Results 1 to 3 of 3

Thread: नए साल पर एक पुरानी कविता

Hybrid View

Previous Post Previous Post   Next Post Next Post
  1. #1

    नए साल पर एक पुरानी कविता

    नव वर्ष के बारे में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह " दिनकर " जी की एक पुरानी कविता -


    ये नव वर्ष हमें स्वीकार नहीं
    है अपना ये त्यौहार नहीं
    है अपनी ये तो रीत नहीं
    है अपना ये व्यवहार नहीं


    धरा ठिठुरती है सर्दी से
    आकाश में कोहरा गहरा है
    बाग़ बाज़ारों की सरहद पर
    सर्द हवा का पहरा है
    सूना है प्रकृति का आँगन
    कुछ रंग नहीं, उमंग नहीं
    हर कोई है घर में दुबका हुआ
    नव वर्ष का ये कोई ढंग नहीं


    चंद मास अभी इंतज़ार करो
    निज मन में तनिक विचार करो
    नये साल नया कुछ हो तो सही
    क्यों नक़ल में सारी अक्ल बही
    उल्लास मंद है जन -मन का
    आयी है अभी बहार नहीं
    ये नव वर्ष हमे स्वीकार नहीं
    है अपना ये त्यौहार नहीं


    ये धुंध कुहासा छंटने दो
    रातों का राज्य सिमटने दो
    प्रकृति का रूप निखरने दो
    फागुन का रंग बिखरने दो
    प्रकृति दुल्हन का रूप धार
    जब स्नेह – सुधा बरसायेगी
    शस्य – श्यामला धरती माता
    घर -घर खुशहाली लायेगी


    तब चैत्र शुक्ल की प्रथम तिथि
    नव वर्ष मनाया जायेगा
    आर्यावर्त की पुण्य भूमि पर
    जय गान सुनाया जायेगा
    युक्ति – प्रमाण से स्वयंसिद्ध
    नव वर्ष हमारा हो प्रसिद्ध
    आर्यों की कीर्ति सदा -सदा
    नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा


    अनमोल विरासत के धनिकों को
    चाहिये कोई उधार नहीं
    ये नव वर्ष हमें स्वीकार नहीं
    है अपना ये त्यौहार नहीं
    है अपनी ये तो रीत नहीं
    है अपना ये त्यौहार नहीं


    - रामधारीसिंह दिनकर
    तमसो मा ज्योतिर्गमय

  2. #2
    EXCELLENT Poem!

    Regards!

  3. #3
    न भारतीयो नव संवत्सरोयं
    तथापि सर्वस्य शिवप्रद: स्यात् ।
    यतो धरित्री निखिलैव माता
    तत: कुटुम्बायितमेव विश्वम् ।।


    यद्यपि यह नव वर्ष भारतीय नहीं है,
    तदापि सबके लिये कल्याणप्रद हो;
    क्योंकि सम्पूर्ण धरती सबकी माता है
    और समस्त विश्व सबका परिवार !!!!!


    वर्ष 2021 आपके लिये आनन्द, आरोग्य, उत्साह, ऐश्वर्यप्रदायक हो !!


    Last edited by dndeswal; January 2nd, 2021 at 06:24 PM.
    तमसो मा ज्योतिर्गमय

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •