Results 1 to 2 of 2

Thread: नेता एवँ यमलोक !!!!!

  1. #1

    नेता एवँ यमलोक !!!!!

    एक नेता मरने के बाद यमलोक पहुँच गया वहां यमराज ने उसका भव्य स्वागत किया, यमराज ने कहा इससे पहले कि मैं आपको स्वर्ग या नरक भेजूं पहले मैं चाहता हूँ कि आप दोनों जगहों का मुआयना कर लें कि आपके लिए
    कौन सी जगह ज्यादा अनुकूल होगी!
    यमराज ने यमदूत को बुलाया और कहा कि नेता जी को एक दिन के लिए नरक लेकर जाओ और फिर एक दिन स्वर्ग घुमा कर वापिस
    मेरे पास ले आना, यमदूत नेता को नरक में ले
    गया नेता तो नरक कि चकाचौंध देखकर हैरान रह
    गया चारों तरफ हरी भरी घास और बीच में गोल्फ
    खेलने का मैदान, नेता ने देखा उसके सभी दोस्त
    वहां घास के मैदानों में शांति से बैठे है और कुछ गोल्फ खेलने का आनंद ले रहे हैं, उन्होंने जब
    उसे देखा तो वे बहुत खुश हुए और सब उससे गले मिलने आ गए और, बीते हुए दिनों कि बातें
    करने लगे पूरा दिन उन्होंने साथ में गोल्फ खेला, और रात में शराब और मछली का आनंद लिया!
    अगले दिन यमदूत नेता को स्वर्ग लेकर
    गया जैसे ही वे स्वर्ग के द्वार पर पहुंचे स्वर्ग का दरवाजा खुला, नेता ने देखा रोशनी से
    भरा दरबार था स्वर्ग का! सभी लोगों के चेहरे पर असीम शांति कोई भी एक दूसरे से बात नहीं कर रहे थे, मधुर संगीत बज रहा था, कुछ लोग बादलों के ऊपर तैर रहे थे नेता ने देखा सभी लोगअपने अपने कार्यों में व्यस्त थे, नेता उन सब को गौर से देख रहा था नेता ने बड़ी मुश्किल से एक दिन काटा!
    सुबह जब यमदूत उसे लेकर यमराज के पास पहुंचा तो यमराज ने कहा हाँ तो नेताजी आपने
    अपना एक दिन नरक में गुजारा और एक स्वर्ग में, अब आप अपने लिए स्थान चुनिए जहाँ आप को भेजा जाये!
    नेता ने कहा वैसे तो स्वर्ग में बड़ा आनंद है, शांति है फिर भी वहां मेरे लिए समय काटना मुश्किल है, इसलिए आप मुझे नरक
    भेजिए वहां मेरे सभी साथी भी है,मैं वहां आनंद से
    रहूँगा यमराज ने उसे नरक भेज दिया!
    यमदूत उसे लेकर जैसे ही नरक
    पहुंचा तो वहां का दृश्य देखकर स्तब्द रह गया वो एक बिलकुल बंजर भूमि पर उतरा, जहाँ चारों ओर कूड़े करकट का ढेर लगा था, उसने देखा उसके सभी दोस्त फटे हुए गंदे कपड़ों में कबाड़ इकट्ठा कर रहे थे, वो थोड़ा परेशान हुआ
    और तभी यमदूत ने डरावनी हंसी हँसते हुए कहा,
    नेताजी क्या हुआ?
    नेता ने कहा मुझे समझ नहीं आ रहाहै कि कल जब मैं यहाँ आया था तो यहाँ घास के हरे भरे मैदान थे, और मेरे सभी दोस्त गोल्फ खेल रहे थे फिर
    हमने साथ बैठकर मछली खायी थी और खूब मस्तियाँ की थी!
    आज यहाँ पर बंजर भूमि है, कूड़े करकट के ढेर है और मेरे दोस्तों का तो हाल ही बुरा है! यमदूत हल्की सी हंसी के साथ: नेताजी कल तो हम चुनाव प्रचार पर थे आज आपने हमारे पक्ष में मतदान किया है!
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  2. The Following 3 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    anilsangwan (November 13th, 2013), SandeepSirohi (October 5th, 2013), Sure (October 4th, 2013)

  3. #2
    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    नेताजी कल तो हम चुनाव प्रचार पर थे आज आपने हमारे पक्ष में मतदान किया है!

    हा हा हा हा , बिलकुल सटीक व्यंग |

    महाबला महावीर्या महासत्यपराक्रमा: |
    सर्वांगे क्षत्रिया जट्टा देवकल्पा दृढ़व्रताः ||

  4. The Following 2 Users Say Thank You to SandeepSirohi For This Useful Post:

    anilsangwan (November 13th, 2013), rajpaldular (October 5th, 2013)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •