.............
.............
Last edited by VijayDahiya12; October 13th, 2020 at 12:40 AM.
Unfortunately not many people are here to welcome you...
The day we stop learning is the day we stop living.
Regards
VIKAS DHANKHAR
THE MOST DANGEROUS THING IN THE WORLD IS AN IDEA.:rolleyes:
THE MOST DANGEROUS PERSON IN THE WORLD IS ONE WITH AN IDEA....!!!!!!:rolleyes:
पहले जैसी बात तो अब किसी भी चीज़ में ना रही। ना घूमने में, ना लोगों से मिलने में, ना स्कूल में, ना ही कॉलेज में, ना दिल्ली की सर्दी में, ना सावन की बारिश में। बदलाव ही समय है। जो बीत गया वो फिर ना आएगा। जो नया है वही हक़ीक़त है। जाटलैंड भी बदल गया। इस नए जाटलैंड को जीवंत बनाओ।
I have a fine sense of the ridiculous, but no sense of humor.
जाटलैंड फोरम में सदस्यों की कम रुचि इस कारण है कि वे अब facebook, twitter आदि पर ज्यादा समय बिताते हैं। परन्तु Jatland Wiki को अब देखोगे तो एक नया रूप पाओगे। यहाँ का डाटाबेस काफी बढ़ चुका है - चाहे गावों और गौत्रों की जानकारी लेनी हो, चाहे जाट इतिहास आदि की। इसके पेज नियमित रूप से update हो रहे हैं।
मैंने कई बार यह देखा है कि youtube पर बहुत से वीडियो, जो जाट इतिहास और मुस्लिमकालीन इतिहास पर बनाये गये हैं, उनमें जाटलैंड विकि का उल्लेख किया जाता है। कई और वेबसाइट पर भी बहुत सी सामग्री पाई जाती है जो Jatland Wiki से कापी-पेस्ट करके वहाँ डाली गई है।
.
तमसो मा ज्योतिर्गमय