Results 1 to 1 of 1

Thread: जैविक खेती का एक आसान तरीका !!!!!!!

Hybrid View

Previous Post Previous Post   Next Post Next Post
  1. #1

    जैविक खेती का एक आसान तरीका !!!!!!!

    जैविक खाद ( एक एकड़ खेत के लिए )
    # एक ड्रम में नीचे लिखी पाँच चीजों को आपस में मिला लें.

    १. १५ किलो गोबर ( गाय का, बैल का, या भैंस का )
    २. १५ लीटर मूत्र ( गाय का, बैल का, या भैंस का )
    ३. १ किलो गुड़ ( कैसा भी चलेगा, जो सड़ गया हो आपके उपयोग का ना हो तो ज्यादा अच्छा )
    ४. १ किलो पिसी हुई दाल या चोकर (कैसा भी चलेगा, आपके उपयोग का ना हो तो ज्यादा अच्छा )
    ५. १ किलो मिट्टी ( किसी भी पुराने पेड़ के नीचे की पीपल, बरगद .... )
    # अब इसे १५ दिन तक छाँव में रखो, और रोज सुबह शाम एक बार इसे मिला दो.
    # १५ दिन बाद इसमें २०० लीटर पानी मिला दो, अब आपकी खाद तैयार हो गयी जो एक एकड़ खेत के लिए काफी है.
    # इस जैविक खाद को हर २१ दिन के बाद खेत में डाल सकते है.
    # अगर खेत खाली है तो सीधे खेत में इसे छिड़क दें. और अगर फ़सल खड़ी है तो पानी के साथ पटा दें !
    # यह जैविक खाद आपके रासायनिक खाद ( यूरिया ... ) से ६ गुना ज्यादा ताकतवर है !
    # इस जैविक खाद की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है !
    # इस जैविक खाद को इस्तेमाल करने से खेत को पानी की कम जरुरत पड़ती है !
    जैविक जंतु नाशक ( एक एकड़ खेत के लिए )
    # जिस खेत में यूरिया, डी ए पी आदि डाला जाता है, कीट उसी खेत में जाते हैं, आप जितना ज्यादा यूरिया, डी ए पी डालोगे कीट उतने ज्यादा आएंगे, इसलिए सबसे पहले रासायनिक खाद डालना बंद करें खेत में कीट आना कम होते जायेगा !
    # एक ड्रम में नीचे लिखी चीजों को मिला कर उबालें !
    १. २० लीटर मूत्र ( गाय का, बैल का, या भैंस का )
    २. २.५ किलो नीम के पत्ते या निम्बोली पिस कर मिलाएं !
    ३. २.५ किलो सीताफल के पत्ते पिस कर मिलाएं !
    ४. २.५ किलो आकड़ा ( आक, अकौवा, अर्क मदार ) के पत्ते को पिस कर मिलाएं !
    ५. २.५ किलो धतुरे के पत्ते को पिस कर मिलाएं !
    ६. २.५ किलो बेल पत्र के पत्ते को पिस कर मिलाएं !
    # इस घोल को खूब उबालें, उबालते समय इसमें करीब ०.५ किलो तम्बाकू का पाउडर मिला दें!
    # खूब उबल जाये तो इसे ठंढा करके छान लें !
    # अब इसे बोतल में या किसी और बर्तन में रख लें !
    # अब जब भी इसका इस्तेमाल करना हो तो इसमें २० गुना पानी मिला कर छिड़के !
    # छिड़कने के ३ दिन के अंदर सभी कीट मर जायेंगे !
    बीज संस्कारित करने का तरीका ( १ किलो बीज के लिए )
    # एक ड्रम में नीचे लिखी चीजों को मिलाएं !
    १. १ किलो गोबर ( गाय का, बैल का, या भैंस का )
    २. १ लीटर मूत्र ( गाय का, बैल का या भैंस का )
    # अब इसमें १०० ग्राम कलई चूना मिलाना है, उसका तरीका है !
    ३. १०० ग्राम कलई चूना को २ से ३ लीटर पानी में डालकर रात भर छोड़ दें ! सुबह में जब चूना फूल जाये तो चूना और उसके पानी को घोल लें !
    # अब ड्रम में जिसमें गोबर और मूत्र मिला हुआ है उसमें ये चुने का घोल मिला दें और इसे अच्छे से घोलें !
    # अब कोई भी बीज जिसको संस्कारित करना हो उसे इस घोल में मिला कर रात भर ( ३ से ६ घंटे ) छोड़ दें !
    # सुबह में बीज को घोल से निकाल लीजिए, और इसे छाँव में सुखा लीजिए !
    # अब आपका बीज तैयार है इसे खेत में लगा दीजिए !
    # इस संस्कारित बीज से आपको उत्पादन ज्यादा मिलेगा !
    # और इस संस्कारित बीज पर कीट आसानी से नहीं लगेगा !
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  2. The Following User Says Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    kuldeephmh (August 26th, 2014)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •