श्री देशवाल जी,
इस जानकारी के लिए आपका अभिनन्दन | आपके द्वारा दी गयी जानकारी के पक्ष में मुझे कुछ और तथ्य मिले (शायद आप इनसे पहले से ही अवगत हों

) जो मैं यहाँ शेयर कर रहा हूँ |
एक इतिहासकार हैं श्री एम. एल. वर्मा जी, जिन्होंने २७ फ़रवरी सन १९८५ को विज्ञान भवन नई दिल्ली में शहीद श्री प. रामप्रसाद 'बिस्मिल' जी पर एक पेपर(
Pt. Ram Prasad 'Bismil'-A warrior of Pen & Pistol) प्रस्तुत किया था | श्री वर्मा जी ने शहीद श्री बिस्मिल जी पर काफी रिसर्च किया है और इस पेपर के अतिरिक्त भी कई पेपर श्री 'बिमिल्ल' जी पर लिखे हैं | जब मैंने उनको इन्टरनेट पर पड़ा तो उन्ही से श्री बिस्मिल जी की कास्ट के बारे में सवाल पूछा जिसका उत्तर मैं नीचे पेस्ट कर रहा हूँ:
--------
I know Ram Prasad 'Bismil' was a "Kshatriya" by caste (i.e. Tomar which is an "Alla" of "Kshatriya Swarnkars". His ancestral home is in "Barbai" village of "Morena" district in "Madhya Pradesh", where "Kok Singh" of his ancestral race is still living.
The widow of his sister's son late "Harishchandra" is still living in the "Kosma" village of "Mainpuri" district in "U.P."
Since he was a renowned intellectual of "Arya Samaj" we call him "Pandit".
This is the only reason behind writing a prefix "Pandit" before his name.
I hope the matter is very clear to everybody now.
Dr.'Krant'M.L.Verma
0981151477
-----------
अपनी पोस्ट में श्री एम एल वर्मा जी का जिक्र मात्र इसलिए कर रहा हूँ की जात इतिहासकारों के अलावा भी इतिहासकार हैं जो ये जानते हैं की श्री बिस्मिल जी क्षत्रिय(अंतत: जाट) थे |ऐसी स्थिति में क्या विकिपीडिया को अपडेट करने के प्रयास किये जा सकते हैं ? जहाँ पर न सिर्फ जाट इतिहासकारों का बल्कि गेर जाट इतिहासकारों का भी सन्दर्भ दिया जा सके |
प्रकाशमय जानकारी प्रदान करने के लिए एक फिर से आपका धन्यवाद,
नीरज चाहर