Results 1 to 4 of 4

Thread: "सपना"

  1. #1

    "सपना"

    कल रात मैंने एक
    "सपना" देखा.!
    मेरी Death हो गई....

    जीवन में कुछ अच्छे कर्म किये होंगे
    इसलिये यमराज मुझे
    स्वर्ग में ले गये...

    देवराज इंद्र ने
    मुस्कुराकर
    मेरा स्वागत किया...

    मेरे हाथ में
    Bag देखकर पूछने लगे

    ''इसमें क्या है..?"


    मैंने कहा...
    '' इसमें मेरे जीवन भर की कमाई है, पांच करोड़ रूपये हैं ।"


    इन्द्र ने
    'BRP-16011966'
    नम्बर के Locker की ओर
    इशारा करते हुए कहा-
    ''आपकी अमानत इसमें रख
    दीजिये..!''

    मैंने Bag रख दी...

    मुझे एक Room भी दिया...

    मैं Fresh होकर
    Market में निकला...

    देवलोक के
    Shopping मॉल मे
    अदभूत वस्तुएं देखकर
    मेरा मन ललचा गया..!

    मैंने कुछ चीजें पसन्द करके
    Basket में डाली,
    और काउंटर पर जाकर
    उन्हें हजार हजार के
    करारे नोटें देने लगा...

    Manager ने
    नोटों को देखकर कहा,
    ''यह करेंसी यहाँ नहीं चलती..!''

    यह सुनकर
    मैं हैरान रह गया..!

    मैंने इंद्र के पास
    Complaint की
    इंद्र ने मुस्कुराते हुए कहा कि,
    ''आप व्यापारी होकर
    इतना भी नहीं जानते..?
    कि आपकी करेंसी
    बाजु के मुल्क
    पाकिस्तान,
    श्रीलंका
    और बांगलादेश में भी
    नही चलती...

    और आप
    मृत्यूलोक की करेंसी
    स्वर्गलोक में चलाने की
    मूर्खता कर रहे हो..?''


    यह सब सुनकर
    मुझे मानो साँप सूंघ गया..!

    मैं जोर जोर से दहाड़े मारकर
    रोने लगा.
    और परमात्मा से
    दरखास्त करने लगा,
    ''हे भगवान्.ये...
    क्या हो गया.?''
    ''मैंने कितनी मेहनत से
    ये पैसा कमाया..!''
    ''दिन नही देखा,
    रात नही देखा,"
    '' पैसा कमाया...!''

    ''माँ बाप की सेवा नही की,
    पैसा कमाया,
    बच्चों की परवरीश नही की,
    पैसा कमाया....
    पत्नी की सेहत की ओर
    ध्यान नही दिया,
    पैसा कमाया...!''

    ''रिश्तेदार,
    भाईबन्द,
    परिवार और
    यार दोस्तों से भी
    किसी तरह की
    हमदर्दी न रखते हुए
    पैसा कमाया.!!"

    ''जीवन भर हाय पैसा
    हाय पैसा किया...!
    ना चैन से सोया,
    ना चैन से खाया...
    बस,
    जिंदगी भर पैसा कमाया.!''

    ''और यह सब
    व्यर्थ गया..?''

    ''हाय राम,
    अब क्या होगा..!''

    इंद्र ने कहा,-
    ''रोने से
    कुछ हासिल होने वाला
    नहीं है.!! "
    "जिन जिन लोगो ने
    यहाँ जितना भी पैसा लाया,
    सब रद्दी हो गया।"

    "जमशेद जी टाटा के
    55 हजार करोड़ रूपये,
    बिरला जी के
    47 हजार करोड़ रूपये,
    धीरू भाई अम्बानी के
    29 हजार करोड़
    अमेरिकन डॉलर...!
    सबका पैसा यहां पड़ा है...!"

    मैंने इंद्र से पूछा-
    "फिर यहां पर
    कौनसी करेंसी
    चलती है..?"


    इंद्र ने कहा-
    "धरती पर अगर
    कुछ अच्छे कर्म
    किये है...!

    जैसे किसी दुखियारे को
    मदद की,
    किसी रोते हुए को
    हसाया,
    किसी गरीब बच्ची की
    शादी कर दी,
    किसी अनाथ बच्चे को
    पढ़ा लिखा कर
    काबिल बनाया...!
    किसी को
    व्यसनमुक्त किया...!
    किसी अपंग स्कुल, वृद्धाश्रम या
    मंदिरों में दान धर्म किया...!"

    "ऐसे पूण्य कर्म करने वालों को
    यहाँ पर एक Credit Card
    मिलता है...!
    और
    उसे वापर कर आप यहाँ
    स्वर्गीय सुख का उपभोग ले
    सकते है..!''


    मैंने कहा,
    "भगवन....
    मुझे यह पता
    नहीं था.
    इसलिए मैंने अपना जीवन
    व्यर्थ गँवा दिया.!!"

    "हे प्रभु,
    मुझे थोडा आयुष्य दीजिये..!''

    और मैं गिड़गिड़ाने लगा.!

    इंद्र को मुझ पर दया आ गई.!!

    इंद्र ने तथास्तु कहा
    और मेरी नींद खुल गयी..!

    मैं जाग गया..!

    अब मैं वो दौलत कमाऊँगा
    जो वहाँ चलेगी..!!



    नोट : रचना किसी और की है मैंने तो आप तक पहुंचाने में सिर्फ मेरी उंगलियों का इस्तेमाल किया है।
    जय भारत

  2. The Following 4 Users Say Thank You to SALURAM For This Useful Post:

    gsolanki9063 (September 27th, 2017), sjakhars (October 30th, 2017), sukhbirhooda (November 19th, 2017), vijay (September 27th, 2017)

  3. #2
    Ayush bhi milega ....he is famous as "Era 90's Kid"

    kintu main aisi rachna mein beleive nahi karti. Ye to keval kavita ki pankityan hain. Asli mein Mrityulok ki kamai ka khata bhi khulwana zaroori hai, tabhi Swarlok ki kamai prapt hoti hai. Jitne bade corporate mahanubhavon ka iss kavita mein jikr hua wo sab Swarglok ki kamai Mrityulok ko parajit karne ke liye karke gaye hain. Kabhi purane peeley panne bhi dhoond liya karo. Warna inka jikr udharan ke taur par nahi aata.

    Lateral meaning is good.

  4. The Following User Says Thank You to neel6318 For This Useful Post:

    SALURAM (September 27th, 2017)

  5. #3
    Kal raat maine sapna dekha
    Sapne mein ghar apna dekha

    Bhool gayi sab kya tha paas
    Ghar mein paaltu janwar dekha

    Nayi duniya basane lagi main
    Ghar mein thoda sa samaan dekha

    Bagichi usmein, chhat upar tambu jaisi dekhi
    Chaar stambh ki majbooti ka ek sunder sapna dekha

    A/C nahi, cooler nahi, chhota sa table fan dekha
    Soney ko bistar ajeeb, ghar mein ek takhat dekha

    Sapna to mann ko bahaut bhaya
    Mann ki aankh khuli to khata bahaut halka dekha

    Kaise lun wo ghar banane ki zameen
    Zameen ko aasman chhute dekha

    Jab bhi mann hota akela ya khaali
    Ghar ko sanjote baar-baar wo sapna dekha

    Mann ko hi kush karne ka karan
    Khud ko naya raasta banate dekha

    Ye sapna bhi aisi jhalak hai mann ke andar
    Jisko kisi ne pura ya adhura dekha
    Last edited by neel6318; October 23rd, 2017 at 10:09 PM.

  6. The Following 2 Users Say Thank You to neel6318 For This Useful Post:

    SALURAM (October 28th, 2017), sukhbirhooda (November 19th, 2017)

  7. #4
    waise Sapna was my junior as well during hostel days ....she is tall, beautiful and good scorer.......hehehe.......no followers required as her retired Principal was very strict.

  8. The Following 2 Users Say Thank You to neel6318 For This Useful Post:

    SALURAM (October 28th, 2017), sukhbirhooda (November 19th, 2017)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •