Page 3 of 6 FirstFirst 1 2 3 4 5 6 LastLast
Results 41 to 60 of 102

Thread: उत्तराखंड में फसे लोगो की त्रासदी

  1. #41
    मुझे कौमी या जातिवादी बेशक समझो ,पर सच्चाई देखो :-
    १) वहां पर फंसे /मरने वाले 80 % भाम्ण और बनिए हैं ।
    २) वहां पर लंगर लगाने वाले ,फौजी सहायता देने वाले 80 % जाट हैं ।
    ३ ) जो वहां से बच कर आये हैं ,99 % कहते हैं की भगवान की किरपा से वे बच्च गए ।
    ४) केवल 1 % फोजिओं को धन्यवाद देते हुए सुने गए । ( जो की वास्तविकता हे,जिन्होंने इनको बचाया )
    ५)अब ये देखिये की जो इनकी रक्षा करते हैं ,इनके पेट भरते हैं ,और आपदा में सबसे पहले सहायता का हाथ पहुचाते हैं उनकी ये ही भाम्ण /बानिये टी वि ,अखबार पर और दुसरे हर सामाजिक स्थान पर मजाक उड़ाते हैं और तालिबानी बताते हैं ।


    इनके पक्षधर कई "मुर्खानन्द सरस्वती " यहाँ जाटलैंड पर भी मौजूद हैं ।
    :rockwhen you found a key to success,some ideot change the lock,*******BREAK THE DOOR.
    हक़ मांगने से नहीं मिलता , छिना जाता हे |
    अहिंसा कमजोरों का हथियार हे |
    पगड़ी संभाल जट्टा |
    मौत नु आंगालियाँ पे नचांदे , ते आपां जाट कुहांदे |

  2. The Following 11 Users Say Thank You to ravinderjeet For This Useful Post:

    desijat (June 24th, 2013), maddhan1979 (June 24th, 2013), malikdeepak1 (June 24th, 2013), op1955 (June 24th, 2013), phoolkumar (June 24th, 2013), rajpaldular (June 25th, 2013), rskankara (June 24th, 2013), SandeepSirohi (June 25th, 2013), ssgoyat (June 25th, 2013), vicky84 (June 25th, 2013), vijaykajla1 (June 24th, 2013)

  3. #42
    Dhari Devi 'Ji',

    apna badla app us congress sarkaar se hi lekar dikhao... aur shraap do, ki congress fir kabhi UK me na aaye, jisne bhakto ke virodh ke bavjood mandir hataya.........aur CM Vijay Bahuguna ka career chaupat ho jaye

    (PS: My views are inspired from the foolish newspaper article, that congress is responsible for all this tragedy)

  4. #43
    BJP or Sangh has a tracking meter on him that they can gauge his movement with real time updates? all stupid conspiracy theories and even more stupid people believing them

    If being out of the country at such a calamity is such a sin then you are also out of the country and did not even return to serve your fellow HINDU brothers and sisters and still condemning others.

    And even if he was what is wrong with it? Swamy was also in US making money speaking at public events, will you question that too?
    Quote Originally Posted by cooljat View Post
    Sweden, London and Spain kitni door hai, jara google map khol ke dekh liye.

    Aur haan Pappu finally arrives in country after enjoying his b'day bash.

    Wah re dhakan !!
    सच्चे शब्दों में सच के अहसास लिखेंगे ...
    वक्त पढे जिसको कुछ इतना खास लिखेंगे...
    गीत गजल हम पर लिखेंगे लिखने वाले...
    हमने कलम उठाइ, तो इतिहास लिखेंगे...!!

  5. #44
    govt tried to declare this this as as eco sensitive zone but it was not passed due to pressure from hydel companies working in that area.

    hope some sense prevail overs that legislature and they pass the proposal.

    http://www.business-standard.com/art...2400735_1.html
    Last edited by rinkusheoran; June 24th, 2013 at 09:11 PM.
    Khudi ko kar buland itna ke har taqder se pehle
    Khuda bande se ye poche bata teri raza kia hai

  6. #45
    Quote Originally Posted by rinkusheoran View Post
    hope some sense prevail overs that legislature and they pass the proposal.

    http://www.business-standard.com/art...2400735_1.html

    The business-politico nexus is too hard to defeat in India, especially with current system.

  7. The Following 2 Users Say Thank You to malikdeepak1 For This Useful Post:

    desijat (June 24th, 2013), rskankara (June 24th, 2013)

  8. #46
    Quote Originally Posted by SandeepSirohi View Post
    बिलकुल है | परन्तु लाशो तक को नोचना,लूटना,खसोटना तो सरकार का दोष नहीं है | ये तो उन लोगो को विकृत मानसिकता , वहशीपने का नमूना है | सरकारी तंत्र की विफलता तो सबको दिख ही रही है परन्तु में यहाँ पर इसे राजनीती से नहीं जोड़ना चाहता, सरकार ओर राजनीती पर बहुत सरे थ्रेड पहले से ही मौजूद है |
    बाकि आपकी बात सही है समय रहते सचेत नहीं हुए तो प्रक्रति के ऐसे प्रकोप आम बात बन जाएगी |

    Tell me something new. Has this mentality not been there for ages in India/Bharat, tell me, have our ancestors not been defending and fighting wars for this country for ages.
    What did they get back? Other communities just enjoyed the entire show, they build vast empires of wealth over the dead bodies of soldiers and sweat of farmers.
    Then they took the Jat women and kids for their use. How many soldiers of our community and other farmer/warrior communities have died fighting for this country, i am pretty much sure, u will not be able to count.
    When there is a war or any problem of defending the country, then they need they need the blood of soldiers otherwise the same communities can rot away in hot and dry fields to grow some grains to feed their family and sell the grain to some Baniya.
    Why are farmer/warrior communities at the lowest end of economic ladder? Why are people, who or whose ancestors did almost nothing at the top of economic ladder?
    Last edited by maddhan1979; June 24th, 2013 at 10:17 PM.

  9. The Following 3 Users Say Thank You to maddhan1979 For This Useful Post:

    prashantacmet (June 25th, 2013), rajpaldular (June 25th, 2013), ravinderjeet (June 25th, 2013)

  10. #47
    Quote Originally Posted by maddhan1979 View Post
    Tell me something new. Has this mentality not been there for ages in India/Bharat, tell me, have our ancestors not been defending and fighting wars for this country for ages.
    What did they get back? Other communities just enjoyed the entire show, they build vast empires of wealth over the dead bodies of soldiers and sweat of farmers.
    Then they took the Jat women and kids for their use. How many soldiers of our community and other farmer/warrior communities have died fighting for this country, i am pretty much sure, u will not be able to count.
    When there is a war or any problem of defending the country, then they need they need the blood of soldiers otherwise the same communities can rot away in hot and dry fields to grow some grains to feed their family and sell the grain to some Baniya.
    Why are farmer/warrior communities at the lowest end of economic ladder? Why are people, who or whose ancestors did almost nothing at the top of economic ladder?

    भाईसाहब आप दो अलग -२ मुद्दों को एक नजरिये से देख रहे हो | मेरे कहने का अभिप्राय था की आज के समय में इंसान की मानसिकता कितनी गन्दी हो चुकी है | ओर मेरी अब तक की सभी पोस्टो का भी यही अभिप्राय था | ओर अगर आपकी बात का उत्तर इस नजरिये से दू तो ये मानसिकता पुराने समय में इतनी भयानक तो नहीं होगी की लाशो के साथ भी व्यभिचार किया जाये ओर अगर थी तो लानत है ऐसे इंसान होने पर |
    आप जो कह रहे हो वो अपनी जगह सही है | पर ये शोषण तो जिसको भी मौका मिलता है वही करता है | आज तो समय बहुत बदल गया है पर कुछ समय पहले की बात करे तो क्या जाटो ने नीची जाती वालो का शोषण नहीं किया खूब किया है | बचपन में मैंने अपने गाँव में खूब देखा है की कैसे हमने नीची जाती वालो से सारे काम करवाए ( बेगार ), उनकी महिलाओ की शोषण किया, जब चाहा अपनी अकड़ में किसी की भी धुनाई कर डाली |
    नोट : मेरी बातो को अन्यथा मत लीजियेगा |

    महाबला महावीर्या महासत्यपराक्रमा: |
    सर्वांगे क्षत्रिया जट्टा देवकल्पा दृढ़व्रताः ||

  11. The Following User Says Thank You to SandeepSirohi For This Useful Post:

    rskankara (June 26th, 2013)

  12. #48
    Quote Originally Posted by ravinderjeet View Post
    ये ना बख्सें भाई ,इब्बी न्यू कहवें सें अक एक साल में फेर तयार हो जा गा दर्शन/ यात्रा खात्र ,यानी लुटने वाले और हत्यारे फिर से तैयार हो रहे हैं ,मूर्खों को फांसने के लिए ।
    Rightly said.

  13. #49
    आपदा में भी कमाई जारी है रॉबर्ट वाडरा की

    कांग्रेस पार्टी का यह कैसा आपदा प्रबंधन है? एक तरफ सोनिया गांधी उत्तराखंड का हवाई दौरा करती है. कांग्रेस के नेता प्रेस में बड़ी शान से यह बताते हैं कि उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन मैडम सोनिया गांधी की देखरेख में चल रहा है. लेकिन एक शर्मनाक खुलासा है कि सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाडरा की कंपनी जिंदा लोगों को बचाने के लिए दो लाख और लाशों को ले जाने के लिए एक एक लाख रुपये वसूल कर रही है. दरअसल, राबर्ड वाडरा की एक कंपनी है. इसका नाम है ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड. यह कंपनी बद्रीनाथ-केदारनाथ में हवाई सेवाएं देता है. इस कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर u52100dl2007ptc170055 है. इस कंपनी के दो डायरेक्टर्स हैं, एक तो राबर्ड वाडरा है और दूसरी इनकी मां मौरीन वाडरा है.

    1 नंवबर 2007 से लेकर 4 जनवरी 2015 तक राबर्ड वाड्रा इस कंपनी के डायरेक्टर बने रहेंगे. इस कंपनी का नाम पहली तब उजागर हुआ था जब राबर्ड वाड्रा के लैंड डील के बारे में डीएनए अखबार ने सनसनीखेज खुलासा किया था. राहुल नाम के एक पत्रकार ने यह खुलासा किया है कि सोनिया गांधी के दामाद की यह कंपनी उत्तलराखंड में जिंदा लोगों को नि*कालने के लि*ए दो लाख रुपये और लाशों को नि*कालने के लि*ए एक लाख रुपये का चार्ज वहां फंसे लोगों से वसूल रही है. कई बेवसाइट पर ये खबर आ चुकी है लेकिन इस खबरों का कांग्रेस पार्टी ने न तो कोई खंडन किया है और न ही अब तक कोई प्रतिक्रिया आई है.

    क्या राबर्ट वाड्रा आपदा प्रबंधन के नाम पर व्यवसाय कर रहा है? क्या यह कंपनी उसकी नहीं है? क्या इस तरह के अमानवीय कंपनियों को भारत में आपरेट करने की अनुमति दी जा सकती है? देश के बड़े बड़े चैनलों के बड़े बड़े रिपोर्टर हवाई सफर कर इस आपदा को कवर कर रहे हैं क्या उनकी आंखों पर पट्टी बंधी है या फिर नाम गांधी या वाड्रा का नाम सुनकर ही इनके हाथ पांव ठंडे पड़ जाते हैं? मीडिया ने अब तक इस पर कोई तहकीकात क्यों नहीं की? सच क्यों नहीं बताया? या फिर यह मान लिया जाए कि देश के राजनीतिक परिवारों को देशवासियों की लाशों पर पैसे कमाने की आजादी है?
    :rockwhen you found a key to success,some ideot change the lock,*******BREAK THE DOOR.
    हक़ मांगने से नहीं मिलता , छिना जाता हे |
    अहिंसा कमजोरों का हथियार हे |
    पगड़ी संभाल जट्टा |
    मौत नु आंगालियाँ पे नचांदे , ते आपां जाट कुहांदे |

  14. The Following 6 Users Say Thank You to ravinderjeet For This Useful Post:

    cooljat (June 25th, 2013), prashantacmet (June 25th, 2013), rajpaldular (June 25th, 2013), ssgoyat (July 1st, 2013), vijaykajla1 (June 25th, 2013), VirJ (June 25th, 2013)

  15. #50
    Quote Originally Posted by ravinderjeet View Post
    आपदा में भी कमाई जारी है रॉबर्ट वाडरा की

    ... राजनीतिक परिवारों को देशवासियों की लाशों पर पैसे कमाने की आजादी है?
    Agar ye bat sach hai to badi sharamnaak baat hai par RSS ke page se chapi afwaho ke alava aap ke pass koi tathya hai is baat ka?
    सच्चे शब्दों में सच के अहसास लिखेंगे ...
    वक्त पढे जिसको कुछ इतना खास लिखेंगे...
    गीत गजल हम पर लिखेंगे लिखने वाले...
    हमने कलम उठाइ, तो इतिहास लिखेंगे...!!

  16. The Following 2 Users Say Thank You to desijat For This Useful Post:

    prashantacmet (June 25th, 2013), rskankara (June 26th, 2013)

  17. #51
    Quote Originally Posted by SandeepSirohi
    मानवता तो ख़त्म हो ही ली है | वह फसे लोगो को परले जी का ५ रूपये का पैकेट १०० रूपये में रोटी २०० रूपये में !!
    हाय रे इंसानों तुमसे अच्छे तो जानवर ही है, कुछ तो शर्म करो !!!!!!
    I talked to a friend today who told me that it was in the news yesterday that some low-lives had raped female corpses. ghinn aati hai aisi baat sun ke bhi or koi agar aisa kar sakta hai to vo kis angle se insaan/aadmi huva ? mera bharat mahaan kabhi raha hoga par aisi khabrein sun ke lagta hai ki ab kuchh nahi bacha.

  18. The Following 6 Users Say Thank You to VPannu For This Useful Post:

    cooljat (June 25th, 2013), prashantacmet (June 25th, 2013), rajpaldular (June 25th, 2013), ravinderjeet (June 25th, 2013), SandeepSirohi (June 25th, 2013), vijaykajla1 (June 25th, 2013)

  19. #52
    Pathetic politics played again. Divide-and-rule again.
    http://ibnlive.in.com/news/centre-di...401398-37.html
    Modi ke Uttrakhand jaane se Congress ko choorniye lage and they directed UK CM not to accept assistance from any other states.
    Shame on the politics and politicians of India, aise bhala hoga desh ka..

  20. The Following 4 Users Say Thank You to VPannu For This Useful Post:

    cooljat (June 25th, 2013), prashantacmet (June 25th, 2013), ravinderjeet (June 25th, 2013), vijaykajla1 (June 25th, 2013)

  21. #53
    Politics came into play over Uttarakhand floods on Saturday after Gujarat Chief Minister Narendra Modi ignored suggestions given by Union Home Minister Sushil Kumar Shinde that chief ministers should not visit the hill state as it would hamper rescue operations. Modi undertook an aerial survey of the flood-affected areas in Uttarakhand on Saturday and also offered help to the state government in reconstructing the flood-ravaged Kedarnath shrine into one of the most modern temples in the country.

    damn the paid media
    Quote Originally Posted by VPannu View Post
    Pathetic politics played again. Divide-and-rule again.
    http://ibnlive.in.com/news/centre-di...401398-37.html
    Modi ke Uttrakhand jaane se Congress ko choorniye lage and they directed UK CM not to accept assistance from any other states.
    Shame on the politics and politicians of India, aise bhala hoga desh ka..
    सच्चे शब्दों में सच के अहसास लिखेंगे ...
    वक्त पढे जिसको कुछ इतना खास लिखेंगे...
    गीत गजल हम पर लिखेंगे लिखने वाले...
    हमने कलम उठाइ, तो इतिहास लिखेंगे...!!

  22. #54
    कांग्रेस का उपाध्यक्ष भोंदू राहुल हेलिकॉप्टर से उत्तराखंड के गुप्तकाशी पहुँचा है। भोंदू राउल ने विनाश के पश्चात लोगों का हाल जाना।


    उत्तराखंड प्रलय के पश्चात गृह मंत्री सुशील कुमार टिंडे ने कहा था कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त किसी के हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


    यक्ष प्रश्न ये है कि क्या नियम भोंदू राहुल के लिए नहीं है ?
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  23. The Following 3 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    prashantacmet (June 25th, 2013), ravinderjeet (June 25th, 2013), vijaykajla1 (June 25th, 2013)

  24. #55
    रेणुका चौधरी ने वीआईपी की परिभाषा ही बदल दी "भोंदू" के लिये।


    एसपीजी सुरक्षा तो केवल आम नागरिकों के लिये है इसलिये भोंदू राहुल आम आदमी की तरह् अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ उत्तराखंड घूमने गया था। कॉंग्रेस पार्टी का उपाध्यक्ष वीआईपी में नहीं गिना जाता (बिल्कुल नई जानकारी दी है रेणुका चौधरी ने, बहुत बहुत धन्यवाद!) वीआईपी को तो उत्तराखण्ड ड में उतरने की अनुमति ही नहीं थी किन्तु "भोंदू" तो वीआईपी से भी उपर की बात है!


    जिसके लिये किसी भी मंत्री के दिशा निर्देश का पालन करना आवश्यक नहीं है?
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  25. The Following 3 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    prashantacmet (June 25th, 2013), ravinderjeet (June 25th, 2013), vijaykajla1 (June 25th, 2013)

  26. #56
    क्या अब मनीष तिवारी बताएगा कि भोंदू राउल कौन से पर्यटन पर निकला है?


    या गृह मंत्री टिंडे बतायेगा कि अब क्या कारण है कि भोंदू "राउल" को प्रभावित क्षेत्रों में लैंड करने की अनुमति केसे मिली है?


    राहत सामग्री के ट्रक 3 दिन तक हरी झंडी के लिये दिल्ली मे खड़े करने वाली कांग्रेस को अब राहत की याद कैसे आ गई?
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  27. The Following 3 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    prashantacmet (June 25th, 2013), ravinderjeet (June 25th, 2013), vijaykajla1 (June 25th, 2013)

  28. #57
    त्रासदी तो सबसे ज्यादा उन लोगो व परिवारों के लिये है जिनके अपने इस आपदा में मारे गए तथा उनके पार्थिव शरीर दुर्दशा की स्तिथि में अभी भी वहीँ पड़े है और देश के कर्ता धर्ताओ और सरकार को कोई फ़िक्र ही नहीं है उनकी | कथित देव भूमि में उन हिंदू श्रद्धालूओ के पार्थिव शरीर की इतनी दुर्गति हो रही है और उनके परम पूज्य भगवान कुछ भी नहीं कर रहे? क्या ये भगवान की निष्फलता है या वो सक्षम ही नहीं है? कहीं ऐसा तो नहीं कि सिर्फ अपना घर (केदारनाथ धाम) बचने के फेर में वो अपने भक्तो को ही भूल गए? ये कैसी देव भूमि है जहाँ देवताओ के भक्तो के पार्थिव शरीर को भी सम्मान ना मिल सके?

    और सबसे बड़ी बात अति हिंदूवादी क्यों मौन है? क्यों उन्हें अपने ही भाई बहनों के पार्थिव शरीरों की चिंता नहीं है? क्यों वो उसकी चिंता में लगे है जिसने अपने घर को तो बचा लिया लेकिन हजारो लोगो को मरने दिया?
    मीठे बोल बोलिये क्योंकि अल्फाजों में जान होती है,
    ये समुंदर के वह मोती हैं जिनसे इंसानों की पहचान होती है।।

  29. The Following 5 Users Say Thank You to sivach For This Useful Post:

    desijat (June 25th, 2013), prashantacmet (June 25th, 2013), ravinderjeet (June 25th, 2013), rskankara (June 26th, 2013), vijaykajla1 (June 25th, 2013)

  30. #58
    इस बीच खबर आ रही है की राहुलg की अपने पायलट के साथ हाथापाई हो गई है..
    बात ये थी की राहुल के उत्तराखंड उतरते ही लोग "राहुल मुर्दाबाद, राहुल मुर्दाबाद" के नारे लगाने लगे, और राहुल अपने पायलट से ये कहते हुए उलझ पड़े की साले उत्तराखंड जाना था, 'मुरादाबाद' क्यूँ ले आये ।।
    मिर्ची तो नहीं लगी
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  31. The Following 3 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    ravinderjeet (June 25th, 2013), ssgoyat (June 25th, 2013), vijaykajla1 (June 25th, 2013)

  32. #59
    ऐसा देश है मेरा
    ***********************
    धान की रोपाई का वक्त है, लेकिन ग्रामीण खेतों में जाने की बजाए पीड़ितों के आंसू पोछने निकल पड़े हैं
    -------------------------------------------------------------------------------------------------
    बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थिति नंदप्रयाग के पास एक छोटा सा गांव पुरसाड़ी। पांच
    दिन से 22 परिवारों वाले गांव का दूश्य बदला हुआ है। सड़क के एक ओर टेंट लगाकर बनी रसोई में दस से ज्यादा गांवों की महिलाएं भोजन बनाने में जुटी हैं। इनमें से कई
    15 से 20 किलोमीटर पैदल चलकर यहां पहुंच रही हैं। रसोई में तीन शिफ्ट में दो हजार
    लोगों के लिए 24 घंटे खाना पकाया जा रहा है। भोजन बदरीनाथ राजमार्ग पर फंसे
    यात्रियों के लिए है। सिर्फ पुरसाड़ी ही नहीं, खाना १० किलोमीटर दूर चमोली तक
    पहुंचाया जा रहा है। वहभी निशुल्क। दरअसल, मुसीबत की इस घड़ी में पहाड़ का हर घर
    दुखियारों की मदद में जुटा है। महिलाओं ने घर और खेत के काम छोड़ यात्रियों के लिए
    खाना बनाने में जुटी हैं। यह धान की रोपाई का वक्त है, लेकिन ग्रामीण में खेतों में जाने
    की बजाए पीड़ितों के आंसू पोछने निकल पड़े हैं। इसी कड़ी में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग
    के आसपास बसे तेफना, सुनाली, राजबगठी, मंगरोली, झूलाबगड़, कंडारा, चमाली समेत दस से १५ गांवों की महिलाओं ने निर्णय लिया कि इस माह धान की रोपाई का काम छोड़ रसोई
    बनाई जाए। इस निर्णय के बाद शुरू हुआ यात्रियों की सेवा का कार्य। रसोई में प्रशासन के पास पहुंची भारी मात्रा में जमा खाद्य सामाग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।
    पुरसाड़ी से 12 किलोमीटर दूर राजबगठी गांव से पैदल चलकर भोजन बनाने आई
    पुरणी देवी बताती हैं कि 'काम तीन शिफ्ट में चल रहा है। एक समूह प्रात: चार बजे नाश्ता तैयार करता है तो दूसरा समूह दस बजे से दोपहर का भोजन तैयार किया जाता है।
    वहीं तीसरा समूह चार बजे से रात्रि का भोजन तैयार करने में जुट जाता है।'
    खाना बनाने में जुटी गौचर निवासी राजेश्वरी नेगी और मंगरोली गांव की कमला देवी बताती हैं कि खाना चमोली तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने अपने खर्च पर एक वाहन किराए पर
    लिया है। इससे थके मांदे लोगों को समय पर भोजन दिया जा सके।
    source: Priyanka sweta











    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  33. The Following 2 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    prashantacmet (June 25th, 2013), vijaykajla1 (June 25th, 2013)

  34. #60
    Pathetic! Scum of a reporter asks an IAF pilot how it feels being Muslim & rescuing Hindu pilgrims.

    So what was it like for a Muslim to be one of the first to come to the
    aid of Hindu pilgrims? Yunus laughs out loud before giving a quick
    answer. "In the Air Force we are taught only one religion - to be
    Indian. That is what IAF pilots are trained to be. Had it not been for
    such tragic circumstances, I would have been grateful and happy to
    see the holy shrine."

    ये हे हमारा मीडिया ,जो किसी के मरने पर उनके रिस्तेदारों से ये पूछता हे की "अब आप को केसा लग रहा हे "। इस प्रकार के लोग मीडिया चला रहे हैं ।
    :rockwhen you found a key to success,some ideot change the lock,*******BREAK THE DOOR.
    हक़ मांगने से नहीं मिलता , छिना जाता हे |
    अहिंसा कमजोरों का हथियार हे |
    पगड़ी संभाल जट्टा |
    मौत नु आंगालियाँ पे नचांदे , ते आपां जाट कुहांदे |

  35. The Following 7 Users Say Thank You to ravinderjeet For This Useful Post:

    desijat (June 25th, 2013), prashantacmet (June 25th, 2013), rajpaldular (June 25th, 2013), rskankara (June 29th, 2013), sivach (June 25th, 2013), ssgoyat (June 25th, 2013), vijaykajla1 (June 25th, 2013)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •