हिंदू पद्धति से क्यों होती हैं?
    क्या तुम मुझे बताओगे कि जो जाट पंजाब में हैं, उनके नाम अधिकतर बलजिंदर, कुलविंदर, हरदीप, मनदीप, जरनैल, करनैल टाइप के क्यों होते हैं? जो जाट पाकिस्तान में हैं, उनके नाम अधिकतर वकार, आकिब, इरफ़ान टाइप के क्यों होते हैं? जो बाकी जाट हैं, उनके नाम अधिकतर राजीव, संजीव, अंकित, देवेन्द्र, सुरेन्द्र टाइप के क्यों होते हैं?
    क्या तुम मुझे बताओगे कि मुसलमान जाट के घर में अधिकतर क्यों रोजाना मांस पकता है, जबकि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि के जाटों के घरों में तो अधिकतर रोज सब्जी की जगह मांस नहीं पकता। जाटों का कोई धर्म नहीं होता, तो क्यों वे पाकिस्तान में जाकर मोहम्मद के आगे अपना सिर झुकाने लग गए और क्यों सिख जाट गुरु नानक को अपना भगवान मानने लगे? दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि के जाटों ने तो ऐसा नहीं किया।
    कुछ तो कारण होगा? कारण यह है कि इस दुनिया में धर्म के बिना जीना बहुत मुश्किल है। इसीलिए इस दुनिया में अधिकतर लोगों का कोई न कोई धर्म है। धर्म का दायरा जाति से बड़ा होता है और धर्म तभी बनता है जब कोई महामानव जन्म लेता है, क्योंकि यदि साधारण इंसान के नाम पर धर्म की स्थापना होगी तो वो धर्म दुनिया में हंसी का पात्र बन जाएगा और उस धर्म को मानने वाले भी। सुरक्षा कवच कमजोर होगा, सो अलग। यदि पाकिस्तान में जाट ये कहें कि वे तो मुसलमान नहीं हैं, बल्कि जाट हैं तो फिर वे बाकी मुसलमानों से अलग-थलग हो जाएंगे और नष्ट हो जाएंगे। बाकी मुसलमान खुद को उनके साथ भावनात्मक रूप से जोड़ ही नहीं पाएंगे।
    कुछ लोग ऐसी भ्रांतियां फैला रहे हैं कि हिंदू तो ब्राह्मणों-बनियों का धर्म है। ऐसी बातों का कोई आधार नहीं है। मुझे बताओ कि कौन ब्राह्मण-बनिया किसी जाट के घर जाकर ये कहता है कि तुम्हें मंदिर में आकर पूजा करनी ही पड़ेगी। तुम्हें चढ़ावा देना ही पड़ेगा। तुम्हें हिंदू देवी-देवताओं को मानना ही पड़ेगा। कोई भी नहीं कहता। हिंदू धर्म तो इतना उदार है कि दुनिया में इतना उदार कोई धर्म ही नहीं है। इस धर्म को तो बेचारे को कोई भी ऐरा-गैरा भला-बुरा कह जाए, यह सब सह लेता है। ईश्वर करे कि यह धर्म इतना सक्षम हो जाए कि इसे ग्रहण करने के लिए लोग तरसें और हिंदू कहें कि हम पहले देखेंगे कि फलां शख्स हिंदू होने के लायक है भी या नहीं।
    रही बात 'आकाश' तोमर तुम्हारी। जो यह तुम्हारा नाम है यह न तो मुस्लिम नाम है और न ही सिख। तुम जब अपना नाम किसी को बताते हो तो सामने वाला तुम्हें हिंदू समझ लेता है। तुम्हारे घर में रीति-रिवाज हिंदुओं वाले हैं। शादी- ब्याह हिंदू पद्धति से होते हैं। तुम हिंदुओं वाले त्यौहार मनाते हो। तुम्हारे घर में रोज मांस नहीं पकता। तुम ईद नहीं मनाते। गुरु पूरब, प्रकाश दिवस के दिन तुम सिखों में जाकर शामिल नहीं होते। तो फिर तुम कौन हो? तुमने हिंदू संस्कृति क्यों ओढ़ी हुई है? अगर ओढ़ी हुई है तो फिर उसे ही कोसते क्यों हो? तुम तो वो काम कर रहे हो कि मान लो तुम सीबीआई के विभाग के नहीं हो, लेकिन दूसरे लोगों को सीबीआई का आई कार्ड दिखाते हो और दूसरे लोग तुम्हें सीबीआई का आदमी समझकर तुम्हारा सम्मान करते हैं। सीबीआई को तुमने छोड़ दिया, समस्या इस बात से नहीं है, समस्या इस बात से है कि उसका आई कार्ड तुम अभी भी इस्तेमाल कर रहे हो। समस्या इस बात से नहीं है कि तुम हिंदू नहीं हो, समस्या इस बात से है कि दूसरे लोग तुम्हें तुम्हारे नाम, तुम्हारे परिवार के रीति-रिवाजों के कारण हिंदू समझ लेते हैं। एक बार ये सब बदल दो, फिर तुम्हें कुछ दिनों में ही पता चल जाएगा कि धर्म क्या होता है। अपना नाम ऐसा रख लो, जो हिंदू नाम न लगे। घर में शादी-ब्याह, रीति-रिवाज सब हिंदू धर्म से अलग कर लो, फिर समझेंगे कि तुम हिंदू नहीं हो। जहां 18 करोड़ पाकिस्तानियों ने, 15 करोड़ बांग्लादेशियों ने, लगभग 20 करोड़ भारतीयों ने हिंदू धर्म को त्यागा और 2 कौड़ी के होकर रह गए, वैसे ही यदि चंद करोड़ जाट भी ऐसा कर देंगे तो हिंदू धर्म पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन ऐसा करने वाले जाट जरूर नष्ट होने की स्थिति में पहुंच जाएंगे, क्योंकि जिन्होंने ऐसा किया है, वे 2 कौड़ी के होकर रह गए हैं। बर्बाद, अपमानित, व्यथित, कुंठित।

  16. The Following 2 Users Say Thank You to upendersingh For This Useful Post:

    cooljat (January 13th, 2013), deshi-jat (January 13th, 2013)

  17. #49
    Quote Originally Posted by upendersingh View Post
    भाई, तुम्हारा कहना है कि जाटों को खुद को हिंदू धर्म से जोड़ने की कोई जरूरत नहीं है। तुम्हारी ऐसी बातों से मुझे ऐसा लगता है कि या तो तुम कोई अपरिपक्व युवा हो, जिसे अभी इस दुनिया का ज्यादा अनुभव नहीं है या फिर तुम्हारे दिमाग में गलत विचार भरे गए हैं।
    क्या तुम मुझे बताओगे कि जो जाट पंजाब में हैं, उनकी शादी गुरुद्वारों में क्यों होती हैं? जो जाट पाकिस्तान में हैं, उनकी शादी मुस्लिम पद्धति से क्यों होती हैं? जो बाकी जाट हैं, उनकी शादी हिंदू पद्धति से क्यों होती हैं?
    क्या तुम मुझे बताओगे कि जो जाट पंजाब में हैं, उनके नाम अधिकतर बलजिंदर, कुलविंदर, हरदीप, मनदीप, जरनैल, करनैल टाइप के क्यों होते हैं? जो जाट पाकिस्तान में हैं, उनके नाम अधिकतर वकार, आकिब, इरफ़ान टाइप के क्यों होते हैं? जो बाकी जाट हैं, उनके नाम अधिकतर राजीव, संजीव, अंकित, देवेन्द्र, सुरेन्द्र टाइप के क्यों होते हैं?
    क्या तुम मुझे बताओगे कि मुसलमान जाट के घर में अधिकतर क्यों रोजाना मांस पकता है, जबकि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि के जाटों के घरों में तो अधिकतर रोज सब्जी की जगह मांस नहीं पकता। जाटों का कोई धर्म नहीं होता, तो क्यों वे पाकिस्तान में जाकर मोहम्मद के आगे अपना सिर झुकाने लग गए और क्यों सिख जाट गुरु नानक को अपना भगवान मानने लगे? दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि के जाटों ने तो ऐसा नहीं किया।
    कुछ तो कारण होगा? कारण यह है कि इस दुनिया में धर्म के बिना जीना बहुत मुश्किल है। इसीलिए इस दुनिया में अधिकतर लोगों का कोई न कोई धर्म है। धर्म का दायरा जाति से बड़ा होता है और धर्म तभी बनता है जब कोई महामानव जन्म लेता है, क्योंकि यदि साधारण इंसान के नाम पर धर्म की स्थापना होगी तो वो धर्म दुनिया में हंसी का पात्र बन जाएगा और उस धर्म को मानने वाले भी। सुरक्षा कवच कमजोर होगा, सो अलग। यदि पाकिस्तान में जाट ये कहें कि वे तो मुसलमान नहीं हैं, बल्कि जाट हैं तो फिर वे बाकी मुसलमानों से अलग-थलग हो जाएंगे और नष्ट हो जाएंगे। बाकी मुसलमान खुद को उनके साथ भावनात्मक रूप से जोड़ ही नहीं पाएंगे।
    कुछ लोग ऐसी भ्रांतियां फैला रहे हैं कि हिंदू तो ब्राह्मणों-बनियों का धर्म है। ऐसी बातों का कोई आधार नहीं है। मुझे बताओ कि कौन ब्राह्मण-बनिया किसी जाट के घर जाकर ये कहता है कि तुम्हें मंदिर में आकर पूजा करनी ही पड़ेगी। तुम्हें चढ़ावा देना ही पड़ेगा। तुम्हें हिंदू देवी-देवताओं को मानना ही पड़ेगा। कोई भी नहीं कहता। हिंदू धर्म तो इतना उदार है कि दुनिया में इतना उदार कोई धर्म ही नहीं है। इस धर्म को तो बेचारे को कोई भी ऐरा-गैरा भला-बुरा कह जाए, यह सब सह लेता है। ईश्वर करे कि यह धर्म इतना सक्षम हो जाए कि इसे ग्रहण करने के लिए लोग तरसें और हिंदू कहें कि हम पहले देखेंगे कि फलां शख्स हिंदू होने के लायक है भी या नहीं।
    रही बात 'आकाश' तोमर तुम्हारी। जो यह तुम्हारा नाम है यह न तो मुस्लिम नाम है और न ही सिख। तुम जब अपना नाम किसी को बताते हो तो सामने वाला तुम्हें हिंदू समझ लेता है। तुम्हारे घर में रीति-रिवाज हिंदुओं वाले हैं। शादी- ब्याह हिंदू पद्धति से होते हैं। तुम हिंदुओं वाले त्यौहार मनाते हो। तुम्हारे घर में रोज मांस नहीं पकता। तुम ईद नहीं मनाते। गुरु पूरब, प्रकाश दिवस के दिन तुम सिखों में जाकर शामिल नहीं होते। तो फिर तुम कौन हो? तुमने हिंदू संस्कृति क्यों ओढ़ी हुई है? अगर ओढ़ी हुई है तो फिर उसे ही कोसते क्यों हो? तुम तो वो काम कर रहे हो कि मान लो तुम सीबीआई के विभाग के नहीं हो, लेकिन दूसरे लोगों को सीबीआई का आई कार्ड दिखाते हो और दूसरे लोग तुम्हें सीबीआई का आदमी समझकर तुम्हारा सम्मान करते हैं। सीबीआई को तुमने छोड़ दिया, समस्या इस बात से नहीं है, समस्या इस बात से है कि उसका आई कार्ड तुम अभी भी इस्तेमाल कर रहे हो। समस्या इस बात से नहीं है कि तुम हिंदू नहीं हो, समस्या इस बात से है कि दूसरे लोग तुम्हें तुम्हारे नाम, तुम्हारे परिवार के रीति-रिवाजों के कारण हिंदू समझ लेते हैं। एक बार ये सब बदल दो, फिर तुम्हें कुछ दिनों में ही पता चल जाएगा कि धर्म क्या होता है। अपना नाम ऐसा रख लो, जो हिंदू नाम न लगे। घर में शादी-ब्याह, रीति-रिवाज सब हिंदू धर्म से अलग कर लो, फिर समझेंगे कि तुम हिंदू नहीं हो। जहां 18 करोड़ पाकिस्तानियों ने, 15 करोड़ बांग्लादेशियों ने, लगभग 20 करोड़ भारतीयों ने हिंदू धर्म को त्यागा और 2 कौड़ी के होकर रह गए, वैसे ही यदि चंद करोड़ जाट भी ऐसा कर देंगे तो हिंदू धर्म पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन ऐसा करने वाले जाट जरूर नष्ट होने की स्थिति में पहुंच जाएंगे, क्योंकि जिन्होंने ऐसा किया है, वे 2 कौड़ी के होकर रह गए हैं। बर्बाद, अपमानित, व्यथित, कुंठित।
    उपेंदर तुम एक उत्तम उतराधिकारी हो शंकराचार्य पीठ के !

    बाकी बुराई हिंदू मुसलमान सिख इसाई जैन बौद्ध या खास कर तुम्हारे कथनानुसार गैर हिंदू होने में कतई नहीं किन्तु तुम्हारे जैसे हिंदू ,गैर हिंदू या मुस्लमान सिख या ईसाई होने में अवश्य बुराई है ! तुम्हारे तर्क हास्यापद होने के साथ साथ बेतुके, बोगुस और असुरक्षा से भरपूर भी हैं ! जैसे कोई brainwashed इस्लामिक जेहादी बात करता है , उसी सिक्के के हिंदू पहलु तुम्हारे अंदर नज़र आते हैं ! तुम्हारा ध्यान एवं उर्जा स्वयम को महान और औरो को तुच्छ बताने में लगी है ! हिंदू धर्म में हो सकता है कुछ बाते ठीक भी हो किन्तु तुम्हारे इस तरह के कथन इसको ऊपर ले जाने का नहीं बल्कि इसको और हास्यापद एवं सस्ता ही बना रहे हैं ! इतने ही महान अगर ये हिंदू धर्म वाले होते तो दलितो के बौद्ध धर्मान्तरण पर कुछ चिन्तन मनन करते !
    "All I am trying to do is bridge the gap between Jats and Rest of World"

    As I shall imagine, so shall I become.

  18. The Following 5 Users Say Thank You to Samarkadian For This Useful Post:

    AnkurMalik (January 13th, 2013), desijat (January 13th, 2013), DrRajpalSingh (January 13th, 2013), ndalal (January 13th, 2013), paulgill (May 31st, 2015)

  19. #50
    Quote Originally Posted by upendersingh View Post
    ....जहां 18 करोड़ पाकिस्तानियों ने, 15 करोड़ बांग्लादेशियों ने, लगभग 20 करोड़ भारतीयों ने हिंदू धर्म को त्यागा और 2 कौड़ी के होकर रह गए,.....।
    Aapla bhram national income statistics or or baki examples se to door nahi hota lagta. Aap hi bata dein, kaise door hoga.
    Pagdi Sambhal Jatta..!

  20. The Following User Says Thank You to swaich For This Useful Post:

    paulgill (May 31st, 2015)

  21. #51
    क्या तुम मुझे बताओगे कि जो जाट पंजाब में हैं, उनके नाम अधिकतर बलजिंदर, कुलविंदर, हरदीप, मनदीप, जरनैल, करनैल टाइप के क्यों होते हैं? जो जाट पाकिस्तान में हैं, उनके नाम अधिकतर वकार, आकिब, इरफ़ान टाइप के क्यों होते हैं? जो बाकी जाट हैं, उनके नाम अधिकतर राजीव, संजीव, अंकित, देवेन्द्र, सुरेन्द्र टाइप के क्यों होते हैं?

    Many Keralite Christians have Hindu names. And btw what is difference between Hindu names and Sikh names ? Prakash Singh Badal can be a Hindu name too. Same is true about Hardeep, Mandeep, Kulvindar,etc. In fact, some of Sikh names are more Sanskartic than Hindu names. As far as culture is concerned, Jatt Sikhs are culturally much close to Hindu Jats than Hindus from Bengal and South.

  22. The Following User Says Thank You to bsbana For This Useful Post:

    paulgill (May 30th, 2015)

  23. #52
    Quote Originally Posted by bsbana View Post
    Many Keralite Christians have Hindu names. And btw what is difference between Hindu names and Sikh names ? Prakash Singh Badal can be a Hindu name too. Same is true about Hardeep, Mandeep, Kulvindar,etc. In fact, some of Sikh names are more Sanskartic than Hindu names. As far as culture is concerned, Jatt Sikhs are culturally much close to Hindu Jats than Hindus from Bengal and South.
    Those Hindus who adopted to follow tenets of the Ten gurus continue to keep their old tradition of naamkaran of ancient tradition. The baptised i.e. Amritdhari Sikhs invariably end their names with addition of Singh[lion] for males and [Kaur--lioness] for women. Therefore not much has changed as far as names are concerned; hence likeness of names.

    The same applies to the Hindu converts to Christian fold.

  24. The Following User Says Thank You to DrRajpalSingh For This Useful Post:

    paulgill (May 31st, 2015)

  25. #53
    Quote Originally Posted by upendersingh View Post

    क्या तुम मुझे बताओगे कि मुसलमान जाट के घर में अधिकतर क्यों रोजाना मांस पकता है, जबकि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि के जाटों के घरों में तो अधिकतर रोज सब्जी की जगह मांस नहीं पकता। जाटों का कोई धर्म नहीं होता, तो क्यों वे पाकिस्तान में जाकर मोहम्मद के आगे अपना सिर झुकाने लग गए और क्यों सिख जाट गुरु नानक को अपना भगवान मानने लगे? दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि के जाटों ने तो ऐसा नहीं किया।
    Mr Lakda,

    What is wrong in eating meat? Jaat and Jatt people also eat meat. So dear don;t spread false rumours.

    Cheers

  26. The Following User Says Thank You to AnkurMalik For This Useful Post:

    paulgill (May 31st, 2015)

  27. #54
    Very nicely written!

    Quote Originally Posted by upendersingh View Post
    भाई, तुम्हारा कहना है कि जाटों को खुद को हिंदू धर्म से जोड़ने की कोई जरूरत नहीं है। तुम्हारी ऐसी बातों से मुझे ऐसा लगता है कि या तो तुम कोई अपरिपक्व युवा हो, जिसे अभी इस दुनिया का ज्यादा अनुभव नहीं है या फिर तुम्हारे दिमाग में गलत विचार भरे गए हैं।
    क्या तुम मुझे बताओगे कि जो जाट पंजाब में हैं, उनकी शादी गुरुद्वारों में क्यों होती हैं? जो जाट पाकिस्तान में हैं, उनकी शादी मुस्लिम पद्धति से क्यों होती हैं? जो बाकी जाट हैं, उनकी शादी हिंदू पद्धति से क्यों होती हैं?
    क्या तुम मुझे बताओगे कि जो जाट पंजाब में हैं, उनके नाम अधिकतर बलजिंदर, कुलविंदर, हरदीप, मनदीप, जरनैल, करनैल टाइप के क्यों होते हैं? जो जाट पाकिस्तान में हैं, उनके नाम अधिकतर वकार, आकिब, इरफ़ान टाइप के क्यों होते हैं? जो बाकी जाट हैं, उनके नाम अधिकतर राजीव, संजीव, अंकित, देवेन्द्र, सुरेन्द्र टाइप के क्यों होते हैं?
    क्या तुम मुझे बताओगे कि मुसलमान जाट के घर में अधिकतर क्यों रोजाना मांस पकता है, जबकि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि के जाटों के घरों में तो अधिकतर रोज सब्जी की जगह मांस नहीं पकता। जाटों का कोई धर्म नहीं होता, तो क्यों वे पाकिस्तान में जाकर मोहम्मद के आगे अपना सिर झुकाने लग गए और क्यों सिख जाट गुरु नानक को अपना भगवान मानने लगे? दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि के जाटों ने तो ऐसा नहीं किया।
    कुछ तो कारण होगा? कारण यह है कि इस दुनिया में धर्म के बिना जीना बहुत मुश्किल है। इसीलिए इस दुनिया में अधिकतर लोगों का कोई न कोई धर्म है। धर्म का दायरा जाति से बड़ा होता है और धर्म तभी बनता है जब कोई महामानव जन्म लेता है, क्योंकि यदि साधारण इंसान के नाम पर धर्म की स्थापना होगी तो वो धर्म दुनिया में हंसी का पात्र बन जाएगा और उस धर्म को मानने वाले भी। सुरक्षा कवच कमजोर होगा, सो अलग। यदि पाकिस्तान में जाट ये कहें कि वे तो मुसलमान नहीं हैं, बल्कि जाट हैं तो फिर वे बाकी मुसलमानों से अलग-थलग हो जाएंगे और नष्ट हो जाएंगे। बाकी मुसलमान खुद को उनके साथ भावनात्मक रूप से जोड़ ही नहीं पाएंगे।
    कुछ लोग ऐसी भ्रांतियां फैला रहे हैं कि हिंदू तो ब्राह्मणों-बनियों का धर्म है। ऐसी बातों का कोई आधार नहीं है। मुझे बताओ कि कौन ब्राह्मण-बनिया किसी जाट के घर जाकर ये कहता है कि तुम्हें मंदिर में आकर पूजा करनी ही पड़ेगी। तुम्हें चढ़ावा देना ही पड़ेगा। तुम्हें हिंदू देवी-देवताओं को मानना ही पड़ेगा। कोई भी नहीं कहता। हिंदू धर्म तो इतना उदार है कि दुनिया में इतना उदार कोई धर्म ही नहीं है। इस धर्म को तो बेचारे को कोई भी ऐरा-गैरा भला-बुरा कह जाए, यह सब सह लेता है। ईश्वर करे कि यह धर्म इतना सक्षम हो जाए कि इसे ग्रहण करने के लिए लोग तरसें और हिंदू कहें कि हम पहले देखेंगे कि फलां शख्स हिंदू होने के लायक है भी या नहीं।
    रही बात 'आकाश' तोमर तुम्हारी। जो यह तुम्हारा नाम है यह न तो मुस्लिम नाम है और न ही सिख। तुम जब अपना नाम किसी को बताते हो तो सामने वाला तुम्हें हिंदू समझ लेता है। तुम्हारे घर में रीति-रिवाज हिंदुओं वाले हैं। शादी- ब्याह हिंदू पद्धति से होते हैं। तुम हिंदुओं वाले त्यौहार मनाते हो। तुम्हारे घर में रोज मांस नहीं पकता। तुम ईद नहीं मनाते। गुरु पूरब, प्रकाश दिवस के दिन तुम सिखों में जाकर शामिल नहीं होते। तो फिर तुम कौन हो? तुमने हिंदू संस्कृति क्यों ओढ़ी हुई है? अगर ओढ़ी हुई है तो फिर उसे ही कोसते क्यों हो? तुम तो वो काम कर रहे हो कि मान लो तुम सीबीआई के विभाग के नहीं हो, लेकिन दूसरे लोगों को सीबीआई का आई कार्ड दिखाते हो और दूसरे लोग तुम्हें सीबीआई का आदमी समझकर तुम्हारा सम्मान करते हैं। सीबीआई को तुमने छोड़ दिया, समस्या इस बात से नहीं है, समस्या इस बात से है कि उसका आई कार्ड तुम अभी भी इस्तेमाल कर रहे हो। समस्या इस बात से नहीं है कि तुम हिंदू नहीं हो, समस्या इस बात से है कि दूसरे लोग तुम्हें तुम्हारे नाम, तुम्हारे परिवार के रीति-रिवाजों के कारण हिंदू समझ लेते हैं। एक बार ये सब बदल दो, फिर तुम्हें कुछ दिनों में ही पता चल जाएगा कि धर्म क्या होता है। अपना नाम ऐसा रख लो, जो हिंदू नाम न लगे। घर में शादी-ब्याह, रीति-रिवाज सब हिंदू धर्म से अलग कर लो, फिर समझेंगे कि तुम हिंदू नहीं हो। जहां 18 करोड़ पाकिस्तानियों ने, 15 करोड़ बांग्लादेशियों ने, लगभग 20 करोड़ भारतीयों ने हिंदू धर्म को त्यागा और 2 कौड़ी के होकर रह गए, वैसे ही यदि चंद करोड़ जाट भी ऐसा कर देंगे तो हिंदू धर्म पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन ऐसा करने वाले जाट जरूर नष्ट होने की स्थिति में पहुंच जाएंगे, क्योंकि जिन्होंने ऐसा किया है, वे 2 कौड़ी के होकर रह गए हैं। बर्बाद, अपमानित, व्यथित, कुंठित।

  28. #55
    Jin jaton ko hindu dharam ke sath nahin rahna hain vo hindu dharam ko chodkar chala jaye..... unhe kisne bandh ke rakha hain.....????
    1. aap kyun hindu dharam ka tag laga ke chalte ho?
    2. kyun mandir me jate ho?
    3. ghar me kisi ke marne par kyun kiryakaram karwate ho?
    4. koi janmata hain to kyun bamaan ko bulate ho?

  29. #56
    Quote Originally Posted by upendersingh View Post
    @Phoolkumar


    भाई, क्या तुम बता सकते हो वे कौन से क्षेत्र हैं, जिनमें सिख या बौद्ध दलित हिंदुओं से आगे हैं? क्या वो उद्योग का क्षेत्र है? मैंने कभी इस DICCI का नाम नहीं सुना था। तुमने जिक्र किया तो जानने का प्रयास किया। इस सूची को देखो। इसमें सबसे ऊपर जो नाम हैं, उनसे सिखों और अन्य गैर हिंदुओं की तुलना करो। फ़र्क अपने आप समझ में आ जाएगा। तुम DICCI के 3000 करोड़ से प्रभावित हो गए, अकेले एक हिंदू वैश्य मुकेश अंबानी का 115500 करोड़ का कारोबार है। यह रकम एक तरफ और सारे सिखों व बौद्ध दलितों की दौलत एक तरफ। अंबानी समूह की बदौलत अनेकों लोगों को रोजगार मिला हुआ है।
    Indian Billionaires
    किसी एक भी बौद्ध दलित या सिख का नाम बता सकते हो, जिसने विश्व स्तर पर खेलों में, कला के क्षेत्र में या किसी अन्य क्षेत्र में हिंदुओं जितनी सफलता पाई हो? हिंदू धर्म ने सुशील कुमार को, साइना नेहवाल को, वीरेंद्र सहवाग को एक ऐसा माहौल दिया कि उन्होंने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई, लेकिन सिख धर्म ने सिखों को या बौद्ध धर्म ने दलितों को विभिन्न क्षेत्रों में ऐसा कुछ करने की प्रेरणा नहीं दी कि वे विश्व स्तर पर कुछ कर पाते। ऐसा नहीं है तो बताओ कितने सिख और बौद्ध दलित विभिन्न क्षेत्रों में विश्व स्तर पर चमके हैं? सिख बनकर मिल्खा सिंह ओलिंपिक में चौथे नंबर पर रहे, लेकिन देहरादून में जन्मे अभिनव बिंद्रा बिना सिख बने ओलिंपिक में गए तो गोल्ड मैडल जीत गए। बौद्ध दलितों की तो इस दुनिया में कोई गिनती ही नहीं है।
    जैसा कि तुमने बताया हरियाणा में लोग हिंदू धर्म को आगे बढ़ाने में लगे हैं तो यह वे बहुत ही बढ़िया कर रहे हैं। सूरजमल, जवाहरमल, छोटूराम को भी हिंदू धर्म बहुत ही प्रिय था। सभी जाटों को हिंदू धर्म को आगे बढ़ाने का नेक काम करना चाहिए। जरूरी नहीं है कि इसके लिए मंदिर ही बनवाए जाएं या पूजा-पाठ को बढ़ावा दिया जाए। हिंदू होने का मतलब यह नहीं है कि रोज मंदिर में पूजा करनी है या माथे पर तिलक लगाकर रहना है। हिंदू होने के लिए और इसे आगे बढ़ाने के लिए बस खुद को हिंदू कहना ही काफी है। कोई और इससे ज्यादा कुछ करने की इच्छा या क्षमता रखता है तो वो करे।
    Maharaja Surajmal and Maharaja Jawahar Singh were fully secular and do not tarnish their image by misquoting them as communalists. For your knowledge, Maharaja Surajmal got built a Mosque in his capital to facilitate the Muslims to pay obeissance there and when Sadashiv Rao Bhao, the Maratha generalisimo tried to enact vandalism at some Mathura Mosque, he scolded him in no uncertain words against this act of immature political fall out. Later on, this became one of the reasons that led to parting of company between the Jats of Bharatpur and Marathas prior to Third Battle of Panipat in 1761.

    Chaudhary Sir Chhotu Ram was secularist to the core and strived hard to unite Hindu-Muslim and Sikh zamindars under the flag of Unionist Party.

    It would be better if you try to know that religion had long been compared to opium which if given to even hungry person could cause irreparable injury to other party. Therefore it is requested that you read good books of history to mature your ideas and do not indulge in spreading canards under the pretext of historical personages and their contribution please.

    Jats never indulge in bigotry or narrow minded religiosity hence it is requested that leave issue of religion to personal choice of the individuals and no sweeping statements so that fair name of the Jat community is not sullied in the eyes of the readers.
    Last edited by DrRajpalSingh; January 13th, 2013 at 07:24 PM.

  30. The Following User Says Thank You to DrRajpalSingh For This Useful Post:

    paulgill (May 30th, 2015)

  31. #57
    Quote Originally Posted by Samarkadian View Post
    उपेंदर तुम एक उत्तम उतराधिकारी हो शंकराचार्य पीठ के !

    बाकी बुराई हिंदू मुसलमान सिख इसाई जैन बौद्ध या खास कर तुम्हारे कथनानुसार गैर हिंदू होने में कतई नहीं किन्तु तुम्हारे जैसे हिंदू ,गैर हिंदू या मुस्लमान सिख या ईसाई होने में अवश्य बुराई है ! तुम्हारे तर्क हास्यापद होने के साथ साथ बेतुके, बोगुस और असुरक्षा से भरपूर भी हैं ! जैसे कोई brainwashed इस्लामिक जेहादी बात करता है , उसी सिक्के के हिंदू पहलु तुम्हारे अंदर नज़र आते हैं ! तुम्हारा ध्यान एवं उर्जा स्वयम को महान और औरो को तुच्छ बताने में लगी है ! हिंदू धर्म में हो सकता है कुछ बाते ठीक भी हो किन्तु तुम्हारे इस तरह के कथन इसको ऊपर ले जाने का नहीं बल्कि इसको और हास्यापद एवं सस्ता ही बना रहे हैं ! इतने ही महान अगर ये हिंदू धर्म वाले होते तो दलितो के बौद्ध धर्मान्तरण पर कुछ चिन्तन मनन करते !


    मैं तुम्हारे जैसे कुछ बुद्धिजीवियों की नजरों में 'अच्छा' साबित होने के लिए हिंदू धर्म को बुरा नहीं कह सकता। मुझे हिंदू होने से बहुत से
    लाभ मिले हैं, इसलिए मेरा फर्ज है कि जब भी कोई आधारहीन और वाहियात तर्क देकर हिंदू धर्म को नीचा दिखाने का प्रयास करेगा तो मैं अपनी क्षमता के अनुसार अपने धर्म का बचाव करूंगा। मैं हाल-फिलहाल हिंदू धर्म की कोई बहुत बड़ी सेवा नहीं कर सकता, क्योंकि मेरी इतनी क्षमता ही नहीं है। मैं जो हाल-फिलहाल कर सकता हूं, वो बस यह है कि इस महान धर्म के बचाव में लिख सकता हूं। सो वैसा मैं कर रहा हूं। इसका कारण कोई असुरक्षा की भावना नहीं है। कारण यह है कि हिंदू धर्म के बारे में लोगों के मन में गलत विचार भरे जा रहे हैं। यदि कोई स्पष्टीकरण न दे तो झूठ भी दूसरों को सच लगने लगता है। मेरे तर्क कितने हास्यास्पद, बेतुके, बोगस और असुरक्षा से भरपूर हैं, उसके लिए मुझे किसी के भी प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। दलित अगर बौद्ध धर्म अपना रहे हैं तो अपना नुकसान कर रहे हैं। भारत में हिंदू धर्म को कोसने का मतलब बुद्धिमत्ता की निशानी हो गया है। तुम भी उसी श्रेणी के तो नहीं हो? जब दू
    सरे मुझे (हिंदू धर्म को) तुच्छ और खुद को महान बताते हैं, तब क्यों खामोश रहते हो? जब कोई हिंदू प्रमाण सहित अपने बचाव में बोलता है तो वह इस्लामिक जेहादी नजर आने लगता है। क्या कहने। मेरे कथन न तो इस धर्म को हास्यास्पद एवं सस्ता बना सकते और न ही तुम्हारे उपरोक्त कथन इसकी छवि बिगाड़ सकते। यदि किसी में ऐसा कुछ करने की क्षमता है तो वह क्षमता तथ्यों और प्रमाणों में है। पिछले 3 हजार सालों में इस दुनिया में बस ईसा मसीह (यहूदी), पैगंबर मोहम्मद (अरबी), बुद्ध और गुरु नानक (दोनों हिंदू) ही ऐसे हुए हैं, जिन्हें व्यापक स्तर पर संसार ने दिव्य पुरुष माना है। इनमें से आधे हिंदू हैं। यानी हिंदू एक तरफ और ये सारा संसार एक तरफ। कोई करके दिखा दो मुसलमानों या सिखों में ऐसा दिव्य पुरुष पैदा। मैं तो फिर उन्हें भी श्रेष्ठ मानने लगूंगा।

  32. The Following User Says Thank You to upendersingh For This Useful Post:

    rajpaldular (February 10th, 2014)

  33. #58
    Quote Originally Posted by DrRajpalSingh View Post
    Maharaja Surajmal and Maharaja Jawahar Singh were fully secular and do not tarnish their image by misquoting them as communalists. For your knowledge, Maharaja Surajmal got built a Mosque in his capital to facilitate the Muslims to pay obeissance there and when Sadashiv Rao Bhao, the Maratha generalisimo tried to enact vandalism at some Mathura Mosque, he scolded him in no uncertain words against this act of immature political fall out. Later on, this became one of the reasons that led to parting of company between the Jats of Bharatpur and Marathas prior to Third Battle of Panipat in 1761.

    Chaudhary Sir Chhotu Ram was secularist to the core and strived hard to unite Hindu-Muslim and Sikh zamindars under the flag of Unionist Party.

    It would be better if you try to know that religion had long been compared to opium which if given to even hungry person could cause irreparable injury to other party. Therefore it is requested that you read good books of history to mature your ideas and do not indulge in spreading canards under the pretext of historical personages and their contribution please.

    Jats never indulge in bigotry or narrow minded religiosity hence it is requested that leave issue of religion to personal choice of the individuals and no sweeping statements so that fair name of the Jat community is not sullied in the eyes of the readers.
    So, if one is Hindu, he can not be secular. And if one is secular, he can not be a Hindu. Great. Sir Chhoturam's birth name was Ramrichpal. When he changed it to Chhoturam, still it had 'ram'. What does it indicate? Read about how much faith he had in Gita. Read also about Jawaharmal how devotee Hindu he was. I will try to put some links later.

  34. The Following User Says Thank You to upendersingh For This Useful Post:

    rajpaldular (February 10th, 2014)

  35. #59
    han kahe jate hain ....dada bhaiyan hi ...aur jaisa misti ne kaha madhi hi hai..Dada bhaiyan ke alawa Dada Sita ram ki madhi bhi hai aur Panvassi ko hi uspe jate hain,,,bachpan ki badi yaden judi hain usse,,parsad baantane jate the us din ham log....
    .mandir nhi shiwala tha poorana bas ek gaon me....usme koi murti nhi thi...hamare samne bane hue mandiron me murtiyan rakhi gayi hain.....
    Quote Originally Posted by jaisingh318 View Post
    puje to dade jate hi h apne per kya bhaiya kahte h.........sirf yahi baat thi.
    मौत और मौह्बत्त तो बस नाम से बदनाम है।।
    वरना तकलीफ तो ये पढाई भी कम नही देतीं।।।

  36. The Following 3 Users Say Thank You to ndalal For This Useful Post:

    Mishti (January 13th, 2013), rajpaldular (February 10th, 2014), upendersingh (January 13th, 2013)

  37. #60
    Quote Originally Posted by DrRajpalSingh View Post
    Maharaja Surajmal and Maharaja Jawahar Singh were fully secular and do not tarnish their image by misquoting them as communalists.

    Friend, either you are wrong or this JatLand and rest of world is wrong. Read it :

    जून सन् 1768 में जवाहरसिंह किसी घातक धोखे से मार डाले गये। ‘ब्रजेन्द्र-वंश भास्कर’ में उस घातक का नाम सुजात मेव लिखा है। ‘इमाद’ का लेखक लिखता है कि महाराज जबरसिंह ने केवल अजां देने पर एक मनुष्य की जिह्वा निकलवा ली थी। आगरे की मस्जिद को बाजार कर दिया था और उसमें अनाज की दुकानें खुलवा दी थीं। कोई भी कसाई मांस नहीं बेच सकता था। इससे सम्भावना होती है कि किसी तास्सुबी मुसलमान ने उन पर हमला करके मार डाला होगा।
    महाराज जवाहरसिंह की मृत्यु के लिए इतना ही कहना पर्याप्त होगा कि जाटों का सितारा, हिन्दु-धर्म का रक्षक, जिसकी अभी भारी आवश्कता थी, असमय में ही विलुप्त हो गया। उनके निधन से जाट-साम्राज्य की गाड़ी तो रुक गई.

    Link

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •