Results 1 to 1 of 1

Thread: abhinav rajasthan abhiyan (अभिनव राजस्थान अभियान )

  1. #1

    abhinav rajasthan abhiyan (अभिनव राजस्थान अभियान )

    मित्रों,
    शासन के कामों पर ऊँगली उठाने और फिर चुप हो जाना आज का फैशन हो गया हैं. मित्रों तो क्या आप वोट सिर्फ शासन-प्रशासन को राजनितिक रोटियां सेकने के लिए देते हैं? अब अपने वोट की कीमत समझो,
    मित्रों समय आ गया है और जरूरत हैं खुद को जागृत करने की और इसमें आपकी मदद करेगा आपका अपना अभियान "अभिनव राजस्थान"
    मित्रों अभिनव राजस्थान अभियान मेडता रोड जिल्ला नागौर के रहवाशी और पूर्व आईएएस अधिकारी श्री अशोक चौधरी जी के दिमाग की उपज हैं.
    मित्रों अभिनव नागौर के सफलता को देखते हुए श्री अशोक जी चौधरी ने इस अभियान को अभिनव राजस्थान बनाया और धीरे धीरे पुरे राजस्थान में इस अभियान के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ रही हैं.
    मित्रों ज्यादा जानकारी के लिए अभिनव राजस्थान अभियान की वेबसाइट को एक बार जरूर देखें.
    WEBSITE- http://www.abhinavrajasthan.org/
    FACEBOOK PAGE- www.facebook.com/abhinavrajasthanabhiyan
    अभिनव राजस्थान


    अवतारवाद से जनजागरण की ओर,
    जनजागरण से स्वशासन की ओर,
    स्वशासन से वास्तविक विकास की ओर
    हमारा लक्ष्य - अभिनव राजस्थान
    हमारा उद्देश्य - समृद्धि , प्रकृति और संस्कृति का संगम
    हमारी रणनीति - जनजागरण से माहौल बनाना
    हमारी ताकत - बुद्धिजीवी
    हमारा हथियार - अख़बार तथा वेबसाइट

    अभिनव राजस्थान का भवन


    ज़मीन - अभिनव समाज

    आधार - अभिनव शिक्षा
    खम्भे - अभिनव कृषि और उद्योग
    दीवार - अभिनव शासन
    छत - अभिनव प्रकृति
    शिखर - अभिनव संस्कृति

    अभिनव राजस्थान के इन्द्रधनुष के सात रंग


    अभिनव समाज,

    अभिनव शिक्षा,
    अभिनव कृषि,
    अभिनव उद्योग,
    अभिनव शासन,
    अभिनव प्रकृति,
    अभिनव संस्कृति

    आंपा नी तो कुण और आज नी तो कदे ( हम नहीं तो कौन और आज नहीं कब)


    जय भारत

  2. The Following 2 Users Say Thank You to SALURAM For This Useful Post:

    ashe (September 7th, 2014), shivamchaudhary (September 7th, 2014)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •