Page 2 of 33 FirstFirst 1 2 3 4 5 6 12 ... LastLast
Results 21 to 40 of 644

Thread: मखौलिये जाट कह दे सच्ची बात !!!!!

  1. #21
    "इब्ब के होवेगा ? "


    इब्ब उम्र देवे साथ ,
    उलाद ना देवे हाथ ,
    इब्ब के होवेगा ?
    मेरे बटे ,एक्ला ,
    बैठ कूण में रोवेगा ॥

    दिन थे तेरे कमाण के ,
    जिब्ब खेले तन्ने ताश ,
    बाळक रहए ना धोरे ,
    घर का सत्यानाश ,
    इब्ब के होवेगा ?
    मेरे बटे ,एक्ला ,
    बैठ कूण में रोवेगा ॥

    जब थी देहि बनाण की ,
    तन्ने रचाए रास ,
    ज़र लाया शरीर के ,
    जीण की रही ना आस ,
    इब्ब के होवेगा ?
    मेरे बटे ,एक्ला ,
    बैठ कूण में रोवेगा ॥

    किल्ले धरे गहणे ,
    प्यारी पे छुल्वाई घास ,
    आप धोळ कपडिया ,
    घ्र्क्याँ माँह तें आवे बाँस ,
    इब्ब के होवेगा ?
    मेरे बटे ,एक्ला ,
    बैठ कूण में रोवेगा ॥
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  2. The Following 3 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    rainuohlyan (November 20th, 2013), sukhbirhooda (March 25th, 2014), Sure (August 24th, 2013)

  3. #22
    आजकल के कूल ड्यूड...
    राखी बहन से बंधवाते है...
    .
    .
    .
    .
    इच्छा और
    सुरक्षा की पूर्ति प्रेमिका की करते है,
    .
    .
    .
    .
    बहन के साथ पडोस की दुकान जाने मेँ
    शरमाते है,
    .
    .
    .
    .
    प्रेमिका के साथ विश्वभ्रमण
    का सपना बुनते है..
    .
    .
    .
    .
    माँ पीको फाल कराने के लिए साडी देँ
    तो इनको जाने मेँ शर्म आती है...
    .
    .
    .
    .
    और प्रेमिका के लिए जीँस खरीदने मेँ आगे
    रहते है,
    .
    .
    .
    माँ चायपत्ती लेने जाने के लिए कहेँ
    तो गरजते है,
    .
    .
    .
    पर प्रेमिका ने अगर रिचार्ज के लिए
    कहा तो कुत्तो की तरह भाग कर जाते है..
    .
    .
    .
    बहन जिस कालेज मेँ एडमिशन ले
    इनको वहाँ पढने मेँ शर्म आती है,
    .
    .
    .
    .
    .
    पर जिस कालेज मेँ प्रेमिका एडमिशन ले
    उसमेँ घर वालो से लडकर एडमिशन लेते
    है...||
    अगर ऐसा ही रहा तो वो दिन दूर
    नही जब माँ की गाली आदमी सहन कर
    लेगा पर प्रेमिका की गाली मेँ दंगे
    हो जायेँगे..|
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  4. The Following 4 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    adarsh (August 9th, 2014), ssgoyat (November 18th, 2013), sukhbirhooda (March 25th, 2014), Sure (August 24th, 2013)

  5. #23
    एक आदमी इंदौर के एक अस्पताल में अंतिम साँसे
    गिन रहा था....
    .
    उसके पास उसकी पत्नी,बच्चे एवं नर्स खड़े थे....
    .
    आदमी अपने बड़े पुत्र से : तुम मेरे साकेत वाले 15
    बंगले ले लो...
    .
    पुत्री से : तुम मेरे विजय नगर वाले 8 बंगले ले
    लो...
    .
    छोटेपुत्र से : तुम मेरे सबसे छोटे और प्रिय बेटे
    हो मैं तुम्हारा भविष्य उज्जवल
    देखना चाहता हूँ.....इसलिए तुम मेरे जवाहर मार्ग
    वाले 20 ऑफिस ले लो...
    .
    पत्नी से : तुम मेरे पलासिया वाली बिल्डिंगों के
    सभी 11 फ्लैट ले लो....
    .
    पास में खड़ी नर्स प्रभावित होते हुए पत्नी से
    बोली आप बहुत ही भाग्यशाली हैं कि आपको इतने
    अमीर पति मिले जो आपको इतनी सारी जायदाद
    देकर जा रहे है....
    .
    .
    पत्नी नर्स से बोली
    .
    कौन अमीर, कौनसी जायदाद ????
    .
    अरे ये तो हम सबको जिम्मेदारियां दे रहे
    है.....सुबह सुवह दूध पहुँचाने की........
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  6. The Following User Says Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    sukhbirhooda (March 25th, 2014)

  7. #24
    इंतहा तो तब हो गई जब दिग्विजय सिंहसे उनके मुहल्ले के कुछबच्चों ने पूछ लिया
    .
    .
    .
    !!!
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    अंकल आपको यहीं जला दें या रामलीला मैदान चलोगे?
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  8. #25
    एक नौजवान आदमी एक किसान की बेटी से शादी की इच्छा लेकर किसान के पास गया.किसान ने उसकी ओर देखा और कहा, " युवक, खेत में जाओ. मैं एक एक करके तीन बैल छोड़ने वाला हूँ. अगर तुम तीनों बैलों में से किसी भी एक की पूँछ पकड़ लो तो मैं अपनी बेटी की शादी तुमसे कर दूंगा."

    नौजवान खेत में बैल की पूँछ पकड़ने की मुद्रा लेकर खडा हो गया. किसान ने खेत में स्थित घर का दरवाजा खोला और एक बहुत ही बड़ा और खतरनाक बैल उसमे से निकला. नौजवान ने ऐसा बैल पहले कभी नहीं देखा था. उससे डर कर नौजवान ने निर्णय लिया कि वह अगले बैल का इंतज़ार करेगा और वह एक तरफ हो गया जिससे बैल उसके पास से होकर निकल
    गया. दरवाजा फिर खुला. आश्चर्यजनक रूप से इस बार पहले से भी बड़ा और भयंकर बैल निकला. नौजवान ने सोचा कि इससे तो पहला वाला बैल ठीक था. फिर उसने एक ओर होकर बैल को निकल जाने दिया. दरवाजा तीसरी बार खुला. नौजवान के चहरे पर मुस्कान आ गई. इस बार एक छोटा और मरियल बैल निकला. जैसे ही बैल नौजवान के पास आने लगा, नौजवान ने उसकी पूँछ पकड़ने के लिए मुद्रा बना ली ताकि उसकी पूँछ सही समय पर पकड़ ले. पर उस बैल की पूँछ थी ही नहीं.

    कहानी से सीख:-

    जिन्दगी अवसरों से भरी हुई है. कुछ सरल हैं और कुछ कठिन. पर अगर एक बार अवसर गवां दिया तो फिर वह अवसर दुबारा नहीं मिलेगा. अतः हमेशा प्रथम अवसर को हासिल करने का प्रयास करना चाहिए
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  9. #26
    एक आदमी रात को शराब पीकर घर आया, और सोते सोते भगवान को प्यारा हो गया. ऊपर जाकर उसने भगवान से जीने का एक मौका और माँगा. भगवान नेँ उसे मुर्गी बना कर वापस भेज दिया.मुर्गी बन कर उसने एक अण्डा दिया जैसे ही उसने अण्डे को देखा तो उसके होश उड़ गये.अण्डा सोने का था, खुशी मेँ उसने जोर लगाया और दूसरा अण्डा दिया.

    और जैसे ही वो तीसरा अण्डा देने के लिए जोर लगाने लगा तो उसके सर पे किसी नेँ जूता मारा.

    और जब उसने आँखे खोली तो उसने देखा बीवी चिल्ला रही थी.

    उठ जा बेवड़े ! बिस्तर पे पोटी किये जा रहा है।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  10. #27
    एक t.v रिपोर्टर नै जख्मी जाट से पूच्छा:जब बम गिरा तो क्या जोर से फटा?



    जाट बोल्या:ना मेरी सासू के वो मेरे धोरै घिसरदा होया आया और धोरै आ कै नै शरमा कै बोल्या "बढाम"!!
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  11. The Following 2 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    rainuohlyan (November 20th, 2013), sukhbirhooda (March 25th, 2014)

  12. #28
    एक लड़का एक नाई की दुकान में गया और, नाई ने
    अपने ग्राहक से फुसफुसाते हुए कहा,"ये
    दुनिया का सबसे मूर्ख बच्चा है तुम देखो मैं
    अभी कैसे साबित करता हूँ।"
    नाई ने अपने एक हाथ में 10 रूपए का नोट
    रखा और दूसरे में 2 रूपए का सिक्का, तब उस
    लड़के को अपने पास बुलाया और कहा, "बेटा तुम्हें
    कौन सा चाहिए?"
    बच्चे ने 2 रूपए का सिक्का उठाया और बाहर
    चला गया।
    नाई ने कहा, "मैंने तुमसे क्या कहा था ये
    लड़का कुछ भी नहीं जानता, बाद में जब वो ग्राहक
    बाल कटवा कर बाहर निकला तो उसे
    वही बच्चा दिखा जो आइसक्रीम की दुकान के
    पास खड़ा आइसक्रीम खा रहा था।"
    ग्राहक: अरे बेटा क्या मैं तुमसे एक बात पूछूँ?
    तुमने 10 रूपए लेने के बजाय 2 रूपए
    का सिक्का क्यों लिया?
    बच्चे ने अपनी आइसक्रीम चाटते हुए जवाब दिया,
    "अंकल जिस दिन मैंने 10 रूपए का नोट ले
    लिया उस दिन खेल खत्म।"
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  13. #29
    हिन्दुओं मे एक कास्ट है, वो है जाट। जो सदैव हर कार्य शीघ्रता से ही करता है।


    अब देखो ना :-


    जाट स्कुटर पर,
    स्कुटर 80 पर,
    जाट बुलैट पर,
    बुलैट 100 पर,
    जाट आलटो पर,
    आलटो 120 पर,
    फिर जाट
    :
    :
    :
    :
    :
    :
    :
    :


    :
    :
    :


    :
    :
    :
    :
    जाट एम्बुलेन्स पर,


    एम्बुलेन्स 140 पर,


    **लोग साँची कहवे है जाट गला मँ खाट, आयगो न सीधो खाट पर।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  14. The Following 2 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    SandeepSirohi (October 30th, 2013), sukhbirhooda (March 25th, 2014)

  15. #30
    राहुल जी रैली में :

    - "आपको विकास चाहिए?"

    - "नहीं."

    - "खुशहाली चाहिए?"

    - "नहीं."

    - "तो क्या चाहिए?"

    - "सर, हम चारों टैंट वाले हैं, ये कुर्सियां और माइक वापिस चाहिए."
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  16. The Following 3 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    anilsangwan (November 21st, 2013), rainuohlyan (November 20th, 2013), ssgoyat (November 18th, 2013)

  17. #31
    इतनी सरलता से तो ऑटो भी नहीं मिलता जितनी सरलता से सीबीआई को सबूत मिल जाते हैं।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  18. #32
    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    एक लड़का एक नाई की दुकान में गया और, नाई ने
    अपने ग्राहक से फुसफुसाते हुए कहा,"ये
    दुनिया का सबसे मूर्ख बच्चा है तुम देखो मैं
    अभी कैसे साबित करता हूँ।"
    नाई ने अपने एक हाथ में 10 रूपए का नोट
    रखा और दूसरे में 2 रूपए का सिक्का, तब उस
    लड़के को अपने पास बुलाया और कहा, "बेटा तुम्हें
    कौन सा चाहिए?"
    बच्चे ने 2 रूपए का सिक्का उठाया और बाहर
    चला गया।
    नाई ने कहा, "मैंने तुमसे क्या कहा था ये
    लड़का कुछ भी नहीं जानता, बाद में जब वो ग्राहक
    बाल कटवा कर बाहर निकला तो उसे
    वही बच्चा दिखा जो आइसक्रीम की दुकान के
    पास खड़ा आइसक्रीम खा रहा था।"
    ग्राहक: अरे बेटा क्या मैं तुमसे एक बात पूछूँ?
    तुमने 10 रूपए लेने के बजाय 2 रूपए
    का सिक्का क्यों लिया?
    बच्चे ने अपनी आइसक्रीम चाटते हुए जवाब दिया,
    "अंकल जिस दिन मैंने 10 रूपए का नोट ले
    लिया उस दिन खेल खत्म।"
    Bahut Badhiya ! Laalch Buri Bala.
    History is best when created, better when re-constructed and worst when invented.

  19. The Following 2 Users Say Thank You to DrRajpalSingh For This Useful Post:

    anuragsunda (July 4th, 2014), rajpaldular (November 22nd, 2013)

  20. #33
    1 बार 1 अंग्रेज रोहतक पहुच गया आर उड़े जा के राह भूल गया.

    भटकदा होया ओ शीला बाई पास पे जा पोंचया उड़े रामफल अर सतबीर दो ताऊ खड़े थे ओ उन पे जा के राह बूजन लाग्या.

    पहलया उसने अंग्रेजी में पुछा उन दोनुआ के कोनी समझ में आई, फेर जर्मन में बुझी उनके वा भी ना आई , नु कर के उसने कई देसा की भाषा में बुझया पर उन दोनुआ के कोए भी बुत में कोनी बड़ी अर हार के अंग्रेज उड़े ते चला गया.

    उसके जाए पाछे रामफल सतबीर ने बोल्या - अक भाई आपा ने भी 1 - 2 विदेशी भाषा सीख लेनी चाहिए के बेरा कद काम आजा

    सतबीर पडदे ए बोल्या - कीमे फायदा कोनी इस अंग्रेज ने कितनी आवे थी इसके काम आई?


    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  21. The Following 2 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    sanjaymalik (December 27th, 2013), sukhbirhooda (March 25th, 2014)

  22. #34
    अमिताभ बच्चन : कुछ दिन तो गुज़ारिए
    गुजरात में..
    कांग्रेस : कुछ पल तो गुज़ारिए राहुल
    गाँधी की सभा में....please.
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  23. #35
    6 माह बाद भी अपनी बीवी के कब्र पर रोते
    हुए और पंखा झलते हुए मौलवी को देख एक
    शख्स कह उठा...
    "या अल्लाह... इतनी मोहोब्बत!!!"
    मौलवी और जोर से गिडगिडाते और पंखा झलते हुए बोले...,
    "मरने वाली कह गयी थी, मेरे कब्र की मिटटी सूखने के बाद ही दूसरा निकाह करना...
    *
    *
    *
    *
    *
    *
    पता नहीं कौन कमबख्त रोज़ दो बाल्टी पानी डाल जाता है?"
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  24. #36




    लड़की लड़के से आखरी बार मिलने आई है..
    वो लड़के से कहती है - तुम मुझे भूल जाओ..मैं
    अब किसी और की होने जा रही हूँ..कल
    मेरी शादी है..
    लड़का चुपचाप उसे देखता रहता है..
    लड़की फिर कहती है - कुछ बोलोगे नहीं..
    लड़का मुस्कुराता है..और कहता है - (गौर से
    पढ़िए)..
    "कोई तुमसे मेरा नाम जो ले,कह देना पागल
    लड़का था,,
    इस झूठी दुनिया में मुझसे,जो सच्ची मोहब्बत
    करता था,,
    मेरे रूठने पे वो रो देता,मेरी डांट पे भी खुश
    हो लेता,,
    जब सारे साथ छुड़ा लेते,चुपके से साथ
    वो हो लेता,,
    "हिम्मतवाला था यूँ तो, पर मुझको खोने से
    डरता था,,
    कोई तुमसे मेरा नाम जो ले,कह देना पागल
    लड़का था,,
    मुझसे मिलने की खातिर वो,बारिश में भीगकर
    आता था,,
    "जिस रोज मैं खाना न खाऊं,उस दिन उपवास
    मनाता था,,
    कोई और नहीं था उसका, बस मुझपे ही जीता-
    मरता था,,
    कोई तुमसे मेरा नाम जो ले,कह देना पागल
    लड़का था,,
    "गलती मेरी भी होने पर,माफ़ी की गुजारिश
    करता था,,
    हर हाल में मैं हंसती जाऊं,इस कोशिश में बस
    रहता था,,
    मैं कैसे उसकी हो जाऊं,हर पल ये
    सोचा करता था,,
    कोई तुमसे मेरा नाम जो ले,कह देना पागल
    लड़का था,,
    "मेरे लाख मना करने पर भी,मेरा नाम जोर से
    लेता था,,
    मेरी एक हंसी की खातिर वो,कुछ गाने
    भी गा देता था,,
    मेरा हाथ पकड़ दुनिया से वो,लड़ने की बातें
    करता था,,
    कोई तुमसे मेरा नाम जो ले,कह देना पागल
    लड़का था,,
    "मुझसे मिलने से पहले वो,दुनिया में बहुत
    अकेला था,,
    जब पहली बार उसे देखा,चेहरे पे दर्द
    का मेला था,,
    मेरे साथ में थी वो बात कि, वो हरदम
    ही हँसता रहता था,,
    कोई तुमसे मेरा नाम जो ले,कह देना पागल
    लड़का था,,
    "जब नींद मुझे आ जाती थी,वो डांट के मुझे
    सुलाता था,,
    अपनी पगलाई बातों से,अक्सर वो मुझे
    रुलाता था,,
    उसका जीवन बिखरा था, पर मेरा ख़याल
    वो रखता था,,
    कोई तुमसे मेरा नाम जो ले,कह देना पागल
    लड़का था,,
    "कुछ मजबूरी के चलते, जब मैंने उससे हाथ
    छुड़ाया था,,
    उसने न कोई शिकायत की,बस धीरे से
    मुस्काया था,,
    मेरी यादों में रातों में,उठ उठकर रोया करता था,,
    कोई तुमसे मेरा नाम जो ले,कह देना पागल
    लड़का था,,
    "वो पागल लड़का तन्हा ही,मेरी यादों से
    लड़ता है,,
    मेरे बिन जिंदा रहने की,नाकाम वो कोशिश
    करता है,,
    वो आज भी मुझपे मरता है,वो कल भी मुझपे
    मरता था,,
    कोई तुमसे मेरा नाम जो ले,कह देना पागल
    लड़का था.




    (सौजन्य : मखौलिये जाट कह दे सच्ची बात.)
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  25. #37
    "घर अधूरा खाट बिना,
    तराजू अधूरा बाट बिना,
    राजा अधूरा ठाठ बिना,
    देश अधूरा जाट बिना।"


    (सौजन्य : मखौलिये जाट कह दे सच्ची बात)
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  26. The Following 3 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    nainsunil007 (December 25th, 2013), SandeepSirohi (December 26th, 2013), sukhbirhooda (March 25th, 2014)

  27. #38
    एक बैंक बिल्कुल जेल के सामने था एक दिन बैंक के सेफ का लॉक नही खुल रहा था बैंक वालों ने हर प्रकार की चेष्टा की मैकनिक बुलाये पर फिर भी वे सेफ का लॉक नही खोल पाए।


    तब बैंक मैनेजर ने जेल में जाकर बन्दियों से सहायता माँगी तब एक बन्दी लॉक खोलने के लिए तैयार हो गया।


    उसे पुलिस सुरक्षा में बाहर लाया गया और उसने थोड़ी ही देर में बिना किसी तोड़फोड़ के सेफ खोल दिया।


    बैंक मैनेजर उसके उस कृत्य से बहुत प्रसन्न हुआ।


    मैनेजर ने सेफ खोलने वाले बन्दी से कहा, "मैं आपसे बहुत प्रसन्न हूँ, आपने बिना किसी क्षति के सेफ खोल दिया आप बताईये कि इस काम के लिए हम आपको कितने रूपए दें?"


    सेफ खोलने वाले बन्दी ने कहा, "पिछली बार तो जब मैंने ऐसा ही एक सेफ खोला था तो मुझे 10 लाख रूपए मिले थे तभी तो मैं यहाँ हूँ।"
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  28. The Following User Says Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    sukhbirhooda (March 25th, 2014)

  29. #39
    एक गाम मैं एक पटवारी चला गया , आर पहले पटवारी घणा खुला पजामा पहरया करदे !

    आर पटवारी के पजामे ने देख के ने अक यो के भुत सा आ गया एक कुतिया उसके पाछे लाग ली आर पटवारी आगे आगे कुतिया पाछे पाछे !

    इब इसा सूत बैठ गया के पटवारी ने रोज गाम मैं जाणा पड़ गया आर व कुतिया उसके पाछे लाग लेंदी !

    एक दिन व कुतिया ट्राली के निचे सोण लागरी थे , पटवारी ने सोच्या एक मौका पड्या से लिकड़ ले ने भाज के

    वो जीसा ए उस कुतिया के धोरे के भाज्या उस कुतिया ने जाग आगी फेर वो भाज के ने एक पेड़ पे चढ़ गया

    आर उस कुतिया के कानी लखा क ने नु बोल्या -

    "अक तेरे धोरे 2 कनाल ज़मीन होंदी न तो तन्ने बताऊ अर अक पटवारी के चीज़ होया करे से"
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  30. The Following User Says Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    sukhbirhooda (March 25th, 2014)

  31. #40
    एक छोरी काळती बा जीव महारो बाळती,
    ऊँचा ऊँचा टीबङा पर रुखँङा रो खेत हो,
    खेत रुजगार बिको खेत सु हि हैत हो,
    बेल जीको शीशफूल फूल बिकी राखङी,
    बा एक बार आखङी तो बार बार आखङी,
    भौत राज रेहवति तो टीन्डस्या ऊछाळती
    रीस बिने आवति तो गावड्या ने मारती,
    गुवाङ बिच आवती ना देखती ना झाकँति,
    मै हात सु बुलावतो बा आँख सु ना झाकती.
    एक छोरी काळती बा जीव म्हारो बाळती.
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  32. The Following 2 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    shivamchaudhary (January 5th, 2014), sukhbirhooda (March 25th, 2014)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •