Results 1 to 17 of 17

Thread: आत्महत्या करता गन्ना किसान

  1. #1

    आत्महत्या करता गन्ना किसान

    बड़ौत : बकाया गन्ना भुगतान न होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। टीकरी के बाद शनिवार को ढिकाना में एक युवा किसान ने आत्महत्या कर ली। पाई-पाई के लिए मोहताज किसान का मलकपुर शुगर मिल पर करीब दो लाख रुपये बकाया हैं। उधर, स्थानीय प्रशासन बकाया भुगतान को लेकर अंजान बनने का दिखावा कर रहा है। ढिकाना गांव निवासी राहुल (35) पुत्र मांगेराम किसान थे। राहुल के बड़े भाई रूपेश ने बताया कि करीब चार माह से उनकी छोटी बहन पारुल बीमार चल रही है, जो दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है। उसके इलाज में करीब 10 लाख रुपये कर्ज हो चुके हैं। उधर, मलकपुर शुगर मिल किसानों का बकाया नहीं दे रही। मिल पर उनका भी करीब दो लाख रुपये बकाया है। भुगतान की मांग को लेकर वह कई बार अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं। एक तरफ बहन की बीमारी और दूसरी तरफ मिल से भुगतान नहीं होने के कारण राहुल पूरी तरह टूट चुका था। यहां तक कि मानसिक तनाव के कारण वह परिवार से भी कटा-कटा सा लगने लगा था। आर्थिक तंगी से जूझ रहे राहुल का धैर्य शनिवार को जवाब दे गया। दोपहर में राहुल ने कमरे में जाकर लाइसेंसी राइफल से खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोगों को घटना का पता चला। मौके पर ग्रामीणों का भी जमावड़ा लग गया। सूचना मिलने पर एसडीएम यशवर्धन श्रीवास्तव, सीओ सीपी सिंह और कोतवाल अनिल कपरवान मौके पर पहुंचे। शव उठाने को लेकर पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। अधिकारियों के समझाने पर घंटों बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। राहुल पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। पत्**नी नीशू, दो बेटों हिमांशु और वासु का रो-रो कर बुरा हाल है

  2. #2
    बड़ौत : बकाया गन्ना भुगतान न मिलने को लेकर टीकरी निवासी रामवीर आत्महत्या प्रकरण ठंडा भी नहीं पड़ा कि शनिवार को दो और किसानों ने अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की। कर्ज में डूबे बावली गांव में एक किसान विद्युत ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया तो, छह बेटियों के पिता ने बामनौली गांव से गुजर रही कृष्णा नदी में छलांग लगा दी। घंटों की मशक्कत के बाद वह नदी से बेहोशी की हालत में निकाला गया। किसानों ने दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर तपती धूप में लेटकर एक घंटे तक जाम लगाए रखा।
    कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव में कुछ किसान बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच उनमें से महक सिंह उठा और शोर मचाता हुआ विद्युत ट्रांसफार्मर पर जा चढ़ा। वह तारों पर लटक गया। गनीमत रही कि उस समय बिजली नहीं आ रही थी। किसी तरह किसानों ने उसे नीचे उतारा। किसान का कहना है, मलकपुर चीनी मिल पर करीब दो लाख रुपया बकाया है और परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। अब आकर तो उसके पास फूटी कौड़ी तक नहीं है और बीमारी के कारण वह भी परेशान है। इसके बाद किसानों ने दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर जमीन पर लेटकर हाईवे एक घंटा जाम किया।
    इसी बीच, बामनौली गांव निवासी किसान धर्मपाल ने कृष्णा नदी में छलांग लगा दी। लोगों को मामले की भनक लगी तो वे आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और किसान को बाहर निकालने का प्रयास किया, परंतु किसान खुदकुशी करने की जिद पर अड़ा रहा। काफी देर तक वह बाहर नहीं आया और उसने पुन: हाथ छुड़ा लिया। काफी देर बाद किसान को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया। उसने बताया कि उसकी छह बेटियां हैं व एक बेटा है। मलकपुर चीनी मिल पर उसका करीब छह लाख रुपया बकाया है। पांच लाख रुपये का बैंक से ऋण ले रखा है। ऋण के लिए अधिकारी दबाव बना रहे हैं, लेकिन पैसा न होने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उधर, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी रामवीर प्रकरण में व्यस्त नजर आए और किसी ने इन पीड़ित किसानों की सुध लेना तक मुनासिब नहीं समझा।
    Last edited by login4vinay; September 14th, 2014 at 01:13 PM. Reason: add

  3. #3
    इस के लिए कौन जिम्मेदार हैं? अब हमारे नेता लोग कहाँ हैं?? मैं बाग़पत से ही हु. पर मैंने कभी यहाँ के लोगो को इतना मजबूर नहीं देखा जितना वो आज कल हें.

  4. #4
    Quote Originally Posted by login4vinay View Post
    इस के लिए कौन जिम्मेदार हैं? अब हमारे नेता लोग कहाँ हैं?? मैं बाग़पत से ही हु. पर मैंने कभी यहाँ के लोगो को इतना मजबूर नहीं देखा जितना वो आज कल हें.
    कितने अफसोस की बात है कि इस लेख पर कोई टिप्पणी नही आयी | इस साइट मे सभी गुण मोजूद है जैसे कोई भी सदस्य बन सकता है, अपने विचार खुल कर लिख सकता है, कोई भी थ्रेड शरु कर सकता है ; ग्रुप बना सकता है आदि आदि | लेकिन फिर भी इसके सामरिक विषयों मे आमजन की कोई भागीदारी नजर नहीं आ रही है | किसी भी नये सदस्य को हतोत्साहित होने मे समय नहीं लगता | दोष जिसमे मर्जी व जीतने मर्जी ढूँढे जा सकते है लेकिन फिर भी पुराने सदस्यों व साइट के टीम सदस्यों को इस बारे प्रोत्साहन कि कोशिश करनी ही होगी तभी इस साइट मे आमजन को भागीदार बनाया जा सकेगा |

    मेरी सभी माननिय सदस्यो से विनती है कि इस बारे अपने कीमती विचार जरूर दे | फिलहाल लेखक को बताया जा सकता है कि इस टॉपिक को इसी प्रकार के अन्य टॉपिक मे भाग लेकर माननिय सदस्यो के सज्ञान मे लाया जा सकता है एवं उनके विचार व सपोर्ट ली जा सकती है |

    धन्यवाद

    सब को नमस्कार

  5. The Following 4 Users Say Thank You to RKhatkar For This Useful Post:

    amankadian (September 27th, 2014), brahmtewatia (October 2nd, 2014), desijat (October 1st, 2014), Prikshit (October 1st, 2014)

  6. #5
    Quote Originally Posted by RKhatkar View Post
    कितने अफसोस की बात है कि इस लेख पर कोई टिप्पणी नही आयी | इस साइट मे सभी गुण मोजूद है जैसे कोई भी सदस्य बन सकता है, अपने विचार खुल कर लिख सकता है, कोई भी थ्रेड शरु कर सकता है ; ग्रुप बना सकता है आदि आदि | लेकिन फिर भी इसके सामरिक विषयों मे आमजन की कोई भागीदारी नजर नहीं आ रही है | किसी भी नये सदस्य को हतोत्साहित होने मे समय नहीं लगता | दोष जिसमे मर्जी व जीतने मर्जी ढूँढे जा सकते है लेकिन फिर भी पुराने सदस्यों व साइट के टीम सदस्यों को इस बारे प्रोत्साहन कि कोशिश करनी ही होगी तभी इस साइट मे आमजन को भागीदार बनाया जा सकेगा |

    मेरी सभी माननिय सदस्यो से विनती है कि इस बारे अपने कीमती विचार जरूर दे | फिलहाल लेखक को बताया जा सकता है कि इस टॉपिक को इसी प्रकार के अन्य टॉपिक मे भाग लेकर माननिय सदस्यो के सज्ञान मे लाया जा सकता है एवं उनके विचार व सपोर्ट ली जा सकती है |

    धन्यवाद

    सब को नमस्कार
    The reason for apathy of the participants to this topic may perhaps be ascribed to the fact that it needs solid data to support the views to be expressed by the participant which conversely requires deeper study.
    History is best when created, better when re-constructed and worst when invented.

  7. #6
    Industrialization is one solution and free market system is another. Deregulation of agriculture sector is the need of hour.

  8. #7
    Quote Originally Posted by vk23 View Post
    Industrialization is one solution and free market system is another. Deregulation of agriculture sector is the need of hour.
    Bro, Industrialization is not a problem in West UP, (Specially in case of Sugar mill), if i m not wrong u can find a sugar mill after every 10-20 Km.
    its still a mystery for me why (Sugar Cane)farmers did not get best price of their crops.

  9. #8
    Quote Originally Posted by DrRajpalSingh View Post
    The reason for apathy of the participants to this topic may perhaps be ascribed to the fact that it needs solid data to support the views to be expressed by the participant which conversely requires deeper study.
    Sir ji,
    yahan par bahut sare log h jo West UP se belong karte h. wo log bhi such jante h.
    agar wo thoda time nikal kar idher bhi dhayan de to hume or bhi batein pata lagegi.

    or mere pass kawel malakpur sugar mill ka haal h. jisne abhi mul payment hi na kari h. bayaz to aap bhul jao.
    jis ghar me te koi suicide kar le unka payment ho ja.. anhi te ram ram.

    High-court bhi bahut bar bol chuki h.. par humare neta log kuch karn hi na dete. malakpur mill k bera na kitni baar warrant ho chuke h.

  10. The Following 2 Users Say Thank You to login4vinay For This Useful Post:

    agodara (September 30th, 2014), amankadian (September 30th, 2014)

  11. #9
    Quote Originally Posted by login4vinay View Post
    Sir ji,
    yahan par bahut sare log h jo West UP se belong karte h. wo log bhi such jante h.
    agar wo thoda time nikal kar idher bhi dhayan de to hume or bhi batein pata lagegi.

    or mere pass kawel malakpur sugar mill ka haal h. jisne abhi mul payment hi na kari h. bayaz to aap bhul jao.
    jis ghar me te koi suicide kar le unka payment ho ja.. anhi te ram ram.

    High-court bhi bahut bar bol chuki h.. par humare neta log kuch karn hi na dete. malakpur mill k bera na kitni baar warrant ho chuke h.
    kuch na bhai saab iss ka illaz mantri balyan k gaam m sarv khap panchyat rakho arr uss m inh jat mp jonse bhi s sara buloo arr fer kddho iss ka hall 15 din ka tame dey k unh n ...............arr na kare 15 din m too gamme m na baddan dyu arr hokka pani banhd karo .
    dekhoo kuch kar dey too kyuki vote ganny ki payment k naam p mange they inh mp na .............ek too mantri bhi s mahkme ka !

  12. #10
    Sorry to hear that

    1. Farmer take loan for their crop expensive.
    2. When they sell it they never get a right price on time.

  13. The Following User Says Thank You to amankadian For This Useful Post:

    login4vinay (September 30th, 2014)

  14. #11
    हैरान, परेशान और दुखी हूँ ये थ्रेड आज तक इतने ही बातो तक पहुंचा है - किसानो की व्यथा को बयान करने का न किसी राजनेता के पास समय है या शहरी हो चुके जाटो के पास |

    नए नए हिन्दू बने पश्चिम उत्तर प्रदेश के जाटो ने गन्ने के दाम बढ़ने और कीमत समय पर मिलने को ले कर परिवर्तन को वोट दी, और आज वो परिवर्तन ढूंढे नहीं मिलता| न ही कोई नेता इन किसानो के यहाँ गया, न आज तक भुगतान की बात हुई- सवेंदना राशि की तो बात दूर है | सिर्फ bku ही ऐसी पार्टी है जो लड्ड रही है हक़ के लिए, और अजीत सिंह के पुत्र सवेंदना व्यक्त कर के आये है|

    मीडिया मैं भी ये बात खो के रह गई, ndtv ने १-२ बार दिखाई- शुक्र है पर बकिओ ने तो इस समस्या से जैसे मुंह ही मोड़ लिए
    सच्चे शब्दों में सच के अहसास लिखेंगे ...
    वक्त पढे जिसको कुछ इतना खास लिखेंगे...
    गीत गजल हम पर लिखेंगे लिखने वाले...
    हमने कलम उठाइ, तो इतिहास लिखेंगे...!!

  15. The Following 3 Users Say Thank You to desijat For This Useful Post:

    amankadian (October 1st, 2014), login4vinay (October 1st, 2014), sukhbirhooda (October 2nd, 2014)

  16. #12
    Its a grim matter, not a new thing though. Everyone knows farmers committing suicide is a pan India problem. Since the new government has taken over 3-4 months back so we can't blame it in all. But if same continues in coming days then it would a treachery to the people of India who have voted for change. Not only farmers, but India tops in number of suicides worldwide.
    -- Freedom is not worth having if it does not include the freedom to make mistakes.
    -- When you talk, you are only repeating what you already know. But if you listen, you may learn something new.

  17. The Following User Says Thank You to Prikshit For This Useful Post:

    deveshdahiya (October 1st, 2014)

  18. #13
    Quote Originally Posted by desijat View Post
    हैरान, परेशान और दुखी हूँ ये थ्रेड आज तक इतने ही बातो तक पहुंचा है - किसानो की व्यथा को बयान करने का न किसी राजनेता के पास समय है या शहरी हो चुके जाटो के पास |

    नए नए हिन्दू बने पश्चिम उत्तर प्रदेश के जाटो ने गन्ने के दाम बढ़ने और कीमत समय पर मिलने को ले कर परिवर्तन को वोट दी, और आज वो परिवर्तन ढूंढे नहीं मिलता| न ही कोई नेता इन किसानो के यहाँ गया, न आज तक भुगतान की बात हुई- सवेंदना राशि की तो बात दूर है | सिर्फ bku ही ऐसी पार्टी है जो लड्ड रही है हक़ के लिए, और अजीत सिंह के पुत्र सवेंदना व्यक्त कर के आये है|

    मीडिया मैं भी ये बात खो के रह गई, ndtv ने १-२ बार दिखाई- शुक्र है पर बकिओ ने तो इस समस्या से जैसे मुंह ही मोड़ लिए
    हैरान, परेशान और दुखी हूँ -- Bhai pichle 10 saal hua hota to shayad aur acha lagta
    -- Freedom is not worth having if it does not include the freedom to make mistakes.
    -- When you talk, you are only repeating what you already know. But if you listen, you may learn something new.

  19. The Following User Says Thank You to Prikshit For This Useful Post:

    deveshdahiya (October 1st, 2014)

  20. #14
    Quote Originally Posted by Prikshit View Post
    हैरान, परेशान और दुखी हूँ -- Bhai pichle 10 saal hua hota to shayad aur acha lagta
    भाई पिछले १० सालो मैं देर सबीर ही सही, पैसा आता तो था
    सच्चे शब्दों में सच के अहसास लिखेंगे ...
    वक्त पढे जिसको कुछ इतना खास लिखेंगे...
    गीत गजल हम पर लिखेंगे लिखने वाले...
    हमने कलम उठाइ, तो इतिहास लिखेंगे...!!

  21. The Following 3 Users Say Thank You to desijat For This Useful Post:

    amankadian (October 2nd, 2014), login4vinay (October 1st, 2014), vk23 (October 11th, 2014)

  22. #15
    Quote Originally Posted by login4vinay View Post
    Bro, Industrialization is not a problem in West UP, (Specially in case of Sugar mill), if i m not wrong u can find a sugar mill after every 10-20 Km.
    its still a mystery for me why (Sugar Cane)farmers did not get best price of their crops.
    My friend, as there are too many people(more than required) in agriculture sector, this problem will always persist. Therefore private jobs are necessary for excess people to be employed. Small to medium size business need to survive in order to provide employment.

    Regarding the price of sugarcane is concerned, it works on supply and demand basis. Market decide rates and it must decide those rates. MSP is introduced to protect farmers for their produce. For some commodities MSP is way too low compared to the expenses to produce crops. Also when MSP is set by the government, it is very hard to provide higher subsidies because there will to much burden on state coffers.

    India needs to slowly move away from such protective systems so that inefficiencies can be removed. There is no one solution to these problems. Its a mix of many problems which involves solution in many different places.

    Inefficiences do not add any value to people. Its like giving 1 Rs from one hand and taking 2 Rs from other hand. Indian government is responsible for higher food inflation because it stocks all these commodities in order to protect farmers but on the other hand it creates problems like higher food prices.

    It is a very convoluted framework created by the government. It is like a road on which patches are applied, one after another without addressing core problems. These patches get applied by different politicians over the time to gain a political mileage because they are easy to implement and gives them a good return in terms of votes.

    Sorting out a core problem needs continuous change in framework as market changes. Also education among people is necessary to understand such problems so that they can create pressure on political master to fix such issues.

  23. The Following User Says Thank You to vk23 For This Useful Post:

    login4vinay (October 14th, 2014)

  24. #16
    suna main Meerut main rally hui hai Kothi bachane ke lie? Kash wo rally ganne ke paise ke lie hoti
    सच्चे शब्दों में सच के अहसास लिखेंगे ...
    वक्त पढे जिसको कुछ इतना खास लिखेंगे...
    गीत गजल हम पर लिखेंगे लिखने वाले...
    हमने कलम उठाइ, तो इतिहास लिखेंगे...!!

  25. The Following 2 Users Say Thank You to desijat For This Useful Post:

    login4vinay (October 14th, 2014), Prikshit (October 14th, 2014)

  26. #17
    Quote Originally Posted by desijat View Post
    suna main Meerut main rally hui hai Kothi bachane ke lie? Kash wo rally ganne ke paise ke lie hoti
    Haan bhai. Ajit Singh kah rahe the thare pass ghar to h mera to wo bhi le liya..

  27. The Following User Says Thank You to login4vinay For This Useful Post:

    Prikshit (October 14th, 2014)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •