Results 1 to 20 of 20

Thread: कहावते ओर उनकी उत्पत्ति |

  1. #1

    Question कहावते ओर उनकी उत्पत्ति |

    हम सब रोजमर्रा की जिन्दगी में बहुत सारी कहावते/मुहावरे प्रयोग करते है जिनका प्रयोग तो पता होता है मगर वो किस तरह बनी या क्यों बनायीं गयी ये नहीं पता होता | यहाँ पर बहुत सारे ऐसे व्यक्ति है जो इसका जवाब दे सकते है | मेरे दिमाग में ये तब आया जब अभी कुछ दिन पहले बारिश हो रही थी ओर साथ -२ सूरज भी निकल रहा था | इसे देखते ही बचपन की बाते याद आ गयी | ऐसे में हम कहते थे की "गादड़-गादड़ी का ब्याह हो रा है" | कोई बताएगा की इसका मतलब क्या है ओर ये कहावत कैसे शुरू हुई ?

    १) "गादड़-गादड़ी का ब्याह हो रा है"
    Last edited by SandeepSirohi; July 23rd, 2013 at 05:00 PM.

    महाबला महावीर्या महासत्यपराक्रमा: |
    सर्वांगे क्षत्रिया जट्टा देवकल्पा दृढ़व्रताः ||

  2. The Following 8 Users Say Thank You to SandeepSirohi For This Useful Post:

    DrRajpalSingh (July 23rd, 2013), malikdeepak1 (July 23rd, 2013), Malikpriya (July 25th, 2013), rajpaldular (July 23rd, 2013), ravinderjeet (August 19th, 2013), rekhasmriti (July 24th, 2013), sivach (July 23rd, 2013), Sure (July 23rd, 2013)

  3. #2
    You are right Sandeep at lot many places people use what you wrote. At my place, we call it as "आनधा "मींह"
    ईसको आनधा मींह भी कहते हैं और कुछ ईस तरह गाया करते
    आनधा मींह बरसाऊ आया छोरियाँ का ताऊ आया छोरंआ खातिर लाडू लाया --------
    albeit unable to reach at some logical theory to support this.

    Good Thread.
    Don't judge each day by the harvest you reap, but by the seeds you plant.
    Everyone in Our life is going to hurt us, sooner or later. But we have to decide. what's more important? The Pain Or The Person.

  4. The Following 3 Users Say Thank You to Sure For This Useful Post:

    rajpaldular (July 24th, 2013), ravinderjeet (August 19th, 2013), SandeepSirohi (July 24th, 2013)

  5. #3

  6. The Following User Says Thank You to rekhasmriti For This Useful Post:

    rajpaldular (July 24th, 2013)

  7. #4
    Quote Originally Posted by SandeepSirohi View Post
    हम सब रोजमर्रा की जिन्दगी में बहुत सारी कहावते/मुहावरे प्रयोग करते है जिनका प्रयोग तो पता होता है मगर वो किस तरह बनी या क्यों बनायीं गयी ये नहीं पता होता | यहाँ पर बहुत सारे ऐसे व्यक्ति है जो इसका जवाब दे सकते है | मेरे दिमाग में ये तब आया जब अभी कुछ दिन पहले बारिश हो रही थी ओर साथ -२ सूरज भी निकल रहा था | इसे देखते ही बचपन की बाते याद आ गयी | ऐसे में हम कहते थे की "गादड़-गादड़ी का ब्याह हो रा है" | कोई बताएगा की इसका मतलब क्या है ओर ये कहावत कैसे शुरू हुई ?

    १) "गादड़-गादड़ी का ब्याह हो रा है"


    "गादड़-गादड़ी का ब्याह हो रा है।"



    इसका अर्थ है कि धूप निकली हुई है, सूर्य भी दिखाई दे रह़ा है एवं वर्षा भी हो रही है।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  8. The Following User Says Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    ravinderjeet (August 19th, 2013)

  9. #5
    May be this is in use because of rare happenings. all we know is गादड़-गादड़ी का ब्याह nahi hota, so is the rain when sun shine.

    Don't judge each day by the harvest you reap, but by the seeds you plant.
    Everyone in Our life is going to hurt us, sooner or later. But we have to decide. what's more important? The Pain Or The Person.

  10. The Following 7 Users Say Thank You to Sure For This Useful Post:

    malikdeepak1 (July 24th, 2013), rajpaldular (July 25th, 2013), ravinderjeet (July 24th, 2013), rekhasmriti (July 24th, 2013), SandeepSirohi (July 25th, 2013), sivach (July 24th, 2013), urmiladuhan (August 10th, 2013)

  11. #6
    Quote Originally Posted by Sure View Post
    May be this is in use because of rare happenings. all we know is गादड़-गादड़ी का ब्याह nahi hota, so is the rain when sun shine.
    आपकी बात भी सही है मगर फिर आपकी इस नीचे वाली पोस्ट का क्या ?

    Quote Originally Posted by Sure View Post
    आनधा मींह बरसाऊ आया छोरियाँ का ताऊ आया छोरंआ खातिर लाडू लाया --------
    Good Thread.
    छोरियाँ का ताऊ आया छोरंआ खातिर लाडू लाया ??

    महाबला महावीर्या महासत्यपराक्रमा: |
    सर्वांगे क्षत्रिया जट्टा देवकल्पा दृढ़व्रताः ||

  12. The Following 2 Users Say Thank You to SandeepSirohi For This Useful Post:

    rajpaldular (July 25th, 2013), ravinderjeet (August 19th, 2013)

  13. #7
    Quote Originally Posted by SandeepSirohi View Post
    हम सब रोजमर्रा की जिन्दगी में बहुत सारी कहावते/मुहावरे प्रयोग करते है जिनका प्रयोग तो पता होता है मगर वो किस तरह बनी या क्यों बनायीं गयी ये नहीं पता होता | यहाँ पर बहुत सारे ऐसे व्यक्ति है जो इसका जवाब दे सकते है | मेरे दिमाग में ये तब आया जब अभी कुछ दिन पहले बारिश हो रही थी ओर साथ -२ सूरज भी निकल रहा था | इसे देखते ही बचपन की बाते याद आ गयी | ऐसे में हम कहते थे की "गादड़-गादड़ी का ब्याह हो रा है" | कोई बताएगा की इसका मतलब क्या है ओर ये कहावत कैसे शुरू हुई ?

    १) "गादड़-गादड़ी का ब्याह हो रा है"
    Tagga to katti badhiya chalaya hai sandeep ji
    Iska Tod to Ravinder ji e kadh sake hai.....
    Don't show me Attitude .............I got more than You............

  14. The Following 2 Users Say Thank You to Malikpriya For This Useful Post:

    ravinderjeet (August 19th, 2013), SandeepSirohi (July 25th, 2013)

  15. #8
    Quote Originally Posted by SandeepSirohi View Post
    आपकी बात भी सही है मगर फिर आपकी इस नीचे वाली पोस्ट का क्या ?



    छोरियाँ का ताऊ आया छोरंआ खातिर लाडू लाया ??
    भाई यों मने ------------ ला छोड दिया आगे,,कभी बहने बुरा मान जाएँ ईसके आगे भी है येछोरां खातिर लाडु लाया छोरियाँ गाड्डन आया।
    पर ताऊ के ईसी अनहोनी करया करते.

    as per my previous post, I considered this incident as rarest happening. this is one concept, this may be wrong.
    Last edited by Sure; July 25th, 2013 at 01:01 PM.
    Don't judge each day by the harvest you reap, but by the seeds you plant.
    Everyone in Our life is going to hurt us, sooner or later. But we have to decide. what's more important? The Pain Or The Person.

  16. The Following User Says Thank You to Sure For This Useful Post:

    ravinderjeet (August 19th, 2013)

  17. #9
    Quote Originally Posted by Sure View Post
    You are right Sandeep at lot many places people use what you wrote. At my place, we call it as "आनधा "मींह"
    ईसको आनधा मींह भी कहते हैं और कुछ ईस तरह गाया करते
    आनधा मींह बरसाऊ आया छोरियाँ का ताऊ आया छोरंआ खातिर लाडू लाया --------
    albeit unable to reach at some logical theory to support this.

    Good Thread.
    Kahawat gaayi jati hai ya kahi jati hai ........

    isme se kahawat kosni hai ?
    Don't show me Attitude .............I got more than You............

  18. The Following User Says Thank You to Malikpriya For This Useful Post:

    rajpaldular (July 25th, 2013)

  19. #10
    Quote Originally Posted by Malikpriya View Post
    Kahawat gaayi jati hai ya kahi jati hai ........

    isme se kahawat kosni hai ?
    Kahate hai
    "आनधा मींह"
    and rest use to be sung keeping reference of "आनधा मींह"


    Don't judge each day by the harvest you reap, but by the seeds you plant.
    Everyone in Our life is going to hurt us, sooner or later. But we have to decide. what's more important? The Pain Or The Person.

  20. The Following 2 Users Say Thank You to Sure For This Useful Post:

    rajpaldular (July 25th, 2013), ravinderjeet (August 19th, 2013)

  21. #11
    एक कहावत सुनी होगी - टेढी खीर। जो काम मुश्किल होता है, उसी को कहते हैं कि यह काम करना एक टेढ़ी खीर है।

    आखिर यह टेढी खीर की कहावत चली कैसे, इसकी उत्पत्ति कैसे हुई और इसके पीछे क्या कहानी है?

    .
    तमसो मा ज्योतिर्गमय

  22. The Following 3 Users Say Thank You to dndeswal For This Useful Post:

    rajpaldular (July 25th, 2013), ravinderjeet (August 19th, 2013), SandeepSirohi (July 25th, 2013)

  23. #12
    Quote Originally Posted by dndeswal View Post
    एक कहावत सुनी होगी - टेढी खीर। जो काम मुश्किल होता है, उसी को कहते हैं कि यह काम करना एक टेढ़ी खीर है।

    आखिर यह टेढी खीर की कहावत चली कैसे, इसकी उत्पत्ति कैसे हुई और इसके पीछे क्या कहानी है?

    .
    सर, मुझे लगा की आपने ये कहावत उपर वाली कहावत के लिए लिखी है | लगता है मेरी ऊपर लिक्खी कहावत की उत्पत्ति भी टेढ़ी खीर ही है | "टेढ़ी खीर " के बारे में खूब ढूंढने पर केवल एक बात पता चली है :

    २) "टेढ़ी खीर"

    दो दोस्त थे | उनमे से एक जन्मजात अँधा था | एक दिन एक दोस्त ने अंधे दोस्त को खाने पर बुलाया ओर अंधे दोस्त को खीर बहुत पसंद आई |
    उसने पूछा ये क्या है ?
    दोस्त ने कहा खीर |
    उसने पूछा खीर कैसी होती है |
    दोस्त ने जवाब दिया दूध जैसी सफ़ेद |
    उसने पूछा दूध कैसा होता है ?
    दोस्त ने जवाब दिया बगुले जैसा सफ़ेद |
    उसने पूछा बगुला कैसा होता है ?
    परेशान दोस्त ने अपने हाथो से बगुले की आकृति बनाकर कहा , छु कर देखो ऐसा|
    उसने छू कर कहा दोस्त ये खीर तो बड़ी टेढ़ी होती है ?
    मतलब : जो आराम से समझाई न जा सके या कोई काम जो आसानी से करा न जा सके उसे टेढ़ी खीर बोल देते है |

    अब ये कहानी है या हकीकत पता नहीं |

    महाबला महावीर्या महासत्यपराक्रमा: |
    सर्वांगे क्षत्रिया जट्टा देवकल्पा दृढ़व्रताः ||

  24. The Following 6 Users Say Thank You to SandeepSirohi For This Useful Post:

    anuragsunda (July 26th, 2013), dndeswal (July 25th, 2013), rajpaldular (July 25th, 2013), ravinderjeet (August 19th, 2013), rekhasmriti (July 25th, 2013), sivach (July 26th, 2013)

  25. #13
    एक कहावत है "निन्यानवें के फेर में पड़ना।"

    इस कहावत की उत्पत्ति कैसे हुई?


    इसके पीछे भी कोई कहानी है?



    कोई मित्र बताएगा कृपया।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  26. The Following User Says Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    ravinderjeet (August 19th, 2013)

  27. #14
    Quote Originally Posted by SandeepSirohi View Post
    सर, मुझे लगा की आपने ये कहावत उपर वाली कहावत के लिए लिखी है | लगता है मेरी ऊपर लिक्खी कहावत की उत्पत्ति भी टेढ़ी खीर ही है | "टेढ़ी खीर " के बारे में खूब ढूंढने पर केवल एक बात पता चली है :

    २) "टेढ़ी खीर"

    दो दोस्त थे | उनमे से एक जन्मजात अँधा था | एक दिन एक दोस्त ने अंधे दोस्त को खाने पर बुलाया ओर अंधे दोस्त को खीर बहुत पसंद आई |
    उसने पूछा ये क्या है ?
    दोस्त ने कहा खीर |
    उसने पूछा खीर कैसी होती है |
    दोस्त ने जवाब दिया दूध जैसी सफ़ेद |
    उसने पूछा दूध कैसा होता है ?
    दोस्त ने जवाब दिया बगुले जैसा सफ़ेद |
    उसने पूछा बगुला कैसा होता है ?
    परेशान दोस्त ने अपने हाथो से बगुले की आकृति बनाकर कहा , छु कर देखो ऐसा|
    उसने छू कर कहा दोस्त ये खीर तो बड़ी टेढ़ी होती है ?
    मतलब : जो आराम से समझाई न जा सके या कोई काम जो आसानी से करा न जा सके उसे टेढ़ी खीर बोल देते है |

    अब ये कहानी है या हकीकत पता नहीं |
    आपने जो लिखा है, बिल्कुल ठीक है। यह कहावत ऐसे ही शुरू हुई थी।
    तमसो मा ज्योतिर्गमय

  28. The Following 3 Users Say Thank You to dndeswal For This Useful Post:

    rajpaldular (July 26th, 2013), ravinderjeet (August 19th, 2013), SandeepSirohi (July 26th, 2013)

  29. #15
    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    एक कहावत है "निन्यानवें के फेर में पड़ना।"
    इस कहावत की उत्पत्ति कैसे हुई?
    इसके पीछे भी कोई कहानी है?
    कोई मित्र बताएगा कृपया।
    ३) ९९ का फेर

    राजपाल जी इसकी कहानी कुछ इस तरह से है :

    एक राजा एक गरीब दंपत्ति का हमेशा हसता हुआ देखता | उसने अपने मंत्री से कहा की हमारे पास इतना धन है फिर भी ऐसी हँसी ओर सुकून नहीं है | मंत्री ने कहा, महाराज मुझे ९९ रूपये दीजिये कल से कारण बता दूंगा |
    मंत्री ने ९९ रुपयों की पोटली उस दंपत्ति के घर में फैक दी | रूपये पाकर वो खुश हुए ओर गिनने बैठ गए | सारी रात गिनने पर भी वो ९९ रूपये ही मिलते | अब वो दोनों परेशान की इन्हें १०० कैसे किया जाये | इसी चिंता में रहने लगे | दिन रात रुपयों का बढ़ाने की चिंता | बस सारी हँसी खुशी ख़त्म हो गयी | इसी को कहते है ९९ का फेर, जो इंसान को कही का नहीं छोड़ता |

    महाबला महावीर्या महासत्यपराक्रमा: |
    सर्वांगे क्षत्रिया जट्टा देवकल्पा दृढ़व्रताः ||

  30. The Following 7 Users Say Thank You to SandeepSirohi For This Useful Post:

    Malikpriya (August 8th, 2013), rajpaldular (July 29th, 2013), ravinderjeet (August 10th, 2013), rekhasmriti (July 29th, 2013), rskankara (August 10th, 2013), sivach (July 29th, 2013), VPannu (July 29th, 2013)

  31. #16
    ४) "अक्ल घास चरने गयी है क्या ?"

    कोई बताएगा ये कहावत कैसे शुरू हुई/बनी?

    महाबला महावीर्या महासत्यपराक्रमा: |
    सर्वांगे क्षत्रिया जट्टा देवकल्पा दृढ़व्रताः ||

  32. #17
    सूई के नाके मह त काडना।
    This must've had embroidery/tailor connection.

  33. #18
    Quote Originally Posted by urmiladuhan View Post
    सूई के नाके मह त काडना।
    This must've had embroidery/tailor connection.
    Quote Originally Posted by urmiladuhan View Post
    सूई के नाके मह त काडना।
    This must've had embroidery/tailor connection.

    It means to pass a test which has very stringent rules. Like how threading a needle requires that the thread must pass through only a very small and narrow path i.e., the needle hole.

  34. The Following 3 Users Say Thank You to urmiladuhan For This Useful Post:

    rekhasmriti (August 10th, 2013), SandeepSirohi (August 12th, 2013), sivach (August 10th, 2013)

  35. #19
    उर्मिला जी आपकी बात का अर्थ तो सही है पर प्रश्न ये है की ये कहावत शुरू किस प्रकार हुई ?

    महाबला महावीर्या महासत्यपराक्रमा: |
    सर्वांगे क्षत्रिया जट्टा देवकल्पा दृढ़व्रताः ||

  36. The Following User Says Thank You to SandeepSirohi For This Useful Post:

    ravinderjeet (August 19th, 2013)

  37. #20

    न तीन में न तेरह में

    ५) "न तीन में न तेरह में "

    किसी नगर में एक धनी सेठ रहता था । वह सेठ परिवार से भी सुखी एवं संतुष्ट था । उस नगर में एक गणिका आकर रहने लगी । वह बहुत खूबसूरत थी । उसके सौन्दर्य की चर्चा चारों तरफ फैलते फैलते उस सेठ तक भी पहुंची । उसको देखने की लालसा में वह सेठ भी उस गणिका के पास जाने लगा । सेठ उसे मन ही मन बहुत चाहने लगा । धन की कोई कमी तो थी नहीं , सो दोनों हाथों से उस पर लुटाने लगा । नगरवधू भी उससे बहुत प्यार जताती थी ।
    एक दिन सेठ अचानक बहुत बीमार हो गया । उसे नगर वधू की याद सता रही थी । उसने अपने मुनीम को बुलाया और उससे कहा कि जाकर नगर वधू को बुला लाओ । उसे मेरा नाम मत बताना ,बस इतना कहना कि जिसको तुम पूरे नगर में सबसे अधिक प्यार करती हो ,उसकी तबियत ख़राब है ,उसी ने बुलाया है ।
    मुनीम सेठ का सन्देश लेकर नगर वधू के पास पहुंचा और उससे कहा कि , तुमको जो सबसे अधिक प्यार करता हो उसने तुम्हे याद किया है । इस पर वह नगर वधू ,नहीं समझ पाई ।तब फिर मुनीम ने कहा कि अरे , जिसे पूरे नगर में तुम सबसे अधिक चाहती हो, उसका नाम लो, तब समझ आ जाएगा ।

    इस पर उस नगर वधू ने तीन व्यक्तियों के नाम लिए परन्तु उन तीन नामों में उस सेठ का नाम नहीं था ।
    इस पर मुनीम ने पुनः उससे वही बात दोहराई ,अरे वह व्यक्ति जो स्वयं भी तुमसे सबसे अधिक प्यार करता है , उसी ने तुम्हे बुलाया है ।
    इस बार नगर वधू ने तेरह व्यक्तियों के नाम लिए । उन तेरह नामों में भी उस सेठ का नाम नहीं था ।

    अपने सेठ का नाम न सुनकर मुनीम अपने सेठ के पास लौट आया । लौट कर उसने सेठ से कहा, आपका नाम न तीन में है , न तेरह में । आप बेकार उसके चक्कर में पड़ कर अपना परिवार , धन ,समय और संस्कार सब नष्ट कर रहे हैं ।यह सुनकर और जानकार सेठ के ज्ञान चक्षु खुल गए और वह उस नगर वधू के मोह से निकल गया और पुनः अपने परिवार में आनन्द से रहने लगा ।

    तभी से यह मुहावरा प्रचलित हो गया , " न तीन में न तेरह में " ।

    महाबला महावीर्या महासत्यपराक्रमा: |
    सर्वांगे क्षत्रिया जट्टा देवकल्पा दृढ़व्रताः ||

  38. The Following 3 Users Say Thank You to SandeepSirohi For This Useful Post:

    ravinderjeet (August 19th, 2013), sivach (August 19th, 2013), vijaykajla1 (August 19th, 2013)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •