Page 5 of 16 FirstFirst 1 2 3 4 5 6 7 8 9 15 ... LastLast
Results 81 to 100 of 308

Thread: A Fistful Gaddar Jats

  1. #81
    Quote Originally Posted by cutejaatsandeep View Post
    jaat arya samaji hai pehle tu arya samaj ki definition pad ke aa.
    आर्य समाजी हैं तो फिर आर्य समाजी बनो , वो भी पूरे नहीं बन पाये | दयानन्द सरस्वती के कहे अनुसार अपने आप को हिन्दू कहलाना बंद करो , मंदिर मूर्ति पुजा बंद करो |
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

  2. The Following 2 Users Say Thank You to RavinderSura For This Useful Post:

    desijat (June 18th, 2013), rinkusheoran (June 18th, 2013)

  3. #82
    आँख मूँद लेने से व्यर्थ के तर्क दलीलों से हक़ीक़त नहीं बदल जाती | हिन्दू धर्म मे ब्राह्मणवाद पूरी तरह से हावी था हैं और रहेगा असल मे हिन्दू धर्म हैं ही ब्राह्मणवाद का पर्यायवाची | देहात मे जा कर देखोगे तो आपको आज भी नमूना देखने को मिल जाएगा की हिन्दू धर्म मे जाटों को कितना मान सम्मान दिया हैं | जाटों ने इस धर्म के लिए कितनी कुरबानिया दी और बदले इन लोगो ने जाटों को क्या दिया , इतिहास मे जाटों को कोई जगह नहीं और ना ही इन लोगो ने जाटो को कभी हिन्दू माना और ना ही कभी ऊंचे वर्ण मे गिना |
    भरतपुर रियासत की नीव इस हिन्दू धर्म की रक्षा करते रखी गई थी , जब महाराजा जवाहर सिंह पुष्कर स्नान के लिए गए तो उन्हे ऊंची जाति का ना होने के कारण पहले स्नान करने से रोक दिया गया , रोकने से पहले इन लोगो ने यह नहीं सोचा ये वो शूरवीर हैं जिन लोगो ने तुम्हारे धर्म की रक्षा के लिए तलवार उठाई , नहीं तो जिन लोगो को ये लोग ऊंची जाति का मानते हैं क्षत्रिय मानते हैं वे लोग अपनी बेटियों के डोले इन मुगलो को दे रहे थे |
    ऐसे ही सिक्खो मे बाबा दीप सिंह संधु जैसे कई इस धर्म की रक्षा के लिए शहीद हो गए पर इन लोगो ने इन सिक्खो ( सिक्ख का अर्थ शिष्य ) को हिन्दू नहीं माना , क्योंकि ऐसा करने से ब्राहमनवादियों की दुकान बंद हो जाती , इसी कारण आखिर मे सिक्ख ने एक अलग धर्म का रूप ले लिया |
    ऐसे अनेकों अन गिनत उदाहरण हैं इतिहास मे |
    यह कहे की अब पहले वाली बात नहीं रही जमाना बादल गया हैं , जमाना बेशक बदल गया हो परंतु इतिहास मे जाट का इस हिन्दू धर्म मे क्या मान सम्मान था वो आज भी देखने को मिल जाता हैं |और जमाना नहीं बदला यह तो हमारे बुज़र्गों की हिम्मत थी की इतना सब कुछ होने के बाद भी उन लोगो ने कौम को एक मुकाम दिया |

    यूनान-ओ-मिस्र-ओ-रोमा सब मिट गए जहां से।
    अब तक मगर है बाक़ी नामों-निशां हमारा।।
    कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी।
    सदियों रहा है दुश्मन दौरे-ज़मां हमारा।।
    'इकबाल’! कोई महरम अपना नहीं जहा में।
    मालूम क्या किसी को दर्दे-निहां हमारा।।

    आज के समय मे हिन्दू मैरिज एक्ट से बड़ा उदाहरण क्या होगा , इसी से ही पता लग जाता हैं की हम क्या हैं , इन लोगो (ब्राहमनवादियों) ने हमे क्या माना !!!!
    यह हिन्दू (ब्राह्मणवादी) मीडिया तो हमे तालिबानी कह रही हैं !
    Last edited by RavinderSura; June 18th, 2013 at 01:09 PM.
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

  4. The Following 6 Users Say Thank You to RavinderSura For This Useful Post:

    desijat (June 18th, 2013), ravinderjeet (June 18th, 2013), rinkusheoran (June 18th, 2013), sivach (June 18th, 2013), ssgoyat (June 18th, 2013), vicky84 (June 18th, 2013)

  5. #83
    हिंदुत्व से बढ़कर कोई धर्म नहीं।

    क्या बनना पसंद करेंगे आप?

    विवरण सहित पठन करें:-

    मुस्लिम -1. कोठा, मुजरा, तवायफ, गालियाँ, तलाक, बुर्का अर्थात पर्दा , आतंक, हिंसा, रिश्तों का पतन, मानसिक यौन विकृति, हूरों का लालच देकर जिहाद। यह इस्लाम का योगदान है विश्व की भीषण बर्बादी में।

    इसाई- 2. नग्नता , फूहड़ता आधारित आधुनिकता, भीषण विज्ञान जिसके दम पर विनाश और विकास दोनों संभव हैं। अनावश्यक युद्ध, प्रकृति पर संकट यह मिला जुला योगदान है ईसाइयत का।

    सनातन धर्म हिन्दू - 3. वेद, पुराण, उपनिषद, संस्कृति, संस्कार, ज्ञान, आध्यात्म , प्रेम, आयुर्वेद, योग, कृषि, पौराणिक विज्ञान, ज्योतिष, संयुक्त पारिवारिक दृष्टिकोण, शान्ति, सद्भाव आदि यह सनातन संस्कृति का योगदान है पूरे विश्व को जिसके दम पर आज संसार के अधिकतर देशों में नैतिकता, संस्कार, आध्यात्म जीवित हैं।


    अब निर्णय आपका।


    सनातनी बनना है अथवा .............!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! !!!!
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  6. The Following User Says Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    cutejaatsandeep (June 18th, 2013)

  7. #84
    kya bakwaas hai ye?

    Rajpal ji, kuch likhne se pehle soch to liya hota ki kya likh rahe ho.


    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    हिंदुत्व से बढ़कर कोई धर्म नहीं।

    क्या बनना पसंद करेंगे आप?

    विवरण सहित पठन करें:-

    मुस्लिम -1. कोठा, मुजरा, तवायफ, गालियाँ, तलाक, बुर्का अर्थात पर्दा , आतंक, हिंसा, रिश्तों का पतन, मानसिक यौन विकृति, हूरों का लालच देकर जिहाद। यह इस्लाम का योगदान है विश्व की भीषण बर्बादी में।

    इसाई- 2. नग्नता , फूहड़ता आधारित आधुनिकता, भीषण विज्ञान जिसके दम पर विनाश और विकास दोनों संभव हैं। अनावश्यक युद्ध, प्रकृति पर संकट यह मिला जुला योगदान है ईसाइयत का।

    सनातन धर्म हिन्दू - 3. वेद, पुराण, उपनिषद, संस्कृति, संस्कार, ज्ञान, आध्यात्म , प्रेम, आयुर्वेद, योग, कृषि, पौराणिक विज्ञान, ज्योतिष, संयुक्त पारिवारिक दृष्टिकोण, शान्ति, सद्भाव आदि यह सनातन संस्कृति का योगदान है पूरे विश्व को जिसके दम पर आज संसार के अधिकतर देशों में नैतिकता, संस्कार, आध्यात्म जीवित हैं।


    अब निर्णय आपका।


    सनातनी बनना है अथवा .............!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! !!!!

  8. The Following 2 Users Say Thank You to vicky84 For This Useful Post:

    desijat (June 18th, 2013), rekhasmriti (June 18th, 2013)

  9. #85
    Quote Originally Posted by vicky84 View Post
    kya bakwaas hai ye?

    Rajpal ji, kuch likhne se pehle soch to liya hota ki kya likh rahe ho.

    मैंने ऐसा क्या लिख दिया विक्की मोहन जी ! जो आपको ये बकवास लग रहा है? नाम से तो आप हिन्दू ही लग रहे हैं।क्या आप सनातनी/हिन्दू नहीं हैं?महान अचरज।

    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  10. #86
    Respected Moderators ! कृपया जाटलैंड के जितने भी सदस्य हैं (मैं भी) उनकी आईडी को वेरीफाई किया जाये, मुझे संदेह है कि कुछ मुस्लिम और ईसाई भी हमारी साईट पर आ गए हैं।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  11. #87
    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    हिंदुत्व से बढ़कर कोई धर्म नहीं।

    क्या बनना पसंद करेंगे आप?

    विवरण सहित पठन करें:-

    मुस्लिम -1. कोठा, मुजरा, तवायफ, गालियाँ, तलाक, बुर्का अर्थात पर्दा , आतंक, हिंसा, रिश्तों का पतन, मानसिक यौन विकृति, हूरों का लालच देकर जिहाद। यह इस्लाम का योगदान है विश्व की भीषण बर्बादी में।

    इसाई- 2. नग्नता , फूहड़ता आधारित आधुनिकता, भीषण विज्ञान जिसके दम पर विनाश और विकास दोनों संभव हैं। अनावश्यक युद्ध, प्रकृति पर संकट यह मिला जुला योगदान है ईसाइयत का।

    सनातन धर्म हिन्दू - 3. वेद, पुराण, उपनिषद, संस्कृति, संस्कार, ज्ञान, आध्यात्म , प्रेम, आयुर्वेद, योग, कृषि, पौराणिक विज्ञान, ज्योतिष, संयुक्त पारिवारिक दृष्टिकोण, शान्ति, सद्भाव आदि यह सनातन संस्कृति का योगदान है पूरे विश्व को जिसके दम पर आज संसार के अधिकतर देशों में नैतिकता, संस्कार, आध्यात्म जीवित हैं।


    अब निर्णय आपका।


    सनातनी बनना है अथवा .............!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! !!!!
    हम जाट रहना पसंद करेंगे । जो हिन्दू आप यहाँ बता रहे हैं ये जीत ताखर का वो "जीवन की पद्दति" नहीं हे । ये ब्राह्मण धरम हे, जो की मुफत्खोरी ,जातिवाद ,आर्थिक, राजनेतिक और सामाजिक भार्स्ठाचार का जन्मदाता ,अवम पोषक हे ।
    :rockwhen you found a key to success,some ideot change the lock,*******BREAK THE DOOR.
    हक़ मांगने से नहीं मिलता , छिना जाता हे |
    अहिंसा कमजोरों का हथियार हे |
    पगड़ी संभाल जट्टा |
    मौत नु आंगालियाँ पे नचांदे , ते आपां जाट कुहांदे |

  12. The Following 2 Users Say Thank You to ravinderjeet For This Useful Post:

    rekhasmriti (June 18th, 2013), ssgoyat (June 18th, 2013)

  13. #88
    Quote Originally Posted by rinkusheoran View Post
    inki इज्जत hogi to jagi na, inko dusro ki ijjat rehti hai bas apni nhi sochate
    jaise tharri izzat ho rii hai sonia gandhi ke aage pooch hila hilaa ke maane isssi ni chahiye.....ibb to tere leader ne saf saaf likh diya hoga facebook pe ki sonia gandi ko vote do.....kuch din aur ruk ja haryane mai ibb jaat itne guusse mai aa jayenge ge tharre leader ne deekh ke ki wee kuch bhi kar sake hai....ibb thaaam saaree apne apne naaam ke aaage gandhi laa looo....

  14. #89
    Quote Originally Posted by ravinderjeet View Post
    हम जाट रहना पसंद करेंगे । जो हिन्दू आप यहाँ बता रहे हैं ये जीत ताखर का वो "जीवन की पद्दति" नहीं हे । ये ब्राह्मण धरम हे, जो की मुफत्खोरी ,जातिवाद ,आर्थिक, राजनेतिक और सामाजिक भार्स्ठाचार का जन्मदाता ,अवम पोषक हे ।


    रविन्द्रजीत सिंह जी ! यदि आप हिन्दू धर्म से भिन्न जाट ही रहना चाहते हैं तो सर्वप्रथम ये हिन्दू नाम के स्थान पर कोई ऐसे नाम रखिये जो कभी सुना ही ना हो। अर्थात आपका नाम हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई एवं अन्य धर्मों से भिन्न होने चाहिए।विवाह भी हिन्दू रीति-रिवाजों से भिन्न होना चाहिए एवं अंतिम संस्कार भी भिन्न होना चाहिए।

    ब्राह्मणों से मेरा कोई लेना देना नहीं है।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  15. The Following User Says Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    upendersingh (June 19th, 2013)

  16. #90
    Quote Originally Posted by RavinderSura View Post
    आँख मूँद लेने से व्यर्थ के तर्क दलीलों से हक़ीक़त नहीं बदल जाती | हिन्दू धर्म मे ब्राह्मणवाद पूरी तरह से हावी था हैं और रहेगा असल मे हिन्दू धर्म हैं ही ब्राह्मणवाद का पर्यायवाची | देहात मे जा कर देखोगे तो आपको आज भी नमूना देखने को मिल जाएगा की हिन्दू धर्म मे जाटों को कितना मान सम्मान दिया हैं | जाटों ने इस धर्म के लिए कितनी कुरबानिया दी और बदले इन लोगो ने जाटों को क्या दिया , इतिहास मे जाटों को कोई जगह नहीं और ना ही इन लोगो ने जाटो को कभी हिन्दू माना और ना ही कभी ऊंचे वर्ण मे गिना |
    भरतपुर रियासत की नीव इस हिन्दू धर्म की रक्षा करते रखी गई थी , जब महाराजा जवाहर सिंह पुष्कर स्नान के लिए गए तो उन्हे ऊंची जाति का ना होने के कारण पहले स्नान करने से रोक दिया गया , रोकने से पहले इन लोगो ने यह नहीं सोचा ये वो शूरवीर हैं जिन लोगो ने तुम्हारे धर्म की रक्षा के लिए तलवार उठाई , नहीं तो जिन लोगो को ये लोग ऊंची जाति का मानते हैं क्षत्रिय मानते हैं वे लोग अपनी बेटियों के डोले इन मुगलो को दे रहे थे |
    ऐसे ही सिक्खो मे बाबा दीप सिंह संधु जैसे कई इस धर्म की रक्षा के लिए शहीद हो गए पर इन लोगो ने इन सिक्खो ( सिक्ख का अर्थ शिष्य ) को हिन्दू नहीं माना , क्योंकि ऐसा करने से ब्राहमनवादियों की दुकान बंद हो जाती , इसी कारण आखिर मे सिक्ख ने एक अलग धर्म का रूप ले लिया |
    ऐसे अनेकों अन गिनत उदाहरण हैं इतिहास मे |
    यह कहे की अब पहले वाली बात नहीं रही जमाना बादल गया हैं , जमाना बेशक बदल गया हो परंतु इतिहास मे जाट का इस हिन्दू धर्म मे क्या मान सम्मान था वो आज भी देखने को मिल जाता हैं |और जमाना नहीं बदला यह तो हमारे बुज़र्गों की हिम्मत थी की इतना सब कुछ होने के बाद भी उन लोगो ने कौम को एक मुकाम दिया |

    यूनान-ओ-मिस्र-ओ-रोमा सब मिट गए जहां से।
    अब तक मगर है बाक़ी नामों-निशां हमारा।।
    कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी।
    सदियों रहा है दुश्मन दौरे-ज़मां हमारा।।
    'इकबाल’! कोई महरम अपना नहीं जहा में।
    मालूम क्या किसी को दर्दे-निहां हमारा।।

    आज के समय मे हिन्दू मैरिज एक्ट से बड़ा उदाहरण क्या होगा , इसी से ही पता लग जाता हैं की हम क्या हैं , इन लोगो (ब्राहमनवादियों) ने हमे क्या माना !!!!
    यह हिन्दू (ब्राह्मणवादी) मीडिया तो हमे तालिबानी कह रही हैं !
    talibani to jaat ko punjabi baniye n saare non jaat kehte hai....abey tu baar baar sikh sikh kare he....ye to bata de tere sikh ravidasi kyo ban re hai...kyo tere sikho ko aajkal shave karwane mai mazza aata hai..kyo tere sikh joodi nii rakhte? kya sharam aati hai unhe apne aap ko sikh bolne mai....tu itna vidhwaan n gyaani hai to gyaani singh ye bata ki golden temple mai temple kyo leekha hai?golden gurudwara kyo na leekha?bas yaha kuch bhi leekhne se matlab hai....aab ghar khalii baithe baithe karee kya...isliye chalo kuch leekh hi de....sangwan saab ne bhi keh de ki history ko ache se pade uske baad leekha kare..apne hisaab te history badal de hai hindu dharam ko neecha deekhane ke liye n congress ke aagee pooch hilane ke liyee

  17. #91
    Quote Originally Posted by RavinderSura View Post
    आर्य समाजी हैं तो फिर आर्य समाजी बनो , वो भी पूरे नहीं बन पाये | दयानन्द सरस्वती के कहे अनुसार अपने आप को हिन्दू कहलाना बंद करो , मंदिर मूर्ति पुजा बंद करो |
    tu kitna arya samaji ban gya jo doosra ne bhasshan dewe hai....taane kitne ved pad liye....n tharri guru granth sahib mai bhi sabse zeyada naam shri raam ka hi hai...yekin na ho to pad ke deekh liyee

  18. #92
    Totally in sync with your viewpoint here Jyani brother.

    Quote Originally Posted by VirJ View Post
    What Difference it makes if hinduism is a religion (in western sense) or not?

    I am a proud hindu and write this whereever there is an option. Some people out of their inferiority complex or political agenda try to demean hinduism.

    The best thing about hinduism is you can worship a god and be a hindu and you can be an atheist still be a hindu. You can eat beef and still be a hindu and you can have a unique way of life and still be a hindu. You dont have to follow any person living or dead any book written or unwritten. No questions asked.
    .. " Until Lions have their historians, tales of the hunt shall always glorify the hunter! " ..



  19. The Following User Says Thank You to cooljat For This Useful Post:

    rajpaldular (June 19th, 2013)

  20. #93
    If Sonia ji asks me to pick up a broom and sweep, I will do it: Union minister Dr Charandas

    So what's your plan to give competition to Charandas and entertain Madamji? Question to you Mr. Country Head ?




    Quote Originally Posted by desijat View Post
    You are hilarious Jit, you criticize congressis for boot licking and oppression n blah blah but how different are you? Are you not boot licking Modi that you feel he is the epitome of perfection? And do you seriously feel Modi is not working for self interest? Wake up and smell some beans
    .. " Until Lions have their historians, tales of the hunt shall always glorify the hunter! " ..



  21. The Following 3 Users Say Thank You to cooljat For This Useful Post:

    rajpaldular (June 19th, 2013), ravinderjeet (June 19th, 2013), rohittewatia (June 19th, 2013)

  22. #94
    He is a sucker, just like you are to Modi. No different

    And Jit, do you show your jealousy by mentioning my title in most of your posts? Please dont- if you cant be proud of it, dont taunt either.


    Quote Originally Posted by cooljat View Post
    If Sonia ji asks me to pick up a broom and sweep, I will do it: Union minister Dr Charandas

    So what's your plan to give competition to Charandas and entertain Madamji? Question to you Mr. Country Head ?
    सच्चे शब्दों में सच के अहसास लिखेंगे ...
    वक्त पढे जिसको कुछ इतना खास लिखेंगे...
    गीत गजल हम पर लिखेंगे लिखने वाले...
    हमने कलम उठाइ, तो इतिहास लिखेंगे...!!

  23. #95
    Rajpal ji,

    isse ye hi pata chalta hai aap dusre dharmo ko kitna jante hai

    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    हिंदुत्व से बढ़कर कोई धर्म नहीं।

    क्या बनना पसंद करेंगे आप?

    विवरण सहित पठन करें:-

    मुस्लिम -1. कोठा, मुजरा, तवायफ, गालियाँ, तलाक, बुर्का अर्थात पर्दा , आतंक, हिंसा, रिश्तों का पतन, मानसिक यौन विकृति, हूरों का लालच देकर जिहाद। यह इस्लाम का योगदान है विश्व की भीषण बर्बादी में।

    इसाई- 2. नग्नता , फूहड़ता आधारित आधुनिकता, भीषण विज्ञान जिसके दम पर विनाश और विकास दोनों संभव हैं। अनावश्यक युद्ध, प्रकृति पर संकट यह मिला जुला योगदान है ईसाइयत का।

    सनातन धर्म हिन्दू - 3. वेद, पुराण, उपनिषद, संस्कृति, संस्कार, ज्ञान, आध्यात्म , प्रेम, आयुर्वेद, योग, कृषि, पौराणिक विज्ञान, ज्योतिष, संयुक्त पारिवारिक दृष्टिकोण, शान्ति, सद्भाव आदि यह सनातन संस्कृति का योगदान है पूरे विश्व को जिसके दम पर आज संसार के अधिकतर देशों में नैतिकता, संस्कार, आध्यात्म जीवित हैं।


    अब निर्णय आपका।


    सनातनी बनना है अथवा .............!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! !!!!
    सच्चे शब्दों में सच के अहसास लिखेंगे ...
    वक्त पढे जिसको कुछ इतना खास लिखेंगे...
    गीत गजल हम पर लिखेंगे लिखने वाले...
    हमने कलम उठाइ, तो इतिहास लिखेंगे...!!

  24. #96
    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    हिंदुत्व से बढ़कर कोई धर्म नहीं।

    क्या बनना पसंद करेंगे आप?

    विवरण सहित पठन करें:-

    मुस्लिम -1. कोठा, मुजरा, तवायफ, गालियाँ, तलाक, बुर्का अर्थात पर्दा , आतंक, हिंसा, रिश्तों का पतन, मानसिक यौन विकृति, हूरों का लालच देकर जिहाद। यह इस्लाम का योगदान है विश्व की भीषण बर्बादी में।

    इसाई- 2. नग्नता , फूहड़ता आधारित आधुनिकता, भीषण विज्ञान जिसके दम पर विनाश और विकास दोनों संभव हैं। अनावश्यक युद्ध, प्रकृति पर संकट यह मिला जुला योगदान है ईसाइयत का।

    सनातन धर्म हिन्दू - 3. वेद, पुराण, उपनिषद, संस्कृति, संस्कार, ज्ञान, आध्यात्म , प्रेम, आयुर्वेद, योग, कृषि, पौराणिक विज्ञान, ज्योतिष, संयुक्त पारिवारिक दृष्टिकोण, शान्ति, सद्भाव आदि यह सनातन संस्कृति का योगदान है पूरे विश्व को जिसके दम पर आज संसार के अधिकतर देशों में नैतिकता, संस्कार, आध्यात्म जीवित हैं।


    अब निर्णय आपका।


    सनातनी बनना है अथवा .............!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! !!!!
    wah re wah kya definition di hain rajpal ji, either my way or highway?
    Khudi ko kar buland itna ke har taqder se pehle
    Khuda bande se ye poche bata teri raza kia hai

  25. #97
    I admire Modi cuz' he can give country governance I always aspired for.

    As for jealousy, I'm not at all and why would I. But I wonder and admire your time management skills - despite flooding Jatland server space with you pro Congress propaganda still you mange country operations effortlessly. You're a true young entrepreneur like National Damad Vadera!

    Quote Originally Posted by desijat View Post
    He is a sucker, just like you are to Modi. No different

    And Jit, do you show your jealousy by mentioning my title in most of your posts? Please dont- if you cant be proud of it, dont taunt either.
    .. " Until Lions have their historians, tales of the hunt shall always glorify the hunter! " ..



  26. The Following 2 Users Say Thank You to cooljat For This Useful Post:

    cutejaatsandeep (June 19th, 2013), rajpaldular (June 19th, 2013)

  27. #98
    Quote Originally Posted by cooljat View Post
    I admire Modi cuz' he can give country governance I always aspired for.

    As for jealousy, I'm not at all and why would I. But I wonder and admire your time management skills - despite flooding Jatland server space with you pro Congress propaganda still you mange country operations effortlessly. You're a true young entrepreneur like National Damad Vadera!
    Aap kahe to admiration hum kare to chamchagiri? You are the worst hypocrite I have ever seen.

    Thank you for your admiration, you flood jatland equally if not more with your Modi sucking up posts but if only I could praise you further. Cheers, MAYTE !
    सच्चे शब्दों में सच के अहसास लिखेंगे ...
    वक्त पढे जिसको कुछ इतना खास लिखेंगे...
    गीत गजल हम पर लिखेंगे लिखने वाले...
    हमने कलम उठाइ, तो इतिहास लिखेंगे...!!

  28. #99
    जो लोग यह कहते हैं कि जाटों को इतिहास में कोई जगह नहीं मिलती, वे केवल दूसरों को गुमराह करते हैं. मैं इसका प्रमाण प्रस्तुत करता हूं. यह महाराज जवाहर सिंह के बारे में विश्व विख्यात वेबसाइट 'विकिपीडिया' पर दी गई जानकारी है. इसमें जवाहर सिंह को राजपूत राजा माधो सिंह पर भारी पड़ने वाला योद्धा बताया गया है. मैं पूछता हूं कि यदि जाटों को कभी इतिहास में जगह नहीं मिली तो फिर विकिपीडिया के पास यह जानकारी कहां से आई?
    .................................................. .................................................. ..........
    It is said that 25,000 casualties occurred in the Battle of Maonda and Mandholi. Jawahar Singh reached Bharatpur. Both the Jats and Rajputs claimed themselves victorious in this battle, but apparently the loss did not have not much of a repercussion on the strength of Jats, whereas Madho Singh had to suffer such a severe blow that his power never recovered.
    Link
    .................................................. .................................................. .............
    यह जाटों के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है कि एक जाट राजा को एक राजपूत राजा को सबक सिखाने वाले योद्धा का दर्जा पूरी दुनिया के आगे दिया गया है.
    मैं बहुत पहले से विभिन्न अखबारों, पत्रिकाओं में हरियाणा, पश्चिमी यूपी और यहां तक कि राजस्थान के कई हिस्सों (जाटों की धरती गोदारा इत्यादि) को जाट बहुल, जाटों का गढ़, जाटलैंड इत्यादि पढ़ता आ रहा हूं. जबकि देश में और किसी भी हिस्से को राजपूतलैंड , ब्राह्मणलैंड मैंने आज तक नहीं पढ़ा. क्या ऐसी बातें जाटों के गौरव को नहीं दर्शातीं? ये बातें लिखने और छापने वाले अधिकतर हिंदू ही तो हैं.
    .................................................. .................................................. .............................
    Polling records continued to tumble in the ongoing long-drawn, seven-phase Uttar Pradesh Assembly elections. In the penultimate round on Tuesday, the voter turnout was 60.1 per cent, up from 46.81 in 2007. Polling was held in 68 constituencies, spread across 13 districts of western Uttar Pradesh.
    While the battle in the Jat land is a test case for the Congress-Rashtriya Lok Dal alliance, the stakes are high also for Chief Minister and Bahujan Samaj Party president Mayawati, who recorded the maximum gains in terms of seats in western U.P. in 2007 which enabled to her to capture power. The Bharatiya Janata Party and the Samajwadi Party are determined to improve their 2007 tally.
    Link
    .................................................. .................................................. .................................................. ...........................................
    A 35-year-old Dalit woman died and another was seriously injured allegedly in a violent attack by a group of men belonging to the dominant Jat community at Nangla Bhai village in Bharatpur district of Rajasthan on Saturday. The accused, named in the first information report, are yet to be arrested.
    Link

  29. The Following 3 Users Say Thank You to upendersingh For This Useful Post:

    cooljat (June 19th, 2013), cutejaatsandeep (June 19th, 2013), rajpaldular (June 19th, 2013)

  30. #100
    @RavinderSura

    भाई, आप जो तर्क देते हो और हिंदू धर्म के बारे में जो बातें कहते हो,
    वे बातें इतनी आधारहीन होती हैं कि उन पर बात करना समय की बर्बादी मालूम पड़ता है। मसलन हिंदू धर्म में मंदिर बनाने का प्रावधानक्यों है? हिंदू अनुष्ठानों में ब्राह्मण क्यों मंत्र पढ़ते हैं? इस दुनिया में पार्क भी हैं, सिनेमा हॉल भी हैं, हिल स्टेशन भी हैं, स्कूल-कॉलेज भी हैं, जिसे जहां जाने की जरूरत होगी या वो जाना चाहेगा, जाएगा, कोई जबरदस्ती थोड़े ही है। अब कल को आप कहने लगो कि रजाई भरने, कपड़े सीलने के कामों पर केवल दर्जियों का एकाधिकार क्यों है? जूते बनाने, सफाई के काम करने पर दलितों का ही एकाधिकार क्यों है? पूजा-पाठ में मंत्र पढ़ने वाले ब्राह्मण ही क्यों होते हैं? जाटों को किसने रोका है ऐसे काम करने से?

  31. The Following 4 Users Say Thank You to upendersingh For This Useful Post:

    cutejaatsandeep (June 19th, 2013), rajpaldular (June 19th, 2013), sanjeev1984 (June 19th, 2013), ssgoyat (June 19th, 2013)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •