Page 1 of 18 1 2 3 4 5 11 ... LastLast
Results 1 to 20 of 357

Thread: जिन्होंने हिंदू धर्म को त्यागा...

  1. #1

    जिन्होंने हिंदू धर्म को त्यागा...

    जिन्होंने हिंदू धर्म को त्यागा, उनका पतन क्यों हो गया?

    सनातन हिंदू धर्म का अस्तित्व सदियों से है और इतना पुराना कोई अन्य धर्म नहीं है। जितने महामानव हिंदू धर्म में पैदा हुए हैं, इतने अन्य किसी धर्म में नहीं हुए हैं। इनमें यदि शिवजी, श्रीराम, श्रीकृष्ण जैसे महामानवों का नाम लिया जाता है तो कुछ तथाकथित आधुनिक बुद्धिजीवियों के मस्तिष्क में खलबली मच जाती है और वे इन्हें काल्पनिक चरित्र बताने लगते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि जिस गीता के ज्ञान का यह पूरा विश्व सम्मान करता है, यदि श्रीकृष्ण नहीं हुए थे तो फिर उस ज्ञान को कौन दे गया? बुद्ध भी तो हिंदू थे। यह सारी दुनिया मानती है कि बुद्ध इस संसार में जन्मे अंतिम महामानव थे। गुरु नानक भी तो हिंदू थे। मध्यकालीन दौर भारत के लिए बहुत संघर्ष भरा था। उस दौर में इस सारे संसार ने महान हिंदू धर्म को नष्ट करने का प्रयास किया। विदेशी ताकतें कुछ भारतीयों को दिग्भ्रमित/विवश करने में सफल भी हो गईं। इन दिग्भ्रमित/विवश भारतीयों ने सनातन हिंदू धर्म को त्याग दिया। इन लोगों को कहा गया था कि हिंदू धर्म तो तरह-तरह की बुराइयों वाला धर्म है। उसे छोड़ दो फिर देखना तुम खुद को कितनी बेहतर स्थिति में पाओगे। क्या हिंदू धर्म किन्हीं विशेष जातियों द्वारा चलाया जा रहा धर्म है? कैसे? हिंदुओं के सबसे बड़े इष्ट (शिवजी, श्रीराम, श्रीकृष्ण) तो सभी क्षत्रिय थे। यहां तक कि बुद्ध और गुरु नानक भी क्षत्रिय थे। जो ऐसा कहते हैं कि
    हिंदू धर्म किन्हीं विशेष जातियों द्वारा चलाया जा रहा धर्म है तो ये वे ही लोग हैं, जिन्होंने मध्यकालीन दौर में भारतीयों को हिंदू धर्म छोड़ने के लिए दिग्भ्रमित किया था। हिंदू धर्म किसी एक का नहीं है, बल्कि ये तो सबका है।
    अब कुछ प्रश्न अनुत्तरित हैं?
    -जिन्होंने हिंदू धर्म को छोड़ा, वे पतन को प्राप्त क्यों हो गए? पाकिस्तान के मुसलमानों में कोई राजपूत हैं, कोई जाट है, कोई गुर्जर है। व्यापार में, रहन-सहन में, खेलों में या किसी भी अन्य क्षेत्र में पाकिस्तानियों की स्थिति से सभी वाकिफ हैं। वहां कोई भी ऐसा दिन नहीं जाता, जबकि बम विस्फोटों में निर्दोष न मारे जाते हों? पाकिस्तान को इस दुनिया के सबसे बदहाल मुल्कों में से एक गिना जाता है। उन्हें तो कहा गया था कि वे हिंदू धर्म को छोड़कर बेहतर स्थिति को प्राप्त होंगे, लेकिन वे तो पतन को प्राप्त हो गए। ऐसा क्यों हुआ?
    -बांग्लादेश इस दुनिया के सबसे घटिया मुल्कों में से एक है। ऐसा क्यों है?
    -भारत में भी तो गैर-हिंदू किसी भी क्षेत्र में हिंदुओं का कोई मुकाबला नहीं करते। ऐसा क्यों है?
    दरअसल इस दुनिया को चलाने वाली अदृश्य शक्ति या यूं कहें कि ईश्वर हमेशा उसका साथ देता है, जो अपनी जगह बिलकुल सही होता है। दुःख-परेशानियां जीवन का हिस्सा हैं और इस संसार का कोई भी कोना इनसे मुक्त नहीं है। इसके बावजूद जीवन के संघर्ष से जूझने की जो प्रेरणा और शक्ति हिंदू धर्म से मिलती है वह अद्भुत है। मानवता की भलाई के लिए हिंदू धर्म का अस्तित्व हमेशा बना रहे और जैसे इसके शत्रु अतीत में पतन को प्राप्त हुए, वैसे ही आगे भी होते रहें, बस यही एक सच्चे हिंदू का प्रयास होना चाहिए। धन्य हैं वे जाट, जो हिंदू हैं।
    Last edited by upendersingh; January 2nd, 2013 at 12:12 AM.

  2. The Following 10 Users Say Thank You to upendersingh For This Useful Post:

    AbhikRana (December 10th, 2014), ashishsehrawat9 (January 7th, 2013), cutejaatsandeep (January 2nd, 2013), deshi-jat (January 8th, 2013), deveshdahiya (July 25th, 2014), narvir (January 13th, 2013), op1955 (January 2nd, 2013), rajpaldular (January 2nd, 2013), sanjeev1984 (January 2nd, 2013), sapverma (February 17th, 2015)

  3. #2
    Well said Upender, main theek-theek analysis karunga aapke lekh ka...isko jyaada positive ya negative rakh ke mat tolna:

    Hindu Dharm ko chhod ke kiska patan nahin hua:

    1) Sikhs - aaj ke din bahut badi establishment hai aur har social front pe aage chadte hi ja rahe hain, inka to koi patan nahin hua?
    2) Buddh - India hi nahin poore China, Barma, Nepal, Thailand, Taiwan, Japan tak faila....aur inmen China aur Japan to aaj world ki super powers mein hain...in most of ka dharm Buddh hi hai na?
    3) India mein DICCI ko to jaante honge aap (Dalit Indian Chamber of Commerce and Industry) - poore 3000 crores ka power-house bana ke khade hain aur saare ke saare Buddhism ko maante hain.....Hindu dharm se inka koi lena-dena nahin.....aur Manuwad ko to ye bilkul thokar maarte hain....aur apni community ke innovative and creative bandon ko jobs se le business tak karne ki opportunities provide karwa rahe hain, inka to koi patan nahin hua din-raat chadhe hi ja rahe hain aur itne chadhe ja rahe hain ki promotion mein reservation lene waale hain...???

    aur

    Aur ek taraf hum Jats hain...halanki ki mujhe Hindu hone mein koi sharm nahin, but Hindu dharm ke thekedar jab meri caste ko "Anti-Brahmin" bolte hain to mujhe garv bhi koi feel nahin hota....pichchle 5 saal mein akele Haryana mein 12000 temples bane aur kahne ki baat nahin ki in temples ko banaane mein sabse jyada paisa kis caste se aaya hoga.....jyada na sahi to 50% bhi jats ne diya hoga aur agar ek mandir pe on average maan lo 10 lakh rupees bhi laga hoga to 6000000000 Rupees (yaani 600 crores) to humnen ye mandir banwaane mein pichhchle 5 saalon mein kharch kar diye....aur uske baawjood bhi badle mein yahi humko "Anti-Brahmins" bolte hain.....

    so my friend don't get so excited...Jats ke liye itna pride feel karne wala kuchh nahin hai ismen.....aur my friend hum Hindu dharm ko maante jaroor hain but iske bharose hamara samaaj nahin chalta....at least aaj tak to nahin chala tha.....ye itne sahi se society ko sambhaal ke rakhne waale hote to Raja Harshwardhan ke waqt Jaaton ko apni Khaapen naa banaani padti.....

    aur abhi kal hi JL pe hi ek dost ko bata raha tha ki 1932 mein kaise in Hindu dharm ke thekedaaron ne hi humko Lahore court mein "Shudra" ghoshit karwa diya tha wo kissa bhi mat bhoolo....kisi ke saath judne aur bridging ki bhi soch rahe ho to apne past aur current mein jo ye dogla behavior Jats ke saath kar rahe hain usko mat bhooliye.....

    samajik samnvay jaroori hai but mera dar ye hai ki kahin aap ye samnvay in facts ko bhool ke to nahin bithana chaah rahe.....main to ye kahunga ki Jats ko in cheejon mein na pad ke koi DICCI ki tarah JICCI khada karna chahiye....aur sochiye agar hamaare paas JICCI jaisa kuchh hota aur in ooper banaaye gaye temples ki bajaaye idhar ye paisa use hota to Jats ke yuvkon ka kitna bhala hota......mujhe samjh nahin aata ki is desh mein apni caste se baahar ke bhaichaare ko kaayam rakhne ka theka in Jats ne hi kyon le rakha hai....jabki hamaari apni community ki internal condition ka banta-dhaar hua pada hai......kyaa koi doosri caste wala sochta hai aapko saath le ke chalne ki....sab apni soceity ko banaane mein busy hain but hum, hum hain ki unke liye temples banwaane ke liye sabse aage, unke saath relations sustain rakhne ke liye sabse aage.....abhi nahin dekha kyaa aapne reservation ke movement ka haal....kaise saari caste anti-jats utar aai thi.....

    bhaai samaaj mein samnvy jaroori hai but pahle internal improvement, development and empowerment jaroori hai....jiske liye JICCI jaisa koi sangthan khada kiya ja sakta hai...ispe sochna chahiye humko.....mujhe to surprise hua tha jab pata laga ki dalits ne DICCI bana ke 3000 crores ka santhan khada kar liya hai.....aur aaj ke din dalits mein 3000 se jyada log crorepati ban chuke hain.....aur wo bhi bawjood iske ki na kisi ke paas jameenen thi aur na hamaari tarah khandaani samptti....aur jinke sahaare hum crorepati hua karte they wo jameenen bikati ja rahi hain....un jameenon ko bech temporariliy crorepati banne waale...agle hi 5-10 saal mein kangaal hue ja rahe hain....kal ko surprise na hoga ki Dalits, Jaaton ko crorepati hone ke number bhi cross kar jaayen to

    aur last mein yahi kahunga ki bhaai ja ek baar is dharm ke thekedaaron se meri caste ke ooper unhi ke dwara lagaya hua "Anti-Brahmin ka thappa" hatwa de.....fir mananga ki Hindu dharm mein koi poochh hai hamaari bhi....
    Last edited by phoolkumar; January 2nd, 2013 at 03:16 AM.

  4. The Following 16 Users Say Thank You to phoolkumar For This Useful Post:

    AryanPoonia (December 15th, 2014), bsbana (January 2nd, 2013), narenderkharb (January 2nd, 2013), narvir (January 13th, 2013), op1955 (January 2nd, 2013), paulgill (May 30th, 2015), rajpaldular (December 25th, 2013), raka (December 17th, 2014), ranveer (February 3rd, 2013), ravinderjeet (January 2nd, 2013), sanjeev1984 (January 2nd, 2013), spdeshwal (January 13th, 2013), ssgoyat (January 2nd, 2013), swaich (January 2nd, 2013), tomar7 (January 2nd, 2013), vijaykajla1 (January 2nd, 2013)

  5. #3
    Biradar, I will go through your post when I have enough time, but as much I have read it, I saw Sikhs, DICCI etc. are ahead in all fields. You will have to prove or I prove that not these, but Hindus are ahead in all fields. Count top athletes of India Dhyanchand, Sachin Tendulkar, Viswanathan Anand, in artists Amitabh, in business Mittals, Ambanis. As I said I will answer later.

  6. #4
    Quote Originally Posted by phoolkumar View Post
    abhi nahin dekha kyaa aapne reservation ke movement ka haal....kaise saari caste anti-jats utar aai thi.....
    In Rajasthan also, they are creating propaganda against Jat reservation. Only two groups vote for Jat candidates 1. Meghwal(a SC caste, Jat votes to Meghwal candidates on SC reserved seats) and 2. Muslim(If Jat candidate contests from Congress). Yes, few people from other castes also may vote but mostly because of personal connection and other specific reasons. Despite being Jat largest caste in Rajasthan, there is not a single Jat CM in Rajasthan.

  7. The Following 10 Users Say Thank You to bsbana For This Useful Post:

    AryanPoonia (December 15th, 2014), deveshdahiya (July 25th, 2014), narenderkharb (January 2nd, 2013), narvir (January 13th, 2013), op1955 (January 2nd, 2013), paulgill (May 30th, 2015), phoolkumar (January 2nd, 2013), rajpaldular (December 25th, 2013), ravinderjeet (January 2nd, 2013), vijaykajla1 (January 2nd, 2013)

  8. #5
    To do a fair comparison one has to look at both the positive and negative sides. One cannot just look at all the good points of a particular religion and proclaim it to be the best or its followers as ahead in every field.

    Sikhs and Christians have the highest per capita income in the country. So there goes the hypothesis about non-Hindus.

    Further, there is no favored religion of God. Hinduism, Buddhism and Jainism were at their glorious best in the ancient age. Islam rose in the medieval age via Arabs, Mughals and later the Ottomans. Christianity's golden period started from the Renaissance and has continued uptill the modern age. Nobody knows what the future will bring. Any of these religions might take centre-stage or a new religion might arise and garner glory.

    Also, there was a certainly a religion or an organized form of worship before Hindusim. Whatever it was that our ancestors followed before Hinduism, be it animistic or pagan, are we trying to say they were suffering and on a wrong path? What gives us the right to condemn them by saying only those who were Hindus were good?

    To say my religion is the best and the greatest of them all, is akin to being complacent and guilty of self-serving praise.
    Pagdi Sambhal Jatta..!

  9. The Following 5 Users Say Thank You to swaich For This Useful Post:

    abhisheklakda (January 29th, 2015), narenderkharb (January 2nd, 2013), paulgill (May 30th, 2015), ravinderjeet (January 2nd, 2013), vijaykajla1 (January 2nd, 2013)

  10. #6
    Quote Originally Posted by upendersingh View Post

    -बांग्लादेश इस दुनिया के सबसे घटिया मुल्कों में से एक है। ऐसा क्यों है?
    i request site owners to delete such comments.

    Dear ;

    Kindly stop generalising a nation with narrow minded thinking.
    Last edited by AnkurMalik; January 2nd, 2013 at 11:25 AM.

  11. The Following 2 Users Say Thank You to AnkurMalik For This Useful Post:

    paulgill (May 31st, 2015), spdeshwal (January 2nd, 2013)

  12. #7
    उपेंद्र जी आपके ये हिन्दू भाई तो हमे और हमारी पुरानी परम्पराओ को तालिबानी बता रहे हैं |

    Last edited by RavinderSura; January 2nd, 2013 at 12:20 PM.
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

  13. The Following 7 Users Say Thank You to RavinderSura For This Useful Post:

    abhisheklakda (January 29th, 2015), krishdel (December 27th, 2014), paulgill (May 31st, 2015), phoolkumar (January 2nd, 2013), ravinderjeet (January 2nd, 2013), saurabhjaglan (January 2nd, 2013), vijaykajla1 (January 2nd, 2013)

  14. #8
    -तुम शूद्र क्यों हों? छोटूराम पूछते।
    -ऐसा ब्राह्मणों ने कहा है। शूद्र जवाब देते।
    -उन्होंने तो हम जाटों को भी शूद्र कहा है। क्या हम उनकी सुनते हैं?
    -धर्म में तो लिखा है कि हम शूद्र हैं। झुके हुए शूद्र चेहरे जवाब देते।
    -उनके धर्म में तो ये भी लिखा है कि विधवा पुनर्विवाह पाप है। लेकिन जाट तो विधवा पुनर्विवाह करते हैं। वो तो नहीं मानते उनकी लिखी हुई बकवासें। छोटूराम कहते।
    (शूद्र चुप रहते लेकिन आज हम जवाब जानते हैं। जाटों ने उस समय की ब्राह्मणवादी मानसिकता का सफलता पूर्वक सामना किया। क्योंकि वो संगठित थे, उनके पास ज़मीने भी थीं और वो आत्मनिर्भर भी थे। जबकि शूद्रों के साथ ऐसा नहीं था। ऐसा नहीं है कि जाटों को इसकी क़ीमत नहीं चुकानी पड़ी। उन्होंने चुकाई, अपना इतिहास और अपने नायक खोकर। ब्राह्मण लेखकों ने उन्हें गहरे दफ़ना दिया।)
    (हर प्रबुद्ध पाठक को दीनबन्धु छोटूराम को पढ़ना चाहिए और ख़ासकर उन पर लिखी सूरजमल सांगवान की पुस्तक -‘किसान संघर्ष तथा विद्रोह’)
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

  15. The Following 13 Users Say Thank You to RavinderSura For This Useful Post:

    abhisheklakda (July 24th, 2014), bsbana (January 8th, 2013), deveshdahiya (July 25th, 2014), krishdel (December 27th, 2014), narenderkharb (January 2nd, 2013), narvir (January 13th, 2013), paulgill (May 31st, 2015), phoolkumar (January 2nd, 2013), ravinderjeet (January 2nd, 2013), Saharan1628 (January 2nd, 2013), spdeshwal (January 2nd, 2013), sumeetsuhag (January 3rd, 2013), vijaykajla1 (January 2nd, 2013)

  16. #9
    Quote Originally Posted by upendersingh View Post
    जिन्होंने हिंदू धर्म को त्यागा, उनका पतन क्यों हो गया?

    सनातन हिंदू धर्म का अस्तित्व सदियों से है और इतना पुराना कोई अन्य धर्म नहीं है। जितने महामानव हिंदू धर्म में पैदा हुए हैं, इतने अन्य किसी धर्म में नहीं हुए हैं। इनमें यदि शिवजी, श्रीराम, श्रीकृष्ण जैसे महामानवों का नाम लिया जाता है तो कुछ तथाकथित आधुनिक बुद्धिजीवियों के मस्तिष्क में खलबली मच जाती है और वे इन्हें काल्पनिक चरित्र बताने लगते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि जिस गीता के ज्ञान का यह पूरा विश्व सम्मान करता है, यदि श्रीकृष्ण नहीं हुए थे तो फिर उस ज्ञान को कौन दे गया? बुद्ध भी तो हिंदू थे। यह सारी दुनिया मानती है कि बुद्ध इस संसार में जन्मे अंतिम महामानव थे। गुरु नानक भी तो हिंदू थे। मध्यकालीन दौर भारत के लिए बहुत संघर्ष भरा था। उस दौर में इस सारे संसार ने महान हिंदू धर्म को नष्ट करने का प्रयास किया। विदेशी ताकतें कुछ भारतीयों को दिग्भ्रमित/विवश करने में सफल भी हो गईं। इन दिग्भ्रमित/विवश भारतीयों ने सनातन हिंदू धर्म को त्याग दिया। इन लोगों को कहा गया था कि हिंदू धर्म तो तरह-तरह की बुराइयों वाला धर्म है। उसे छोड़ दो फिर देखना तुम खुद को कितनी बेहतर स्थिति में पाओगे। क्या हिंदू धर्म किन्हीं विशेष जातियों द्वारा चलाया जा रहा धर्म है? कैसे? हिंदुओं के सबसे बड़े इष्ट (शिवजी, श्रीराम, श्रीकृष्ण) तो सभी क्षत्रिय थे। यहां तक कि बुद्ध और गुरु नानक भी क्षत्रिय थे। जो ऐसा कहते हैं कि
    हिंदू धर्म किन्हीं विशेष जातियों द्वारा चलाया जा रहा धर्म है तो ये वे ही लोग हैं, जिन्होंने मध्यकालीन दौर में भारतीयों को हिंदू धर्म छोड़ने के लिए दिग्भ्रमित किया था। हिंदू धर्म किसी एक का नहीं है, बल्कि ये तो सबका है।
    अब कुछ प्रश्न अनुत्तरित हैं?
    -जिन्होंने हिंदू धर्म को छोड़ा, वे पतन को प्राप्त क्यों हो गए? पाकिस्तान के मुसलमानों में कोई राजपूत हैं, कोई जाट है, कोई गुर्जर है। व्यापार में, रहन-सहन में, खेलों में या किसी भी अन्य क्षेत्र में पाकिस्तानियों की स्थिति से सभी वाकिफ हैं। वहां कोई भी ऐसा दिन नहीं जाता, जबकि बम विस्फोटों में निर्दोष न मारे जाते हों? पाकिस्तान को इस दुनिया के सबसे बदहाल मुल्कों में से एक गिना जाता है। उन्हें तो कहा गया था कि वे हिंदू धर्म को छोड़कर बेहतर स्थिति को प्राप्त होंगे, लेकिन वे तो पतन को प्राप्त हो गए। ऐसा क्यों हुआ?
    -बांग्लादेश इस दुनिया के सबसे घटिया मुल्कों में से एक है। ऐसा क्यों है?
    -भारत में भी तो गैर-हिंदू किसी भी क्षेत्र में हिंदुओं का कोई मुकाबला नहीं करते। ऐसा क्यों है?
    दरअसल इस दुनिया को चलाने वाली अदृश्य शक्ति या यूं कहें कि ईश्वर हमेशा उसका साथ देता है, जो अपनी जगह बिलकुल सही होता है। दुःख-परेशानियां जीवन का हिस्सा हैं और इस संसार का कोई भी कोना इनसे मुक्त नहीं है। इसके बावजूद जीवन के संघर्ष से जूझने की जो प्रेरणा और शक्ति हिंदू धर्म से मिलती है वह अद्भुत है। मानवता की भलाई के लिए हिंदू धर्म का अस्तित्व हमेशा बना रहे और जैसे इसके शत्रु अतीत में पतन को प्राप्त हुए, वैसे ही आगे भी होते रहें, बस यही एक सच्चे हिंदू का प्रयास होना चाहिए। धन्य हैं वे जाट, जो हिंदू हैं।

    Well said friend 100% agreed.

    parantu sickular jat members kabhi nahi manenge......
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  17. #10
    Quote Originally Posted by upendersingh View Post

    -जिन्होंने हिंदू धर्म को छोड़ा, वे पतन को प्राप्त क्यों हो गए? पाकिस्तान के मुसलमानों में कोई राजपूत हैं, कोई जाट है, कोई गुर्जर है।
    या बात कुछ समझ नहीं आई ?
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

  18. The Following User Says Thank You to RavinderSura For This Useful Post:

    paulgill (May 31st, 2015)

  19. #11
    बिलकुल सही बात कही आपने उपेन्द्र जी । हिन्दू धर्म की हम इतिहास से लेकर अब तक की चर्चा करते याद रहे इसमें मैं सिर्फ हिन्दू धर्म की बात कर रहा हु जिसमे छ: हजार के करीब जातियां हैं न की सिर्फ हिन्दू धर्म को मानने वाले जाट की । जो यह हिन्दू शब्द हैं यह दूसरों का दिया हुआ हैं सिन्धु से हिन्दू बना । मतलब के हिन्दू धर्म था ही नहीं यह तो सिन्धु शब्द से बना हैं । गीता में कहीं भी मुझे हिन्दू शब्द लिखा दिखा दो ? राम शिव कृष्ण ने अपने आप को हिन्दू कहा हो इसका सबूत दे दो ? चीनी यात्री फाह्यान को पढ़ लेना उसमे आपको और ज्यादा साफ़ हो जायेगा की इस उत्तर भारत में कितने हिन्दू थे । जिस वक़्त फाह्यान यहाँ आया था उस वक़्त हिन्दू धर्म की यहाँ शुरुआत थी यहाँ पर ज्यादातर लोग बौद्ध को मानने वाले थे या फिर जैनी । हिन्दू धर्म के नीवं तो पूरी मनुवाद पर हैं । हिन्दू धर्म की नीवं को एक षड्यंत्र के तहत रखी गई थी जो की पूरी तरह मनुवाद सोच पर थी । मनुवादी सोच वालो ने उत्तर भारत में रहने वालो को जीतने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए । यहाँ रहने वाले लोगो के महान पुरुषों को देवी देवताओ के रूप में पूजना शुरू कर दिया जिससे कुछ लोग इन मनुवादी सोच के लोगो के साथ हो लिए । उसके बाद मनुवादियों ने यहाँ के लोगो को बांटने के लिए वर्ण व्यवस्था नाम का एक नया पैंतरा खेला । इस व्यवस्था में इन लोगो ने खुद को श्रेष्ठ श्रेणी में रखा तथा जो शुद्र श्रेणी में था उसको जीने का कोई अधिकार नहीं । कहने को तो हम फुट डालो राज करो की निति को अंग्रेजो की निति बताते हैं परन्तु असल में यह निति यहाँ इन मनुवादी लोगो द्वारा सदियों से अपनाई जा रही थी । उसके बाद आज जिन मुसलमानों को ये मनुवादी लोग कोस रहे हैं उनको इस देश में आने का न्योता भी इन्ही मनुवादी लोगो के पूर्वजों ने दिया था । इन लोगो के पूर्वज मुगलों को यहाँ आक्रमण के लिए धन दौलत का लोभ देते थे । ये मनुवादी लोग खुद राजगद्दी पर ना बैठ कर अपने ही चमचो को राजगद्दी पर बैठते थे । इन लोगो को भली भांति ज्ञान था की आम इंसान की आस्था भगवान् में ज्यादा होती हैं इसलिए इन लोगो ने अपना खुद का कब्ज़ा मंदिरों पर रखा । उसके लिए इन लोगो ने नियम कानून कायदे बनाये की कौन मंदिर में पहले आरती करेगा , कौन मंदिर के अंदर जायेगा कौन नहीं । ऐसा षड्यंत्र रच दिया की राजगद्दी पर कोई बैठे परन्तु मानसिक रूप से इन्ही का गुलाम रहेगा । लोगो की मानसिकता पर अपना काबू कर लिया । इन लोगो ने अपने आप को ईश्वर का एजेंट करार दिया । ईश्वर को राजी करना हो , प्राकृतिक आपदा से बचना हो , पितृ शांत करने हो तो इन एजेंटो को दान देना पड़ता । इन लोगो ने अपनी सुख सुविधा व ऐयाशी के लिए मंदिरों में देव दासियों जैसे प्रबंध करवाए । जो महिला इनकी सेवा करे वो देवदासी नहीं तो वेश्या । जब कभी इन मनुवादियों के खिलाफ कोई आवाज़ उठती तो ये फिर कोई नया प्रचंड रच देते , जिसका नमूना राजस्थान में देखने को मिलता हैं वहां जब इन लोगो के खिलाफ बगावत हुई तो इन लोगो ने यज्ञ का षड्यंत्र रचा की जो इसमें शामिल होगा वो असली क्षत्रिय होगा । और फिर इन लोगो ने वहीँ किया किया फुट डालों राज करों इस यज्ञ में इन लोगो ने जाट गुर्जरों में से एक नई जाति को जन्म दे दिया । जिन लोगो ने इस यज्ञ में पैदा हुई जाति का समर्थन किया वे सब क्षत्रिय कहलाये बाकी अन्य शुद्र । दुनिया में जितने भी धर्म हैं वह सब किसी न किसी संत महात्मा के मार्ग दर्शन से बने हैं , हिन्दू धर्म अकेला ऐसा हैं जिसमे 33 करोड़ इंसानों को गोद ले भगवानो को दर्ज दिया गया । भगवान् का दर्जा देने के बाद इन लोगो को अजीबो गरीब सवारियां भी दी गई उसके बाद इनमे से कईयों के चेहरों की प्लास्टिक सर्जरी भी की गई ।
    इस मनुवादी धर्म के खिलाफ अलग अलग दौर में विद्रोह चलते रहे हैं । गुरु नानक के बाद उत्तर भारत में इन मनुवादियों की करतूतों से तंग आ कर लोगो ने सिक्खी की तरफ जाना शुरू कर दिया था । जब इन मनुवादियों ने देखा की यहाँ तो उनकी दूकान बंद बनेगी तो इन लोगो ने गुजरात से अपने एक एजेंट को यहाँ लोगो को सिक्खी की तरफ जाने से रोकने के लिए भेजा । उन श्रीमान जी ने बड़ी चतुराई से काम लिया उन्होंने सारे वहीँ नियम रखे जो सिक्खी में थे । उसके बाद उन्होंने देखा की यहाँ लोग मनुवाद के खिलाफ हैं तो उन्होंने बड़ी सही बात कहीं की सबसे पहले अपने आप को हिन्दू कहलाना बंद करो इसका अर्थ बहुत गन्दा होता हैं अपने आप को सिर्फ आर्य कहलाओ । उनकी इस बात से प्रभावित हो लोग उनके पीछे हो लिए । इस मनुवाद के कारण आज यह धर्म भारत में सिमिट कर लगभग 73% पर आ लिया हैं । कोई भी सभ्यता धर्म नस्ल एक रात में ख़त्म नहीं होती उसमे वक़्त लगता हैं और ये घटत के आकडे भी इस धर्म के खात्मे की और इशारा कर रहे हैं ।
    Last edited by RavinderSura; January 2nd, 2013 at 03:52 PM.
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

  20. The Following 5 Users Say Thank You to RavinderSura For This Useful Post:

    abhisheklakda (July 24th, 2014), AryanPoonia (December 15th, 2014), paulgill (May 31st, 2015), phoolkumar (January 2nd, 2013), vijaykajla1 (January 2nd, 2013)

  21. #12
    उपेन्द्र भाई आप शायद अमेरिका को इस लिस्ट में लिखना भूल गए वो भी हिन्दुओ का देश हैं जिसके आगे आज सारी दुनिया माथा टेकती हैं !
    आप शायद उन हिन्दू देशो का नाम लिखना भूल गए जहा तेल के कुए हैं !
    उपेन्द्र भाई आपके इस लेख से तो एक बार से यहीं लगता हैं की हिन्दू घबराए हुए हैं । लेख में एक हिन्दू की बौखलाहट झलक रही हैं । इसीलिए तो अब आप लोग अपना मुकाबला सिर्फ पकिस्तान या बँगलादेश से कर रहे हो । कभी चीन अमेरिका इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया सऊदी अरब आदि देशो से भी कर लिया करो। आपके काफी हिन्दू भाई इन यूरोपियन , अरब , अमरीकन महादीप , ऑस्ट्रेलिया महादीप में कमाने के लिए गए हुए हैं ।
    यह क्यों भूल जाते हो की हजारों सालों से आपका हिन्दू देश इन मुगलों अंग्रेजो का गुलाम रहा हैं ।
    अभी जो हाल में देश में जो रेप केस को लेकर रोल्ला चल रहा हैं उसमे रेप करने वाले मुख्या का नाम ''राम '' हैं । यह भी इस लिस्ट में जोड़ देना ।
    Last edited by RavinderSura; January 2nd, 2013 at 04:23 PM.
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

  22. The Following 5 Users Say Thank You to RavinderSura For This Useful Post:

    abhisheklakda (July 24th, 2014), ndalal (January 2nd, 2013), paulgill (May 31st, 2015), ravinderjeet (January 2nd, 2013), vijaykajla1 (January 2nd, 2013)

  23. #13
    मैंने आजतक कई संतो के बारे में पढ़ा सुना हैं सबकी एक ही वाणी हैं एक ही सन्देश हैं की ''वो एक हैं , जर्रे जर्रे में हैं , हमारे अंदर भी हैं बस देखने के लिए नजर चाहिए '' । बड़ा सुंदर सन्देश दे कर गए हैं वो लोग और इन लोगो के ऐसे संदेशो के कारण ही शायद पूर्व में हमारे पूर्वज सिर्फ प्रक्रति की पूजा करते थे , भैयाँ आदि नाम से पूर्वजो को पूजते थे और इन्ही के नाम से मेले लगते थे । हमारे त्यौहार मेले सब फैसलों व मौसम के हिसाब से थे । शायद यही कारण था की मनुवादीयो का सबसे ज्यादा टकराव हमारे यहीं होता था । हमारे लोग अध्यात्म में ज्यादा यकीन रखते थे इसलिए यहाँ सबसे ज्यादा साधू संत होते रहे हैं । कई बार सोचता हु की जब वो एक हैं तो फिर ये 33 करोड़ कौन हैं ? इन 33 करोड़ के नीचे फिर इनके एजेंट ये पण्डे कौन हैं ? हम सीधी उस एक से यारी क्यों नहीं करते , क्यों इतने सारे एजेंटो के चक्कर काटते हैं । इन मनुवादी एजेंटो ने 33 करोड़ अजीबो गरीब भयानक शक्लों वाले देवी देवता का डर दिखा कर हमें कितना कायर बना दिया हैं , हर पल उनका डर दिखाते रहते हैं ।
    अब बात जाट की , जाटों की जितनी भी मान्यताए हैं , रीती रिवाज हैं उनमे से शायद ही कोई ऐसी हो जो इस मनुवाद के हिन्दू धर्म से मेल खाती हो । अब कोई धक्के से इस हिन्दू धर्म के बेशक जफिया डाले रखो अलग बात हैं असल में वो दोगला जीवन जी रहा हैं ना तो वो पूरी तरह से मनुवादी ही बन पा रहा हैं और ना ही जाट । ऐसे लोग इस मनुवाद की चिकनी चुपड़ी बातों में आकर समाज का नास पर तुले हैं ।
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

  24. The Following 6 Users Say Thank You to RavinderSura For This Useful Post:

    narenderkharb (January 2nd, 2013), narvir (January 13th, 2013), paulgill (May 31st, 2015), phoolkumar (January 2nd, 2013), ravinderjeet (January 2nd, 2013), vijaykajla1 (January 2nd, 2013)

  25. #14
    In my opinion, there is so such thing as HINDU DHARM. Hinduism is a collection of multitude of castes with divergent interests. Ab yeh Brahmin-Baniye Hindu-Hindu karne lag gaye hai, keval vote lene ke liye. There is no need for Jats to associate with Hinduism.

  26. The Following 5 Users Say Thank You to tomar7 For This Useful Post:

    abhisheklakda (July 24th, 2014), narenderkharb (January 2nd, 2013), paulgill (May 30th, 2015), phoolkumar (January 2nd, 2013), ravinderjeet (January 2nd, 2013)

  27. #15
    I know Sura ji would be happy to read this.

    “A serious contradiction afflicts the Jat farmer of the Punjab. He has unflinching faith in Guru Gobind Singh, yet at the same time he is inbued with traits typical of a Jat. There are two sides to the Jat’s known traits. One has a positive effect in the sense that it saves him from feeling inferior; and the other side is negative. It makes him overbearing and arrogant which is a disease. A Jat’s negative traits can be suppressed only through the true spirit of Sikhism.” Professor Kishan Singh

    I dont necessarily identify with the last sentence though. A true Jat is secular and doesn't let religion rule his life.


    Pagdi Sambhal Jatta..!

  28. The Following 2 Users Say Thank You to swaich For This Useful Post:

    narenderkharb (January 2nd, 2013), paulgill (May 30th, 2015)

  29. #16
    जब सोने तक पर जंग चढ़ा लोहे को दोष लगाना क्या ?
    जब मौसम ही मक्कार तो बदल से आस लगाना क्या?
    जब माली ही खुदगर्ज तो काँटों से बाग़ बचाना क्या?
    और हर कोई गद्दार तो गद्दारों को अजमाना क्या?
    इस लिए वक़्त कहता है लहू का रंग दिखाना होगा
    इस हिन्दू राष्ट्र में फिर से हिंदुत्व जगाना होगा
    हिंदी कहने पर पाबन्दी हिंदी पढने पर पाबन्दी
    कश्मीर में अमर तिरंगा फहराने पर पाबन्दी
    केवल हिन्दू की हद बंदी केवल हिन्दू की दलबंदी
    दुर्भाग्य देश में होती है केवल हिन्दू की नशबंदी
    तुस्टीकरण की राजनीति इस देश में आग लगा देगी
    १०-२० बरस में भारत को इस्लामी राष्ट्र बना देगी
    तब तुम्हारा और हमारा नाम न जाने क्या होगा
    इस वोट निति का भारत में परिणाम न जाने क्या होगा
    इसलिए वक़्त कहता है लहू का रंग दिखाना होगा
    इस हिन्दू राष्ट्र में फिर से हिंदुत्व जगाना होगा
    हाथ जोड़ने से यदि रावण सीता को लौटा देता
    तो लंका का दहन न होता न रावन मारा जाता
    हाथ जोड़ने से यदि दुर्योधन पञ्च गांव ही दे देता
    तो कुरु क्षेत्र के महा समर में इतना ध्वंस नहीं होता
    इसलिए युद्ध के बिना कोई परिवर्तन होना मुश्किल है
    एक सुई के नोक बिना धरा का मिलना मिश्किल है
    बिना युद्ध के मंदिर का निर्माण करना मुश्किल है
    बिना युद्ध के देश धर्म इमां बचाना मुश्किल है
    इसलिए वक़्त कहता है लहू का रंग दिखाना होगा
    इस हिन्दू राष्ट्र में फिर से हिंदुत्व जगाना होगा
    जब मौत अवश्यम्भावी हो तो मौत से यारो क्या डरना
    इस मौत को मुठी में कसकर अब तो होगा निश्चित लड़ना
    यदि उग्रवाद दफनाना है तो उग्रवाद तुम्हे लाना होगा
    यदि हिंसा तुम्हे मिटानी है तो प्रतिहिंसक बन जाना होगा
    इसलिए भक्ति के साथ शक्ति का अर्चन करना होगा
    इसलिए शस्त्र और शास्त्रों को मिलकर गर्जन
    करना होगा
    अब लहू के टीके लगा लगा कर उठो केसरी बानो में
    समय आ गया मत चुको गद्दार का खून बहाने में
    इसलिए वक़्त कहता है सुदर्शन चक्र चलाना होगा
    इस हिन्दू राष्ट्र में फिर से हिंदुत्व जगाना होगा

  30. The Following 2 Users Say Thank You to SALURAM For This Useful Post:

    rajpaldular (January 3rd, 2013), upendersingh (January 13th, 2013)

  31. #17
    Quote Originally Posted by RavinderSura;32899[SIZE=3
    , भैयाँ आदि नाम से पूर्वजो को पूजते थे और इन्ही के नाम से मेले लगते थे [/SIZE]
    sura bhai ....hum ne to dade bisade sune h...bhaiya kay naam t haryane m kit puje h jara roshini dalana ?

  32. #18
    Quote Originally Posted by jaisingh318 View Post
    sura bhai ....hum ne to dade bisade sune h...bhaiya kay naam t haryane m kit puje h jara roshini dalana ?
    Bhiwani district mein.

  33. The Following User Says Thank You to DrRajpalSingh For This Useful Post:

    paulgill (May 31st, 2015)

  34. #19
    hamare gaaon me bhi puje jate hain... Gaon Mandauthi ,ZIla Jhajjar.
    Quote Originally Posted by jaisingh318 View Post
    sura bhai ....hum ne to dade bisade sune h...bhaiya kay naam t haryane m kit puje h jara roshini dalana ?
    मौत और मौह्बत्त तो बस नाम से बदनाम है।।
    वरना तकलीफ तो ये पढाई भी कम नही देतीं।।।

  35. The Following 5 Users Say Thank You to ndalal For This Useful Post:

    bsbana (January 3rd, 2013), DrRajpalSingh (January 3rd, 2013), jaisingh318 (January 3rd, 2013), paulgill (May 31st, 2015), VPannu (January 3rd, 2013)

  36. #20
    After the 1857 when Britishers saw the Indian public can still unite under one flag be its hindu or muslims, jat or bhramin they realised that to rule they have to divide this society and spread hatred against each other. They found that majority of the public is ignorant and can be made to believe anything.

    There is hardly any Hindu muslim or any other riots recorded in the Indian history before 1857. Yes there were differences but nothing like hatred what we see now. Yes, there were cruel mougal rulers but even muslims hate them. This is what they had to say:

    George Hamilton, Secretary of State for India wrote to Curzon, the Governor General: “I think the real danger to our rule in India … is the gradual adoption and extension of Western ideas … and if we could break educated Indians into two sections [Hindus and Muslims] … we should, by such a division, strengthen our position against the subtle and continuous attack which the spread of education must make upon our system of government. We should so plan education textbooks that the differences between the two communities are further enhanced.”

    Not only they divided people on religious lines they further divided the community based on castes. They mis educated one caste against other. They started to count people based on caste (in the census it was mandatory to write your caste) and used the data for their own purpose to divide the society.

    We are not taught that there were some muslim rulers who used to give grants to Hindu temple, had hindu knights. We were taught that urdu is a language of muslims but reality is that our ancestors also used to use this language.

    When I see people here spreading hatred against muslims, Pandits, gujaar and other castes that shows how stupid we can be. We even hate their language. Some people even distort the historical facts to spread this hate. And our stupid public just believe everything what they are taught without question because that is the way we have been taught since british era. Questioning a teacher isnt encouraged.

    Its OK to be proud of your roots but that doesnt mean that you have to hate others. Every country has different mix of people. USA is a classic example but they all were united and build this great country.
    जागरूक ती अज्ञानी नहीं बनाया जा सके, स्वाभिमानी का अपमान नहीं करा जा सके , निडर ती दबाया नहीं जा सके भाई नुए सामाजिक क्रांति एक बार आ जे तो उसती बदला नहीं जा सके ---ज्याणी जाट।

    दोस्त हो या दुश्मन, जाट दोनुआ ने १०० साल ताईं याद राखा करे

  37. The Following 6 Users Say Thank You to VirJ For This Useful Post:

    cooljat (January 3rd, 2013), DrRajpalSingh (January 3rd, 2013), JSRana (January 7th, 2013), sanjeev1984 (January 3rd, 2013), spdeshwal (January 8th, 2013), swaich (January 3rd, 2013)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •