खेती किसानी के अलावा किसी कार्य, जैसे बिना पहले पैसा दिए रेल यात्रा, घरेलू सामान के लिए लिया गया कर्ज़ सबसे पहले और समय से पूर्व या समय पर चुकाएँ क्योंकि समय पर वापस नहीं करने पर आपकी 'क्रेडिट रेटिंग' गिर सकती है या कम हो सकती है | चाहे वह रेल यात्रा के किए भारतीय रेल की अडवांसया बिना भुगतान किए अग्रिम टिकट योजना की या घरेलू सामान कीबहुत कम राशि ही क्यों ना हो | इसका असर आपकी भविष्य में रोज़गार के लिए आवश्यकता पड़ने पर लोन या कर्ज़, जो कि समय-समय पर लेना ही पड़ता है, के ब्याज पर, जैसे सामान्य से १ से ५ % तक ज़्यादा, हो सकता है | आज नियम ना भी हों तो सरकार जब चाहे एसा कर सकती है |इस अधिक ब्याज का असर लंबे समय में, एसी यात्राओं या घरेलू सामान की मूल कीमत से, बहुत ज़्यादा होता है |अतः एसी यात्राओं या घरेलू सामानको टाला जा सकता है | इसलिए यदि आप किसान हैं या प्राइवेट कर्मचारी या कुशल मजदूर की श्रेणी में हैं तो आपके रोज़गार के लिए मिलने वाले विशेष प्रकार के लोन के अलावा लिए गये लोन जैसे यात्रा, घरेलू सामान, मकान, फर्नीचर वग़ैरह के लिए गये लोन / कर्ज़ सबसे पहले और समय से पूर्व या समय पर चुकाएँ |