आलू 10 रुपए किलो, तो चिप्स 400 रुपए क्*यों?:.............. ऱाहुल गांधी

आगे से ऐसा नहीं रहेगा............................................. राहुल गांधी


शहजादे राहुल ने अमेठी में मेगा फूड पार्क का उद्घाटन करते हुए किसानों से उनकी बेहतरी का वादा किया। शहजादे राहुल ने लोगों से चिप्स और आलू के दाम पूछे और फिर इनकी कीमत में भारी अंतर का जिक्र करते हुए कहा कि आगे से ऐसा नहीं रहेगा।

अमेठी के किसानों से राहुल जो सवाल पूछ रहे हैं यह वहां के किसानों को तो बखूबी पता है। इसी सवाल का जवाब तो वो अरसे से देश की सियासी जमात से मांग रहे हैं और जैसा कि होता रहा है इस बार भी शहजादे राहुल ने किसानों को सपने जरूर दिखाए।

हालात देखिए, हमारे राजनेता आज तक किसानों की मुश्किलों का समाधान निकालने के बजाय अकसर उनकी बेबसी के किस्से ही सुना रहे होते हैं। बहरहाल मौसम चुनावी है लिहाजा शहजादा राहुल अपने पूरे रंग में है |

समाचार साभार
http://www.p7news.com/top-news/14580...ul-gandhi.html