Page 1 of 2 1 2 LastLast
Results 1 to 20 of 24

Thread: Hindi Kavita (Continued)

  1. #1

    Hindi Kavita (Continued)

    Keep Believing in Yourself and Your Dreams

  2. The Following User Says Thank You to neels For This Useful Post:

    rajpaldular (May 13th, 2013)

  3. #2
    Kai din ho gaye yu tagga jamame sunna sa hai ...
    lo fer ek kavita penned down by one of my collegue.:

    Sochta hoon betiyon ko kyon nahi sweekarta hai samaaj hamara

    Kya yeh dahej ka darr hai ya phir dhoondhte hain budaape ka sahara
    Kabhi lagta hai shayad betiyoon ki dekh – rekh se ghabrate hain log
    Phir lagta hai nahi, shayad, vansh ko aage badane ka hai yeh saara jhol

    Bête aaj kal ke mata pita ki karte nahi kadar
    Phir bhi log bête paane ko phirte dar badar
    Bêta paane ki aisi lagi hai logon mein chahat
    Lagta nahi apne desh ko is bimaari se milega kabhi rahat

    Ek dost ke beta hua to bola poore ho gaye jivan ke saare armaan
    Agar kahin beti ho jaati to dahej ki jagdo jahad mein hi nikal jaati jaan
    Maine samjhaya bhaiya, kanya daan to hai duniya ka sabse bada daan
    Woh bola, kis duniya mein rehte ho bhai sahab,
    aaj ke jamane mein to ladke waale bête ki shaadi ko samajhte hain sone ki ek khaan

    Betiyaan aajkal beton se hain 2 kadam aage
    Jeevan ke har shektra mein, ladko se kandhe se kandha mila kar bhaagein
    Sania, Saina jaisi betiyoon ke maa baap se jakar poocho ek baar
    Pata chal jayega tumko, kya hota hai betiyon ka pyaar
    Aur mat bhoolna tum kabhi yeh mere yaar,
    Ki betiyon se hi chalta hai yeh sansaar
    Ki betiyon se hi chalta hai yeh sansaar

    - Ranjan Arora
    Navdeep Khatkar
    मिट्टी का तन, मस्ती का मन, क्षण भर जीवन, मेरा परिचय

  4. The Following 8 Users Say Thank You to navdeepkhatkar For This Useful Post:

    deependra (March 7th, 2013), gurdeep1974 (September 1st, 2015), Prikshit (August 11th, 2014), rajpaldular (May 13th, 2013), reenu (March 7th, 2013), rskankara (March 12th, 2013), SandeepSirohi (March 8th, 2013), sivach (March 8th, 2013)

  5. #3
    जब भी इस शहर में कमरे से मैं बाहर निकला,
    मेरे स्वागत को हर एक जेब से खंजर निकला ।

    तितलियों फूलों का लगता था जहाँ पर मेला,
    प्यार का गाँव वो बारूद का दफ़्तर निकला ।

    डूब कर जिसमे उबर पाया न मैं जीवन भर,
    एक आँसू का वो कतरा तो समुंदर निकला ।

    मेरे होठों पे दुआ उसकी जुबाँ पे ग़ाली,
    जिसके अन्दर जो छुपा था वही बाहर निकला ।

    ज़िंदगी भर मैं जिसे देख कर इतराता रहा,
    मेरा सब रूप वो मिट्टी की धरोहर निकला ।

    वो तेरे द्वार पे हर रोज़ ही आया लेकिन,
    नींद टूटी तेरी जब हाथ से अवसर निकला ।

    रूखी रोटी भी सदा बाँट के जिसने खाई,
    वो भिखारी तो शहंशाहों से बढ़ कर निकला ।
    मीठे बोल बोलिये क्योंकि अल्फाजों में जान होती है,
    ये समुंदर के वह मोती हैं जिनसे इंसानों की पहचान होती है।।

  6. The Following 8 Users Say Thank You to sivach For This Useful Post:

    anuragsunda (March 18th, 2013), cooljat (March 12th, 2013), navdeepkhatkar (May 8th, 2013), rajpaldular (May 13th, 2013), ravinderjeet (June 9th, 2013), reenu (March 12th, 2013), rskankara (March 12th, 2013), SandeepSirohi (March 13th, 2013)

  7. #4
    अब तो मजहब कोई ऐसा भी चलाया जाए।
    जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए।।

    आग बहती है यहां... गंगा मे झेलम में भी...।
    कोई बतलाए, कहां जाकर नहाया जाए।।

    मेरा मकसद है ये महफिल रहे रौशन यूं ही।
    खून चाहे मेरा दीपों में जलाया जाए।।

    अब तो मजहब कोई ऐसा भी चलाया जाए।
    जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए।।

    मेरे दुख दर्द का तुझ पर हो कुछ असर ऐसा।
    मैं रहूं भूखा तो तुझसे भी न खाया जाए।।

    जिस्म दो होकर दिल एक हैं अपने ऐसे..।
    मेरा आंसू तेरी पलकों से उठाया जाए।

    गीत गुमसुम हैं, गज़ल चुप है, रुबाई दुखी।
    ऐसे माहौल में नीरज को बुलाया जाए।।

    "कवि गोपाल दास नीरज"
    मीठे बोल बोलिये क्योंकि अल्फाजों में जान होती है,
    ये समुंदर के वह मोती हैं जिनसे इंसानों की पहचान होती है।।

  8. The Following 5 Users Say Thank You to sivach For This Useful Post:

    navdeepkhatkar (May 8th, 2013), rajpaldular (May 13th, 2013), ravinderjeet (June 9th, 2013), SandeepSirohi (April 23rd, 2013), singhvp (May 26th, 2013)

  9. #5
    :rockwhen you found a key to success,some ideot change the lock,*******BREAK THE DOOR.
    हक़ मांगने से नहीं मिलता , छिना जाता हे |
    अहिंसा कमजोरों का हथियार हे |
    पगड़ी संभाल जट्टा |
    मौत नु आंगालियाँ पे नचांदे , ते आपां जाट कुहांदे |

  10. The Following 3 Users Say Thank You to ravinderjeet For This Useful Post:

    ndalal (May 15th, 2013), rajpaldular (May 13th, 2013), sivach (May 1st, 2013)

  11. #6
    Dr. Kumar Vishwas
    तुम से कौन कहेगा आकर ..?
    कितनी रात ढलीं बिन चंदा ?
    कितने दिन बिन सूरज बीते ?
    कैसे तड़प-तड़प कर बिखरे,
    भरी आखँ में सपने रीते ..?
    कौन पिये और कैसे खाए ?
    मन को जब जोगी भा जाए,
    तुम को कौन सिखाये भा कर..?
    तुम से कौन कहेगा आकर....?
    उन घावों कि अमर कहानी ,
    जिन के आखर पानी-पानी !
    उन यादों की आपबितायी,
    जिन की चुनर धानी-धानी !
    तुम को कहाँ मिलेगा अवसर ?
    कुछ पल रोम-रोम में बस कर ,
    हम सा कोई सुनाये गाकर ?
    तुम से कौन कहेगा आकर..?
    :rockwhen you found a key to success,some ideot change the lock,*******BREAK THE DOOR.
    हक़ मांगने से नहीं मिलता , छिना जाता हे |
    अहिंसा कमजोरों का हथियार हे |
    पगड़ी संभाल जट्टा |
    मौत नु आंगालियाँ पे नचांदे , ते आपां जाट कुहांदे |

  12. The Following 4 Users Say Thank You to ravinderjeet For This Useful Post:

    htomar (May 13th, 2013), navdeepkhatkar (May 8th, 2013), rajpaldular (May 13th, 2013), sivach (May 1st, 2013)

  13. #7
    मैं असभ्य हूँ क्योंकि

    औपचारिक गोष्ठियों में बैठ कर
    साहित्य, संस्कृति और कला पर
    बात नही करता
    मेरे चेहरे से आभिजात्य
    नही टपकता
    मै कहीं से भी बुद्धिजीवी
    नही लगता

    मैं असभ्य हूँ क्योंकि

    हिन्दी माध्यम में पढ़ा हुआ हूँ
    औपचारिक होने का नाटक नहीं करता
    सुसंस्कृत लोगो में बैठ कर
    बात-बात में अंग्रेज़ी शब्दों का
    उच्चारण नहीं करता

    मैं असभ्य हूँ क्योंकि

    व्यवहार कुशल नहीं हूँ
    व्यक्तियों का उपयोग
    करना नही जानता
    सम्बन्धों को भुनाना
    मुझे नहीं आता

    मै असभ्य हूँ क्योंकि

    झूठ नही बोलता
    गाली नही देता, किसी को
    हिकारत से नही देखता
    चापलूसी नही करता
    प्रभावित करने के गुण
    मुझ में नही हैं
    न ही मैं उपयोगी प्राणी बन सकता हूँ

    मैं असभ्य हूँ क्योंकि


    मैं भावुक हूँ संवेदनशील हूँ
    ठहाका लगा कर हँसता हूँ
    कभी-कभी लोगों के
    बीच रो भी देता हूँ

    मैं सभ्य लोगों की

    तरह चालाक नहीं हूँ

    क्योंकि मैं असभ्य हूँ


  14. The Following 10 Users Say Thank You to htomar For This Useful Post:

    anuragsunda (May 13th, 2013), cooljat (May 13th, 2013), deependra (May 26th, 2013), ndalal (May 15th, 2013), rajpaldular (May 13th, 2013), ravinderjeet (June 9th, 2013), shivanidhama (May 26th, 2013), singhvp (May 26th, 2013), sivach (May 13th, 2013), ygulia (May 26th, 2013)

  15. #8
    भाई, कसूती बात कह दी| दुर्भाग्य की बात है कि आजकल चालाक होना ही बुद्धिमानी की पहचान हो गयी है और बुध्दिमान और योग्य व्यक्ति को वो स्थान नहीं मिल रहा जिनका वो हक़दार है |

    Quote Originally Posted by htomar View Post

    मैं सभ्य लोगों की

    तरह चालाक नहीं हूँ

    क्योंकि मैं असभ्य हूँ
    मीठे बोल बोलिये क्योंकि अल्फाजों में जान होती है,
    ये समुंदर के वह मोती हैं जिनसे इंसानों की पहचान होती है।।

  16. The Following 4 Users Say Thank You to sivach For This Useful Post:

    anuragsunda (May 13th, 2013), cooljat (May 13th, 2013), ravinderjeet (June 9th, 2013), ygulia (May 26th, 2013)

  17. #9

    ऊँचाइयाँ

    ऊँचे पहाड़ पर,
    पेड़ नहीं लगते,
    पौधे नहीं उगते,
    न घास ही जमती है।

    जमती है सिर्फ बर्फ,
    जो, कफ़न की तरह सफ़ेद और,
    मौत की तरह ठंडी होती है।
    खेलती, खिलखिलाती नदी,
    जिसका रूप धारण कर,
    अपने भाग्य पर बूंद-बूंद रोती है।

    ऐसी ऊँचाई,
    जिसका परस
    पानी को पत्थर कर दे,
    ऐसी ऊँचाई
    जिसका दरस हीन भाव भर दे,
    अभिनंदन की अधिकारी है,
    आरोहियों के लिये आमंत्रण है,
    उस पर झंडे गाड़े जा सकते हैं,

    किन्तु कोई गौरैया,
    वहाँ नीड़ नहीं बना सकती,
    ना कोई थका-मांदा बटोही,
    उसकी छाँव में पलभर पलक ही झपका सकता है।

    सच्चाई यह है कि
    केवल ऊँचाई ही काफ़ी नहीं होती,
    सबसे अलग-थलग,
    परिवेश से पृथक,
    अपनों से कटा-बँटा,
    शून्य में अकेला खड़ा होना,
    पहाड़ की महानता नहीं,
    मजबूरी है।
    ऊँचाई और गहराई में
    आकाश-पाताल की दूरी है।

    जो जितना ऊँचा,
    उतना एकाकी होता है,
    हर भार को स्वयं ढोता है,
    चेहरे पर मुस्कानें चिपका,
    मन ही मन रोता है।

    ज़रूरी यह है कि
    ऊँचाई के साथ विस्तार भी हो,
    जिससे मनुष्य,
    ठूँठ सा खड़ा न रहे,
    औरों से घुले-मिले,
    किसी को साथ ले,
    किसी के संग चले।

    भीड़ में खो जाना,
    यादों में डूब जाना,
    स्वयं को भूल जाना,
    अस्तित्व को अर्थ,
    जीवन को सुगंध देता है।

    धरती को बौनों की नहीं,
    ऊँचे कद के इंसानों की जरूरत है।
    इतने ऊँचे कि आसमान छू लें,
    नये नक्षत्रों में प्रतिभा की बीज बो लें,

    किन्तु इतने ऊँचे भी नहीं,
    कि पाँव तले दूब ही न जमे,
    कोई काँटा न चुभे,
    कोई कली न खिले।

    न वसंत हो, न पतझड़,
    हो सिर्फ ऊँचाई का अंधड़,
    मात्र अकेलेपन का सन्नाटा।

    मेरे प्रभु!
    मुझे इतनी ऊँचाई कभी मत देना,
    ग़ैरों को गले न लगा सकूँ,
    इतनी रुखाई कभी मत देना।
    मीठे बोल बोलिये क्योंकि अल्फाजों में जान होती है,
    ये समुंदर के वह मोती हैं जिनसे इंसानों की पहचान होती है।।

  18. The Following 9 Users Say Thank You to sivach For This Useful Post:

    anuragsunda (May 13th, 2013), cooljat (May 20th, 2013), deependra (May 26th, 2013), htomar (May 13th, 2013), navdeepkhatkar (May 15th, 2013), nirmal123 (May 28th, 2013), ravinderjeet (June 9th, 2013), rskankara (June 9th, 2013), singhvp (May 26th, 2013)

  19. #10
    sahi kaha....
    Quote Originally Posted by sivach View Post
    आजकल चालाक होना ही बुद्धिमानी की पहचान हो गयी है |


  20. #11
    मैं जग-जीवन का भार लिए फिरता हूँ
    फिर भी जीवन में प्यार लिए फिरता हूँ
    कर दिया किसी ने झंकृत जिनको छूकर
    मैं सासों के दो तार लिए फिरता हूँ


    मैं स्नेह-सुरा का पान किया करता हूँ
    मैं कभी न जग का ध्यान किया करता हूँ
    जग पूछ रहा है उनको, जो जग की गाते
    मैं अपने मन का गान किया करता हूँ


    मैं निज उर के उद्गार लिए फिरता हूँ
    मैं निज उर के उपहार लिए फिरता हूँ
    है यह अपूर्ण संसार ने मुझको भाता
    मैं स्वप्नों का संसार लिए फिरता हूँ


    मैं जला हृदय में अग्नि, दहा करता हूँ
    सुख-दुख दोनों में मग्न रहा करता हूँ
    जग भ्व-सागर तरने को नाव बनाए
    मैं भव मौजों पर मस्त बहा करता हूँ


    मैं यौवन का उन्माद लिए फिरता हूँ
    उन्मादों में अवसाद लए फिरता हूँ
    जो मुझको बाहर हँसा, रुलाती भीतर
    मैं, हाय, किसी की याद लिए फिरता हूँ


    कर यत्न मिटे सब, सत्य किसी ने जाना?
    नादन वहीं है, हाय, जहाँ पर दाना
    फिर मूढ़ न क्या जग, जो इस पर भी सीखे?
    मैं सीख रहा हूँ, सीखा ज्ञान भूलना


    मैं और, और जग और, कहाँ का नाता
    मैं बना-बना कितने जग रोज़ मिटाता
    जग जिस पृथ्वी पर जोड़ा करता वैभव
    मैं प्रति पग से उस पृथ्वी को ठुकराता


    मैं निज रोदन में राग लिए फिरता हूँ
    शीतल वाणी में आग लिए फिरता हूँ
    हों जिसपर भूपों के प्रसाद निछावर
    मैं उस खंडर का भाग लिए फिरता हूँ


    मैं रोया, इसको तुम कहते हो गाना
    मैं फूट पड़ा, तुम कहते, छंद बनाना
    क्यों कवि कहकर संसार मुझे अपनाए
    मैं दुनिया का हूँ एक नया दीवाना
    मैं दीवानों का एक वेश लिए फिरता हूँ
    मैं मादकता नि:शेष लिए फिरता हूँ
    जिसको सुनकर जग झूम, झुके, लहराए
    मैं मस्ती का संदेश लिए फिरता हूँ


  21. The Following 6 Users Say Thank You to htomar For This Useful Post:

    deependra (May 26th, 2013), navdeepkhatkar (May 15th, 2013), ravinderjeet (June 9th, 2013), rskankara (June 9th, 2013), singhvp (May 26th, 2013), sivach (May 15th, 2013)

  22. #12
    Nostalgia at its best, childhood memories they keep you alive n' warm. Cherish them, always!


    आज उस बूढी अलमारी के अन्दर, पुराना इतवार मिला है - मिथिलेश

    जाने क्या ढूँढने खोला था, उन बंद दरवाजों को

    अरसा बीत गया सुने उन, धुंधली आवाजों को
    यादों के सूखे बागों में जैसे, एक गुलाब खिला है
    आज उस बूढी अलमारी के अन्दर, पुराना इतवार मिला है


    कांच की एक डिब्बे में कैद, खरोचों वाले कुछ कंचे
    कुछ आज़ाद इमली के दाने इधर उधर बिखरे हुए
    मटके का इक चौकोर लाल टुकड़ा, पड़ा बेकार मिला है
    आज उस बूढी अलमारी के अन्दर, पुराना इतवार मिला है


    एक भूरी रंग की पुरानी कॉपी, नीली लकीरों वाली
    कुछ बहे हुए नीले अक्षर, उन पुराने भूरे पन्नों में
    स्टील के जंग लगे शार्पनर में, पेंसिल का एक छोटा टुकड़ा गिरफ्तार मिला है
    आज उस बूढी अलमारी के अन्दर, पुराना इतवार मिला है


    पुराने मोजों की एक जोड़ी, सुराखों वाली
    बदन पर मिटटी लपेटे एक गेंद पड़ी है
    लकड़ी का एक बल्ला भी है, जो नीचे से छीला छीला है
    आज उस बूढी अलमारी के अन्दर, पुराना इतवार मिला है


    एक के ऊपर एक पड़े माचिस के, कुछ खाली डिब्बे
    पीला पड़ चूका झुर्रियों वाला, एक अखबार पड़ा है
    बुना हुआ एक फटा सफ़ेद स्वेटर, जो अब नीला नीला है
    आज उस बूढी अलमारी के अन्दर, पुराना इतवार मिला है


    गत्ते का एक चश्मा है, पीली पस्टिक वाला
    चंद खाली लिफ़ाफ़े बड़ी बड़ी डाक टिकिटों वाले
    उन खाली पड़े लिफाफों में भी छुपा, एक पैगाम मिला है
    आज उस बूढी अलमारी के अन्दर, पुराना इतवार मिला है


    कई बरसो बीत गए, आज यूँ महसूस हुआ रिश्तों को निभाने की दौड़ में
    यूँ लगा जैसे कोई बिछड़ा, पुराना यार मिला है
    आज उस बूढी अलमारी के अन्दर, पुराना इतवार मिला है
    आज उस बूढी अलमारी के अन्दर, पुराना इतवार मिला है

    Cheers
    Jit


    .. " Until Lions have their historians, tales of the hunt shall always glorify the hunter! " ..



  23. The Following 6 Users Say Thank You to cooljat For This Useful Post:

    htomar (May 22nd, 2013), Prikshit (August 11th, 2014), ravinderjeet (June 9th, 2013), reenu (May 20th, 2013), rskankara (June 9th, 2013), sivach (May 21st, 2013)

  24. #13
    भारतीय नारी - दुल्हन से सास तक का सफ़र

    लज्जा में सिमटी सिकुड़ी ये सुन्दरता की मूरत है
    मृगनयनी सी इस कामिनी की फूलों जैसी सूरत है i
    घीया जैसी कोमल काया पर वेशभूषा भी सजी हुई ,
    आभूषणों से हुई सुसज्जित हाथों में मेहंदी रची हुई
    शादी है जीवन का बंधन इसको ये बात समझ नहीं आयेगी
    अस्तित्व खो देगी अपना किसी और के नाम से जानी जाएगी,
    पति धर्म और सास की सेवा का मंडप में पाठ सिखलाएंगे
    अग्नि के कटवा कर चक्कर, पंडित जी कसमें भी दिलवाएंगे
    जब शादी, डोली और हनीमून का चरण समाप्त हो जायेगा
    नोंक झोंक और गृह युद्ध के नए अध्याय का सूत्रपात हो जायेगा
    सास ननद की हर रोज़ शिकायत, पति का मूड बिगाड़ेंगी
    दान दहेज़ और लेन देन पर सास भी खूब फब्तियां झाडेंगी i
    रोज़ रोज़ की कहा सूनी से जीवन नरक हो जाएगा,
    फिर बच्चों का कोलाहल और होमवर्क सर खायेगा
    यों ही औरों की झिक झिक में वो एक दिन बूढ़ी हो जायेगी
    बनके स्वयं सास वो सास-बहू का नाटक अच्छे से दोहराएगी
    बड़ी ही दुखद कहानी है ये भारत की अबला नारी की
    जीवन मूल्यों में ठहराव बना है जड़ सारी बीमारी की i
    Last edited by singhvp; May 26th, 2013 at 01:43 AM.

  25. The Following 4 Users Say Thank You to singhvp For This Useful Post:

    ravinderjeet (June 9th, 2013), rekhasmriti (May 26th, 2013), rskankara (June 9th, 2013), sivach (May 26th, 2013)

  26. #14
    बहुत ही उम्दा और सारगर्भित अन्तिम पंक्ति तो लाजवाब है केवल नारी ही नहीं अपितु जाट समाज की भी यही स्तिथि है |

    Quote Originally Posted by singhvp View Post
    भारतीय नारी - दुल्हन से सास तक का सफ़र

    बड़ी ही दुखद कहानी है ये भारत की अबला नारी की
    जीवन मूल्यों में ठहराव बना है जड़ सारी बीमारी की i
    मीठे बोल बोलिये क्योंकि अल्फाजों में जान होती है,
    ये समुंदर के वह मोती हैं जिनसे इंसानों की पहचान होती है।।

  27. The Following 2 Users Say Thank You to sivach For This Useful Post:

    ravinderjeet (June 9th, 2013), singhvp (May 26th, 2013)

  28. #15
    पत्नी कहती है प्रिय याद नहीं करते हो जब आँखों से ओझल होते हो
    क्या दफ्तर में है कोई आँख मटक्का या काम से बोझिल होते हो


    हम कहते हैं याद वो आते हैं जिन्हें दिल ने कभी भुलाया हो
    उन्हें भला याद क्या करना जिनकी यादें ही अपना साया हो

    मुमकिन नहीं भूलना वो रंगीं लम्हा जब तुमसे आँखे चार हुई,
    तुम थोड़ी शरमाई थी फिर चुपके से पहलू में आने को लाचार हुई

    कैसे भूल सकूंगा वो दिन जब तुमसे पहली बार मिला था
    यों लग रही थी जैसे बगिया में कोई गुलाब का फूल खिला था

    चाहूं भी तो प्रिय भूल नहीं पाऊंगा अब तुम हो मेरी परछाई
    सिमट जाएगी चाहत जीवन की तुम बिन डस जाएगी नागिन तन्हाई

    देखो दामन थामे रखना नहीं छोड़ना झटके से जीवन की अंधी राहों पर
    देखो हाथ पकड़ कर चलना घटा-टोप अंधियारा है जीवन के चौराहों पर

  29. The Following 5 Users Say Thank You to singhvp For This Useful Post:

    navdeepkhatkar (June 11th, 2013), ravinderjeet (June 9th, 2013), rskankara (June 9th, 2013), SandeepSirohi (June 12th, 2013), sivach (June 9th, 2013)

  30. #16
    Want to share a great Bangla poet Kazi Nazrul Islam's greatest work '' Bidrohi'' - Rebel. Original is in Bangla though but here it is in English -

    I'm ever indomitable, arrogant and cruel,
    I'm the Dance-king of the Day of the Doom,
    I'm the cyclone, the destruction!
    I'm the great terror, I'm the curse of the world.
    I'm unstoppable,
    I smash everything into pieces!
    I'm unruly and lawless.
    I crush under my feet
    all the bonds, rules and disciplines!
    I don't obey any laws.
    I sink cargo-laden boats�I'm the torpedo,
    I'm the dreadful floating mine.
    I'm the destructive Dhurjati,
    the sudden tempest of the summer.
    I'm the Rebel, the Rebel son
    of the Creator of the universe!

    Proclaim, Hero,
    proclaim: My head is ever held high!

    I'm the tempest, I'm the cyclone,
    I destroy everything I find in my path.
    I'm the dance-loving rhythm,
    I dance to my own beats.
    I'm the delight of a life of freedom.
    I'm Hambeer, Chhayanat, Hindol.
    I move like a flash of lightning
    with turns and twists.
    I swing, I leap and frolic!
    I do whatever my heart desires.
    I embrace my enemy and wrestle with death.
    I'm untamed, I'm the tempest!
    I'm pestilence, dread to the earth,
    I'm the terminator of all reigns of terror,
    I'm ever full of burning restlessness.

    Proclaim, Hero,
    proclaim: My head is ever held high!

    I'm ever uncontrollable, irrepressible.
    My cup of elixir is always full.
    I'm the sacrificial fire,
    I'm Yamadagni, the keeper
    of the sacrificial fire.
    I'm the sacrifice, I'm the priest,
    I'm the fire itself.
    I'm creation, I'm destruction,
    I'm habitation, I'm the cremation ground.
    I'm the end, the end of night.
    I'm the son of Indrani,
    with the moon in my hand and the sun on my forehead.
    In one hand I hold the bamboo flute,
    in the other, a trumpet of war.
    I'm Shiva's blued-hued throat
    from drinking poison from the ocean of pain.
    I'm Byomkesh, the Ganges flows freely
    through my matted locks.

    Proclaim, Hero,
    proclaim: My head is ever held high!

    I'm the ascetic, the minstrel,
    I'm the prince, my royal garb embarasses
    even the most ostentatious.
    I'm Bedouin, I'm Chenghis,
    I salute none but myself!
    I'm thunder,
    I'm the OM sound of Ishan's horn.
    I'm the mighty call of Israfil's trumpet.
    I'm Pinakapani's hourglass drum, trident,
    the sceptre of the Lord of Justice.
    I'm the Chakra and the Great Conch,
    I'm the primordial sound of the Gong!
    I'm the furious Durbasa, the disciple
    of Vishwamitra.
    I'm the fury of fire, to burn this earth to ashes.
    I'm the ecstatic laughter, terrifying the creation.
    I'm the eclipse of the twelve suns
    on the Day of the Doom.
    Sometimes calm, sometimes wild,
    I'm the youth of new blood�
    I humble even the fate's pride!
    I'm the violent gust of a wind storm,
    the roar of the ocean.
    I'm bright, effulgent.
    I'm the murmur of over-flowing water,
    Hindol dance of rolling waves!

    I'm the unbridled hair of a maiden,
    the fire in her eyes.
    I'm the budding romance of a girl of sixteen�
    I'm the state of bliss!
    I'm the madness of the recluse,
    I'm the sigh of grief of a widow,
    I'm the anguish of the dejected,
    I'm the suffering of the homeless,
    I'm the pain of the humiliated,
    I'm the afflicted heart of the lovesick.
    I'm the trembling passion of the first kiss,
    the fleeting glance of the secret lover.
    I'm the love of a restless girl,
    the jingling music of her bangles!
    I'm the eternal child, the eternal adolescent,
    I'm the bashfulness of a village girl's budding youth.
    I'm the northern breeze, the southern breeze,
    the callous eastwind.
    I'm the minstrel's song,
    the music of his flute and lyre.
    I'm the unquenched summer thirst,
    the scorching rays of the sun.
    I'm the softly flowing desert spring
    and the green oasis!

    In ecstatic joy, in madness,
    I've suddenly realized myself�
    all the barriers have crumbled away!
    I'm the rise, I'm the fall,
    I'm the consciousness in the unconscious mind.
    I'm the flag of triumph at the gate
    of the universe�
    the triumph of humanity!

    Like a tempest
    I traverse the heaven and earth
    riding Uchchaishraba and the mighty Borrak.
    I'm the burning volcano in the bosom of the earth,
    the wildest commotion of the subterranean ocean of fire.
    I ride on lightning
    and panic the world with earthquakes!
    I clasp the hood of the Snake-king
    and the fiery wing of the angel Gabriel.
    I'm the child-divine�restless and defiant.
    With my teeth I tear apart
    the skirt of Mother Earth!

    I'm Orpheus' flute.
    I calm the restless ocean
    and bring lethean sleep to the fevered world
    with a kiss of my melody.
    I'm the flute in the hands of Shyam.
    When I fly into a rage and traverse the vast sky,
    the fires of Seven Hells and the hell of hells, Habia,
    tremble in fear and die.
    I'm the messenger of revolt
    across the earth and the sky.

    I'm the mighty flood.
    Sometimes I bring blessings to the earth,
    at other times, cause colossal damage.
    I wrestle away the maidens two
    from Vishnu's bosom!
    I'm injustice, I'm a meteor, I'm Saturn,
    I'm a blazing comet, a venomous cobra!
    I'm the headless Chandi,
    I'm the warlord Ranada.
    Sitting amidst the fire of hell
    I smile like an innocent flower!
    I'm made of clay, I'm the embodiment of the Soul.
    I'm imperishable, inexhaustible, immortal.
    I intimidate the humans, demons and gods.
    I'm ever-unconquerable.
    I'm the God of gods, the supreme humanity,
    traversing the heaven and earth!

    I'm mad, I'm mad!
    I have realized myself,
    all the barriers have crumbled away!!

    I'm Parashuram's merciless axe.
    I'll rid the world of all the war mongers*
    and bring peace.
    I'm the plough on Balaram's shoulders.
    I'll uproot this subjugated world
    in the joy of recreating it.
    Weary of battles, I, the Great Rebel,
    shall rest in peace only when
    the anguished cry of the oppressed
    shall no longer reverberate in the sky and the air,
    and the tyrant's bloody sword
    will no longer rattle in battlefields.
    Only then shall I, the Rebel,
    rest in peace.

    I'm the Rebel Bhrigu,
    I'll stamp my footprints on the chest of god
    sleeping away indifferently, whimsically,
    while the creation is suffering.
    I'm the Rebel Bhrigu,
    I'll stamp my footprints
    I'll tear apart the chest of the whimsical god!

    I'm the eternal Rebel,
    I have risen beyond this world, alone,
    with my head ever held high!
    "All I am trying to do is bridge the gap between Jats and Rest of World"

    As I shall imagine, so shall I become.

  31. The Following 5 Users Say Thank You to Samarkadian For This Useful Post:

    cooljat (June 12th, 2013), navdeepkhatkar (June 11th, 2013), ravinderjeet (June 10th, 2013), rskankara (June 10th, 2013), sivach (June 12th, 2013)

  32. #17
    क्रिकेट का मौसम आया है देखो दफ्तर में सन्नाटा छाया है
    देखो कार्नर पर चाय वाले भैया ने भी बड़ा स्क्रीन लगवया है

    मगर बिकते हो जहाँ खिलाड़ी लगता हो सट्टा हर बाल पर,
    क्या लुत्फ़ उस खेल का, तरस आता है दीवानों के हाल पर

    क्यों होते हो हाइपर हार जीत पर खेल नहीं यह तो महज़ तमाशा है
    खेती है ये तो चोरी के काले धन की इसमें मुनाफा अच्छा खासा है

    होते हैं करोड़ों के वारे न्यारे, भूखे हैं मगर देश के बच्चे प्यारे-प्यारे
    जाने क्यों पूजे जाते हैं सट्टे बाज़ी के मोहरे भुला कर शहीद हमारे

    काश जवानी का ज़ज्बा होता देश की खातिर और करते हम समाजसेवा
    करता देश तरक्की दुगनी, ना होता पिछड़ापन ना होती गरीबी जानलेवा

  33. The Following 4 Users Say Thank You to singhvp For This Useful Post:

    ravinderjeet (June 12th, 2013), rskankara (June 12th, 2013), SandeepSirohi (June 12th, 2013), sivach (June 12th, 2013)

  34. #18
    भाई वी पी जी,
    बहुत बढ़िया,


    Quote Originally Posted by singhvp View Post
    क्रिकेट का मौसम आया है देखो दफ्तर में सन्नाटा छाया है
    देखो कार्नर पर चाय वाले भैया ने भी बड़ा स्क्रीन लगवया है

    मगर बिकते हो जहाँ खिलाड़ी लगता हो सट्टा हर बाल पर,
    क्या लुत्फ़ उस खेल का, तरस आता है दीवानों के हाल पर

    क्यों होते हो हाइपर हार जीत पर खेल नहीं यह तो महज़ तमाशा है
    खेती है ये तो चोरी के काले धन की इसमें मुनाफा अच्छा खासा है

    होते हैं करोड़ों के वारे न्यारे, भूखे हैं मगर देश के बच्चे प्यारे-प्यारे
    जाने क्यों पूजे जाते हैं सट्टे बाज़ी के मोहरे भुला कर शहीद हमारे

    काश जवानी का ज़ज्बा होता देश की खातिर और करते हम समाजसेवा
    करता देश तरक्की दुगनी, ना होता पिछड़ापन ना होती गरीबी जानलेवा
    मीठे बोल बोलिये क्योंकि अल्फाजों में जान होती है,
    ये समुंदर के वह मोती हैं जिनसे इंसानों की पहचान होती है।।

  35. The Following User Says Thank You to sivach For This Useful Post:

    singhvp (June 12th, 2013)

  36. #19
    मेरी बेटी....
    =============================
    कद में छोटी
    बाते बड़ी
    मेरी बेटी
    बिस्तर हैं पूरा खाली
    पापा के सर पे फिर भी हैं लेती
    मेरी बेटी
    खाना खुद का गीरा देती
    पर पापा के लिए खिलोंनो के बर्तन में खाना बनाती
    मेरी बेटी
    पापा के ऑफिस के बेजान कागज पे
    रंग छिड़क कर , पेंटिंग कहती
    मेरी बेटी
    शैतानियत करके घर के कोने में छुप जाती
    में मनाने जाऊ , खुद पापा को डाट देती
    मेरी बेटी
    पापा के कंधों पे बैठकर
    खुद को स्ट्रोंग कहती
    मेरी बेटी
    एक दिन पापा के उन्ही कंधों के डोली में छूप जाएगी
    और चली जाएगी
    मेरी बेटी
    और पापा फिर उन्ही खिलोनो में
    घर के कोनो में
    उसी कागज में
    ढूंढेंगे ….अकेले
    अपनी बेटी
    कहीं से शायद वह मुझे वापस डाट दे
    मेरी बेटी …मेरी बेटी

  37. The Following 3 Users Say Thank You to jaatdesi For This Useful Post:

    anuragsunda (August 11th, 2013), SandeepSirohi (July 13th, 2013), sivach (July 13th, 2013)

  38. #20
    अपने बचपन का सफ़र याद आया
    मुझको परियों का नगर याद
    आया कोई पत्ता हिले न जिसके बिना
    रब वहीं शाम-ओ-सहर याद आया
    इतना शातिर वो हुआ है कैसे
    है सियासत का असर याद आया
    रोज़ क्यूँ सुर्ख़ियों में रहता है
    है यही उसका हुनर, याद आया
    जब कोई आस ही बाक़ी न बची
    मुझको बस तेरा ही दर याद आया
    जो नहीं था कभी मेरा अपना क्यूँ
    मुझे आज वो घर याद आया
    उम्र के इस पड़ाव पे आकर
    क्यूँ जुदा होने का डर याद आया
    माँ ने रख्खा था हाथ जाते हुए
    फिर वही दीद-ऐ-तर याद आया

    महाबला महावीर्या महासत्यपराक्रमा: |
    सर्वांगे क्षत्रिया जट्टा देवकल्पा दृढ़व्रताः ||

  39. The Following 3 Users Say Thank You to SandeepSirohi For This Useful Post:

    anuragsunda (August 11th, 2013), reenu (July 17th, 2013), sivach (July 17th, 2013)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •