Page 11 of 33 FirstFirst ... 7 8 9 10 11 12 13 14 15 21 ... LastLast
Results 201 to 220 of 644

Thread: मखौलिये जाट कह दे सच्ची बात !!!!!

  1. #201
    बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती...
    जितनी
    धोखा खाने से आती है.....!
    आप का खुश रहना ही
    आप का बुरा चाहने वालों के लिए सबसे
    बड़ी सजा है....!
    खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
    अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते !
    रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलु
    हैं
    कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते
    हैं
    और कभी रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन
    जाते हैं
    बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से
    ही जाना जाता है
    वरना
    अच्छी बातें तो दीवारों पर
    भी लिखी होती है !
    इस कलयुग में रूपया चाहे
    कितना भी गिर जाए, इतना कभी नहीं गिर
    पायेगा,
    जितना रूपये के लिए इंसान गिर चुका है
    रास्ते में अगर मंदिर
    देखो तो प्रार्थना नहीं करो तो चलेगा
    पर
    रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना जरूर
    करना शायद कोई जिन्दगी बच जाये
    जिसके पास उम्मीद हैं,
    वह लाख बार हार के भी,
    नही हार सकता !
    दुनिया में कोई काम " impossible" नहीं
    बस हौसला और मेहनत की जरूरत है
    "Impossible" को गौर से देखो वो खुद
    कहता है
    I m possible
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  2. The Following User Says Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    kamnanadar (September 10th, 2014)

  3. #202
    बरसात के 'पँख वाले मकोड़े' हमें यही सिखाते हैं कि जिन लोगों के ' पँख ' लग जाते हैं, वो बस कुछ ही दिन के अतिथि होते हैं।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  4. #203
    पुरानी कहावत:-


    तुर्क/????,


    तोता/Parrot,


    और खरगोश/Rabbit,


    कभी न माने पोस/Are Unfaithful.
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  5. #204
    आवश्यक नहीं है कुत्ता ही वफादार निकले, अवसर पड़ने पर कोई वफादार भी कुत्ता निकल सकता है।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  6. #205
    एक मारवाड़ी ताऊ ने शराब पी ली और लड़खड़ाता हुआ घर जाने लगा, मार्ग में एक नाली थी, पार करने लगा तो जेब से 10 रुपये का एक नोट नाली में गिर गया. ताऊ नाली के पास बैठ गया और जोर जोर से चिल्लाने लगा " या अल्लाह मदद कर, या अल्लाह मदद कर."


    पीछे से एक व्यक्ति आया और बोला ताऊ क्या हुआ?
    ताऊ:- इस नाली में 10 रुपये गिर गए हैं अल्लाह से मदद मांग रहा हूँ.
    आदमी:- ताऊ तू क्या मुसलमान है? तू तो जाट है, फिर अल्लाह को क्यों पुकार रहा है?


    ताऊ:- तो तू क्या चाहता है10 रुपये के लिए नाली में हनुमान जी की छलांग लगवा दूँ?
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  7. #206
    एक बड़े शहर में " अपने पसंद के पति " नामक एक स्टोर खुला। यह 6 मंजिला स्टोर था और हर मंजिल पर अच्छे अच्छे गुणवान पति पसंद किया जा सकता थे !
    पहली मंजिल से आगे बढ़ते जाने पर और बढ़िया पति की गारंटी थी। हर मंजिल पर लिखा था कि वहाँ किन विशेषताओं वाले पति मिलेंगे।
    एक महिला पति पसंद करने उस स्टोर में गयी।
    पहली मंजिल--- इन पुरुषों के पास नौकरी है।
    महिला आगे बढ़ गयी और दूसरी मंजिल पर गयी।
    दूसरी मंजिल--- इन पुरुषों के पास नौकरी भी है और ये बच्चों को भी प्यार करते हैं।
    महिला और आगे बढ़ी।
    तीसरी मंजिल--- इन पुरुषों के पास नौकरी है। ये बच्चों को प्यार भी करते हैं और बहुत खूबसूरत भी हैं।
    "वाह"....महिला ने सोचा लेकिन वह और आगे बढ़ी।
    चौथी मंजिल--- इन पुरुषों के पास नौकरी है। ये बच्चों को प्यार करते हैं। बहुत खूबसूरत भी हैं और ये घरेलू कामों में हाँथ भी बंटाते हैं।
    " वाह, और मुझे क्या चाहिए? " उसने सोचा लेकिन वह और आगे बढ़ी।
    पांचवीं मंजिल--- इन पुरुषों के पास नौकरी है। ये बच्चों को प्यार करते हैं। बहुत खूबसूरत हैं। घरेलू कामों में हाँथ भी बंटाते हैं और बहुत रोमांटिक मिजाज के भी हैं।
    महिला वहाँ बहुत खुश हुई। थोड़ा रुकी लेकिन फिर आगे बढ़ गई यह सोचकर की शायद इससे भी अधिक खूबियों वाला पति मिल जाये और छठवीं मंजिल पर पहुंची।
    छठवीं मंजिल पर लिखा था--- आप इस छठवीं मंजिल की विजिटर नंबर 431,456,012 हैं। इस मंजिल पर कोई पुरुष नहीं है। इस मंजिल पर आप अकेली हैं जो इस बात का सबूत है कि " संतोषी होना औरत के लिए असम्भव है।
    ( पति स्टोर में शापिंग के लिए आने का बहुत बहुत धन्यवाद )
    **************************************
    उपरोक्त स्टोर के मालिक ने ही एक और स्टोर, इसी स्टोर के सामने सड़क के पार खोला।
    नाम था " नयी खूबियों वाली पत्नियां "
    पहली मंजिल पर लिखा था--- ये स्त्रियाँ पुरुषों की हर बात सुनती हैं।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  8. #207
    कभी-कभी लगता है जीवन भर जो परिश्रम किया वो व्यर्थ चला गया। मन अधीर एवँ व्याकुल हो जाता है पर पुनः आशा की एक किरण दिखाई देती है।
    भगवान के घर जहाँ देर है अँधेर नहीं।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  9. #208
    एक दिन बच्चा अपने पिता से सवाल करता है," पापा हम दोनों में से ज्*यादा काबिल कौन है मै या आप?"
    यह सुन पिता जवाब देते हैं, " मैं हूँ , क्*योंकि एक तो मैं तुम्*हारा बाप हूं और दूसरा तुम से उम्र में बड़ा हूं और मेरा तर्जुबा भी तुम से ज्*यादा है!"
    बच्चा कुछ देर सोचने के बाद फिर एक सवाल पूछता है," फिर तो आपको पता ही होगा कि अमे*रिका की खोज किसने की थी?"
    पिता जवाब देता है ," हां मुझे पता है, कोलंबस ने की थी!"
    यह सुन बच्चा तुरंत जवाब देता है," कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा भी तो कोलम्बस से ज्यादा ही रहा होगा ना पिताजी?"
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  10. #209
    गाँव मे थे तो सब नाम से बुलाते थे,
    शहर आये तो बस काम से बुलाते हैं।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  11. #210
    एक आदमी ने 100 बार रक्तदान करने का रिकॉर्ड बनाया। ब्लड बैंक वालों ने उसकी पत्नी का सम्मान यह कहकर किया कि आपने नहीं पीया तभी तो हमने लिया।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  12. #211
    एक मिनट का टाइम निकाल कर जरुर पढ़े।

    माँ की आँख लगी ही थी कि उसका 12 साल का बेटा स्कूल से घर आया और बोला : माँ , मैं अब बड़ा हो गया हुँ और स्कूल के बाकी बच्चे मुझे ये कहकर चिढ़ाते है कि मैं रोज *ये फटी हुई शर्ट पहन कर आता हूँ । मुझे नया शर्ट चाहिए । दूसरों के घरों में बर्तन मांझ कर अपना घर चलाने वाली माँ बेटे की इस फरमाइश को टाल ना सकी और बोली कि कल दिलवा दूंगी । बेटा भी बेमन से बात मानकर अपने काम में लग गया । माँ ने सोचा कि शाम को मालकिन से रुपये मांग लूंगी और कल दिलवा दूंगी । मगर मालकिन से रुपये मांगे तो उसने ये कहकर मना कर दिया कि अभी 3 दिन पहले ही तो उसका महीना शुरु हुआ है । अभी रुपये नहीं मिल सकते । माँ भी चुपचाप बर्तन मांझ कर घर आ गयी । अगले दिन जब बेटे ने शर्ट दिलाने की बात बोली तो माँ सोच में पड़ गई । फिर सोचा कि अपने किसी जानने वाले के यहाँ से उधार दिलवा देती हूँ, जब रुपये आयेंगे तब चुका दूंगी । इसी सोच के साथ माँ अपने जानने वाले की दुकान पर पहुँची , वहाँ अपने बेटे को शर्ट पसंद कराई ।

    जब बारी रुपये देने की आई तो माँ ने दुकानदार को उधार करने को बोला लेकिन वो भी आनाकानी करने लगा और आखिर में उसने साफ मना कर दिया । ये बात बेटे ने सुन ली । अचानक बेटे से माँ से कहा कि माँ, मुझे ये शर्ट नहीं चाहिए । हम बाद में ले लेंगे और वैसे भी स्कूल में मुझे ठंड लगती है तो मैं कल से उस फटी शर्ट के ऊपर स्वेटर पहन कर जाया करुंगा । इतना कहकर बेटा दुकान से बाहर आ गया । माँ को अब समझ में आ गया कि बेटा सच में बड़ा हो गया ।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  13. The Following 2 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    AbhikRana (September 18th, 2014), gsolanki9063 (September 18th, 2014)

  14. #212
    पानी तेरे कितने नाम..........
    पानी आकाश से गिरे तो...........बारिश,
    आकाश की ओर उठे तो.............भाप,

    अगर जम कर गिरे तो................ओले,
    अगर गिर कर जमे तो.................बर्फ,
    फूल पर हो तो........................ ओस,
    फूल से निकले तो.....................इत्र,
    जमा हो जाए तो...................... झील,
    बहने लगे तो............................ नदी,
    सीमाओं में रहे तो.................. जीवन,
    सीमाएं तोड़ दे तो....................प्रलय,
    आँख से निकले तो.................. आँसू,
    शरीर से निकले तो................ पसीना,
    और
    मेरे महादेव के शीश से निकले तो...........गंगा,
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  15. #213
    प्रश्न : - बिजली क्या है ?


    उत्तर - बिजली सरकार की चरित्रहीन पुत्री है वह कभी भी, कहीं भी, बिना किसी को बताए चली जाती हैं, यहाँ तक कि आधी रात को भी।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  16. The Following User Says Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    AbhikRana (September 18th, 2014)

  17. #214
    ट्रेन के भीतर की भीड़ के 'चक्रव्यूह' को तोड़ने का जो कौशल इन "नमकीन व नारियल" बेचने वालों के पास होता है वो तो 'अभिमन्यु' के पास भी नही था।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  18. The Following User Says Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    gsolanki9063 (September 18th, 2014)

  19. #215
    गुस्से का आना, मर्द होने की निशानी है..



    मगर..








    गुस्से को पी जाना पति होने की निशानी है।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  20. The Following User Says Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    gsolanki9063 (September 18th, 2014)

  21. #216
    सप्ताह में सात वार होते हैंऔर आठवाँ वार है 'परिवार'।अगर आपका आठवाँ वार ठीक रहेगा तो सातों वार सुखद रहेंगे।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  22. #217
    सोना लोहे से : पिटते तो हम दोनों हैं पर तुम इतना शोर क्यों करते हो?


    लोहा : जब अपने अपनों को मारते हैं तब पीड़ा अधिक होती है।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  23. #218
    संसार में सच्चा सुख धर्म और ईश्वर पर विश्वास रखते हुए पूर्ण परिश्रम के साथ अपना कर्तव्य पालन करने में है ।।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  24. #219
    स्वधर्मे निधनं श्रेय:~परधर्मो भयावह: I
    अपने स्वभाव अनुसार अपनी पसंद का कार्य करते हुए मर जाना भी श्रेष्ठ परन्तु दूसरे के अनुसार कार्य करना नर्क।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  25. #220
    यदि जया जी आर्मी में होतीं तो उन्हें "भादुरी" का पुरस्कार दिया जाता।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •