Page 3 of 13 FirstFirst 1 2 3 4 5 6 7 ... LastLast
Results 41 to 60 of 248

Thread: Will Honest Politics die if AAP loses Delhi Elections

  1. #41
    Quote Originally Posted by maddhan1979 View Post
    India is jumping straight from middle ages to modern age bypassing industrialization, pop, rock and other ages of changes of the world.
    Middle ages of European history or rather dark ages of ancient European history. If the reader knows what i am talking about.

  2. #42
    Quote Originally Posted by singhvp View Post
    हाँ भाई, दूसरी पार्टी नै तो बिठा दिए तम तख्ते ताऊस पर। दिल्ली आर चंडीगढ़ की गद्दी पर आपणा ए राज़ होगा ईब तै i
    सर जी,

    ठीक है आपको बीजेपी की राजनीति गले से नीचे नहीं उतरती पर इसका मतलब ये तो नहीं की हम नौसीखियों की गोद में बैठ जाएं| दुनियादारी की उन्हें धेले भर की समझ नहीं है| किसी एक बात पे जालिम टिकने को तैयार होते नहीं| आज कुछ, कल कुछ और परसो कुछ| ऐसे "मूड स्विंग्स" तो लड़कियों को भी नहीं होते|

    आप तो उम्र और तजुर्बे में मुझसे बढ़कर ही है भला बताइये ये कहा का इन्साफ हुआ क़ि मूड बदला और छोड़ के भाग लिए दिल्ली की जनता को | अब हाथ पैर पकड़ते घूम रे है| गाते फिर रहे है क़ि राणा जी माफ़ करना गलती म्हारे से होगी| भला कही होता है ऐसा| गावं में कहावत होती है कि स्याणा कौव्वा गू खाया करे| ये घने स्याणे मानते है अपने आप को|

    पहले कांग्रेस को गाली देते थे वहाँ इनकी दाल नहीं गली क्यूंकि बीजेपी ने फायदा उठा लिया| ये देखते रह गए| यही केजरीवाल साहब थे जो उस टाइम कहते थे कि शीला दीक्षित के घोटालो क़ी फाइल इतनी मोटी है क़ि एक ऑटो करना पड़ेगा| पता नहीं फिर क्या हुआ ४९ दिनों तक वो ऑटो पंक्चर ही रहा| वो फाइल कभी थाने तक तो पहुंची नहीं|

    मान लिया जनता भोली और थोड़ी बेवक़ूफ़ भी होती है| पर इसका मतलब ये तो नहीं कि दिनदहाड़े ही आँखों में मिर्ची झोंक दी जाए| हमने कौन सी इनकी भैंस खोल ली|

    अब ये राशन पानी लेकर बीजेपी के पीछे पड़े हुए है| भाई राजनीति तो चलानी ही है| नहीं तो फोर्ड फाउंडेशन वालो को भी तो जवाब देना पड़ेगा क़ि पैसा कहा जा रहा है| अब और कुछ नहीं मिला तो बीजेपी कम्युनल है दंगे करवाती है, इसी बात का ढोल पीट रखा है| समझ नहीं आता भाई साहब इसी के चक्कर में बरेली तक पहुँच गए थे मौलवी जी के पास वोट का ढोल बजाने के लिए|

    हमारे कुछ भाई तो बीजेपी विरोध में इतने अंधे हो चुके है क़ि कल अगर केजरीवाल साहब ने मुशर्रफ को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया तो उसका भी समर्थन कर देंगे|

    वैसे एक बात बताऊँ इस बात में दम तो है क़ि मुशर्रफ दिल्ली क़ी ही पैदाइश है| वो किरण बेदी क़ी तरह आउटसाइडर तो नहीं है| भई मुझे तो बात जँच गयी अब| एक जरनल क़ी रैंक आईपीएस से ऊपर ही होती है|

    आज ही "आप" क़ी वेबसाइट पर सुझाव डालता हूँ| आप भी डाल देना| वैसे भी पढ़े लिखे लोगो क़ी बात वो बहुत सुनते है| देर मत करना|

    "आप" क़ी जय हो|
    I have a fine sense of the ridiculous, but no sense of humor.

  3. The Following 3 Users Say Thank You to ayushkadyan For This Useful Post:

    cooljat (January 21st, 2015), login4vinay (January 21st, 2015), sjakhars (January 21st, 2015)

  4. #43
    Quote Originally Posted by ayushkadyan View Post
    सर जी,

    ठीक है आपको बीजेपी की राजनीति गले से नीचे नहीं उतरती पर इसका मतलब ये तो नहीं की हम नौसीखियों की गोद में बैठ जाएं| दुनियादारी की उन्हें धेले भर की समझ नहीं है| किसी एक बात पे जालिम टिकने को तैयार होते नहीं| आज कुछ, कल कुछ और परसो कुछ| ऐसे "मूड स्विंग्स" तो लड़कियों को भी नहीं होते|

    आप तो उम्र और तजुर्बे में मुझसे बढ़कर ही है भला बताइये ये कहा का इन्साफ हुआ क़ि मूड बदला और छोड़ के भाग लिए दिल्ली की जनता को | अब हाथ पैर पकड़ते घूम रे है| गाते फिर रहे है क़ि राणा जी माफ़ करना गलती म्हारे से होगी| भला कही होता है ऐसा| गावं में कहावत होती है कि स्याणा कौव्वा गू खाया करे| ये घने स्याणे मानते है अपने आप को|

    पहले कांग्रेस को गाली देते थे वहाँ इनकी दाल नहीं गली क्यूंकि बीजेपी ने फायदा उठा लिया| ये देखते रह गए| यही केजरीवाल साहब थे जो उस टाइम कहते थे कि शीला दीक्षित के घोटालो क़ी फाइल इतनी मोटी है क़ि एक ऑटो करना पड़ेगा| पता नहीं फिर क्या हुआ ४९ दिनों तक वो ऑटो पंक्चर ही रहा| वो फाइल कभी थाने तक तो पहुंची नहीं|

    मान लिया जनता भोली और थोड़ी बेवक़ूफ़ भी होती है| पर इसका मतलब ये तो नहीं कि दिनदहाड़े ही आँखों में मिर्ची झोंक दी जाए| हमने कौन सी इनकी भैंस खोल ली|

    अब ये राशन पानी लेकर बीजेपी के पीछे पड़े हुए है| भाई राजनीति तो चलानी ही है| नहीं तो फोर्ड फाउंडेशन वालो को भी तो जवाब देना पड़ेगा क़ि पैसा कहा जा रहा है| अब और कुछ नहीं मिला तो बीजेपी कम्युनल है दंगे करवाती है, इसी बात का ढोल पीट रखा है| समझ नहीं आता भाई साहब इसी के चक्कर में बरेली तक पहुँच गए थे मौलवी जी के पास वोट का ढोल बजाने के लिए|

    हमारे कुछ भाई तो बीजेपी विरोध में इतने अंधे हो चुके है क़ि कल अगर केजरीवाल साहब ने मुशर्रफ को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया तो उसका भी समर्थन कर देंगे|

    वैसे एक बात बताऊँ इस बात में दम तो है क़ि मुशर्रफ दिल्ली क़ी ही पैदाइश है| वो किरण बेदी क़ी तरह आउटसाइडर तो नहीं है| भई मुझे तो बात जँच गयी अब| एक जरनल क़ी रैंक आईपीएस से ऊपर ही होती है|

    आज ही "आप" क़ी वेबसाइट पर सुझाव डालता हूँ| आप भी डाल देना| वैसे भी पढ़े लिखे लोगो क़ी बात वो बहुत सुनते है| देर मत करना|

    "आप" क़ी जय हो|
    ना भाई नवसिखये की गोद क्यों , किरण बेदी की गोद में बैठ जाओ , उसको बहुत तजुरबा है! उसका मूड कतई भी स्विंग नहीं होता ! साल छे महीने पहले मोदी और बीजेपी के विरोध में जो प्रलाप वो करती थी या कहा सुनी हुई वा गलत रिपोर्टिंग थी ?? और वह अपने आपको स्याना भी नहीं मानती! ठीक है ना?

    आप वालों ने ४९ दिन में शीला दीक्षित के खिलाफ कुछ नहीं किया पर बीजेपी सरकार ने सारा सारा काला धन वापस लया दिया और सारे के सारे अपराधी जेल में पहुंचा दिए, बलात्कारी मंत्रियों सहित ! बहुत उपलब्धि हैं भाई !

    फाउंडेशन ??? जबकि बीजेपी ने चंदे की एक एक पाई का हिसाब जनता को दे दिया है ! बहुत खूब! है न ?

    केजरीवाल बरेली पहुँच गया पर बीजेपी वालों ने कभी भी राम रहीम और राजपाल जैसे ठगों से से कर मुलाकात उनके तलवे नहीं चाटे!
    यह भी सही कि बीजेपी वालों को मुलोँ, बाबाओं के पास जाने की जरुरत नहीं, वह तो पार्टी और पार्लियामेंट दोनों में मौजूद रह कर अच्छा मार्गदर्शन कर रहे हैं ! साध्वी निरंजन ज्योति को ले लो! कितना अच्छा सुझाव दिया हमारी मातृ शक्ति को कि चार २ बच्चे पैदा करो ! मैंने भी उन के सुझाव पर खुश हो कर न डी टी वि के पोर्टल के माधयम से आग्रह कर ही दिया की वह भी देश हित में सहयोग करते हुए दो चार बाल्कन का 'जोटा ' मार ही दे!

    केजरीवाल और मुशर्रफ ? क्या तर्क दिया है !! वाह वाह!!
    इन सब के बावजूद मूर्ख केजरीवाल से सयानी किरण बेदी क्या वाद विवाद करे , इसलिए मना दिया ???

    बीजेपी और कछधारियों के समर्थकों का जवाब नहीं!


    खुश रहो!
    Last edited by spdeshwal; January 21st, 2015 at 07:11 AM.

  5. The Following 3 Users Say Thank You to spdeshwal For This Useful Post:

    ManjeetS (January 21st, 2015), rskankara (January 28th, 2015), singhvp (January 21st, 2015)

  6. #44
    Quote Originally Posted by ayushkadyan View Post
    सर जी,

    ठीक है आपको बीजेपी की राजनीति गले से नीचे नहीं उतरती पर इसका मतलब ये तो नहीं की हम नौसीखियों की गोद में बैठ जाएं| दुनियादारी की उन्हें धेले भर की समझ नहीं है| किसी एक बात पे जालिम टिकने को तैयार होते नहीं| आज कुछ, कल कुछ और परसो कुछ| ऐसे "मूड स्विंग्स" तो लड़कियों को भी नहीं होते|

    आप तो उम्र और तजुर्बे में मुझसे बढ़कर ही है भला बताइये ये कहा का इन्साफ हुआ क़ि मूड बदला और छोड़ के भाग लिए दिल्ली की जनता को | अब हाथ पैर पकड़ते घूम रे है| गाते फिर रहे है क़ि राणा जी माफ़ करना गलती म्हारे से होगी| भला कही होता है ऐसा| गावं में कहावत होती है कि स्याणा कौव्वा गू खाया करे| ये घने स्याणे मानते है अपने आप को|

    पहले कांग्रेस को गाली देते थे वहाँ इनकी दाल नहीं गली क्यूंकि बीजेपी ने फायदा उठा लिया| ये देखते रह गए| यही केजरीवाल साहब थे जो उस टाइम कहते थे कि शीला दीक्षित के घोटालो क़ी फाइल इतनी मोटी है क़ि एक ऑटो करना पड़ेगा| पता नहीं फिर क्या हुआ ४९ दिनों तक वो ऑटो पंक्चर ही रहा| वो फाइल कभी थाने तक तो पहुंची नहीं|

    मान लिया जनता भोली और थोड़ी बेवक़ूफ़ भी होती है| पर इसका मतलब ये तो नहीं कि दिनदहाड़े ही आँखों में मिर्ची झोंक दी जाए| हमने कौन सी इनकी भैंस खोल ली|

    अब ये राशन पानी लेकर बीजेपी के पीछे पड़े हुए है| भाई राजनीति तो चलानी ही है| नहीं तो फोर्ड फाउंडेशन वालो को भी तो जवाब देना पड़ेगा क़ि पैसा कहा जा रहा है| अब और कुछ नहीं मिला तो बीजेपी कम्युनल है दंगे करवाती है, इसी बात का ढोल पीट रखा है| समझ नहीं आता भाई साहब इसी के चक्कर में बरेली तक पहुँच गए थे मौलवी जी के पास वोट का ढोल बजाने के लिए|

    हमारे कुछ भाई तो बीजेपी विरोध में इतने अंधे हो चुके है क़ि कल अगर केजरीवाल साहब ने मुशर्रफ को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया तो उसका भी समर्थन कर देंगे|

    वैसे एक बात बताऊँ इस बात में दम तो है क़ि मुशर्रफ दिल्ली क़ी ही पैदाइश है| वो किरण बेदी क़ी तरह आउटसाइडर तो नहीं है| भई मुझे तो बात जँच गयी अब| एक जरनल क़ी रैंक आईपीएस से ऊपर ही होती है|

    आज ही "आप" क़ी वेबसाइट पर सुझाव डालता हूँ| आप भी डाल देना| वैसे भी पढ़े लिखे लोगो क़ी बात वो बहुत सुनते है| देर मत करना|

    "आप" क़ी जय हो|

    Brother

    So much heat in your post. I think you have spent 20k for tea with Kejriwal.

  7. #45
    Quote Originally Posted by ManjeetS View Post
    Brother

    So much heat in your post. I think you have spent 20k for tea with Kejriwal.
    Man,

    How can you forget this..we both were in the same party and you spent 10k more than me to have snacks with Mr. Kejriwal..
    Last edited by ayushkadyan; January 21st, 2015 at 11:28 AM.
    I have a fine sense of the ridiculous, but no sense of humor.

  8. The Following User Says Thank You to ayushkadyan For This Useful Post:

    ManjeetS (January 21st, 2015)

  9. #46
    Quote Originally Posted by ayushkadyan View Post
    सर जी,

    ठीक है आपको बीजेपी की राजनीति गले से नीचे नहीं उतरती पर इसका मतलब ये तो नहीं की हम नौसीखियों की गोद में बैठ जाएं| दुनियादारी की उन्हें धेले भर की समझ नहीं है| किसी एक बात पे जालिम टिकने को तैयार होते नहीं| आज कुछ, कल कुछ और परसो कुछ| ऐसे "मूड स्विंग्स" तो लड़कियों को भी नहीं होते|

    आप तो उम्र और तजुर्बे में मुझसे बढ़कर ही है भला बताइये ये कहा का इन्साफ हुआ क़ि मूड बदला और छोड़ के भाग लिए दिल्ली की जनता को | अब हाथ पैर पकड़ते घूम रे है| गाते फिर रहे है क़ि राणा जी माफ़ करना गलती म्हारे से होगी| भला कही होता है ऐसा| गावं में कहावत होती है कि स्याणा कौव्वा गू खाया करे| ये घने स्याणे मानते है अपने आप को|

    पहले कांग्रेस को गाली देते थे वहाँ इनकी दाल नहीं गली क्यूंकि बीजेपी ने फायदा उठा लिया| ये देखते रह गए| यही केजरीवाल साहब थे जो उस टाइम कहते थे कि शीला दीक्षित के घोटालो क़ी फाइल इतनी मोटी है क़ि एक ऑटो करना पड़ेगा| पता नहीं फिर क्या हुआ ४९ दिनों तक वो ऑटो पंक्चर ही रहा| वो फाइल कभी थाने तक तो पहुंची नहीं|

    मान लिया जनता भोली और थोड़ी बेवक़ूफ़ भी होती है| पर इसका मतलब ये तो नहीं कि दिनदहाड़े ही आँखों में मिर्ची झोंक दी जाए| हमने कौन सी इनकी भैंस खोल ली|

    अब ये राशन पानी लेकर बीजेपी के पीछे पड़े हुए है| भाई राजनीति तो चलानी ही है| नहीं तो फोर्ड फाउंडेशन वालो को भी तो जवाब देना पड़ेगा क़ि पैसा कहा जा रहा है| अब और कुछ नहीं मिला तो बीजेपी कम्युनल है दंगे करवाती है, इसी बात का ढोल पीट रखा है| समझ नहीं आता भाई साहब इसी के चक्कर में बरेली तक पहुँच गए थे मौलवी जी के पास वोट का ढोल बजाने के लिए|

    हमारे कुछ भाई तो बीजेपी विरोध में इतने अंधे हो चुके है क़ि कल अगर केजरीवाल साहब ने मुशर्रफ को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया तो उसका भी समर्थन कर देंगे|

    वैसे एक बात बताऊँ इस बात में दम तो है क़ि मुशर्रफ दिल्ली क़ी ही पैदाइश है| वो किरण बेदी क़ी तरह आउटसाइडर तो नहीं है| भई मुझे तो बात जँच गयी अब| एक जरनल क़ी रैंक आईपीएस से ऊपर ही होती है|

    आज ही "आप" क़ी वेबसाइट पर सुझाव डालता हूँ| आप भी डाल देना| वैसे भी पढ़े लिखे लोगो क़ी बात वो बहुत सुनते है| देर मत करना|

    "आप" क़ी जय हो|
    भाई कतई आग बागा राह! केजरीवाल तो उस लुगाई जैसा हैं जो हर बात में भइए सु खा ले हैं. रोज नवी नवी कसम खा ले हैं. पर इस्सकी बात सुन क मज़ा बहुत आयवे हैं जाडो में गर्मी ला राखी मानस ने .

  10. The Following User Says Thank You to login4vinay For This Useful Post:

    ayushkadyan (January 21st, 2015)

  11. #47
    Quote Originally Posted by ayushkadyan View Post
    Man,

    How can you forget this..we both were in the same party and you spent 10k more than me to have snacks with Mr. Kejriwal..
    Right because tea had less sugar. So I thought why not enjoy with snacks.

    He is losing ground byself brother aap kyun aapna khoon fuk rhe ho usko leke.

  12. #48
    Quote Originally Posted by spdeshwal View Post
    ना भाई नवसिखये की गोद क्यों , किरण बेदी की गोद में बैठ जाओ , उसको बहुत तजुरबा है! उसका मूड कतई भी स्विंग नहीं होता ! साल छे महीने पहले मोदी और बीजेपी के विरोध में जो प्रलाप वो करती थी या कहा सुनी हुई वा गलत रिपोर्टिंग थी ?? और वह अपने आपको स्याना भी नहीं मानती! ठीक है ना?

    आप वालों ने ४९ दिन में शीला दीक्षित के खिलाफ कुछ नहीं किया पर बीजेपी सरकार ने सारा सारा काला धन वापस लया दिया और सारे के सारे अपराधी जेल में पहुंचा दिए, बलात्कारी मंत्रियों सहित ! बहुत उपलब्धि हैं भाई !

    फाउंडेशन ??? जबकि बीजेपी ने चंदे की एक एक पाई का हिसाब जनता को दे दिया है ! बहुत खूब! है न ?

    केजरीवाल बरेली पहुँच गया पर बीजेपी वालों ने कभी भी राम रहीम और राजपाल जैसे ठगों से से कर मुलाकात उनके तलवे नहीं चाटे!
    यह भी सही कि बीजेपी वालों को मुलोँ, बाबाओं के पास जाने की जरुरत नहीं, वह तो पार्टी और पार्लियामेंट दोनों में मौजूद रह कर अच्छा मार्गदर्शन कर रहे हैं ! साध्वी निरंजन ज्योति को ले लो! कितना अच्छा सुझाव दिया हमारी मातृ शक्ति को कि चार २ बच्चे पैदा करो ! मैंने भी उन के सुझाव पर खुश हो कर न डी टी वि के पोर्टल के माधयम से आग्रह कर ही दिया की वह भी देश हित में सहयोग करते हुए दो चार बाल्कन का 'जोटा ' मार ही दे!

    केजरीवाल और मुशर्रफ ? क्या तर्क दिया है !! वाह वाह!!
    इन सब के बावजूद मूर्ख केजरीवाल से सयानी किरण बेदी क्या वाद विवाद करे , इसलिए मना दिया ???

    बीजेपी और कछधारियों के समर्थकों का जवाब नहीं!


    खुश रहो!
    सर जी,

    किरण बेदी कोई महान शख्सियत तो है नहीं| अगर होती तो अब तक उनको भारत रत्न से नवाजा जा चुका होता|
    सत्तर के दशक के भारतीय पुरुष प्रधान समाज में अगर कोई लड़की आईपीएस बन भी जाये तो कोई बड़ी बात नहीं है|
    सच्चाई तो यही है कि उस वख़्त तो हमारे यहाँ लड़कियों का ज्यादा पढ़ना लिखना भी सही नहीं माना जाता था| अब किरण बेदी ने कौन सा तीर मार लिया आईपीएस बनकर| ले देकर एक बार तो इंदिरा गांधी की गाडी उठवायी थी क्रेन से| और कुछ तिहाड़ जेल में कैदियों के साथ थोड़ा बहुत काम किया| एक दो अवार्ड अगर मिल भी गए होंगे तो इसका मतलब ये थोड़े ही होता है कि हम उसको सर पे बैठा ले|
    आईपीएस होगी अपने घर क़ी हमारी क्या लगी|

    वैधानिक चेतावनी: महज़ बहस करना मेरा मकसद नहीं मैं आग लगाने आया हूँ
    मेरी न सही तेरी ही सही .... सुलगनी जरूर चाहिए|


    अभी अभी खबर मिली है कि सत्यवादिता के पुरोधा महापुरुष श्री अरविन्द केजरीवाल जी को ईमानदारी क़ी आजीवन मानद उपाधि से अलंकृत किया गया है| हालाँकि इसी बीच यह भी खबर आ रही है क़ि कुछ ऑटो वाले इसका जोरदार विरोध कर रहे है| उनका कहना है क़ि पिछली बार उनको बताया गया था क़ि सरकार बनते ही उनके ऑटो को शीला दीक्षित के घोटालो की फाइल ढ़ोने के काम में लगाया जायेगा| इसी आश्वासन पर उन्होंने अपना वोट "आप" को दिया था| यह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ| अब ऑटो एसोसिएशन धरना कुमार के घर के बाहर धरना देने क़ि रणनीति पर विचार कर रही है|

    ऐसा लगता है क़ि श्री केजरीवाल की मुसीबतें अभी कम नहीं होने वाली| कल हुई दिल्ली रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग में प्रस्ताव पारित किया गया क़ि दिल्ली वालो की आदतें खराब करने कि लिए केजरीवाल ही जिम्मेदार है| उनके फ्री पानी देने क़ि वजह से लोगो ने दिन में ३-४ बार नहाना शुरू कर दिया था और तो और सड़को पर घूमने वाले आवारा कुत्तो ने भी सरकारी पानी में जमकर रेन डांस किया| सबका एक स्वर में मानना है क़ि इस पूरे हालात कि लिए वही जिम्मेदार है|

    इसी बीच कल कुछ लोग इकठ्ठा होकर भारतीय स्टेट बैंक पहुंचकर हंगामा करने लगे| जब पूरे वाकये क़ि पड़ताल क़ि गयी तो पता चला क़ि ये लोग लोन लेने कि लिए हल्ला मचा रहे है| "आप" की सरकार द्वारा बिजली के बिल आधा करने क़ी वजह से ये लोग ऐ. सी. लगवा बैठे थे| शुरू में तो सब कुछ ठीक था लेकिन अचानक से सरकार क्या गयी इनके ऊपर तो जैसे मुसीबतो का पहाड़ ही टूट पड़ा| अब बिजली के भारी बिल चुकाने के लिए दर-दर कि ठोकरे खाते फिर रहे है|

    एक भुक्तभोगी ने बताया क़ि पहले तो हमें मीठी-मीठी गोलियां दी गयी क़ि ये भी फ्री वो भी फ्री| अब सुनने में आ रहा है क़ि अबकी बार वाई-फाई फ्री है| मैंने तो अपने बेटे को खबरदार कर दिया है क़ि गलती से भी मोबाइल का वाई फाई ऑन मत कर देना| कही ऐसा न हो अबकी बार मोबाइल ही गिरवी रखना पड़ जाये बिल चुकाने कि लिए|

    इस सबके बीच मीडिया वालो की तो जैसे दिवाली मन गयी है| पूरे दिन सांप सपेरों की खबर दिखने वाले न्यूज़ चैनल अब "आम आदमी" की खबर दिखा रहे है|
    Last edited by ayushkadyan; January 21st, 2015 at 02:51 PM.
    I have a fine sense of the ridiculous, but no sense of humor.

  13. The Following 3 Users Say Thank You to ayushkadyan For This Useful Post:

    cooljat (January 21st, 2015), login4vinay (January 21st, 2015), sjakhars (January 21st, 2015)

  14. #49
    Quote Originally Posted by jatofbhiwani View Post
    only AAP can save India! kejriwal is more jat than the so called JAT leaders! at least he is the first politician to say that there is a point in KHAPS against intragotra marriages! every sensible JAT should SUPPORT AAP!
    Krantikari....
    http://www.thehindu.com/elections/as...?homepage=true
    -- Freedom is not worth having if it does not include the freedom to make mistakes.
    -- When you talk, you are only repeating what you already know. But if you listen, you may learn something new.

  15. #50
    Bedi to bilkul chalak nikli bhai.

    Ye wahi Bedi hai jisne BJP ko kitna bura bhala kaha.

    BJP ko corrupt kaha, BJP ko communal kaha..Modi ko communal kaha, corrupt kaha. aur aaj ussi Modi ka Gungaan ho raha hai jaise hi CM ki kursi ka lobh mila.

    Kisko pata tha jis ram leela maidaan mei ye dhong kar rahi thi, ye BJP mei hi mil jaayegi.

    wah re Rajniti.. Satta ka prolobh itna hota hai ki usme kuch dikhayi nahi deta.

    Bholi janta ko ye Babu log aur neta log kaise bevkoof banate hai, uske ye sahi example hai.

    Janta bhi aab dheere dheere samagh rahi hai. In corrupt neta logo se aab janata ne bhi vote ke badle paisa lena shuru kar diya hai.

    wah re India ki democracy.

  16. The Following User Says Thank You to amitbudhwar For This Useful Post:

    ManjeetS (January 22nd, 2015)

  17. #51
    The corrupt politics will be stronger if AAP COMES IN POWER

  18. The Following 2 Users Say Thank You to Fateh For This Useful Post:

    ayushkadyan (January 21st, 2015), rskankara (January 22nd, 2015)

  19. #52
    People seem to have little knowledge of AAP and it's mission. Looking at the comments, they have kept away the main issue from the discussion. While AAP is connected to the grass root via people's desire for community development the other parties are connected via people's selfish desire of their own development.


    AAP is for empowering all people and this is pinching the few crony capatalists and few dynastic rulers who believe that they were born as "special" humans with powers to rule over others.

  20. The Following 2 Users Say Thank You to Arvindc For This Useful Post:

    singhvp (January 21st, 2015), spdeshwal (January 21st, 2015)

  21. #53
    Quote Originally Posted by amitbudhwar View Post
    Bedi to bilkul chalak nikli bhai.

    Ye wahi Bedi hai jisne BJP ko kitna bura bhala kaha.

    BJP ko corrupt kaha, BJP ko communal kaha..Modi ko communal kaha, corrupt kaha. aur aaj ussi Modi ka Gungaan ho raha hai jaise hi CM ki kursi ka lobh mila.

    Kisko pata tha jis ram leela maidaan mei ye dhong kar rahi thi, ye BJP mei hi mil jaayegi.

    wah re Rajniti.. Satta ka prolobh itna hota hai ki usme kuch dikhayi nahi deta.

    Bholi janta ko ye Babu log aur neta log kaise bevkoof banate hai, uske ye sahi example hai.

    Janta bhi aab dheere dheere samagh rahi hai. In corrupt neta logo se aab janata ne bhi vote ke badle paisa lena shuru kar diya hai.

    wah re India ki democracy.
    To early to say, wait another six months.
    -- Freedom is not worth having if it does not include the freedom to make mistakes.
    -- When you talk, you are only repeating what you already know. But if you listen, you may learn something new.

  22. #54

    AAP is driven by hope of a correption free India

    AAP is driven by hope of a correption free India. And, this hope will only grow further if nothing is done on the "black money" and "land grab" issues.
    Till now not a single "black money" rupee has arrived to India and not a single bigga of "grabed land" returned to the public.

  23. The Following 2 Users Say Thank You to Arvindc For This Useful Post:

    singhvp (January 21st, 2015), spdeshwal (January 21st, 2015)

  24. #55
    Quote Originally Posted by Prikshit View Post
    To early to say, wait another six months.
    Prikshit bhai, Modi Ji have crossed this six month tenure, both in Delhi and India. Do you have any achivements to speak of which could retain people's hope in BJP?

  25. The Following 2 Users Say Thank You to Arvindc For This Useful Post:

    singhvp (January 21st, 2015), spdeshwal (January 21st, 2015)

  26. #56
    Quote Originally Posted by Fateh View Post
    The corrupt politics will be stronger if AAP COMES IN POWER
    Very informative post, indeed!

  27. The Following 2 Users Say Thank You to singhvp For This Useful Post:

    deepgill (January 21st, 2015), spdeshwal (January 21st, 2015)

  28. #57
    Quote Originally Posted by Arvindc View Post
    Prikshit bhai, Modi Ji have crossed this six month tenure, both in Delhi and India. Do you have any achivements to speak of which could retain people's hope in BJP?
    Situation is much better than the previous government. I asked you to wait to see AAPs stand six years down the line. Parties evolve over a period of time, but AAP is not the party it use to be when it was formed. I see no difference in it when you compare it with other parties.
    When it comes to achievement, it has won elections in many states after Lok sabha elections. Economy is growing and is in a better position thn before, you may quote the decrease in crude oil processes n all but things have got better. Other countries are looking forward to India with great and the leadership is being praised worldwide.
    I agree that present is yet to do anything for the farmers. Now its common people onus to keep government on toes to work in this area.

    49 days run was lack of maturity but it was a show of greed and bigger dreams. So pls don't they are different, they are same as others.

    Induction of Kiran Bedi in BJP is a good step, I won't say she is the best but yes better than rest of the candidates in race.

    PS: AAP is government will do more harm than good, a sizeable number of seats and AAP in opposition will be better for Delhi.
    -- Freedom is not worth having if it does not include the freedom to make mistakes.
    -- When you talk, you are only repeating what you already know. But if you listen, you may learn something new.

  29. The Following 2 Users Say Thank You to Prikshit For This Useful Post:

    ayushkadyan (January 30th, 2015), rsdalal (January 22nd, 2015)

  30. #58
    Quote Originally Posted by Arvindc View Post
    AAP is driven by hope of a correption free India. And, this hope will only grow further if nothing is done on the "black money" and "land grab" issues.
    Till now not a single "black money" rupee has arrived to India and not a single bigga of "grabed land" returned to the public.
    Corruption free or free corruption? There is a subtle difference. I wish bringing back Black money would have been easy. Land grab? Haven't you heard of vadra case and its precedings?
    -- Freedom is not worth having if it does not include the freedom to make mistakes.
    -- When you talk, you are only repeating what you already know. But if you listen, you may learn something new.

  31. #59
    Quote Originally Posted by Prikshit View Post
    Corruption free or free corruption? There is a subtle difference. I wish bringing back Black money would have been easy. Land grab? Haven't you heard of vadra case and its precedings?
    Dear brother

    But bjp current policy is something which gonna create thousands Vadra and adani. And in Democracy at least we need two parties. Congress mukat bhart ho gaya ab ager aap 2nd option ban rhi hai to bura kya hai ismain.

    # No black money coming

    # Land acquisition act
    Last edited by ManjeetS; January 22nd, 2015 at 12:09 PM.

  32. #60
    Quote Originally Posted by Arvindc View Post
    Prikshit bhai, Modi Ji have crossed this six month tenure, both in Delhi and India. Do you have any achivements to speak of which could retain people's hope in BJP?
    MakeinIndia.

    CleanIndia.

    Both are good step.

  33. The Following 2 Users Say Thank You to ManjeetS For This Useful Post:

    ayushkadyan (January 28th, 2015), krishdel (February 14th, 2015)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •