Page 1 of 19 1 2 3 4 5 11 ... LastLast
Results 1 to 20 of 378

Thread: Aftermath of reservation agitation in Haryana

  1. #1

    Aftermath of reservation agitation in Haryana

    दोस्तो आज हम एक आंदोलन के बीच मे हैं और लोगो ( बाकी जाति वाले हरिजन से लेकर पंडित) की राय हमारे खिलाफ है !आरक्षण मिलेगा नही मिलेगा वो बाद की बात है मेरी दुविधा इस सवाल को लेकर है कि क्या इस आंदोलन के बाद हम एक होंगे?


    शेयर ईट का एक मैसेज

    हरियाणा की सबसे बङी सच्चाई:-
    • 63% जाट मिनिस्टर है
    • 71% जाट HCS है
    • 60% जाट IAS है
    • 69% जाट IPS है
    • 58% जाट ALLIED OFFICER है
    • 71% जाट OTHER GOVT. EMPLOYE
    • हरियाणा के 43% पेट्रोल-पपं
    जाटो के है
    • 41% गैस-एजेंसी जाटो की है
    • 39 % Real Estate property
    • 69% हथियारो के लाईसेंस जाटो के नाम पर है
    इस के बाद भी ये भूखे दिन रात दूसरी क़ौमो का हक छीनने के भिखारियों की तरह निर्लज हो कर आरक्षण मांग रहे हैं......



    कोई इस बात को समझा सकता है कि 48%आरक्षण के बाद 60 से 70% नौकरियां जाटो को कैसे मिल सकती हैं?

    http://www.india.com/news/india/hary...idates-175913/

    इस लिस्ट मे मुझे 25% जाट भी नजर नही आए या फिर मै धोखा खा रहा हूं या पंजाबी जाट सैनी जाट बनिया जाट और बर्हामण जाट को जोडना भूल गया ?
    28% जाटो के पास 39% खेती की जमीन आज real estate हो गई? जिस एक एकड मे साल मे कुल 15000 आमदनी हुई
    जब खेत मे तैयार खडी फसल पर काले बादल मंडराते है तो उस किसान की हालत वैसी होती है जैसे उसके बच्चे की गरदन उसके सामने काटी जा रही हो उपर से सरकार उस फसल का दाम आधा कर दे और व्यापारी के हाथ मे आते ही दुगना फिर भी कुछ ना कर सके
    जज का बच्चा जज बने कयोंकि वो एक जाति विशेष से है और एक लडकी 86% अंक नॉन मैडिकल से लेकर भी सरकारी कालेज मे दाखिला नही ले सकती क्योंकि वो जाट है
    आरक्षण किसी कमजोर के अलावा और किसी का हक कैसे हो सकता है??? और कमजोर सिर्फ किसी जाति विशेष के ही आदमी हो सकते हैं ये कौन से संविधान मे लिखा है
    Dream is not what you see while sleeping. Dream is that which won't let you sleep

  2. The Following 10 Users Say Thank You to rakeshsehrawat For This Useful Post:

    Arvindc (February 19th, 2016), bharti (February 19th, 2016), cooljat (February 19th, 2016), hrdhaka (March 22nd, 2016), krishdel (February 27th, 2016), ranveer (February 21st, 2016), rohittewatia (February 20th, 2016), RTEWATIA (February 23rd, 2016), sukhbirhooda (February 21st, 2016), yogeshdahiya007 (February 19th, 2016)

  3. #2
    Its just a propaganda spread by some sick minded people. anyway good news is that young people are coming forward and Jats are getting united which is kind of a big deal here.

    ''High-Functioning Sociopath''

  4. The Following 2 Users Say Thank You to j4kh4r For This Useful Post:

    hrdhaka (March 22nd, 2016), yogeshdahiya007 (February 19th, 2016)

  5. #3
    Dharmender's view on Jat Reservation!
    Click image for larger version. 

Name:	image.jpeg 
Views:	168 
Size:	40.3 KB 
ID:	18274
    .. " Until Lions have their historians, tales of the hunt shall always glorify the hunter! " ..



  6. The Following User Says Thank You to cooljat For This Useful Post:

    hrdhaka (March 22nd, 2016)

  7. #4
    Category as per Government of India Reservation Percentage as per Government of India
    Scheduled Castes (SC) 15%
    Scheduled Tribes (ST) 7.5%
    Other Backward Classes (OBC) 27%
    Total constitutional reservation percentage 52.5%


    Dharmendra ji se poocho dharti sarkar ne le li naukri reservation ne jat jaye to kahan?

  8. The Following 5 Users Say Thank You to rakeshsehrawat For This Useful Post:

    prashantacmet (February 22nd, 2016), ranveer (February 21st, 2016), sukhbirhooda (February 21st, 2016), vijaypooniya (February 19th, 2016), ytanwar (February 20th, 2016)

  9. #5
    whats wrong here on Jatland ....... no such news on Rohtak tragedy .........
    Your talent is God's gift to you. What you do with it is your gift back to God.

  10. #6
    All of these statistics are questionable. I do not think these figures are correct.[

    QUOTE=rakeshsehrawat;383559]दोस्तो आज हम एक आंदोलन के बीच मे हैं और लोगो ( बाकी जाति वाले हरिजन से लेकर पंडित) की राय हमारे खिलाफ है !आरक्षण मिलेगा नही मिलेगा वो बाद की बात है मेरी दुविधा इस सवाल को लेकर है कि क्या इस आंदोलन के बाद हम एक होंगे?


    शेयर ईट का एक मैसेज

    हरियाणा की सबसे बङी सच्चाई:-
    • 63% जाट मिनिस्टर है
    • 71% जाट HCS है
    • 60% जाट IAS है
    • 69% जाट IPS है
    • 58% जाट ALLIED OFFICER है
    • 71% जाट OTHER GOVT. EMPLOYE
    • हरियाणा के 43% पेट्रोल-पपं
    जाटो के है
    • 41% गैस-एजेंसी जाटो की है
    • 39 % Real Estate property
    • 69% हथियारो के लाईसेंस जाटो के नाम पर है
    इस के बाद भी ये भूखे दिन रात दूसरी क़ौमो का हक छीनने के भिखारियों की तरह निर्लज हो कर आरक्षण मांग रहे हैं......



    कोई इस बात को समझा सकता है कि 48%आरक्षण के बाद 60 से 70% नौकरियां जाटो को कैसे मिल सकती हैं?

    http://www.india.com/news/india/hary...idates-175913/

    इस लिस्ट मे मुझे 25% जाट भी नजर नही आए या फिर मै धोखा खा रहा हूं या पंजाबी जाट सैनी जाट बनिया जाट और बर्हामण जाट को जोडना भूल गया ?
    28% जाटो के पास 39% खेती की जमीन आज real estate हो गई? जिस एक एकड मे साल मे कुल 15000 आमदनी हुई
    जब खेत मे तैयार खडी फसल पर काले बादल मंडराते है तो उस किसान की हालत वैसी होती है जैसे उसके बच्चे की गरदन उसके सामने काटी जा रही हो उपर से सरकार उस फसल का दाम आधा कर दे और व्यापारी के हाथ मे आते ही दुगना फिर भी कुछ ना कर सके
    जज का बच्चा जज बने कयोंकि वो एक जाति विशेष से है और एक लडकी 86% अंक नॉन मैडिकल से लेकर भी सरकारी कालेज मे दाखिला नही ले सकती क्योंकि वो जाट है
    आरक्षण किसी कमजोर के अलावा और किसी का हक कैसे हो सकता है??? और कमजोर सिर्फ किसी जाति विशेष के ही आदमी हो सकते हैं ये कौन से संविधान मे लिखा है[/QUOTE]
    Yoginder Gulia

  11. The Following User Says Thank You to ygulia For This Useful Post:

    spdeshwal (February 21st, 2016)

  12. #7
    7 jat children died by force firing 100 shot diffrent parts of body all rohtak city under fire

    curfew implemented in city by shoot at site


    Think which become obvious in future

  13. #8
    Just now news on Total News channel that curfew imposed in Rohtak and Bhiwani. Army called out. Mobile/internet services shut in Haryana.
    Total also reported that in Bhiwani it was non-Jats going around town targeting Jat-dharamshala/ shops/ gensets/ colonies.
    Capt Abhimanyu's house in Rohtak looted and torched by non-Jats. Saini must be celebrating.

    This time good thing is that Jats in almost all districts of Haryana are actively participating simultaneously.

    But one thing that saddens is that Delhi Jats were very active in getting their OBC certificates prepared no sooner Reservation was announced for Jats.
    Where are they now?
    Last edited by bharti; February 19th, 2016 at 08:46 PM.
    ज़िन्दगी तो अपने ही दम पर जी जाती है... औरों के कन्धों पर तो जनाज़े ही उठा करते हैं - शहीद भगत सिंह

  14. #9

    Angry

    Quote Originally Posted by VivekGathwala View Post
    7 jat children died by force firing 100 shot different parts of body all rohtak city under fire

    curfew implemented in city by shoot at site

    This is really saddening. As if one in Mayyar was not enough.
    Does administration realise the repercussions of this.
    All out war against Jats?
    ज़िन्दगी तो अपने ही दम पर जी जाती है... औरों के कन्धों पर तो जनाज़े ही उठा करते हैं - शहीद भगत सिंह

  15. #10
    And the media is reporting that jats barged into captains house. One of the deceased was from Dev Colony and only child to his parents. RIP

  16. #11
    पता नहीं क्यूँ सरकार हर आन्दोलन के हिंसक होने का इन्तज़ार करती है। बेहद दुःखद घटना में विरोध प्रदर्शनों में कुछ लोगो के मारे जाने की खबर है।। जैसा कि हमेशा होता है प्रदेश सरकार आरक्षण की माँग की गंभीरता को भांपने में विफल रही। जिसकी कीमत प्रदर्शनकारियों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। ऐसे समाज़ में जहाँ आधे से अधिक कोटा पहले से ही दूसरी जातियों के लिए आरक्षित है। जाटो के लिए सीमित संसाधनों के सहारे आगे बढ़ना मुश्किल हो चुका है। अगर वक़्त रहते सरकार ने जाटो की मांग पर गौर नहीं किया तो आंदोलन के गंभीर परिणाम अपेक्षित है।
    उम्मीद है आन्दोलन में शहीद हुए जाटो की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जायेगी। देखने वाली बात है कि सरकार कब अपनी भूल सुधार करती है।
    I have a fine sense of the ridiculous, but no sense of humor.

  17. #12
    Quote Originally Posted by bharti View Post
    ......
    Total also reported that in Bhiwani it was non-Jats going around town targeting Jat-dharamshala/ shops/ gensets/ colonies.
    Capt Abhimanyu's house in Rohtak looted and torched by non-Jats. Saini must be celebrating.
    ....
    ....
    That's true. Pay attention to the video in this news at duration 3:15. The gang is clearly "35 biraderi".

  18. #13
    ये है असली कहानी प्लीज़ इस पे धियान दीजियेगा मै ये नहीं कह रहा मेरी बात पे विश्वास करो आप खुद अपने सतर पे जानकारी जुटाइयै सचाई खुद सामने आ जाएगी जाट जो 5 दिन से शांति पूर्वक आंदोलन चला रहे थे 19/2/16 को अचानक कैसे उग्र हो गए ये सोचने वाली बात है धयान दीजियेगा ये सब हुआ सोची समझी साजिश से जो खुले आम रचि जा रही थी राजकुमार सैनी के द्वारा और इसे और जयादा हवा दी राजकुमार सैनी के खड़े किये गए 35 बिरादरी संगठन,ओबीसी बिर्गेड और झंगी(पंजाबी) लोगो नै 18/2/16 ko सायं 4 बजे ओबीसी बिर्गेड और झंगी(पंजाबी) नै इसी 35 बिरादरी की आड़ मे रोहतक कोर्ट मे जाट वकीलों के साथ मारपीट की थी ठीक इस घटना के 1 घंटे बाद इन्ही लोगो नै छोटू राम चौक पे 1 बाइक और अशोका चौक पे 4 बाइक्स जला दी ये जो घटना हुई इसी की सुचना रोहतक के नजदीकी गांवों मे पहुँची के जाट वकीलो को मारा गया है और जाटो की बाइक्स मै आग लगा दी गई है जिस के बाद गांवों से लोग आने लगे राजकुमार सैनी द्वारा बनाया गया 35 बिरादरी संगठन,ओबीसी बिर्गेड और झंगी(पंजाबी) लोग जाटो को उकसाने मे कामयाब हो गए सभी को लगता है की ये जाट आंदोलन उग्र हो गया लेकिन उन देश द्रोहियों का क्या जिन होने इस आग को सुलगाया आज वो सब अपनी राजनीती चमका के घर बैठे हैं नई प्लानिंग करने के लिये लेकिन समझदार लोगों तुम सब को ये नहीं दिखैगा तुम लोगों को तो सिर्फ यही लगता है की जाट आंदोलन उग्र हो गया और जाटों नै सब किया सोचने की जरूररत है ऊँगली किस नै लगाई

  19. The Following User Says Thank You to kannumix For This Useful Post:

    vijaypooniya (February 20th, 2016)

  20. #14
    Quote Originally Posted by kannumix View Post
    ये है असली कहानी प्लीज़ इस पे धियान दीजियेगा मै ये नहीं कह रहा मेरी बात पे विश्वास करो आप खुद अपने सतर पे जानकारी जुटाइयै सचाई खुद सामने आ जाएगी जाट जो 5 दिन से शांति पूर्वक आंदोलन चला रहे थे 19/2/16 को अचानक कैसे उग्र हो गए ये सोचने वाली बात है धयान दीजियेगा ये सब हुआ सोची समझी साजिश से जो खुले आम रचि जा रही थी राजकुमार सैनी के द्वारा और इसे और जयादा हवा दी राजकुमार सैनी के खड़े किये गए 35 बिरादरी संगठन,ओबीसी बिर्गेड और झंगी(पंजाबी) लोगो नै 18/2/16 ko सायं 4 बजे ओबीसी बिर्गेड और झंगी(पंजाबी) नै इसी 35 बिरादरी की आड़ मे रोहतक कोर्ट मे जाट वकीलों के साथ मारपीट की थी ठीक इस घटना के 1 घंटे बाद इन्ही लोगो नै छोटू राम चौक पे 1 बाइक और अशोका चौक पे 4 बाइक्स जला दी ये जो घटना हुई इसी की सुचना रोहतक के नजदीकी गांवों मे पहुँची के जाट वकीलो को ......
    Add to this the police brutality on Jat boys in the main hostel of NekiRam College.
    ज़िन्दगी तो अपने ही दम पर जी जाती है... औरों के कन्धों पर तो जनाज़े ही उठा करते हैं - शहीद भगत सिंह

  21. #15
    While it is True, that this is being promoted by Congress. We can save the logic & all intellectualism & not spread any negative propaganda. I too do not need the reservation, but for my fellow jat brethren, i need it & fully support the agitation.
    Jat Balwaan\n Jai Bhagwaan

  22. #16
    प्लीज शेयर ताकि भारत सरकार तक हर असहाय भारतीय की अपील पहुंचे
    हम भारत सरकार से ये अपील करना चाहतऐ हैं के इस कांड के असल आरोपियों को पकड़े
    ये है असली कहानी प्लीज़ इस पे धियान दीजियेगा मै ये नहीं कह रहा मेरी बात पे विश्वास करो आप खुद अपने सतर पे जानकारी जुटाइयै सचाई खुद सामने आ जाएगी जाट जो 5 दिन से शांति पूर्वक आंदोलन चला रहे थे 19/2/16 को अचानक कैसे उग्र हो गए ये सोचने वाली बात है धयान दीजियेगा ये सब हुआ सोची समझी साजिश से जो खुले आम रचि जा रही थी राजकुमार सैनी के द्वारा और इसे और जयादा हवा दी राजकुमार सैनी के खड़े किये गए 35 बिरादरी संगठन,ओबीसी बिर्गेड और झंगी(पंजाबी) लोगो नै 18/2/16 ko सायं 4 बजे ओबीसी बिर्गेड और झंगी(पंजाबी) नै इसी 35 बिरादरी की आड़ मे रोहतक कोर्ट मे जाट वकीलों के साथ मारपीट की थी ठीक इस घटना के 1 घंटे बाद इन्ही लोगो नै छोटू राम चौक पे 1 बाइक और अशोका चौक पे 4 बाइक्स जला दी ये जो घटना हुई इसी की सुचना रोहतक के नजदीकी गांवों मे पहुँची के जाट वकीलो को मारा गया है और जाटो की बाइक्स मै आग लगा दी गई है जिस के बाद गांवों से लोग आने लगे राजकुमार सैनी द्वारा बनाया गया 35 बिरादरी संगठन,ओबीसी बिर्गेड और झंगी(पंजाबी) लोग जाटो को उकसाने मे कामयाब हो गए सभी को लगता है की ये जाट आंदोलन उग्र हो गया लेकिन उन देश द्रोहियों का क्या जिन होने इस आग को सुलगाया आज वो सब अपनी राजनीती चमका के घर बैठे हैं नई प्लानिंग करने के लिये लेकिन समझदार लोगों तुम सब को ये नहीं दिखैगा तुम लोगों को तो सिर्फ यही लगता है की जाट आंदोलन उग्र हो गया और जाटों नै सब किया सोचने की जरूररत है ऊँगली किस नै लगाई ये लोग यहीं नहीं रुके भिवानी मे भी राजकुमार सैनी द्वारा बनाया गया 35 बिरादरी संगठन,ओबीसी बिर्गेड और झंगी(पंजाबी) के लोगों नै जाटों के घरों दुकानो यहाँ तक की धर्मशाला को भी नहीं बक्शा ये सब भिवानी मे 19 /2 /16 को सुबह शुरू हो चूका था और इन सभी किरयाओं की पर्तिकिर्या शुरू हुई रोहतक मे 19 /2 /16 को 2 बजे दोपहर को राजनेताओं की राजनीती ही यही थी की हरयाणा मे हिन्दू मुस्लिम के दंगे तो करवा नहीं सकते
    यहाँ जाट और नान जाट के बीच दंगे करवा देतें हैं
    नहीं तो इतने दिनों से जाट आंदोलन चल रहा है तो पहले क्यों नहीं हुए ये दंगे
    इस 35 बिरादरी संगठन नै ही तो ऊँगली लगाई रोहतक मे आके
    वकीलों के ना वकीलों के साथ मारपीट होती और ना ये कांड होता
    भाई मेरे रेजेर्वेशन किस को चाहिये शुरू से यही यही बात है या तो आरक्षण खत्म करो या सब को दो आप को ये लग रहा है ये जो आगजनी हुई ये आरक्षण पे हुई ये सब सैनी की लगाई हुई आग है जो जातीय हिंसा मे बदल गई रोहतक मे मे जो 19 की साय को जो किर्या हुई थी ये उस की प्रतिकिर्या है सब कुछ जाट नॉन जाट पे घूम गया
    जाट को छोड़ के और कोई हरयाणा की जरनल कास्ट साथ नहीं आई
    लास्ट टाइम हरयाणा मे जब जाटों नै आंदोलन किया था तो कांग्रेस सरकार नै
    हरयाणा मे आरक्षण तो खत्म नहीं किया था
    लेकिन जाटों को SBC मे 10 % और बाकि जरनल कास्टस को EWS मे 10 % आरक्षण दे दिया था
    उस टाइम भी कोई और जरनल कास्ट जाटों के साथ खडी नहीं हुई थी
    साथ होती तो शायद उस समय ही आरक्षण खत्म हो जाता
    लेकिन यहाँ पे बात खत्म हो जाती तो बात कुछ और होती
    भिवानी के मुरारी लाल गुप्ता महाशय नै एक जनहित याचिका लगाई
    के जाटों को आरक्षण खत्म हो
    और हुआ भी वाही जाटों का खत्म हो गया
    लेकिन यहाँ बता दूँ ये सब का आरक्षण खत्म करने के पक्षधर नहीं थे
    सिर्फ जाटों का खत्म हो इस पक्ष मे थे
    आज भी बाकि जरनल कास्टस का आरक्षण चल रहा है हरयाणा मे
    सिर्फ जाट का ही बंद है
    और मजे की बात तो ये है की जाटों नै कभी भी कोई जनहित नहीं लगाई की हमारा खत्म कर दिया तो
    बाकि सब दूसरी जरनल कास्टों का भी आरक्षण बंद करो
    और आप बोलते हो ये सब साथ आएंगे
    इस बार भी शुरुवात इसी बात से हुई थी
    की सब का आरक्षण बंद करो नहीं तो सब को दो
    दो दिन पहले भी जो मीटिंग हुई थी कम साहेब के साथ
    उस मे भी येही कहा गया था की या तो सब को नहीं तो किसी को नहीं
    आज आप को बताऊँ हरयाणा मे सभी का मतलब सभी से है
    सभी कास्टों को आरक्षण मिला हुआ है सिर्फ जाट को ही नहीं
    और जरनल कास्ट को तो मिला ही जाटों की बदौलत है
    परसों रोहतक मे 35 बिरादरी के नाम से शांति पूर्वक चल रहे आंदोलन मे आग लगाई गई
    और कल सुबह से भिवानी मे जाटों के घरों ओर दुकानो मे आग लगाई गई
    रोहतक तो कल 2 बजे के बाद भड़की है आग


    इस सुलगती हुई आग मे सिर्फ और सिर्फ एक एसहाय भारतीय

  23. The Following 3 Users Say Thank You to kannumix For This Useful Post:

    amitbudhwar (February 20th, 2016), premsukhdidel (February 22nd, 2016), vijaypooniya (February 20th, 2016)

  24. #17
    जाटों के गढ़ मे भी जब जाटों के साथ ये सब हो सकता है तो
    जाट कहीं सुरक्षित नहीं है
    फ़िलहाल रोहतक मे आर्मी सुबह ही आ गई थी
    लकिन कुछ भी नहीं कर रही फ़िलहाल पंजाबी कैंप के सारे हथियारों के साथ खड़े हैं कैंप के बाहेर
    और उन के सामने जाट हैं जो सिर्फ लाठी और डंडों के सहारे हैं
    थारा जख्मी भाई रोहतक pgi से
    जाटलैंड और उन के फॉलोवर्स से प्राथना हैं फैलाओ इस बात को नहीं
    जाट खत्म हो जागा स्वाभिमान की तो बात ही दूर दूर तक नहीं

  25. The Following 2 Users Say Thank You to kannumix For This Useful Post:

    jatofbhiwani (February 21st, 2016), ranveer (February 21st, 2016)

  26. #18
    फ़िलहाल के लिये सिर्फ इतना ही
    mdu के गेट पे जाऊं सूं
    ठीक रहया तो फेर लिखूंगा

  27. #19
    only one person is responsible for all this violence rajkumar saini . iske upar toh case hona chahiye ,

    bjp ka kala chehra saamne aagaya , never thought police will fire on innocent students..

    hum jat bhai isko kabhi nahee bhoolenge na bjp ko bhoolne denge.
    'Anything is Possible '

    ' Just do it '

  28. The Following 5 Users Say Thank You to jitender_singh For This Useful Post:

    amitbudhwar (February 20th, 2016), ayushkadyan (February 21st, 2016), cooljat (February 20th, 2016), jatofbhiwani (February 21st, 2016), sukhbirhooda (February 21st, 2016)

  29. #20
    BJP is playing divide and rule policy everywhere througout India. In Haryana where Hindu religion is in absolute majority, BJP is trying to polarize Hindu community on caste lines. Elsewhere BJP is dividing country on religious lines. Its a dangerous politics which is going to divide whole country very badly. This aggressive politics of violence and riots and creating rift among fellow citizens is more dangerous than even external threats. Such politics will eventually make society weaken and divided.

  30. The Following 2 Users Say Thank You to amitbudhwar For This Useful Post:

    jatofbhiwani (February 21st, 2016), rajbhasker (February 26th, 2016)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •