Results 1 to 2 of 2

Thread: भारत माता की जय !!!!!!

  1. #1

    भारत माता की जय !!!!!!

    परी हो तुम गुजरात की, रूप
    तेरा मद्रासी !
    सुन्दरता कश्मिर
    की तुममे ,सिक्किम
    जैसा शर्माती !!
    खान-पान पंजाबी जैसा,
    बंगाली जैसी बोली !
    केरल जैसा आंख तुम्हारा ,है दिल
    तो तुम्हारा दिल्ली !!
    महाराष्ट्र तुम्हारा फ़ैशन है,
    तो गोवा नया जमाना !
    खुशबू हो तुम कर्नाटक कि,बल
    तो तेरा हरियाना !!
    सिधी-
    सादी ऊड़ीसा जैसी,एम.पी जैस
    दुल्हन तुम
    राजस्थानी जैसी ,त्रिपुरा जैस
    झारखन्ड
    तुम्हारा आभूषण,तो मेघालय
    तुम्हारी बिन्दीया है !
    सीना तो तुम्हारा यू.पी है
    तो ,हिमांचल
    तुम्हारी निन्दिया है !!
    कानों का कुन्डल
    छत्तीसगढ़ ,तो मिज़ोरम
    तुम्हारा पायल
    है !
    बिहार गले का हार
    तुम्हारा ,तो आसाम
    तुम्हारा आंचल
    है !!
    नागालैन्ड- आन्ध्र दो हाथ
    तुम्हारे, तो ज़ुल्फ़
    तुम्हारा अरुणांचल है !
    नाम तुम्हारा भारत माता,
    तो पवित्रता तुम्हारा ऊत्तरांचल
    है !!
    सागर है परिधान तुम्हारा,तिल
    जैसे है दमन- द्वीव !
    मोहित हो जाता है
    सारा जग,रहती हो तुम
    कितनी सजीव !!
    अन्डमान और निकोबार
    द्वीप,पुष्पों का गुच्छ तेरे
    बालों में !
    झिल-मिल,झिल-मिलसे
    लक्षद्वीप, जो चमक रहे तेरे
    गालों में !!
    ताज तुम्हारा हिमालय
    है ,तो गंगा पखारती चरण तेरे !
    कोटि-कोटि हम भारत
    वासियों का ,स्वीकारो तुम
    नमन
    मेरे !!
    (Yuva Hindusthani)

    ***********************
    दुखद बात ये है कि कांग्रेस एवं अन्य सिकुलर दलों के मंच से "भारत माता की जय" का नारा लगना बंद ही हो गया है।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  2. The Following 2 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    SandeepSirohi (October 19th, 2013), Sure (October 19th, 2013)

  3. #2
    It’s reasonably serious/thoughtful poem, why you posted here in Humor section.
    Don't judge each day by the harvest you reap, but by the seeds you plant.
    Everyone in Our life is going to hurt us, sooner or later. But we have to decide. what's more important? The Pain Or The Person.

  4. The Following User Says Thank You to Sure For This Useful Post:

    SandeepSirohi (October 19th, 2013)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •