Results 1 to 5 of 5

Thread: Why do you pay for and waste 70% of the things you do not use and need?

  1. #1

    Why do you pay for and waste 70% of the things you do not use and need?

    ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन अज॔न कि बजाय अधिक जिया जाय।
    • अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।
    • मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।
    • मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।
    • आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।
    • पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।
    • पुरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।
    • 70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता

    तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो
    • स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।
    • प्यासे न होने पर भी अधिक पानी पियें।
    • जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।
    • शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ।
    • धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।


    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
    बेहतर जीवन जीयें !!!
    काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
    काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
    काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
    काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
    काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,

    भूल जाएं - अपनी नेकियों को,
    भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,
    भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,

    छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,
    छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,
    छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,
    छोड दें - दूसरों की चुगली करना,
    छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,

    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

    To put things in perspective

    यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत है और सोने के लिये जगह है,
    तो दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं

    यदि आपके पर्स में पैसे हैं और आप कुछ बदलाव के लिये कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं
    तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं

    यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं
    तो आप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस हफ्ते जी भी न पायें

    यदि आप मैसेज को वाकइ पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं
    तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते और पढ़ नहीं सकते

    जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैं
    बल्कि हमारे निर्माता को धन्यवाद करने के अन्य हजारों कारणों में है!!



  2. The Following 3 Users Say Thank You to vdhillon For This Useful Post:

    narvir (February 17th, 2015), rajpaldular (December 19th, 2014), sukhbirhooda (December 20th, 2014)

  3. #2
    Why do you start almost dozen threads a day and waste the cyber space you dont reply and follow.
    "All I am trying to do is bridge the gap between Jats and Rest of World"

    As I shall imagine, so shall I become.

  4. The Following 3 Users Say Thank You to Samarkadian For This Useful Post:

    narvir (February 17th, 2015), rajneeshantil (December 20th, 2014), ygulia (December 18th, 2014)

  5. #3
    I am trying my best to practice tolerance

    Quote Originally Posted by Samarkadian View Post
    Why do you start almost dozen threads a day and waste the cyber space you dont reply and follow.

  6. The Following 2 Users Say Thank You to vdhillon For This Useful Post:

    rajpaldular (December 19th, 2014), rekhasmriti (December 20th, 2014)

  7. #4
    Quote Originally Posted by vdhillon View Post
    I am trying my best to practice tolerance
    LOL............ Cognitive dissonance is better word.
    "All I am trying to do is bridge the gap between Jats and Rest of World"

    As I shall imagine, so shall I become.

  8. #5
    Quote Originally Posted by Samarkadian View Post
    Why do you start almost dozen threads a day and waste the cyber space you dont reply and follow.

    क्योंकि कुछ ज्यादा नहीं करना पड़ता है

    https://www.facebook.com/AnandSharma...71453676220261

    धन्यवाद

  9. The Following 3 Users Say Thank You to RKhatkar For This Useful Post:

    narvir (February 17th, 2015), rekhasmriti (December 20th, 2014), ygulia (December 19th, 2014)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •