Results 1 to 9 of 9

Thread: Happy Raksha Bandhan

  1. #1

    Happy Raksha Bandhan

    Wish you all a Happy Raksha Bandhan, the festival which further cements bond of strong kinship between Brothers and Sisters for ever.
    History is best when created, better when re-constructed and worst when invented.

  2. The Following 5 Users Say Thank You to DrRajpalSingh For This Useful Post:

    Gauri (August 7th, 2017), rekhasmriti (August 11th, 2014), rsdalal (August 11th, 2014), rskankara (August 10th, 2014), sukhbirhooda (August 11th, 2014)

  3. #2
    सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें.....रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक के साथ ही यह सुरक्षा और विश्वास के वादे का भी पर्व है।

    रक्षाबंधन से जुड़ी विश्वास की कुछ कहानियां :


    • इंद्र की ढाल बना रक्षा सूत्र: एक पुरानी कहानी कहती है कि देवताओं और राक्षसों में लड़ाई चल रही थी। इंद्र की पत्नी ने उनकी कलाई में उनकी रक्षा के लिए एक रेशम का धागा बांधा। इस भावनाओं के साथ बांधे गए धागे के विश्वास से इंद्र युद्ध जीत गए।
    • बलि की कहानी: वामन बनकर जब भगवान विष्णु ने दानवराज बलि से उसकी पूरी जमीन ले ली तो उसने भगवान को अपने यहां रहने का अनुरोद किया। बाद में देवी लक्ष्मी ने बलि का राखी बांधी और बदले में भगवान का वापस ले गईं।
    • कृष्ण और द्रौपदी: कहा जाता है कि जब कृष्ण ने शिशुपाल का वध किया तो उन्हें चक्र से कलाई पर चोट लग गई। तब द्रौपदी ने कृष्ण को अपनी साड़ी फाड़कर बांधी थी। भगवान कृष्ण ने इसके बदले उन्हें खतरे से बचाने का वचन दिया था। उन्होंने अपना यह वचन चीरहरण के समय निभाया।
    • महाभारत में रक्षाबंधन: रक्षाबंधन की कथा पांडवों से भी जुड़ती है। जब युधिष्ठिर ने भगवान कृष्ण से पूछा कि कैसे मैं सभी संकटों को कैसे पार कर सकता हूं तब भगवान कृष्ण ने उन्हें और उनकी सेना की रक्षा के लिए राखी का त्योहार मनाने की सलाह दी थी।
    • सिकंदर की बची जान: कहा जाता है कि जब सिकंदर ने भारत पर हमला किया तो उसका सामना राजा पुरु से था। सिकंदर की पत्नी ने भारत में राखी के महत्व को जानकर पुरु को राखी बांधकर अलेक्जेंडर पर हमला न करने की गुजारिश की। पुरू ने ग्रीक रानी को बहन मानते हुए उनकी राखी का सम्मान रखा।
    • हुमायूं ने भी माना: जब चित्तौड़ पर गुजरात के राजा ने आक्रमण किया, तब रानी कर्णावती ने तुरंत हुमायूं को राखी भेजकर मदद की गुजारिश की। इस राखी से भावुक हुआ हुमायूं अपनी सेना के साथ रानी की मदद के लिए पहुंचा।
    • जीत का चिह्न: क्षत्रियों के इतिहास में भी रक्षा के इस धागे की अहम जगह है। कहा जाता है कि जब भी क्षत्री युद्ध के लिए निकलते थे, तो औरतें उनके माथे में तिलक लगाकर, कलाईयों में रक्षा धागे बांधती थीं। यह धागा जीत का शुभ चिह्न माना जाता था।
    जाट के ठाठ हैं .....

  4. The Following 5 Users Say Thank You to rskankara For This Useful Post:

    amankadian (August 10th, 2014), DrRajpalSingh (August 10th, 2014), rekhasmriti (August 11th, 2014), rsdalal (August 11th, 2014), sukhbirhooda (August 11th, 2014)

  5. #3
    Quote Originally Posted by rskankara View Post
    सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें.....रक्षाबंधन भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक के साथ ही यह सुरक्षा और विश्वास के वादे का भी पर्व है।

    रक्षाबंधन से जुड़ी विश्वास की कुछ कहानियां :


    • इंद्र की ढाल बना रक्षा सूत्र: एक पुरानी कहानी कहती है कि देवताओं और राक्षसों में लड़ाई चल रही थी। इंद्र की पत्नी ने उनकी कलाई में उनकी रक्षा के लिए एक रेशम का धागा बांधा। इस भावनाओं के साथ बांधे गए धागे के विश्वास से इंद्र युद्ध जीत गए।
    • बलि की कहानी: वामन बनकर जब भगवान विष्णु ने दानवराज बलि से उसकी पूरी जमीन ले ली तो उसने भगवान को अपने यहां रहने का अनुरोद किया। बाद में देवी लक्ष्मी ने बलि का राखी बांधी और बदले में भगवान का वापस ले गईं।
    • कृष्ण और द्रौपदी: कहा जाता है कि जब कृष्ण ने शिशुपाल का वध किया तो उन्हें चक्र से कलाई पर चोट लग गई। तब द्रौपदी ने कृष्ण को अपनी साड़ी फाड़कर बांधी थी। भगवान कृष्ण ने इसके बदले उन्हें खतरे से बचाने का वचन दिया था। उन्होंने अपना यह वचन चीरहरण के समय निभाया।
    • महाभारत में रक्षाबंधन: रक्षाबंधन की कथा पांडवों से भी जुड़ती है। जब युधिष्ठिर ने भगवान कृष्ण से पूछा कि कैसे मैं सभी संकटों को कैसे पार कर सकता हूं तब भगवान कृष्ण ने उन्हें और उनकी सेना की रक्षा के लिए राखी का त्योहार मनाने की सलाह दी थी।
    • सिकंदर की बची जान: कहा जाता है कि जब सिकंदर ने भारत पर हमला किया तो उसका सामना राजा पुरु से था। सिकंदर की पत्नी ने भारत में राखी के महत्व को जानकर पुरु को राखी बांधकर अलेक्जेंडर पर हमला न करने की गुजारिश की। पुरू ने ग्रीक रानी को बहन मानते हुए उनकी राखी का सम्मान रखा।
    • हुमायूं ने भी माना: जब चित्तौड़ पर गुजरात के राजा ने आक्रमण किया, तब रानी कर्णावती ने तुरंत हुमायूं को राखी भेजकर मदद की गुजारिश की। इस राखी से भावुक हुआ हुमायूं अपनी सेना के साथ रानी की मदद के लिए पहुंचा।
    • जीत का चिह्न: क्षत्रियों के इतिहास में भी रक्षा के इस धागे की अहम जगह है। कहा जाता है कि जब भी क्षत्री युद्ध के लिए निकलते थे, तो
    • औरतें उनके माथे में तिलक लगाकर, कलाईयों में रक्षा धागे बांधती थीं। यह धागा जीत का शुभ चिह्न माना जाता था।
    Though Humayun accepted the Rakhi and started from Agra to go to Rajputana. But in the mean time Bahadur Shah the ruler of Gujarat who had invaded Mewar reminded him that being his co-religionist he must re-consider helping a Hindu State.

    Taking into consideration his appeal, he halted at Bayana and abandoned the idea of going to the aid of Rani Karanawati of Chittor [Mewar}.
    History is best when created, better when re-constructed and worst when invented.

  6. #4
    Quote Originally Posted by DrRajpalSingh View Post
    Though Humayun accepted the Rakhi and started from Agra to go to Rajputana. But in the mean time Bahadur Shah the ruler of Gujarat who had invaded Mewar reminded him that being his co-religionist he must re-consider helping a Hindu State.

    Taking into consideration his appeal, he halted at Bayana and abandoned the idea of going to the aid of Rani Karanawati of Chittor [Mewar}.
    In Mugal there was not any concept of sister, it was policy of Mugal to divide the Hindus to rule easily.

  7. #5
    Quote Originally Posted by krishdel View Post
    In Mugal there was not any concept of sister, it was policy of Mugal to divide the Hindus to rule easily.
    Rather it happened because of fickle mindedness of Humayun who could not comprehend the value of his decision to extend help to a needy Hindu queen whom he had accepted as his 'sister' by accepting the Rakhi.

    His first step to proceed for her help alienated him from Bahadur Shah whereas his put staying order at Bayana angered the Rajputs, the potential royal allies against his enemies.

    Thus the opportunity to bring the Rajputs in close contact first envisaged during his time was lost and ultimately he lost the empire of India to Shershah Suri due to this type of follies committed in decision making.

    His son and successor, succeeded to lure the Rajputs to his grand alliance and successfully used their loyal services to increase the Empire considerably by using their services in his wars against his opponents both the Hindu and the Muslim rulers of the day.
    History is best when created, better when re-constructed and worst when invented.

  8. #6
    “सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से हरा-भरा करने पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है, राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता, दुलार अपने संग लाया है ।”
    जय भारत

  9. The Following User Says Thank You to SALURAM For This Useful Post:

    AryanPoonia (August 7th, 2017)

  10. #7
    Quote Originally Posted by SALURAM View Post
    “सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से हरा-भरा करने पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है, राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता, दुलार अपने संग लाया है ।”

  11. The Following User Says Thank You to neel6318 For This Useful Post:

    SALURAM (August 11th, 2017)

  12. #8
    On this festival, I feel very unfortunate...I wish I had a sister...

  13. #9
    Quote Originally Posted by AryanPoonia View Post
    On this festival, I feel very unfortunate...I wish I had a sister...
    wishes bhi bahaut hoti hain, so why call yourself unlucky ....jiski hain wo to ladte-marte rahte hain .....hehehe.....anyways, I got my share from his wallet

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •