1911, राजस्थान की जनगणना का डाटा।

सन 1911 की जनगणना अनुसार राजस्थान में जाटों की आबादी 9,58,987 थी, जो कुल आबादी का 8.82% थे। जाटों के बाद दूसरी बड़ी आबादी ब्राह्मणों की 9,25,211 थी, जो कुल आबादी का 8.51% थे। ब्राह्मणों की बड़ी संख्या जयपुर में थी, जो 3,08,972 थी। राजस्थान में तीसरी बड़ी आबादी महाजनों की 7,37,708 थी, जो कुल आबादी का 6.8% थे। चौथे नंबर पर बड़ी आबादी चमार जाति की 7,25,028 थी, जो कुल आबादी का 6.67% थे। पांचवे नंबर पर बड़ी आबादी राजपूतों की 6,88,091 थी, जो कुल आबादी का 6.33% थे। छठे नंबर पर बड़ी आबादी मीना जाति की 5,56,725 थी, जो कुल आबादी का 5.12% थे। सातवें नंबर पर बड़ी आबादी गुर्जर जाति की 5,31,114 थी, जो कुल आबादी का 4.89% थे। आठवें नंबर पर बड़ी आबादी भील जाति की 4,47,335 थी, जो कुल आबादी का 4.17% थे। नौवे नंबर पर बड़ी आबादी माली जाति की 3,49,670 थी, जो कुल आबादी का 3.22% थे। दसवें नंबर पर बड़ी आबादी कुम्हार जाति की 3,20,664 थी, जो कुल आबादी का 2.95% थे।

(Souce ? Census of India, 1911, Vol-XXII, Rajputana and Ajmer-Merwara, part-I report, Page no. ? 244, 246, 253, 254)

-राकेश सिंह सांगवान