Page 4 of 4 FirstFirst 1 2 3 4
Results 61 to 65 of 65

Thread: आइये जाट जाति के दस गुरु चुनें...

  1. #61
    First list of could be possible gurus for Jats from me with short description against each, but before that what we need to read and write their character, qualities and theories on papers:

    जो दुर्दांत खुनी योद्धा से धर्म-प्रचारक बने तो अशोक-दी-ग्रेट
    जो अलेक्सजैंडर (सिकन्दर) के विजय रथ को चेता दे, और उसे आंधी से तूफ़ान बना भारत से भगोड़ा बना दे तो क्रमश: राजा पोरस व् सिन्धी जाट
    जो अंग्रेजों के राज के कभी ना छुपने वाले सूरज को छिपा दे तो महाराजा रणजीत सिंह लोहागढ़
    जिसका नाम सुनते ही दुश्मनों को अल्लाह याद आ जाए तो जाट अफलातून महाराजा सूरजमल
    जो भगवान से भी खेत जुतवा दे तो जाट धन्ना भगत
    जो खाप जैसे विश्व के सबसे बड़े सोशल इंजिनियर सिस्टम को प्रफुल्लित कर दे तो महाराजा हर्षवर्धन सिंह बैंस
    जो समाज में पुरुष-महिला शिक्षा के प्रकाश हेतु खापलैंड की हर दस-कोष पे गुरुकुल खुलवा दे तो खाप
    जो अपने घायल भाइयों (मराठों) की मरह्म्म-पट्टी के लिए अहमदशाह अब्दाली से दुश्मनी मोल ले तो जाट अफलातून महाराजा सूरजमल
    जिसके रहते अंग्रेज पंजाब में घुस तक ना पायें तो शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह
    जो पृथ्वीराज के खून का बदला ले मोहम्मद गौरी की गर्दन उतार ले तो खोखर जाट
    सोमनाथ के मंदिर की लूट को महमूद गजनवी के जबाड़े से निकाल लाये व् जिसके दर पे ‘बाबर’ भी शीश नवाए तो सर्वखाप
    जो औरंगजेब के पंजों से हिन्दू धर्म का अस्तित्व बचाने हेतु सर्वप्रथम अपनी कुर्बानी दे तो समरवीर ज्योति गोकुला जी महाराज
    जो औरंगजेब का अभिमान चूर कर दे तो राजाराम जी
    जो दिल्ली में अंग्रेजों को शांति-संधि के लिए मजबूर कर सफेद झंडे उठवा दे तो वल्लभगढ नरेश नाहर सिंह
    जिसका क्रोध जब दिल्ली पे टूटे तो दिल्ली को हराकर, लाल किले के किवाड़ नजराने के लिए उतार लाये तो महराजा जवाहर सिंह सिनसिनवार
    जो हिन्दू-सिख धर्म की बेटियों से कोला पूजवाने वालों की रियासत कलानौर की बोर निकाल दे तो दादा धौला सिंह जी (गठ्वाला खाप नेतृत्व)
    जो मुस्लिम-हिन्दू किसान एकता की पताका उठा गाँधी-नेहरु-जिन्ना के सपनों को जीते-जी साकार ना होने दे तो रहबर-ए-हिन्द सर छोटूराम
    जो नेता जी की आज़ाद हिन्द फ़ौज को विदेश में शून्य से तैयार करवा दे तो मुरसन नरेश महेन्द्र प्रताप
    जो अंग्रेजों के बहरे कानों को गूंजा दे और जेल सुधार कानून लगवा दे तो शहीद-ए-आज़म भगत सिंह
    …………………बाकी अगली बार
    Last edited by phoolkumar; October 20th, 2013 at 12:12 PM.
    One who doesn't know own roots and culture, their social identity is like a letter without address and they are culturally slave to philosophies of others.

    Reunion of Haryana state of pre-1857 is the best way possible to get Jats united.

    Phool Kumar Malik - Gathwala Khap - Nidana Heights

  2. #62
    Quote Originally Posted by phoolkumar View Post
    अगर जाट जाति को सिखों की तर्ज पर अपने लिए दस गुरु चुनने को कहा जाए तो आप किसको इस लिस्ट में देखना चाहेंगे?

    अपने मत को तर्क और विद्वता की कसौटी पे खरा उतारने और उचित ठहराने हेतु सन्दर्भ (context/reason) भी अवश्य पेश करें।

    इस धागे का पहला मकसद ऐसे तमाम जाट योद्धेयों की सूची बनाना है जिसमें जाट जाति के गुरु कहलाने लायक योद्धेयों के नाम शामिल किये जा सकें।

    फिर उस सूची में से 100 (if list touches the 100 mark else whatever number it will reach) नाम छांटे जायेंगे और फिर

    first pole: उन 100 पे जाटलैंड के तमाम मेंबर्स से वोटिंग करने का आहवान किया जायेगा और वोटिंग के आधार पर टॉप 10 नाम निकाले जायेंगे

    second pole: और फिर से उन टॉप 10 के लिए वोटिंग करवाई जाएगी; जिसमें कि जिन्होंने टॉप 10 के अतिरिक्त को वोटिंग की है उनको टॉप 10 के साथ जुड़ने को कहा जायेगा और वोटिंग करवाई जाएगी।

    third pole: और फिर टॉप 10 में से टॉप 2 में सीधा वोटिंग करवाई जाएगी। ताकि टॉप 2 positions पे अधिक से अधिक वोट आमजन मत के साथ गुरु सीधे आमजन द्वारा चुने हुए हों|

    नोट:
    1) टॉप 100 में से टॉप 10 चुनने के लिए प्रायोरिटी सिस्टम पोलिंग (priority system polling) होगी ताकि आप टॉप 10 चुनते वक़्त अपनी वरीयता भी दे सकें| और यही वरीयता टॉप 10 में से टॉप 2 और फिर टॉप 2 में से first and second निर्धारित करने के लिए प्रयोग की जाएगी| वोटिंग के हर चरण में जाटलैंड के तमाम मेंबर्स को वोट डालने का आह्वान किया जायेगा|
    2) और एक बात ये दस गुरु और इन दस में भी टॉप के दो गुरु भारत के तमाम जाटों में से किसी भी राज्य, जिला, गाँव के हो सकते हैं।
    3) इस प्रक्रिया के बाकी के बिंदु और नियम जैसे-जैसे पोलिंग प्रक्रिया आगे बढती है वैसे ही मेम्बर्स के विचारों को विचार-पट्टल पे रखते हुए आगे बढ़ाएंगे। तो आइये शुरू करें और देखें की जाटलैंड के मेंबर्स अपनी जाति में किसको जाट जाति का सार्वकालिक और महानतम गुरु मानते हैं…
    4) जाटलैंड पे हुए इस पोलिंग को जाटलैंड मेंबर्स तो जान ही सकेंगे, साथ ही जाटलैंड वेबसाइट के एडमिन ग्रुप से इसको सत्यापित करवा के, जाटलैंड और तमाम मीडिया में जहां तक हो सकेगा वहाँ तक इसको छपवा कर, जनता में आपके मत को बतलवाया जायेगा| ताकि जाट जाति के नॉन-जाटलैंड मेंबर्स (people who are not on jatland.com, local public) भी जाटलैंड के इस सभ्रांत ग्रुप की राय जान सके और देश के तमाम जाटों में इस पोलिंग के जरिये एक बड़ा नजरिया बनाया जा सके| इसलिए अधिक से अधिक इस पोलिंग में अपना योगदान दें|
    5) इस लिस्ट में नाम सुझाते वक़्त आपमें कोई झिझक नहीं होनी चाहिए, फिर चाहे आप जिसका नाम सुझा रहे हैं वो आपका कितना ही नजदीकी क्यों ना हो। क्योंकि अगर वो आम जाट जनता में भी इतने ही लोकप्रिय हैं जितने की आपके लिए तो वो इस पोलिंग में स्वत: ही टॉप पर आ जायेंगे। बस आप इतना जरूर ध्यान रखें कि उनके कार्य, बलिदान और कौम के लिए त्याग इस स्तर के जरूर हों कि जाट जनता उनको मान्यता देती हो। थोड़ी जनता मान्यता देती है या अधिकतम, यह इस पोलिंग पे छोड़ दें|

    विशेष अनुरोध: इस वोटिंग प्रक्रिया को सफल, पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने हेतु अपने सुझाव भी जरूर रखते रहें। सुझाव रखने के लिए अपनी पोस्ट के अंत में, "चुनावी प्रक्रिया सम्बन्धी सुझाव" लिख के उसके आगे ही अपना सुझाव डाल दें, इसके लिए अलग से पोस्ट ना लिखें|
    चुनाव प्रक्रिया संबंधी सुझाव: प्रयास अच्छा है 10 गुरु जरूर चुने जाने चाहिए इनको प्रस्तुर करने का तरीका अभी पूरी तरह से समझ में नहीं आया कृपया उसे विस्तार से अवगत कराने का कष्ट करें i

  3. #63
    Not much desired progress on the issue !
    History is best when created, better when re-constructed and worst when invented.

  4. #64
    ........................
    Become more and more innocent, less knowledgeable and more childlike. Take life as fun - because that's precisely what it is!

  5. #65
    Frankly speaking, there is no need, no benefit, not easy to select and get the community to agree on 10 names. Instead, jats should write down their religion, traditions etc and respect the book/knowledge rather going for respecting individuals

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •