Page 32 of 33 FirstFirst ... 22 28 29 30 31 32 33 LastLast
Results 621 to 640 of 644

Thread: मखौलिये जाट कह दे सच्ची बात !!!!!

  1. #621
    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    पहले समस्या आ रही थी कि आप ईवीएम मशीन का कोई भी बटन दबाते थे तो वोट बीजेपी को चला जाता था।
    मगर अब समस्या और गंभीर हो गई है, आप कोई भी mla / mp चुनते हो तो वो बीजेपी में चला जाता है।
    Hahahahaha

    Kuchh to bhale log pahle se hi BJP ke they. Ab ginti karne wale ki galti wo dekh kar kyun nahi ginta ki BJP ke kitne hain. Hmmm!

  2. #622
    हमने भी पहले कई बार 370 हटाई, परन्तु भाजपा की तरह ढिंढोरा नहीं पीटा। ----रणदीप सूरजेवाला
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  3. The Following User Says Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    sitaram (November 5th, 2019)

  4. #623
    विराट कोहली की हालत राहुल खां गाँधी जैसी हो गयी है।
    क्योंकि रोहित शर्मा में मोदी दिखाई दे रहा है।
    जब तक कोहली कप्तान है, तब तक विश्व कप, चैम्पियन्स ट्रॉफी भूल जाओ, rcb को एक बार भी ट्रॉफी नहीं दिला पाया।
    mi को रोहित शर्मा ने एक से अधिक बार ट्रॉफी दिलाई।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  5. The Following User Says Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    sitaram (November 5th, 2019)

  6. #624
    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    विराट कोहली की हालत राहुल खां गाँधी जैसी हो गयी है।
    क्योंकि रोहित शर्मा में मोदी दिखाई दे रहा है।
    जब तक कोहली कप्तान है, तब तक विश्व कप, चैम्पियन्स ट्रॉफी भूल जाओ, rcb को एक बार भी ट्रॉफी नहीं दिला पाया।
    mi को रोहित शर्मा ने एक से अधिक बार ट्रॉफी दिलाई।
    Hehe....Pahle to Anushka Sharma sirf Virat ki cricket scoring ko nazar lagati thin, ab to unke kaptaan banne ke baad shayad purey match ko laga rahi hain. Sorry Anushka ji agar galti se ye padh lein to. Aisa main nahin log bolte hain, tabhi maine bataya ki kaise liya jata hai dono ki love jodi ko. Waise Captain ki baari bhi sabki aani chahiye, pata to chale ki world cup kaise laya jata hai.

  7. #625
    पीएम मोदी ने लालकिले से कहा "जनसंख्या विस्फोट खतरनाक है भारत के लिए..!
    अर्थात शीघ्र ही 'ऊपर वाले की देन है' पर पाबंदी लगने वाली है..!
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  8. #626
    पाक सेना तैयार बैठी है
    कि
    कब भारत से युद्ध हो
    और
    वो आत्मसमर्पण करें

    ताकि उन्हें भरपेट भोजन मिल सके
    इमरान खान

    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  9. #627
    साथियों ! लाल किले से शीशे में छुपकर मिमियाने की याद है कि 6 वर्ष में खुले मन्च से दहाड़ सुन भूल गए?
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  10. #628
    प्रिय संजय झा, राजीव त्यागी, रागिनी नाईक, रोहन गुप्ता, पवन खेड़ा, राधिका खेड़ा तुम लोग जहाँ कहीं भी हो टीवी डिबेट्स में वापस आ जाओ, तुम्हें कोई कुछ नहीं कहेगा।तीन महीने हो गए, टीवी डिबेट्स एकदम सूनी हो गयी हैं, मज़ा नहीं आ रहा। अब हम किसको गालियाँ दें?
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  11. #629
    मैं निर्दोष हूँ। : चिदम्बरम


    बाकी अग्रिम जमानत याचिका तो युगांडा के पूर्व वित्त मंत्री को गिरफ्तारी से बचाने के लिए दायर की जा रही थी।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  12. #630
    कछुआ और खरगोश की कहानी का वो हिस्सा जो आपने शायद नहीं सुना होगा .....


    आपने कछुए और खरगोश की कहानीज़रूर सुनी होगी, just to remind you; short में यहाँ बता देता हूँ:


    एक बार खरगोश को अपनी तेज चाल पर घमंड हो गया और वो जो मिलता उसे रेस लगाने के लिए challenge करता रहता।


    कछुए ने उसकी चुनौती स्वीकार कर ली।


    रेस हुई। खरगोश तेजी से भागा और काफी आगे जाने पर पीछे मुड़ कर देखा, कछुआ कहीं आता नज़र नहीं आया, उसने मन ही मन सोचा कछुए को तो यहाँ तक आने में बहुत समय लगेगा, चलो थोड़ी देर आराम कर लेते हैं, और वह एक पेड़ के नीचे लेट गया। लेटे-लेटे कब उसकी आँख लग गयी पता ही नहीं चला।


    उधर कछुआ धीरे-धीरे मगर लगातार चलता रहा। बहुत देर बाद जब खरगोश की आँख खुली तो कछुआ फिनिशिंग लाइन तक पहुँचने वाला था। खरगोश तेजी से भागा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और कछुआ रेस जीत गया।


    Moral of the story: Slow and steady wins the race. धीमा और लगातार चलने वाला रेस जीतता है।


    ये कहानी तो हम सब जानते हैं, अब आगे की कहानी देखते हैं:


    रेस हारने के बाद खरगोश निराश हो जाता है, वो अपनी हार पर चिंतन करता है और उसे समझ आता है कि वो over-confident होने के कारण ये रेस हार गया.उसे अपनी मंजिल तक पहुँच कर ही रुकना चाहिए था।


    अगले दिन वो फिर से कछुए को दौड़ की चुनौती देता है। कछुआ पहली रेस जीत कर आत्मविश्वाश से भरा होता है और तुरंत मान जाता है।


    रेस होती है, इस बार खरगोश बिना रुके अंत तक दौड़ता जाता है, और कछुए को एक बहुत बड़े अंतर से हराता है।


    Moral of the story: Fast and consistent will always beat the slow and steady. / तेज और लगातार चलने वाला धीमे और लगातार चलने वाले से हमेशा जीत जाता है।


    यानि slow and steady होना अच्छा है लेकिन fast and consistent होना और भी अच्छा है।


    कहानी अभी बाकी है जी.. 


    इस बार कछुआ कुछ सोच-विचार करता है और उसे ये बात समझ आती है कि जिस तरह से अभी रेस हो रही है वो कभी-भी इसे जीत नहीं सकता।


    वो एक बार फिर खरगोश को एक नयी रेस के लिए चैलेंज करता है, पर इस बार वो रेस का रूट अपने मुताबिक रखने को कहता है। खरगोश तैयार हो जाता है।


    रेस शुरू होती है। खरगोश तेजी से तय स्थान की और भागता है, पर उस रास्ते में एक तेज धार नदी बह रही होती है, बेचारे खरगोश को वहीँ रुकना पड़ता है। कछुआ धीरे-धीरे चलता हुआ वहां पहुँचता है, आराम से नदी पार करता है और लक्ष्य तक पहुँच कर रेस जीत जाता है।


    Moral of the story: Know your core competencies and work accordingly to succeed. / पहले अपनी strengths को जानो और उसके मुताबिक काम करो जीत ज़रुर मिलेगी.


    कहानी अभी भी बाकी है जी ... 


    इतनी रेस करने के बाद अब कछुआ और खरगोश अच्छे दोस्त बन गए थे और एक दूसरे की ताकत और कमजोरी समझने लगे थे। दोनों ने मिलकर विचार किया कि अगर हम एक दूसरे का साथ दें तो कोई भी रेस आसानी से जीत सकते हैं।


    इसलिए दोनों ने आखिरी रेस एक बार फिर से मिलकर दौड़ने का फैसला किया, पर इस बार as a competitor नहीं बल्कि as a team काम करने का निश्चय लिया।


    दोनों स्टार्टिंग लाइन पे खड़े हो गए..get set go.. और तुरंत ही खरगोश ने कछुए को ऊपर उठा लिया और तेजी से दौड़ने लगा। दोनों जल्द ही नहीं के किनारे पहुँच गए। अब कछुए की बारी थी, कछुए ने खरगोश को अपनी पीठ बैठाया और दोनों आराम से नदी पार कर गए। अब एक बार फिर खरगोश कछुए को उठा फिनिशिंग लाइन की ओर दौड़ पड़ा और दोनों ने साथ मिलकर रिकॉर्ड टाइम में रेस पूरी कर ली। दोनों बहुत ही खुश और संतुष्ट थे, आज से पहले कोई रेस जीत कर उन्हें इतनी ख़ुशी नहीं मिली थी।


    Moral of the story: Team Work is always better than individual performance. / टीम वर्क हमेशा व्यक्तिगत प्रदर्शन से बेहतर होता है।


    Individually चाहे आप जितने बड़े performer हों लेकिन अकेले दम पर हर मैच नहीं जीता सकते।


    अगर लगातार जीतना है तो आपको टीम में काम करना सीखना होगा, आपको अपनी काबिलियत के आलावा दूसरों की ताकत को भी समझना होगा। और जब जैसी situation हो, उसके हिसाब से टीम की strengths को use करना होगा।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  13. #631
    gdp बढ़ रही थी तो आंकड़े फर्जी??

    gdp गिर रही है तो आंकड़े अव्वल दर्जी।
    मनमोहन जी......

    ये कैसी मनमर्जी?
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  14. #632
    अथ चिदांबराष्टकम


    कांग्रेस कालं महाज्ञानी, धुरंधरम् चिदंबरम्।
    चश्मा च लुंगी धारणम्, आंग्लभाषा बकबकम्।।
    ......नमामि त्वम् चिदंबरम्


    पूर्वसरकारम् महत्त्वपूर्ण पदम् सुशोभितम्।
    पदं अति दुरुपयोगम् , तथापि महिमा मंडितम् ।।
    ......नमामि त्वम् चिदंबरम्


    घोटालम् शिरोमणिं, राहुल बाबा कृपापात्रम्।
    अनेका फ्लैट्म, फार्महाउसम् च
    बहु बैंक खाता धारकम्,
    कांग्रेस नव रत्नम्, छल-कपटं सुपात्रम्।।
    ........नमामि त्वम् चिदंबरम


    कांग्रेस कल्चरम् संवाहकं, हेराफेरी पंडितम्।
    सत्ता परिवर्तनम् दुर्भाग्यम्, राजयोगं खण्डितम्।।
    .....असहायम किम् कुर्वम् चिदंबरम्


    भाण्डा फूटम्, पोल खुलम,भ्रष्टाचारम् बहिष्कृता़म्।
    मोदी च अमितं उद्भवाम् , विनाशाय च दुष्कृताम्
    .....फंसति फंसतं चिदंबरम।।


    अधिवक्तानाम् शरणम् गतम् , कब तक खैर मनावम्।
    जस करणम् तस भरणम्, परिणामम् भयावम्।।
    ......अब न बचामि चिदंबरम


    निपुणम् दांव पेचम् , अनेकं हथकंडां पेलितम्।
    षणयन्त्रम् उजागरम् , न्यायालयम् करोति दण्डितम्।।
    ......किंचित मार्गं न सूझितम् चिदंबरम्


    जनता कबहुं न जानामि प्रभु, त्वाम् कुकृत्यम् सर्वम्।
    धन्यवादम् भाजपा शासनम् , सीबीआई अन्वेषणम् पर्दाफाशम्।।
    ...... कारागारम् गच्छामि चिदंबरम्।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  15. #633
    सुप्रीम कोर्ट में 7 से 12 अक्टूबर तक दशहरा (श्रीराम की रावण पर विजय)।
    तथा 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दिवाली।
    (राजा राम के अयोध्या लौटने के उपलक्ष्य में) छुट्टी रहेगी।
    इन छुट्टियों के पश्चात कोर्ट पुनः श्रीराम के होने अथवा ना होने के
    केस की पुनः सुनवाई आरम्भ करेगा।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  16. #634
    जब गाँधी साथ रहकर नेहरू की सिगरेट और दारू नहीं छुड़ा पाये तो उनकी जयंती पर ठेका बन्द करने का क्या अर्थ हो सकता है?
    बैठे-बैठे विचार आया, सोचा आपसे पूछ लूँ।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  17. #635
    आज की अंग्रेजी तिथि आगे पीछे, दोनों ओर से एक ही है:-


    09 10 2019
    2019 10 09
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  18. #636
    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    पीएम मोदी ने लालकिले से कहा "जनसंख्या विस्फोट खतरनाक है भारत के लिए..!
    अर्थात शीघ्र ही 'ऊपर वाले की देन है' पर पाबंदी लगने वाली है..!
    Uparwale ki dein to Pahla hota hai.....baaki to Qatar se sambhodit hain. Hahahaha!

  19. #637
    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    पाक सेना तैयार बैठी है
    कि
    कब भारत से युद्ध हो
    और
    वो आत्मसमर्पण करें

    ताकि उन्हें भरपेट भोजन मिल सके
    इमरान खान

    Upwas pe hi jiyenge ye to......:-D

  20. #638
    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    साथियों ! लाल किले से शीशे में छुपकर मिमियाने की याद है कि 6 वर्ष में खुले मन्च से दहाड़ सुन भूल गए?
    Hmmm! ......................

  21. #639
    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    कछुआ और खरगोश की कहानी का वो हिस्सा जो आपने शायद नहीं सुना होगा .....
    Office ki story-line churai hai aapne....hehehe! Management ki class mein aisi bahaut suni hain maine. It is all priority and need. Rest is workforce! Now take stand! 😁

  22. #640
    Quote Originally Posted by neel6318 View Post
    Hehe....Pahle to Anushka Sharma sirf Virat ki cricket scoring ko nazar lagati thin, ab to unke kaptaan banne ke baad shayad purey match ko laga rahi hain. Sorry Anushka ji agar galti se ye padh lein to. Aisa main nahin log bolte hain, tabhi maine bataya ki kaise liya jata hai dono ki love jodi ko. Waise Captain ki baari bhi sabki aani chahiye, pata to chale ki world cup kaise laya jata hai.
    Now news is around that she also has influence on team selectors...... kuch bhi ho "A 21st century lady is behind the fall of every successful man". kahawat badal gayi... jamane ki saath.

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •