Results 1 to 2 of 2

Thread: मुर्खिस्तान ।

  1. #1

    मुर्खिस्तान ।

    हमारे नेताओं के सदाबहार बयां::

    १. यूपी के लोग भिखारी होते हैं - राहुल गाँधी

    २. पंजाब के 70% लोग नशेड़ी होते हैं – राहुल गाँधी

    ३. 90% बलात्कार तो लड़की की मर्जी से होते हैं – धरम वीर गोयत (हरयाणा कांग्रेस के प्रवक्ता)

    ४. बीवी पुरानी हों जाये तो मजा नहीं आता – प्रकाश जैसवाल (कोयला मंत्री)

    ५. महंगाई अच्छी है, ये तो ऐसे ही बढ़ेगी – पी चिदंबरम

    ६. बलात्कार तो हर जगह होता है – रेणुका चौधरी

    ७. मंदिर से ज्यादा अहम है शौचालय – जयराम रमेश

    ८. पाकिस्तान के हिंदुओं को अपने ऊपर हों रहे अत्याचार के सबूत देने होंगे – सुशील शिंदे

    ९. मैं सोनिया जी के लिए जान तक दे दूँगा – सलमान खुर्शीद

    १०. बोफोर्स की ही तरह कोयला घोटल भी जनता भूल जायेगी – सुशील शिंदे

    ११. हमारे सैनिकों को पाकिस्तान की सेना ने नहीं बल्कि उनकी वर्दियों में आतंकवादियों ने मारा है- एके एंटनी

    १२. पुलिस और सेना के लोग मरने के लिए ही होते हैं – भीम सिंह

    १३. पीने के लिए पानी नहीं है तो क्या बांधों में पेशाब कर के ला दूं - अजित पवार

    १४. महंगाई ज्यादा सोना खरीदने की वजह से बढ़ रही है – पी चिदंबरम

    १५. हमें बिना आईएस के यूपी को चला लेंगे – रामगोपाल यादव

    १६. पैसे पेड़ पर नहीं लगते – मनमोहन सिंह

    १७. हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है जिससे महंगाई पर काबू किया जाये – मनमोहन सिंह

    १८. गरीबी सिर्फ दिमाग का वहं है – राहुल गाँधी

    १९. इस देश को हिन्दुओ से ज्यादा खतरा है – राहुल गाँधी

    २०- बतला हाउस में आतंकवादियों के मरने पर सोनिया जी बहुत रोयीं थीं - सलमान खुर्शीद

    २१- सत्ता ज़हर है और माँ मेरे कमरे में आके रात में रोयीं थी - राहुल गाँधी
    :rockwhen you found a key to success,some ideot change the lock,*******BREAK THE DOOR.
    हक़ मांगने से नहीं मिलता , छिना जाता हे |
    अहिंसा कमजोरों का हथियार हे |
    पगड़ी संभाल जट्टा |
    मौत नु आंगालियाँ पे नचांदे , ते आपां जाट कुहांदे |

  2. The Following 4 Users Say Thank You to ravinderjeet For This Useful Post:

    cooljat (August 11th, 2013), rajpaldular (September 5th, 2014), SandeepSirohi (August 12th, 2013), sivach (August 14th, 2013)

  3. #2
    कांग्रेस में
    खलबली....
    1.शिक्षा क्यों बन गई है मनी मेकिंग मशीन?
    2.आजादी के वक्त डॉलर और रुपये की कीमत
    बराबर थी। फिर आज डॉलर के सामने रुपये
    की कीमत 60 रुपये से ज्यादा क्यों?
    3.मालदीव और बांग्लादेश जैसे
    देशों की करंसी स्थिर है फिर भारत के
    अर्थशास्त्री पीएम रुपये को कमजोर
    होता क्यों देख
    रहे हैं?
    4.कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 100
    दिन में महंगाई कम करने का वादा किया था,
    उस वादे का क्या हुआ?
    5.कांग्रेस ने दशकों पहले गरीबी हटाओ
    का नारा दिया था तो फिर आज
    गरीबी क्यों नहीं हटी?
    6.10 साल पहले भारत
    की दो यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप
    यूनिवर्सिटीज में थीं, लेकिन आज सिर्फ एक
    क्यों?
    7.10 साल पहले चीन की एक
    भी यूनिवर्सिटी दुनिया की टॉप
    यूनिवर्सिटीज में नहीं थीं पर आज 32 हैं,
    ऐसा क्यों?
    8. महंगाई, बेरोजगारी की बात आते ही कांग्रेस
    सेक्युलरिज्म का बुर्का क्यों पहन लेती है?
    9. रेलवे स्टेशनों पर सड़ रहा अनाज शराब बनाने
    वालों को क्यों बेचा गया, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने
    उस
    अनाज को गरीबों में
    बांटने का आदेश दिया था?
    10. रेलमंत्री पवन बंसल के खिलाफ सबूत होने के
    बाद
    भी सीबीआई ने उन्हें गवाह क्यों बनाया?
    11.कोलगेट में सीबीआई रिपोर्ट बदलवाने के पीछे
    कौन था, पीएम ओ इस बारे में देश को सच
    क्यों नहीं बताते?
    12. भारतीय सैनिकों को सिर काट ले जाने के कुछ
    दिनों बाद
    ही पाकिस्तानी अधिकारियों को चिकन
    क्यों खिलाया गया?
    13. भारतीय मछुआरों की हत्या के बाद इटली के
    नौसैनिक क्यों वापस भेजे गये?
    14. महंगाई, बेरोजगारी जैसे सवालों पर
    प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी देश
    को जवाब क्यों नहीं देते हैं?
    15. सरदार सरोवर बांध की फाइल पर क्यों बैठे हैं
    प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, क्यों फाइलें आगे
    नहीं बढ़ती हैं?
    16.बिजली बनाने के लिये कोयले की जरूरत है
    तो क्यों उसे पूरा नहीं किया जा रहा है?
    17.यूपीए शासनकाल में हर फाइल को बढ़ाने में
    इतना समय क्यों लग रहा है?
    18. पाकिस्तान के साथ आंख में आंख डालकर
    बात
    क्यों नहीं करती है सरकार...


    :rockwhen you found a key to success,some ideot change the lock,*******BREAK THE DOOR.
    हक़ मांगने से नहीं मिलता , छिना जाता हे |
    अहिंसा कमजोरों का हथियार हे |
    पगड़ी संभाल जट्टा |
    मौत नु आंगालियाँ पे नचांदे , ते आपां जाट कुहांदे |

  4. The Following 4 Users Say Thank You to ravinderjeet For This Useful Post:

    rajpaldular (September 5th, 2014), SandeepSirohi (August 12th, 2013), sivach (August 14th, 2013), VirJ (August 11th, 2013)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •