15वां प्रश्न एक करोड़ रुपये के लिए ये रहा आपकी स्क्रीन पर...राहुल गांधी का धर्म क्या है ?A- हिन्दू B- मुस्लिमC- बौद्ध D- ईसाईप्रतिभागी- सर मैं लाइफ लाइन यूज़ करना चाहूंगाअमिताभ- बहुत ही अद्भुत तरीके से खेला है आपने,आपकी चारो लाइफ लाइन जीवित है अब तक...कौन सी लाइफ लाइन लेना चाहेंगे आप?प्रतिभागी- ऑडियंस पोलअमिताभ- कम्प्यूटर जी इसको अंकित किया जाए, जनता आपकी बारी आ गयी और आपका समय शुरू होता है अब...ओहहहो...ये तो बड़ी गड़बड़ हो गयी जनता भी भ्रमित है A B C D सबको 25-25% बराबर वोट मिले है,अब आप क्या करेंगे?प्रतिभागी- सर मैं दूसरी लाइफ लाइन 50-50 लेना चाहूंगाअमिताभ- कम्प्यूटर जी,50-50 को अंकित किया जाए और 2 गलत जवाब मिटा दिए जाएंB- मुस्लिम D- ईसाईप्रतिभागी- सर मैं तो हिन्दू सोच रहा था लेकिन वो तो जवाब ही गायब हो गया...अमिताभ- अभी भी आपके पास दो लाइफ लाइन बची हुई है, आप उसे यूज़ कर सकते है क्योंकि यहां पर आकर जवाब का अनुमान या तुक्का लगाना आपको नीचे 3.20 लाख पर पहुँचा देगाप्रतिभागी- सर मैं एक्सपर्ट से राय लेना चाहूंगाअमिताभ- कम्प्यूटर जी इसको अंकित किया जाए... एक्सपर्ट महोदय आइये और मदद करिए इनकीएक्सपर्ट राजदीप सरदेसाई - अमिताभ जी , सामान्य ज्ञान एक अथाह समुन्द्र की तरह है,कोई भी इस विषय मे पूर्ण नही हुआ है आज तक...मुझे भी A- हिन्दू लग रहा था क्योंकि पिछले कुछ महीनों में राहुल जी काफी मन्दिरो के दर्शन करते हुए देखे गए है और अभी तो कैलाश मानसरोवर की यात्रा की फोटो भी डाली थी , एक मुसलमान मन्दिर जा सकता है लेकिन तीर्थ यात्रा पर नही,और दूसरी तरफ उनकी माता जी एक ईसाई थी औऱ उनके माता पिता का विवाह भी ईसाईयत पद्धति से ही हुआ था चर्च में,राजीव जी हिन्दू थे लेकिन सोनिया जी कभी मंगलसूत्र और सिंदूर लगाए दिखी नही,इनकी बहन प्रियंका जी भी कभी इनको राखी बांधते हुए नही दिखी.. ईसाई लोगो को दफनाया जाता है लेकिन इंदिरा जी और राजीव जी का अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिवाज़ से किया गया था... तो बहुत सी ऐसी भ्रामक चीज़े है जिसका जवाब देश का इतिहास खुद ढूंढ रहा है और अनुमानित जवाब मैं आपको देना नही चाहूंगा क्योकि ये उचित नही होगा इसलिए महोदय मैं आपसे माफी चाहूंगा क्योकि इसका ठीक ठीक उत्तर मुझे भी नही पता अमिताभ- बहुत बहुत धन्यवाद आपका एक्सपर्ट जी बहुत ही अच्छी बात कही आपने, जिस बात का ज्ञान ना हो उसपर राय नही देनी चाहिए....हां तो महोदय, एक्सपर्ट के पास भी इसका जवाब नही है,जनता भी भ्रमित है और कम्प्यूटर जी भी 2गलत जवाब मिटा चुके है, अब आपके पास सिर्फ एक और अंतिम लाइफ लाइन जोड़ीदार बची हुई है क्या करना चाहेंगे आप...प्रतिभागी- करना क्या है सर, एक आखिरी कोशिश करना चाहूंगा,शायद उसे पता हो इसका सही जवाबअमिताभ- OK ...कम्प्यूटर जी महोदय की आखिरी लाइफ लाइन लाइन जोड़ीदार को अंकित किया जाए और आइये जोड़ीदार जी मदद करिए अपने मित्र कीमित्र (प्रतिभागी के कान में)- अबे , पचास लाख रुपये बहुत होते है ...जिसका जवाब स्वयँ राहुल गांधी को नही पता है तू उसमे क्यों उंगली करने पर तुला हुआ है, धन्यवाद बोल,मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ और चुपचाप निकल यहाँ से...अमिताभ- तो क्या मशवरा हो रहा आप दोनों के बीच...प्रतिभागी- सर, मेरे पास अब कोई लाइफ लाइन नही बची है और यहां पर मैं कोई रिस्क लेना नही चाहूंगा क्योकि इसका जवाब किसी को भी मालूम नही है इसलिएI want to Quit ...