Quote Originally Posted by SALURAM View Post
जाटलैंड पर कुल २२,८३५ में से लगभग ५६० मेंबर एक्टिव हैं, जबकि रोजाना १००० के आसपास अतिथि मेंबर जाटलैंड पर भ्रमण करते हैं.
बावजूद किसी भी सामाजिक मुद्दे पर यहाँ आजकल चर्चा न के बराबर हो रही हैं।
जाटलैंड विकी और जाटलैंड Matrimonials को छोड़कर सिर्फ हास्य के कुछ पोस्ट आ रहे हैं। जो भी मेंबर एक्टिव हैं उनसे मेरी अपील है कि सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय जरूर रखा करें।
चौपाल का ऑप्शन भी जाटलैंड पर हैं लेकिन इसका शायद ही कोई उपयोग हो रहा हैं। जो भी सदस्य एक्टिव रहते हैं वो सिर्फ जाटलैंड मैट्रीमोनिअल्स पर ही नजर आते हैं। जिस तरह से आजकल भारत सरकार का मतलब नरेंद्र मोदी होकर रह गया हैं उसी तरह जाटलैंड विकी का मतलब भी श्री बुरडक साहब होकर रह गया हैं। अन्य मित्रों को भी विकी में योगदान देना चाहिए।
सालूराम जी जाटलैंड विकि का काम तो ठीक ही चल रहा है। उसमें आप जानकारी कोई ठोस हो तभी जोड़ पाते हैं। आजकल सोशियल मीडिया की वजह से फुर्सत कम मिल पाती है। देशवाल जी तो बराबर लगे ही रहते हैं विकि पर। हमारे खेल और खिलाड़ी वाले सेक्शन में एक अदद व्यक्तित्व की जरूरत है। आजकल दो काम जाटों के प्रमुखता से हो रहे हैं - सीमा पर जाट शहीद हो रहे हैं तो खेल के मैदान में जाट नाम रोशन कर रहे हैं। इनके नाम बराबर और तुरंत जोड़ने की आवश्यकता है।