Page 5 of 7 FirstFirst 1 2 3 4 5 6 7 LastLast
Results 81 to 100 of 123

Thread: नमस्कार!! मैं अरविन्द केजरीवाल बोल रहा हूँ|

  1. #81
    (पार्टीं मीटिंग ... प्रारम्भ )

    -बधाई हो जी ... डिग्री मिल गई !
    -कैसी बधाई .. हम तो ये चाहते थे कि डिग्री ना मिले ओर हम खबरों में रहने के लिये मसाला बनाते रहें ! बने बनाये मुद्दे का सत्यानाश कर दिया !
    -तो अब हम क्या करेंगे ?
    -वही जो हमेशा करते आये है .. अब फ़िर से कोई नई तरकीब निकालनी होगी जनता तो उल्लू बनाने की !
    -तो क्या हम लोग डिग्री के बारे में शोर मचाना बंद कर दे अब ?
    -तुम लोग अच्छी तरह से डिग्री की जांच करो ओर दिग्गी अंकल की तरह कोई नया पैंतरा निकालो !
    -मरवाओगे क्या ? दिग्गू तो सठिया गया है जो उसे तेरह ओर तीस में फ़र्क करना नहीं आता !
    -तो कोई ओर नई बात ढूंढ्कर लाओ !
    -क्या उत्तर पुस्तिकाऒ में हेर फ़ेर का आरोप लगाना शुरू करें ?
    -आरोप तो ठीक लगता है लेकिन इस मामले तो ओर घसीटा तो जनता हमें घसीटने लग जायेगी !
    -लेकिन तुम ही तो मामले की तह तक जाना चाह्ते थे !
    -तुम्हे कब अक्ल आयेगी ? हमारा काम सिर्फ़ आरोप लगाना है मामले की तह तक जाना नहीं !
    -हाँ, वो तो जेतली वाले केस के बाद समझ आ गया था !
    -वो तो लगाना पङा था मजबूरी में ! लेकिन मोदी पर आरोप लगाने से ज्यादा फ़ूटेज मिलती है !
    -एक आइडिया है, क्यों न मोदी का बर्थ सर्टिफ़िकेट माँग ले ! वो तो अब मिलना मुश्किल है !
    -जनता इतनी भी बेवकूफ़ नहीं है जितना हम समझते है !
    -तो अब क्या करें ?
    -तुम सारे के सारे निकम्मे हो, सारा उलटा दिमाग मुझे ही लगाना पङता है ! कभी दिमाग भी लगा लिया करो !
    -दिमाग तो योगेन्द्र यादव ने लगाया था, हमें क्या मरना है दिमाग लगाकर लगाकर !
    -शट अप ! जाओ ओर बयान दो कि सोनिया को गिरफ़्तार करने की हिम्मत नहीं है मोदी में !
    -लेकिन पत्रकार पूछ्ते हैं कि शीला दीक्षित कौन सी जेल में बंद है ।
    -इन पत्रकारों की तो ..... ओर ये विपक्ष के सारे मुख्यंमंत्री भी निकम्मे है उनके हिस्से के आरोप भी मुझे ही लगाने पङते हैं !
    -वो शायद कुछ काम भी करते होंगे !
    -क्या मतलब है तुम्हारा ? क्या मै कुछ काम नहीं करता ?
    -नही ... मेरा मतलब ... मैं .... वो ...... बस ....
    -खामोश ! अभी जाओ ओर मुझे कुछ नया पैंतरा सोचने दो ! तब तक ट्वीटर पर कुछ ना कुछ लिखते रहो !

    ( मीटिंग अस्थायी रूप से स्थगित ... अगले आरोप का इंतजार )
    It's better to be alone than in a bad company.

  2. The Following 4 Users Say Thank You to vijay For This Useful Post:

    AbhikRana (June 20th, 2016), ayushkadyan (May 9th, 2016), deependra (May 9th, 2016), vijaypooniya (May 10th, 2016)

  3. #82
    Is this true? if yes why not BJP making a big fuss about it.

    एक आरटीआई के जवाब में iit खड़कपुर ने बताया है कि केजरीवाल का आईआईटी खड़गपुर में दाखिला ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर नहीं बल्की कारपोरेट गार्जियन कोटे से हुआ है । जिंदल ग्रुप ने iit खड़कपुर में कई ब्लॉक्स बनवाए हैं और काफी पैसे दान दिए हैं जिसके बदले में जिंदल ग्रुप अपने दो कैंडिडेट को iit खड़कपुर में नॉमिनेट करता है जिंदल ग्रुप की सहायक कंपनी इंडांस स्प्रिंग्स लिमिटेड के कोटे से केजरीवाल ने आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन लिया अगर केजरीवाल सच है तो अपनी ऑल इंडिया रैंकिंग देश के सामने दिखा कर इस खबर को झूठ बात साबित करें
    The word "EQUAL" has no meaning in human life

  4. #83
    Chaddi sena people keep writing such crap. So much dodgy stuff around. Kezri got into IRS as well. Chaddi people won't like that either. They will say, Kezri with the help of Congress got into IRS.
    Har Har Modi, Ghar Ghar Modi.

  5. #84
    Quote Originally Posted by akshaymalik84 View Post
    Is this true? if yes why not BJP making a big fuss about it.

    एक आरटीआई के जवाब में iit खड़कपुर ने बताया है कि केजरीवाल का आईआईटी खड़गपुर में दाखिला ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर नहीं बल्की कारपोरेट गार्जियन कोटे से हुआ है । जिंदल ग्रुप ने iit खड़कपुर में कई ब्लॉक्स बनवाए हैं और काफी पैसे दान दिए हैं जिसके बदले में जिंदल ग्रुप अपने दो कैंडिडेट को iit खड़कपुर में नॉमिनेट करता है जिंदल ग्रुप की सहायक कंपनी इंडांस स्प्रिंग्स लिमिटेड के कोटे से केजरीवाल ने आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन लिया अगर केजरीवाल सच है तो अपनी ऑल इंडिया रैंकिंग देश के सामने दिखा कर इस खबर को झूठ बात साबित करें

    This is everywhere on Social Media and No denial from Kejriwal and his party .. so far. It is surprising that people who held two three press meetings per day to ask about PM's degree don't have anything to say.


    I don't think BJP need to make a fuss about it as people are smart enough to differentiate between genuine facts and foul mouthed accusations. Moreover, It maybe the new strategy as barking back towards the dogs doesn't make any sense.
    It's better to be alone than in a bad company.

  6. The Following User Says Thank You to vijay For This Useful Post:

    AbhikRana (June 20th, 2016)

  7. #85
    गर्मी में पारा क्या चढ़ा दिल्ली में बिजली कटनी चालू। लेकिन अपने केजरी जी कुछ अलग ही बोल रहे है। डंडा चढ़ाने, देने की बात कर रहे है बिजली कंपनियों में। ऐसी छिछोरी और सड़कछाप बात वो भी दिल्ली के मुख्यमंत्री की ज़ुबान से। छी, घिन आ गयी। क्या ये आम आदमी की भाषा है।

    डंडा न हुआ मानो हैरी पॉटर की छड़ी हो गयी कि घुमाते ही जादू हो जायेगा।

    माना कि आपके अंदर एक आम आदमी छटपटाता रहता है। लेकिन ये डंडे वाली भाषा क्यूँ? झुग्गी झोपड़ियो वाले कुछ टपोरियो की तालियाँ बजवाने के लिए इस हद तक गिरी हुई छिछोरपंती। अपने पद की गरिमा का तो ख्याल किया होता।

    ऊपर से तुर्रा ये कि खुद को गाँव वाला बताते है। कहते है कि मेरी तो जुबान ख़राब है आप के तो करम ख़राब है।
    बताओ कोई क्या करें इसका। न उल्टा पड़े न सीधा।
    http://m.aajtak.in/video.jsp?id=870140


    I have a fine sense of the ridiculous, but no sense of humor.

  8. The Following User Says Thank You to ayushkadyan For This Useful Post:

    AbhikRana (June 20th, 2016)

  9. #86
    हो सकता है कि डिग्री युद्ध में चारों खाने चित्त हो जाने से उनका दिमागी संतुलन गङबङा गया होगा ! एक कहावत है कि कुम्हार का जब कुम्हारी पर जोर नहीं चलता तो तो गधे को पीटता है ! अब किसी को तो युगपुरूष का कोप भोजन बनना ही पडेगा ना !

    कुछ भी हो लेकिन डिग्री युद्ध का अंत बङा ही मजेदार था ! कहाँ तो युगपुरूष और उनकी सेना दिन में दो बार बयान जारी करके मरने मारने को उतारू थी ! जैसे ही युगपुरूष के एडमीशन की खबर का गोला छूटा, युगपुरूष अपनी सेना समेत मैदान छोङ कर ऐसे भागे जैसे बिना हेलमेट पहने दुपहिया चालक चालान काटने वाले को देखकर किसी पतली गली में गायब हो जाते हैं !
    It's better to be alone than in a bad company.

  10. The Following 2 Users Say Thank You to vijay For This Useful Post:

    AbhikRana (June 20th, 2016), ayushkadyan (May 22nd, 2016)

  11. #87

    युगपुरूष की गोवा यात्रा


    डिग्री युद्ध में मात खाने का गुस्सा बिजली कर्मियों पर उतारने के बावजूद युगपुरूष का पारा नहीं उतरा तो सलाह्कारों ने उन्हे गोवा सैर की सलाह दे डाली ! गोवा में चुनावी सरगर्मियों को मद्देनजर रखते हुए युगपुरूष को भी लगा कि अब गोवा की जनता की भलाई करने का समय आ गया है ! सो दिल्ली की जनता का चुकाया टैक्स खर्च करके गोवा पहुँच गये !

    इतिहासकारों की नजर में युगपुरूष की गोवा यात्रा की कुछ मह्त्वपूर्ण राजनैतिक, सामाजिक ओर पारिवारिक घटनायें निम्नलिखित है :

    गोवा की जमीन पर पैर रखते ही युगपुरूष की परखी नजरों ने गोवा को नशे, अय्याशी ओर जुऎ का अड्डा घोषित कर डाला ओर प्रण किया कि वो अपनी शक्तिशाली आरोप सेना के साथ गोवा पर हमला करके सब बुराइयों को धूल चटा देंगे ओर दिल्ली की तरह आरोप राज्य की स्थापना करेंगे !

    रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर रक्षा मंत्रालय संभालने की जगह गोवा में ज्यादा दखल देते हैं जोकि सरासर गलत है क्योकि ऎसे कार्यों पर तो सिर्फ़ युगपुरूष का ही अधिकार है ! युगपुरूष दिल्ली की जनता की भलाई के लिये बिहार में लालू को इमानदारी का प्रमाण पत्र देने जा सकते हैं ! युगपुरूष पंजाब जाकर वहाँ के किसानों को दिल्ली के मेहनतकश किसानों की गाथा सुना सकते हैं ! युगपुरुष किसी कुशल ग्रहिणी की तरह प्रधानंमंत्री के कपडें, यात्रायें, आय, डिग्री के बारे में बिना कुछ सोचे समझे लाँछन लगा सकते है ! यहाँ तक कि युगपुरूष की सब्जी में अगर नमक ज्यादा पङ गया तो इसमे भी प्रधानमंत्री की कोई नई चाल नजर आ सकती है ! लेकिन एक रक्षांमंत्री युगपुरुष की इजाजत के बिना अपने घर आने का घोर पाप कभी नहीं करना चाहिये !

    युगपुरूष ने फ़िर से अपनी सदियों पुरानी प्रतिज्ञा दोहराई कि वो भ्रष्टाचार ओर गलत काम के लिये अपने सुपुत्र को कभी नहीं बख्शेंगे ओर इसके लिये उन्ही चाहे अपने कितने ही मंत्रियों, विधायकों ओर लालू जैसे लोगॊं को इमानदारी के प्रमाण पत्र जारी करने पङें !

    युगपुरूष ने लगे हाथों दिल्ली की जनता को भी स्वार्थी घोषित करते हुए कहा कि कोई भी उन्हे ( युगपुरूष को ) दिल्ली का मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहता था ! लेकिन दिल्ली वालों ने सिर्फ़ अपने ओर अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य की खातिर ही उन्हे चुना है !

    आखिर में जब युगपुरूष का गुस्सा थोङा शांत हुआ तो उन्होने मंच से ही भाजपा और कांग्रेस को विधिवत पति-पत्नी घोषित कर वैवाहिक प्रमाण पत्र जारी किया ! हालांकि युगपुरूष ने इस विवाह में दहेज ( कुछ गुप्त फ़ाईलें ) लेने देने का आरोप भी लगाया !
    It's better to be alone than in a bad company.

  12. The Following 2 Users Say Thank You to vijay For This Useful Post:

    AbhikRana (June 20th, 2016), ayushkadyan (May 24th, 2016)

  13. #88


    'Rs. 1,000 Crore Spent On Modi Government's 2-Year Ads': Arvind Kejriwal




    http://www.ndtv.com/india-news/rs-1000-crore-spent-on-modi-governments-2-year-ads-arvind-kejriwal-1411583?pfrom=home-lateststories

    Last edited by amitbudhwar; May 26th, 2016 at 04:47 PM.
    Har Har Modi, Ghar Ghar Modi.

  14. #89
    It seems Mr. Kejriwal in his lust for power has forgotten the actual meaning of the word 'Shahid' (Martyr).

    We all know how he has in the past accorded the honour of martyrdom on an IB officer who was killed by his relatives owing to some family disputes. Mr. Kejriwal lost no time and announced a payment of Rs. 1 crore to the family of the deceased officer even without waiting for the police report to ascertain the reason behind the killing. Mr. Kejriwal was blissfully silent even after coming to know that the officer concerned was killed because of personal enmity and was not killed in the line of duty.

    Similarly and more recently, Mr. Kejriwal announced a payment of Rs. 1 crore and a govt. job to the family of an NDMC legal counsel who was killed allegedly for refusing to take bribe from the mastermind to get his work done. Even in the instant case, Mr. Kejriwal was quick enough to announce the cash award and a govt. job.

    The only thing common between both the above incidents is that both the victims were from a particular community. Both were govt. servants whose families in any case would have got govt. aid and allowances as per the established govt. policy.

    Though the deaths of these two officers is unfortunate, the secondary question that arises for consideration is: why do these so-called secular parties see the pain and loss of the members of one particular community and not of others? Are others not the citizens of this country? Are there lives any less important for the nation or the society?

    Coming to the primary question, who is a 'Shahid' (martyr)? Mr. Kejriwal and others like him in their eagerness to appease a particular community are hell bent on blurring the sacred line that demarcates the truly noble act of giving up one's life without a second thought in the line of duty on a daily basis when faced with extreme threat to his very life and the instance when rarest of all the consequences of one's action in doing one's duty can be the threat to his life.

    If the above two officers (with due respect to them) were martyrs, what are the soldiers who give up their lives for their nation on a daily basis without a crease on their forehead, without a second thought about their parents, wives, sisters, children back home????? In that case, they would be super-martyrs. Unfortunately that is not the case. Why did Mr. Kejriwal not announce a cash award of Rs. 1 crore for the family of Lance Naik Hanumanthappa who died after valiantly fighting all odds first under the snow debris and later on for his life? Or for that matter countless others from BSF, CRPF, etc. besides the Army!!!!!

    For all the supporters of such politicians, I can only have pity and nothing else.

  15. The Following 2 Users Say Thank You to AbhikRana For This Useful Post:

    ayushkadyan (May 27th, 2016), deependra (June 12th, 2016)

  16. #90

    विक्रमादित्य युगपुरूष !



    संदर्भ :

    युगपुरूष आजकल फ़िर गुस्से में है ! एक साथ अगर इक्कीस सिपहासालार ( विधायक ) वीर गति को प्राप्त हो जायें तो किसी भी सेनापति का कलेजा भर आता है फ़िर युगपुरूष जैसे भावुक महामानव के दर्द का प्याला तो छलकना ही था ! जाने या अनजाने मे की गई युगपुरूष की हर गलती के लिये प्रधानमंत्री मोदी का ही हाथ होता है ! यहाँ तक कि युगपुरूष के सदियों पुरानी न ठीक होने वाली खांसी भी प्रधानमंत्री की ही कोई गहरी साजिश है !


    मुकदमा नम्बर एक हजार आठ
    आरोप लगाओ पार्टी बनाम राष्ट्रपति, प्रधानंमंत्री, संविधान निर्माता, चुनाव आयोग ओर अन्य !


    अब राष्ट्रपति ने संविधान पढकर अगर युगपुरूष की आरोप लगाओ सेना के इक्कीस सिपहासालरों की बलि मांग ली है ! इस अभूतपूर्व कृत्रिम नरसंहार पर गहन वैचारिक मंथन करने के बाद न्यायप्रिय विक्रमादित्य युगपुरूष ने इसके कारणों को जनता के हित में सार्वजनिक किया है :

    पहला कारण :
    प्रधानमंत्री मोदी ने दशको पहले ही भीमराव अम्बेडकर के साथ मिलीभगत करके संविधान में कोई ऎसा कानून लिखवा दिया था ताकि करीब सत्तर साल बाद इस कानून का फ़ायदा उठाकर युगपुरूष को जनता की भलाई करने से रोका जा सके ! इसीलिये प्रधानमंत्री ओर संविधान बनाने वाले हर शख्श इस साजिश में शामिल है ! युगपुरूष का ये आरोप ब्रम्हास्त्र है ओर मोदी इस आरोप से किसी भी परिस्थिति में बच नहीं सकते ! यानि अगर संविधान बनाने के वक्त मोदी पैदा हो गये थे तो ठीक वरना ये उनके पिछले जन्म की करतूत है!

    दूसरा कारण :

    राष्ट्रपति या तो मोदी से मिले हुए हैं या फ़िर राष्ट्रपति को कानून पढना नहीं आता या फ़िर राष्ट्रपति भी भ्रष्ट हैं ! अब इन आरोपों में कौनसा आरोप जनता को ठीक लगता है इसका फ़ैसला युगपुरूष ने अपनी प्यारी जनता पर छोङ दिया है ! लेकिन एक बात तो तय है कि सर्वोच्च न्यायालय के बाद अब राष्ट्रपति के फ़ैसले भी युगपुरूष के खिलाफ़ साजिश का हिस्सा बनते जा रहे हैं ओर ये आप लोगों के लिये बहुत घातक सिद्ध हो सकता है !

    तीसरा कारण :
    राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग के साथ विचार विमर्श करके ही इस करतूत को अंजाम दिया है ! इसीलिये चुनाव आयोग भी प्रधानमंत्री ओर राष्ट्रपति की तरह भ्रष्ट है !

    इन सब बातो को मद्देनजर रखते हुए विक्रमादित्य युगपुरूष इस नतीजे पर पहुँचे हैं कि प्रधानंमंत्री, राष्ट्रपति, संविधान निर्माता ओर चुनाव आयोग - ये सभी भ्रष्ट लोग/संस्था मिलकर युगपुरूष के खिलाफ़ साजिश कर रहे हैं !

    लेकिन युगपुरूष हमेशा की तरह अभूतपूर्व ढीठता ओर बेशर्मी से ( जनता की आखिरी सांस तक ) इसका मुकबला करेंगे !
    Last edited by vijay; June 15th, 2016 at 12:06 PM.
    It's better to be alone than in a bad company.

  17. The Following 2 Users Say Thank You to vijay For This Useful Post:

    AbhikRana (June 20th, 2016), ayushkadyan (June 15th, 2016)

  18. #91
    Great initiatives by Kezri:

    Delhi CM's urban leadership fellows programme launched

    An opportunity for young leaders to work with the Delhi government and learn about governance
    - See more at:

    http://www.governancenow.com/news/re....SPTClZRv.dpuf


    Har Har Modi, Ghar Ghar Modi.

  19. #92
    Time for "AAP" to go achieve next level.

  20. The Following User Says Thank You to maddhan1979 For This Useful Post:

    amitbudhwar (June 16th, 2016)

  21. #93
    Quote Originally Posted by maddhan1979 View Post
    Time for "AAP" to go achieve next level.
    They have already reached at the bottom most level.
    It's better to be alone than in a bad company.

  22. The Following 3 Users Say Thank You to vijay For This Useful Post:

    AbhikRana (June 20th, 2016), ayushkadyan (June 21st, 2016), deependra (June 20th, 2016)

  23. #94
    After taking up the cause of Muslims, Keju bhaiya is now taking up the cause of the Sikhs. Divisive politics at its best. He is doing exactly what his patrons, the Congress party did and is still doing.

    Recently, he was seen on the television shouting at the Electricity dept. officials for electricity cuts during the month of Ramzan. And only today, his party is demanding reply from the BJP govt. as to why no substantial progress has been made in the 84 sikh riots investigations.

    This Aam Admi with a salary of Rs. 2.5 Lacs/month (funded by the actual aam admi on the street) does not talk of Indians first. He talks of Muslims, Sikhs, SC, ST, etc. He is following the same sick minded policy of his fellow politicians from the other self-proclaimed secular parties. May God save our country from such politicians and give some wisdom to the voters who in the first place elect such self proclaimed secularists!

    Jo khud apne dharm ka nahi hua, woh dusron ke dharm ke liye kya karega? Bas raayta hee felaiyega!

  24. The Following 2 Users Say Thank You to AbhikRana For This Useful Post:

    ayushkadyan (June 21st, 2016), deependra (June 20th, 2016)

  25. #95
    'Rajan Gone', Arvind Kejriwal Next: Subramanian Swamy Warns At BJP MP's Protest

    http://www.ndtv.com/delhi-news/subramanian-swamy-joins-bjp-mp-in-strike-outside-arvind-kejriwals-home-1421071?pfrom=home-lateststories

    Kezri is next assignment for Swamy. But I think Kezri is a tough nut to crack for BJP. Do or Die for Kezri in Punjab Elections.
    Har Har Modi, Ghar Ghar Modi.

  26. #96
    Quote Originally Posted by AbhikRana View Post


    May God save our country from such politicians and give some wisdom to the voters who in the first place elect such self proclaimed secularists!

    Jo khud apne dharm ka nahi hua, woh dusron ke dharm ke liye kya karega? Bas raayta hee felaiyega!
    I don't see that happening soon...looks like people who voted for him are still supporting him. no matter to what level he has stooped to get votes/appease the people. These folks were never nationalist...remember how Prashant Bhushan had supported Kashmiri separatists.
    जिंदगी पथ है मंजिल की तरफ जाने का,
    जिंदगी नाम है तूफानों से टकराने का.
    मौत तो बस चैन से सो जाने की बदनामी है,
    जिंदगी गीत है मस्ती से सदा गाने का..

  27. The Following User Says Thank You to deependra For This Useful Post:

    ayushkadyan (June 21st, 2016)

  28. #97
    Kezri must step up and expose BJP in whatever limited resources he has. BJP is behaving like dictator govt and appointing people who are sycophants. CAG has stopped making any noise despite corruption going on behind the scenes. Corruption has not dropped at all. Big businesses are favoured by this BJP. Other independent institutions are slowly losing their autonomy which is a disgrace for the country. What a time we are going through. Govt is busy is diverting attention from real issues country is facing. Mainstream media is already working behind the scenes for image makeover of Modi and his govt. Farmers are committing suicides and this govt is outsourcing farming. Importing pulses from other countries rather than fixing its own hoarding and other goons. What a shame!
    Har Har Modi, Ghar Ghar Modi.

  29. The Following 2 Users Say Thank You to amitbudhwar For This Useful Post:

    rajbhasker (June 22nd, 2016), SUKHDEEPTI (July 5th, 2016)

  30. #98
    युगपुरुष जी यूपी में भाषण देने गए, उनके ऊपर बिजली का एक तार गिर गया।
    जोर से चिल्लाए "मोदी ने मुझे मरवा डाला" और वो तड़प तड़प कर मरने ही वाले थे कि
    अखिलेश भैया बोले...
    "
    अबे, ये यूपी है, यहाँ बिजली नही आती है...
    ज्यादा नौटंकी मत कर...😂😂😂
    I have a fine sense of the ridiculous, but no sense of humor.

  31. The Following User Says Thank You to ayushkadyan For This Useful Post:

    deependra (July 5th, 2016)

  32. #99
    Good Job Kezri, go, go go...make life difficult for Sanghis, Chadi walas and dictator Modi govt,,,



    'Mann Ki Baat' Gets Competition - From Arvind Kejriwal, Also On Sundays

    http://www.ndtv.com/delhi-news/mann-...-lateststories
    Har Har Modi, Ghar Ghar Modi.

  33. #100
    Is there a need for self evaluation for AAM aadmi party needs a need of restructuring?

    AAM aadmi party is not a regular legacy political party, so there must be lot of scope for self evaluation as it is not following a policy of appeasement

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •