Page 2 of 4 FirstFirst 1 2 3 4 LastLast
Results 21 to 40 of 74

Thread: Sanghi Refugee khattar is against Haryanvi people.

  1. #21
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

  2. #22
    Quote Originally Posted by amitbudhwar View Post
    Jat leader’s remark on CM sparks controversy on social media


    Sushil Manav
    Tribune News Service
    Fatehabad, September 26

    Jat reservation leader Hawa Singh Sangwan’s remark on Chief Minister Manohar Lal Khattar, calling him a “Pakistani”, has sparked a controversy on social media.The Punjabi community across the state has expressed its anger by burning Sangwan’s effigies and seeking apologies from him. Several political leaders and social activists from Sangwan’s own community have also condemned his tirade.Sangwan, who heads Akhil Bhartiya Jat Sangharsh Samiti, had called Khattar a “Pakistani”; despite the uproar, he has refused to apologise in his subsequent comments on Facebook.Khattar (61) was born and brought up in Haryana, though his father Harbans Lal Khattar had migrated to Haryana from West Punjab (now in Pakistan) along with others during partition.Daulat Singh Chaudhary, a former member of the Haryana Public Service Commission and the Administrative Reforms Commission hit out against Sangwan today.

    A Jat himself, Chaudhary said in a Facebook post, “The Jat leader who has called him (Khattar) a Pakistani is a chiselled idiot. It is bound to boomerang on Jats as it would alienate other communities and this polarisation would help BJP. BJP succeeded in creating this polarisation before elections and ensured their victory. This act of the Jat leader would further consolidate this polarisation.”

    Chaudhary’s post is drawing lots of reactions from people of different castes and communities.

    Sampat Singh, a former minister and six-time MLA from Haryana, said all those who live in this country are Indians.
    'Pakistani' comment
    Jat leader Hawa Singh Sangwan, who heads the Akhil Bhartiya Jat Sangharsh Samiti, had called CM Khattar a ‘Pakistani’. Despite the uproar, he has refused to apologise in his subsequent comments on Facebook.
    ये बेचारे दुविधा में है कि समाज का साथ दें या रिशतेदारों का ? क्योंकि इन श्रीमान जी की पुत्रवधू पाकिस्तानी मूल के हिन्दू पंजाबी समाज से है | और सिर्फ ये ही नहीं ऐसे कई जाट है जिनकी रिश्तेदारियाँ पाकिस्तानी मूल के हिन्दू पंजाबी समाज से है , ये सब बेचारे अब दुविधा में है कि रिश्तेदारी निभाएँ या भाईचारा ?
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

  3. #23
    क्या हरियाणवी समाज मानसिक गुलाम है ? -1
    खट्टर कह दे ' हरयाणा के लोग कंधे से नीचे मजबूत है कंधे से ऊपर कमजोर ' , जबकि ऐसी बात सिर्फ वहीं इंसान कह सकता है जो आत्मा से हरियाणवी ना हो ! इस पर कोई मान हानी नहीं ! भाईचारा, समाज , देश, विकास किसी को खतरा नहीं ! हरियाणवी समाज में चाहे वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हो कोई बवाल नहीं कोई उबाल नहीं !

    जवाब में सांगवान कह दे ' खट्टर पाकिस्तानी मूल के भारतीय नागरिक ' , पंचकुला से ले पलवल तक के पाकिस्तानी मूल के हिन्दू पंजाबी समाज में चाहे वह इनेलो का हो कॉंग्रेस का या भाजपा का , उबाल और बवाल ! भाईचारा , समाज, देश, विकास सब खतरे में ?
    यह मानसिक गुलामी की निशानी नहीं तो और क्या है ?
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

  4. The Following 2 Users Say Thank You to RavinderSura For This Useful Post:

    bharti (September 27th, 2015), ssgoyat (September 29th, 2015)

  5. #24
    हिंदू पंजाबियों ने हरियाणा के संसाधनों का सबसे ज्यादा शोषण किया : सांगवान
    भिवानी(27 सितंबर, 2015)। जाट धर्मशाला में आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसे संबोधित करते हुए अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व कमांडेंट हवासिंह सांगवान ने कहा कि सन् 1965 तक पूरे देश के लोगों को सप्ताह में एक दिन भूखा रहना पड़ता था। इसका समाधान हरियाणा-पंजाब के किसानों व खेतीहर मजदूरों ने हरित क्रांति लाकर किया और केवल देश की भुखमरी को ही समाप्त नहीं किया, बल्कि दूसरे देशों को भी अनाज निर्यात किया गया। लेकिन हरित क्रांति लाने वाले किसान और मजदूर आज तक वहीं के वहीं हैं और इस संसाधन का अधिक हिस्सा हरियाणा के हिंदू पंजाबियों ने आढ़ती, खाद विक्रेता, कीटनाशक दवाईयों के विक्रेता, यहां तक कि इन्हीं किसानों को बीज विक्रेता बनकर अप्रत्यक्ष रूप से उस कमाई का अधिकतर हिस्सा खुद गटक गए। किसान और मजदूर वहीं के वहीं रह गए। यहां तक कि सब्जी मंडियों की दलाली पर पूर्ण कब्जा कर लिया और यहां के मूल व्यापारी अग्रवाल समाज को भी बाहर कर दिया गया। सांगवान ने पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर बताया कि इस शोषण को उचित ठहराने के लिए प्रचार किया गया कि हिंदू पंजाबियों ने बहुत मेहनत करके पैसा कमाया और तरक्की कर रहे हैं, तो क्या किसान और मजदूर आज तक मेहनत नहीं कर रहे थे? इसी शोषण के बल पर एक रेहड़ी लगाने वाला हिंदू पंजाबी अपनी रेहड़ी से रेडीशन होटल तक पहुंच गया और वही गांव का किसान और मजदूर गंवार कहलाने के लिए शेष रह गया। जिन हिंदू पंजाबियों की जमीन सन् 1901 के जमीन एलीगेशन एक्ट के तहत पूर्व पंजाब में वास्तविक कास्तकारों को वापिस कर दी गई थी, उसको 1947 में हरियाणा में आने पर उसके बदले जमीन ली और उसे बेचकर दिल्ली में बड़े-बड़े शोरूम खड़े कर दिए गए क्योंकि वास्तव में अधिकतर हिंदू पंजाबियों का जमीन से कोई भी लगाव नहीं था। इससे भी बढक़र इन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता को झूठा लिखवाकर नौकरियां पाई, जो चौथी कक्षा तक पास था उसने 8वीं लिखवाई और 8वीं वाले ने 10वीं और 10वीं वाले ने अपने आप को एफ.ए. लिखवाकर हमारी नौकरियोंं पर कब्जा कर लिया, ये भी एक बड़ा शोषण था। इस प्रकार हम देखते हैं कि हिंदू पंजाबी लोगों ने हरियाणा के संसाधनों का सबसे अधिक शोषण किया और हरियाणवी समाज पीछे चला गया और हिंदू पंजाबी लोग ऊंचाईयां छूने लगे। वरना इनके पास कौन सी जादू की छड़ी थी? यदि थी तो दूसरों को क्योंं नहीं दिलाई? अर्थात हम हरियाणवी भोले भाले थे। इसी कारण मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने बयान में कहा कि हरियाणा वाले अपने कंधों तक मजबूत होते हैं, उससे ऊपर नहीं अर्थात हरियाणवी लोगों में दिमाग नहीं होता। यदि इस बात में कोई भी संशय है तो एक इसके लिए जांच आयोग बिठाया जाए, जिसमें हम अनेकों प्रमाण प्रस्तुत कर देंगे। पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष रघुबीर बूरा, कैप्टन सोहनलाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष सुदीप, हरफूल सिंह, मनोज दुहन, राजनारायण पंघाल, रमेश सांगवान, मा. प्रताप सिंह, सुबेदार उमेद सिंह, सुबेदार बलवान सिंह,जोगेन्द्र तालु, जगबीर तोशाम, हरेन्द्र सांघी, विक्रम नेहरा आदि उपस्थित थे।
    Last edited by RavinderSura; September 27th, 2015 at 05:05 PM.
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

  6. The Following User Says Thank You to RavinderSura For This Useful Post:

    bharti (September 27th, 2015)

  7. #25
    जाटों को बाहर दुश्मन देखने की जरूरत नहीं है , हमारे अपने समाज में भी दुश्मनी का रोल अदा करने वाले काफी है , ये भाईचारे अमन की बात करने वाले असल में दुविधा में है कि भाईचारे का साथ दें या रिशतेदारों का ? क्योंकि इनमें अधिकतरों की रिश्तेदारियाँ पाकिस्तानी मूल के हिन्दू पंजाबियों से है | ये श्रीमान जी करनाल से है , जाट के लिए जब भी कोई बात होती है ये तंग जरूर अड़ाते है , चाहे वह मशाल को काले झंडे , रेल रोकना कुछ भी हो इहोने जरूर बोलना , ये समाज की काली भेड़े है | हिन्दू पंजाबी आरोड़े खत्री के लिए सच्चाई बोल दी तो ये भी चिंतित हो उठे , कोई खत्री मुख्यमंत्री हरियाणवीयों के दिमाग पर चुटकी लें इनको कोई रंज नहीं ? मानसिक गुलाम है ये
    Tribune News Service
    Karnal, September 27
    Amid controversial statement of Jat reservation leader Hawa Singh Sangwan, where he called Chief Minister Manohar Lal Khattar a ‘Pakistani,’ scores of members from the Punjabi and Jat communities today held a meeting at Jat Dharamsala to form a peace committee and criticised Sangwan’s statement.During the meeting both the communities passed an agenda and claimed it to be a step of cheap publicity for their vested interest of reservation.It was also decided that such committees would be formed in other districts to maintain peace and to criticise such leaders. Jat Arakshan Sangharsh Samiti north Haryana convenor Samsher Singh Sandhu and Bhartiya Multani Parimandal Mahasabha president Prof. Joginder Madan have been appointed to decide the future course of action.The statement was an attempt to build a gap between both the communities, but today members of both the communities gave a strong message to people like Sangwan that they should avoid such statement, said Prof. Joginder Madan.
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

  8. #26
    I have sent a mail to modi and amit shah that they have given wrong, undeserving, immature and ill mannered CM to haryana and bjp will suffer in haryana, no response so far

  9. The Following 4 Users Say Thank You to Fateh For This Useful Post:

    amitbudhwar (September 29th, 2015), lrburdak (October 3rd, 2015), RavinderSura (September 28th, 2015), rohittewatia (October 18th, 2015)

  10. #27

    क्या हरियाणवी समाज मानसिक गुलाम है ? -2
    सांगवान हरियाणा में बसने वाले हिन्दू पंजाबियों(अरोड़ा-खत्री) को पाकिस्तानी मूल का बता दे तो बवाल ! यहीं बात अगर कोई अखबार वाला लिख दे , कोई बवाल नहीं ! इस अखबार में बत्रा का मूल पाकिस्तान लिखा है , अब तक इस पर कोई बवाल नहीं ! कुलदीप नैयर जैसे पत्रकार अपनी किताब में अपना मूल पाकिस्तान लिखे कोई बवाल नहीं ! यहीं बात एसजीपीसी अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ कह दें , कोई बवाल नहीं !
    कोई दूसरा इन्हें पाकिस्तानी मूल का बताए कोई दिक्कत नहीं पर यहीं बात अगर कोई हरियाणवी कह दें तो बवाल ! खुद मूल हरियाणवी ही इस बात का विरोध करेंगे के ऐसा क्यों बोला ?
    यह मानसिक गुलामी नहीं तो और क्या है ?
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

  11. #28
    Punjabi-Jat communities form panel to maintain peace in state


    Tribune News Service

    Karnal, September 27
    Amid controversial statement of Jat reservation leader Hawa Singh Sangwan, where he called Chief Minister Manohar Lal Khattar a ‘Pakistani,’ scores of members from the Punjabi and Jat communities today held a meeting at Jat Dharamsala to form a peace committee and criticised Sangwan’s statement.During the meeting both the communities passed an agenda and claimed it to be a step of cheap publicity for their vested interest of reservation.It was also decided that such committees would be formed in other districts to maintain peace and to criticise such leaders. Jat Arakshan Sangharsh Samiti north Haryana convenor Samsher Singh Sandhu and Bhartiya Multani Parimandal Mahasabha president Prof. Joginder Madan have been appointed to decide the future course of action.The statement was an attempt to build a gap between both the communities, but today members of both the communities gave a strong message to people like Sangwan that they should avoid such statement, said Prof. Joginder Madan.

  12. #29
    36 बिरादरी ने जाटों के पांच सीएम झेले, जाटों से नॉन-जाट सीएम एक साल भी सहन नहीं


    कैथल | 36बिरादरी ने जाट समाज के सीएम को बिना कुछ कहे झेला है, लेकिन जाटों से नॉन-जाट सीएम एक साल भी नहीं सहन कर पा रहे। यह बात छछरौली (यमुनानगर) से पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रोशन लाल आर्य ने अम्बाला रोड स्थित मिलन पैलेस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि इससे पहले के पांच प्लानों में किसी भी पार्टी की सरकार आई हो, पर सीएम हमेशा जाट समुदाय का रहा है। इनमें चौ. बंसीलाल, मा. हुक्म चंद, चौ. देवीलाल, ओमप्रकाश चौटाला भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हैं। आज तक किसी ने इन मुख्यमंत्रियों या इनके समाज पर कभी निजी कटाक्ष नहीं किया। काफी अरसे के बाद अब पंजाबी समाज से मुख्यमंत्री चुना गया तो जाटों को एक साल भी शांति और बिना विरोध नहीं गुजरा। आर्य ने कहा कि जाट समुदाय के लोग संविधान में विश्वास नहीं रखते हैं।
    उन्हें अदालत का फैसला मंजूर नहीं है। प्रदेश में जाटों पर बिजली का बकाया 100 करोड़ रुपए से अधिक है। कर्मचारी को छोड़कर अन्य जाटों के पास मीटर नहीं हैं। ऐसे लोग आज आरक्षण मांग रहे हैं। जाट समाज के लोग कहते हैं कि आरक्षण नहीं मिला तो वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। अगर जाटों को लड़ने का शौक है तो देश के दुश्मन पाकिस्तान या चीन से जाकर लड़ें। उन्होंने जाट समाज के बुद्धिजीवी लोगों से आह्वान किया वे आगे आएं और भाईचारे को कायम रखते हुए ऐसी बयानबाजी देने वालों पर लगाम कसें।

  13. #30

  14. #31
    इस अक्ल के अंधे से कोई पुछे कि भाजपा ने टिकेट वितरण और चुनाव दौर में कोनसी राजनीती कि थी ? जाट और गैर जाट की! अब ये उसी का फल है ! करते रहो अब शान्ति की अपील ! ये लोग उस समय अल्पकाल के लिए ध्रुविकर्ण चाहते थे अब पैंतीस जात एक तरफ और जाट एक तरफ ! जो हमारे साथ नहीं वो हमारे खिलाफ ही है !
    "All I am trying to do is bridge the gap between Jats and Rest of World"

    As I shall imagine, so shall I become.

  15. #32
    yah "रोशन लाल आर्य" Jat hai, Hindu Arora/Khatri hai ya koi aur caste?
    One who doesn't know own roots and culture, their social identity is like a letter without address and they are culturally slave to philosophies of others.

    Reunion of Haryana state of pre-1857 is the best way possible to get Jats united.

    Phool Kumar Malik - Gathwala Khap - Nidana Heights

  16. #33
    Quote Originally Posted by amitbudhwar View Post
    36 बिरादरी ने जाटों के पांच सीएम झेले, जाटों से नॉन-जाट सीएम एक साल भी सहन नहीं


    कैथल | 36बिरादरी ने जाट समाज के सीएम को बिना कुछ कहे झेला है, लेकिन जाटों से नॉन-जाट सीएम एक साल भी नहीं सहन कर पा रहे। यह बात छछरौली (यमुनानगर) से पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रोशन लाल आर्य ने अम्बाला रोड स्थित मिलन पैलेस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि इससे पहले के पांच प्लानों में किसी भी पार्टी की सरकार आई हो, पर सीएम हमेशा जाट समुदाय का रहा है। इनमें चौ. बंसीलाल, मा. हुक्म चंद, चौ. देवीलाल, ओमप्रकाश चौटाला भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हैं। आज तक किसी ने इन मुख्यमंत्रियों या इनके समाज पर कभी निजी कटाक्ष नहीं किया। काफी अरसे के बाद अब पंजाबी समाज से मुख्यमंत्री चुना गया तो जाटों को एक साल भी शांति और बिना विरोध नहीं गुजरा। आर्य ने कहा कि जाट समुदाय के लोग संविधान में विश्वास नहीं रखते हैं।
    उन्हें अदालत का फैसला मंजूर नहीं है। प्रदेश में जाटों पर बिजली का बकाया 100 करोड़ रुपए से अधिक है। कर्मचारी को छोड़कर अन्य जाटों के पास मीटर नहीं हैं। ऐसे लोग आज आरक्षण मांग रहे हैं। जाट समाज के लोग कहते हैं कि आरक्षण नहीं मिला तो वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। अगर जाटों को लड़ने का शौक है तो देश के दुश्मन पाकिस्तान या चीन से जाकर लड़ें। उन्होंने जाट समाज के बुद्धिजीवी लोगों से आह्वान किया वे आगे आएं और भाईचारे को कायम रखते हुए ऐसी बयानबाजी देने वालों पर लगाम कसें।
    Shri Arya kindly stop unfounded, malicious and sweeping allegations against the Jat Community as a whole, perhaps, at the behest of someone who wants to use you as their mouthpiece for propaganda against the Jats. Everyone knows your twists and turns in political career as a turn-coat but none is stooping so low as to allege your community as a whole for the opportunism and change of political parties umpkin times. If you are interested to switch your loyalty to BJP [ as is your old habit to prove turn coat to Lokdal, Congress, BJP, again Congress and presently none knows where you stand !] go straight there without calling names to Jat community as a whole.
    History is best when created, better when re-constructed and worst when invented.

  17. The Following 3 Users Say Thank You to DrRajpalSingh For This Useful Post:

    amitbudhwar (September 30th, 2015), lrburdak (October 3rd, 2015), rohittewatia (October 18th, 2015)

  18. #34
    Quote Originally Posted by amitbudhwar View Post
    36 बिरादरी ने जाटों के पांच सीएम झेले, जाटों से नॉन-जाट सीएम एक साल भी सहन नहीं


    कैथल | 36बिरादरी ने जाट समाज के सीएम को बिना कुछ कहे झेला है, लेकिन जाटों से नॉन-जाट सीएम एक साल भी नहीं सहन कर पा रहे। यह बात छछरौली (यमुनानगर) से पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रोशन लाल आर्य ने अम्बाला रोड स्थित मिलन पैलेस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि इससे पहले के पांच प्लानों में किसी भी पार्टी की सरकार आई हो, पर सीएम हमेशा जाट समुदाय का रहा है। इनमें चौ. बंसीलाल, मा. हुक्म चंद, चौ. देवीलाल, ओमप्रकाश चौटाला भूपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल हैं। आज तक किसी ने इन मुख्यमंत्रियों या इनके समाज पर कभी निजी कटाक्ष नहीं किया। काफी अरसे के बाद अब पंजाबी समाज से मुख्यमंत्री चुना गया तो जाटों को एक साल भी शांति और बिना विरोध नहीं गुजरा। आर्य ने कहा कि जाट समुदाय के लोग संविधान में विश्वास नहीं रखते हैं।
    उन्हें अदालत का फैसला मंजूर नहीं है। प्रदेश में जाटों पर बिजली का बकाया 100 करोड़ रुपए से अधिक है। कर्मचारी को छोड़कर अन्य जाटों के पास मीटर नहीं हैं। ऐसे लोग आज आरक्षण मांग रहे हैं। जाट समाज के लोग कहते हैं कि आरक्षण नहीं मिला तो वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। अगर जाटों को लड़ने का शौक है तो देश के दुश्मन पाकिस्तान या चीन से जाकर लड़ें। उन्होंने जाट समाज के बुद्धिजीवी लोगों से आह्वान किया वे आगे आएं और भाईचारे को कायम रखते हुए ऐसी बयानबाजी देने वालों पर लगाम कसें।
    jats have not only tolerated but honored following non jat cms-bhagwadyal, rao virender, bhajan lal, banarsidas, etc,

  19. The Following User Says Thank You to Fateh For This Useful Post:

    amitbudhwar (September 30th, 2015)

  20. #35
    Quote Originally Posted by phoolkumar View Post
    yah "रोशन लाल आर्य" Jat hai, Hindu Arora/Khatri hai ya koi aur caste?
    He happens to belong to Gurjjar community and is a former MLA from Chhachchhrauli district Yamunanagar.
    History is best when created, better when re-constructed and worst when invented.

  21. The Following User Says Thank You to DrRajpalSingh For This Useful Post:

    amitbudhwar (September 30th, 2015)

  22. #36
    Quote Originally Posted by amitbudhwar View Post
    Too much hate speech...kya iska koi virodh karega..............hai kisi main dum?........kya iske putle jalaye jaayenge..?..case hoga is par?.........ninda-prastav paarit hoga iss par?...................

    naa kuch nahi hoga..bas jatto ka laangad kheench lo..........

    jibe aapas main hi juttam-pattri hai..to dossra to faayda thawega hi
    Last edited by prashantacmet; September 30th, 2015 at 10:17 AM.
    Become more and more innocent, less knowledgeable and more childlike. Take life as fun - because that's precisely what it is!

  23. The Following User Says Thank You to prashantacmet For This Useful Post:

    amitbudhwar (September 30th, 2015)

  24. #37
    Quote Originally Posted by phoolkumar View Post
    yah "रोशन लाल आर्य" Jat hai, Hindu Arora/Khatri hai ya koi aur caste?
    had ho gayi..........jaat kade tai deekh gya tanne yu?
    Become more and more innocent, less knowledgeable and more childlike. Take life as fun - because that's precisely what it is!

  25. The Following 2 Users Say Thank You to prashantacmet For This Useful Post:

    amitbudhwar (September 30th, 2015), DrRajpalSingh (September 30th, 2015)

  26. #38
    Quote Originally Posted by amitbudhwar View Post
    36 बिरादरी ने जाटों के पांच सीएम झेले, जाटों से नॉन-जाट सीएम एक साल भी सहन नहीं


    प्रदेश में जाटों पर बिजली का बकाया 100 करोड़ रुपए से अधिक है। कर्मचारी को छोड़कर अन्य जाटों के पास मीटर नहीं हैं। .................... उन्होंने जाट समाज के बुद्धिजीवी लोगों से आह्वान किया वे आगे आएं और भाईचारे को कायम रखते हुए ऐसी बयानबाजी देने वालों पर लगाम कसें।





    Shri Arya,

    I regret the unwarranted, uncalled for and false propaganda to which you have associated your name. It is true you are always hankering for political patronage but remember there are other ways also than calling names to a community.

    Do not spread cannard and malicious
    propaganda against Jat community as a whole ! How you dare to say that except employees no other Jats use electricity without having electricity meters. Are you in position to substantiate your allegation or show magnanimity of expressing regrets over your ill-informed data.

    Hope you will retract your present statement and stop your sweeping false statements against Jats in future too!

    Do not behave over-smartly to seek cooperation of intellectuals for leg pulling their own leaders so that you can get your 'coveted sarkari jhandi wali car' by switching your loyalty as you have done earlier too umpteen times.
    History is best when created, better when re-constructed and worst when invented.

  27. The Following 2 Users Say Thank You to DrRajpalSingh For This Useful Post:

    amitbudhwar (September 30th, 2015), rohittewatia (October 18th, 2015)

  28. #39
    Comdt. Hawa Singh has called a spade a spade. There is no reason to berate him.
    The use of the label 'Punjabi' by a section of Haryanavis is quite tricky. In fact it does no better than the now discarded initial label 'Pakistani' without any iota of malice. Every one knows that the migrants from western parts of Punjab after settling in Haryana should logically be called Haryanavis.They themselves should do that.

    If they continue to assert their Punjabi identity it can not conjure the asociatipon with Indian part of the Punjab. Surely it would be associated with their previous habitat that in Pakistan now. Haven't they contributed o the Haryanavi life. They are Haryana's welcome citizens,completely domiciled.

  29. The Following 3 Users Say Thank You to drssrana2003 For This Useful Post:

    Fateh (October 1st, 2015), lrburdak (October 3rd, 2015), rohittewatia (October 18th, 2015)

  30. #40
    Quote Originally Posted by phoolkumar View Post
    yah "रोशन लाल आर्य" Jat hai, Hindu Arora/Khatri hai ya koi aur caste?
    ये गुर्जर है
    "कर्म हैं जिसका भगवान, कौम वतन पर हैं जो कुर्बान |
    पगड़ी का जो रखे मान सच्चे जाट की यह पहचान ||


    कुछ हमारे संग चले आये गे .कुछ देख के रंग ढंग चले आये गे .बाकी बचे होके तंग चले आये गे !

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •