Results 1 to 2 of 2

Thread: सार्वजनिक छुट्टियों में कमी हो !!!!!!

  1. #1

    सार्वजनिक छुट्टियों में कमी हो !!!!!!

    मित्रों ! भारत में जितने सार्वजनिक अवकाश हैं उतने किसी अन्य देश में नहीं हैं। सार्वजनिक अवकाश जिस देश में जितने अधिक होंगे, देश के विकास की गति मन्द पड़ जाती है। क्या आपको लगता नहीं है कि इन छुट्टियों को कम करने की आवश्यकता है?
    सभी देशों में सभी धर्मों के लोग निवास करते हैं परन्तु सब धर्मों के पर्वों की छुट्टी नहीं होती है। अमेरिका, यूरोप एवँ खाड़ी देशों में हिन्दुओं के पर्वों की सार्वजनिक छुट्टी नहीं होती है।
    ठीक उसी प्रकार भारत में हिन्दू धर्म के पर्वों को छोड़कर अन्य धर्मों के पर्वों की सार्वजनिक छुट्टी बन्द कर देनी चाहिए, मुसलमानों, ईसाईयों को उनके त्यौहारों पर केवल उनकी छुट्टी होनी चाहिए, सार्वजनिक छुट्टी बंद कर देनी चाहिए।
    इससे देश का कितना भला होगा।
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  2. The Following User Says Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    sukhbirhooda (October 3rd, 2014)

  3. #2
    राजपाल जी , आप जितनी पोस्ट धार्मिक कट्टरता को लेकर है उतनी किसी कि भी नहीं है ! जितनी धर्म सम्भंदित पोस्ट होंगी उतना इस जाटलैंड पर वैचारिक चर्चा कम होगी ! कितनी आपको नहीं लगता कि आपको ये कहीं और से उठाई हुई पोस्ट अब बंद कर देनी चाहिए ?

    जाटलैंड पर जाट से सम्भंदित पोस्ट को छोड़ कर सब धर्म सम्भंदी पोस्ट बंद कर देनी चाहिए !

    इससे जाटलैंड का कितना भला होगा


    Quote Originally Posted by rajpaldular View Post
    मित्रों ! भारत में जितने सार्वजनिक अवकाश हैं उतने किसी अन्य देश में नहीं हैं। सार्वजनिक अवकाश जिस देश में जितने अधिक होंगे, देश के विकास की गति मन्द पड़ जाती है। क्या आपको लगता नहीं है कि इन छुट्टियों को कम करने की आवश्यकता है?
    सभी देशों में सभी धर्मों के लोग निवास करते हैं परन्तु सब धर्मों के पर्वों की छुट्टी नहीं होती है। अमेरिका, यूरोप एवँ खाड़ी देशों में हिन्दुओं के पर्वों की सार्वजनिक छुट्टी नहीं होती है।
    ठीक उसी प्रकार भारत में हिन्दू धर्म के पर्वों को छोड़कर अन्य धर्मों के पर्वों की सार्वजनिक छुट्टी बन्द कर देनी चाहिए, मुसलमानों, ईसाईयों को उनके त्यौहारों पर केवल उनकी छुट्टी होनी चाहिए, सार्वजनिक छुट्टी बंद कर देनी चाहिए।
    इससे देश का कितना भला होगा।
    "All I am trying to do is bridge the gap between Jats and Rest of World"

    As I shall imagine, so shall I become.

  4. The Following 2 Users Say Thank You to Samarkadian For This Useful Post:

    login4vinay (October 7th, 2014), ndalal (October 7th, 2014)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •