Results 1 to 4 of 4

Thread: *एक गरीब बेटी की दास्तान*

  1. #1

    *एक गरीब बेटी की दास्तान*

    चौदह साल की मुनिया पड़ोस के घर से झाड़ू- पोंछा करके अपने घर आई।
    चारपाई पे लेटा उसका बाप गुस्से से आग- बबूला होके बोलाः
    "रे करमजली! कहाँ मुँह काला करवा रही थी। एक घंटा देर से आ रही है।"
    .
    "बापू! वो उनके घर कूछ मेहमान आने वाले थे, तो पोंछा लगाने का काम आज
    ज्यादा करना पड़ा। इसलिये देर हो गई।"
    .
    .
    "अबे! भाग करमजली जाकर घर के काम अपने निपटा"
    .
    .
    अभी मुनिया रूम मेँ ही आई की छोटे भाई ने नाश्ता माँगा।
    मुनिया के बताने पे कि नाश्ता नहीँ बना,
    भाई ने उसकी पीठ पे एक मुक्का तान के मार दिया।
    "कमीनी मुझे खेलने जाना है भूख लगी है, जल्दी रोटी बना।"
    .
    .
    दोपहर मेँ जब कोई नहीँ था तो मुनिया अकेले मेँ
    रो रही थी,
    पालतू कुत्ता शेरू उसके समीप आके जीभ से दुलार करने लगा।
    मुनिया शेरू से लिपट के रो पड़ी और बोलीः
    "भगवान! किसी भी जन्म मेँ मुझे गरीब घर की बेटी मत बनाना,

    अगर गरीब की बेटी बनाना तो माँ के साथ ही मुझे भी ऊपर बुलाना !"

    "हाथों में पोथी की जगह , मांजने को है थाली
    पढ़ने की कौन सोचे ,जब भूख से पेट हो खाली "







    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  2. The Following 5 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    AbhikRana (February 26th, 2014), gsolanki9063 (February 27th, 2014), login4vinay (September 18th, 2014), op1955 (February 26th, 2014), sukhbirhooda (March 2nd, 2014)

  3. #2

  4. The Following User Says Thank You to anilsangwan For This Useful Post:

    rsdalal (February 26th, 2014)

  5. #3
    Rajpal ji,

    This poor Muniya does not deserve any help whatsoever either with food, shelter, clothing or education.

    She is not a Muslim. After all our PM says that Muslims are first among equals and they have the first right over the resources of this country.

    There are countless homeless and poor people on busy traffic signals throughout the country. Nobody cries for them, but the so-called educated lot cry for the so-called Muzaffarnagar riot victims.

    The Congress and media has created an environment wherein tears would be shed and help provided only if you belong to a particular community. The rest are expendable.

    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    चौदह साल की मुनिया पड़ोस के घर से झाड़ू- पोंछा करके अपने घर आई।
    चारपाई पे लेटा उसका बाप गुस्से से आग- बबूला होके बोलाः
    "रे करमजली! कहाँ मुँह काला करवा रही थी। एक घंटा देर से आ रही है।"
    .
    "बापू! वो उनके घर कूछ मेहमान आने वाले थे, तो पोंछा लगाने का काम आज
    ज्यादा करना पड़ा। इसलिये देर हो गई।"
    .
    .
    "अबे! भाग करमजली जाकर घर के काम अपने निपटा"
    .
    .
    अभी मुनिया रूम मेँ ही आई की छोटे भाई ने नाश्ता माँगा।
    मुनिया के बताने पे कि नाश्ता नहीँ बना,
    भाई ने उसकी पीठ पे एक मुक्का तान के मार दिया।
    "कमीनी मुझे खेलने जाना है भूख लगी है, जल्दी रोटी बना।"
    .
    .
    दोपहर मेँ जब कोई नहीँ था तो मुनिया अकेले मेँ
    रो रही थी,
    पालतू कुत्ता शेरू उसके समीप आके जीभ से दुलार करने लगा।
    मुनिया शेरू से लिपट के रो पड़ी और बोलीः
    "भगवान! किसी भी जन्म मेँ मुझे गरीब घर की बेटी मत बनाना,

    अगर गरीब की बेटी बनाना तो माँ के साथ ही मुझे भी ऊपर बुलाना !"

    "हाथों में पोथी की जगह , मांजने को है थाली
    पढ़ने की कौन सोचे ,जब भूख से पेट हो खाली "








  6. The Following User Says Thank You to AbhikRana For This Useful Post:

    anilsangwan (February 27th, 2014)

  7. #4
    The story of Munia is pathetic but in India this story is repeated in many houses throughout the country. All of us have to do our bit to bring the country out of this pathetic condition. We can contribute as little as we want but we must contribute for this noble cause and in fact we owe this to our country. Let us think seriously and act now lest it is too late.

  8. The Following 4 Users Say Thank You to HPMalikDaboda For This Useful Post:

    AbhikRana (February 26th, 2014), anilsangwan (February 27th, 2014), gsolanki9063 (February 27th, 2014), sukhbirhooda (March 2nd, 2014)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •