Page 21 of 23 FirstFirst ... 11 17 18 19 20 21 22 23 LastLast
Results 401 to 420 of 444

Thread: Join Baba Ramdev in Bhrashtachar Mitao Satyagraha - 4th June 2011

  1. #401
    chalo baba ise aise hi bhikhari banao hum tumhare sath hain:-
    जय भारत

  2. The Following 4 Users Say Thank You to saluram For This Useful Post:

    fateh (July 27th, 2011), rajpaldular (July 29th, 2011), ravinderjeet (July 26th, 2011), vpannu (August 1st, 2011)

  3. #402
    Bhai sahabo, join mr Ram Dev at earliest, you may get chance to attend his marriage with Rakhi sawant--------------

  4. #403
    चाहे 15 अगस्त से बाबा रामदेव एवं 16 अगस्त से अन्ना अनशन पर बैठे अथवा ना बैठें पर जिस प्रकार भारतीय मीडिया हिन्ना रब्बानी जी की सुंदरता का वर्णन किये जा रहा है बालीवुड अभिनेत्रियां अवश्य अनशन पर बैठ जायेंगी.

    :d:d
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  5. The Following 4 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    cooljat (July 29th, 2011), fateh (July 30th, 2011), kuldeeppunia25 (July 29th, 2011), ravinderjeet (July 29th, 2011)

  6. #404
    जाट आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों व मीडिया के लोगो ने बाबा रामदेव को दिल्ली पुलिस द्वारा खदेड़ने पर मुझसे संघर्ष समिति के रुख के बारे में पूछा तो मैंने बताया की जाट समाज के लोग 21 दिनों तक अपने अधिकार के लिए रेल की पटरियों पर घुटने रगड़ते रहे लेकिन बाबा रामदेव ने जाट समाज के समर्थन में कभी एक शब्द भी नहीं कहा जबकि " आर्ट ऑफ़ लिविंग " के श्री श्री रविशंकर जी ने जाट समाज की मांग का खुलेआम से समर्थन किया | इसलिए मेरा कहना हैं की रामदेव अपने मूल उद्देश्य से भटका हुआ साधू हैं | जो एक तरफ तो सादे जीवन की बात करता हैं वही दूसरी ओर इसका निकट मित्र बालकिशन एक करोड़ की रोल्स रोयस कार में चलता हैं | जाट समाज को ऐसे साधुओ का समर्थन नहीं करना चाहिए और जो सरकार कर रही हैं वह उचित हैं |

    .......पूर्व कमांडेंट हवा सिंह सांगवान
    Last edited by raka; August 1st, 2011 at 03:46 PM.
    " जाट हारा नहीं कभी रण में तीर तोप तलवारों से ,
    जाट तो हारा हैं , गद्दारों से दरबारों से
    |"

    " इस कौम का ईलाही दुखड़ा किसे सुनाऊ ?
    डर हैं के इसके गम में घुल घुल के न मर जाऊँ || "
    ...........................चौ.छोटूराम ओहल्याण

  7. The Following 3 Users Say Thank You to raka For This Useful Post:

    fateh (August 1st, 2011), singhvp (August 1st, 2011), vicky84 (August 1st, 2011)

  8. #405
    Mr Ram dev is really anti jat, rest upto jats to decide, Brother, you have given correct advise,

  9. The Following User Says Thank You to fateh For This Useful Post:

    vicky84 (August 1st, 2011)

  10. #406
    Quote Originally Posted by raka View Post
    जाट आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों व मीडिया के लोगो ने बाबा रामदेव को दिल्ली पुलिस द्वारा खदेड़ने पर मुझसे संघर्ष समिति के रुख के बारे में पूछा तो मैंने बताया की जाट समाज के लोग 21 दिनों तक अपने अधिकार के लिए रेल की पटरियों पर घुटने रगड़ते रहे लेकिन बाबा रामदेव ने जाट समाज के समर्थन में कभी एक शब्द भी नहीं कहा जबकि " आर्ट ऑफ़ लिविंग " के श्री श्री रविशंकर जी ने जाट समाज की मांग का खुलेआम से समर्थन किया | इसलिए मेरा कहना हैं की रामदेव अपने मूल उद्देश्य से भटका हुआ साधू हैं | जो एक तरफ तो सादे जीवन की बात करता हैं वही दूसरी ओर इसका निकट मित्र बालकिशन एक करोड़ की रोल्स रोयस कार में चलता हैं | जाट समाज को ऐसे साधुओ का समर्थन नहीं करना चाहिए और जो सरकार कर रही हैं वह उचित हैं |

    .......पूर्व कमांडेंट हवा सिंह सांगवान
    राकेश जी ,जो सरकार कर रही हे वो केसे उचित हे ? वो भ्रस्टाचार कर रही हे फिर वो भी उचित हे | वो जट्टों को आरक्षअण नहीं दे रही वो भी उचित हे | ये ठीक हे की रामदेव में कमियाँ होंगी ,और हैं | मेरे दिल में भी रामलीला मैदान से भागने पर उसकी इज़त कम हुई हे | पर उसका मुद्दा चाहे उसने जट्टों का समर्थन किया या नहीं किया ,वो तो सही हे | अगर वो गलत हे ,तो क्या जाट भास्टाचार का समर्थन कर रहे हैं | एक रोल्स रायस की बात कर रहे हो, यहाँ तो प्रति वर्ष कई रोल्स रायल्स की फेक्ट्रीयाँ लग जाएँ , उतना बड़ा घपला हो रहा हे कांग्रेसियों और उनके साम्यवादी मानवतावादी समर्थकों द्वारा ,जो खुल्ले आम देश द्रोह कर रहे हैं आप के संविधान के अनुसार |और सरकारी पेसे पर और आई.अस आई के पेसे पर दुनिया भर की सेर कर रहे हैं | कम से कम तुलनात्मक विवेचना तो होनी चाहिए |
    :rockwhen you found a key to success,some ideot change the lock,*******BREAK THE DOOR.
    हक़ मांगने से नहीं मिलता , छिना जाता हे |
    अहिंसा कमजोरों का हथियार हे |
    पगड़ी संभाल जट्टा |
    मौत नु आंगालियाँ पे नचांदे , ते आपां जाट कुहांदे |

  11. The Following 4 Users Say Thank You to ravinderjeet For This Useful Post:

    cooljat (August 2nd, 2011), fateh (August 2nd, 2011), kuldeeppunia25 (August 1st, 2011), rajpaldular (August 2nd, 2011)

  12. #407
    Quote Originally Posted by Fateh View Post
    Mr Ram dev is really anti jat, rest upto jats to decide, Brother, you have given correct advise,
    फतह सर ,रामदेव व्यक्तिगत रूप से जाट विरोधी होगा | ठीक हे ,पर उसका मुद्दा तो पुरे देश के लिए हे .उस मुद्दे में जट्टों का क्या नुक्सान हे ? अगर वो या कोई और भी जट्टों के विरोध में कुछ करे तो उसका मुंह तोड़ जबाब दिया जाना चाहिए | या कहीं ऐसा तो नहीं हे की अगर भास्टाचार मिट गया तो जट्टों की माली हालत पर सिद्धा असर करेगा | वे गरीब हो जायेंगे |
    :rockwhen you found a key to success,some ideot change the lock,*******BREAK THE DOOR.
    हक़ मांगने से नहीं मिलता , छिना जाता हे |
    अहिंसा कमजोरों का हथियार हे |
    पगड़ी संभाल जट्टा |
    मौत नु आंगालियाँ पे नचांदे , ते आपां जाट कुहांदे |

  13. The Following 6 Users Say Thank You to ravinderjeet For This Useful Post:

    anilsangwan (August 1st, 2011), arvindc (August 1st, 2011), cooljat (August 1st, 2011), fateh (August 2nd, 2011), kuldeeppunia25 (August 1st, 2011), rajpaldular (August 2nd, 2011)

  14. #408
    सरकार ने रामदेव के विरुद्ध जो कारवाई की वो उचित हैं | क्या एक साधू की एक करोड़ की कार इमानदारी से आई हैं ? कोई भी भारतीय देश भगत भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करेगा |
    जो भी हमारे अधिकारों की बात करेंगा और समर्थन करेगा हमे उनका धन्यवाद और समर्थन करना चाहिए | जो हमारे बाप को बाप नहीं कहेगा तो हम भी दुसरे के बाप को बाप नहीं कहेंगे | यदि लोग चौ.छोटूराम जैसे हमारे महापुरुषों का आदर करेंगे तो हम भी दुसरो का आदर करेंगे वरना बिलकुल नहीं चाहे वह नेहरु व गाँधी क्यों न हो |
    " जाट हारा नहीं कभी रण में तीर तोप तलवारों से ,
    जाट तो हारा हैं , गद्दारों से दरबारों से
    |"

    " इस कौम का ईलाही दुखड़ा किसे सुनाऊ ?
    डर हैं के इसके गम में घुल घुल के न मर जाऊँ || "
    ...........................चौ.छोटूराम ओहल्याण

  15. The Following 5 Users Say Thank You to raka For This Useful Post:

    anilsangwan (August 1st, 2011), fateh (August 2nd, 2011), kuldeeppunia25 (August 1st, 2011), ravinderjeet (August 1st, 2011), vicky84 (August 1st, 2011)

  16. #409
    Quote Originally Posted by raka View Post
    सरकार ने रामदेव के विरुद्ध जो कारवाई की वो उचित हैं | क्या एक साधू की एक करोड़ की कार इमानदारी से आई हैं ? कोई भी भारतीय देश भगत भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करेगा |
    जो भी हमारे अधिकारों की बात करेंगा और समर्थन करेगा हमे उनका धन्यवाद और समर्थन करना चाहिए | जो हमारे बाप को बाप नहीं कहेगा तो हम भी दुसरे के बाप को बाप नहीं कहेंगे | यदि लोग चौ.छोटूराम जैसे हमारे महापुरुषों का आदर करेंगे तो हम भी दुसरो का आदर करेंगे वरना बिलकुल नहीं चाहे वह नेहरु व गाँधी क्यों न हो |
    वा बात ठीक स भाई पर इह रामदेव ने जट्टां ताहि कद गाल बाकि सें ,न्यू ते बता |
    :rockwhen you found a key to success,some ideot change the lock,*******BREAK THE DOOR.
    हक़ मांगने से नहीं मिलता , छिना जाता हे |
    अहिंसा कमजोरों का हथियार हे |
    पगड़ी संभाल जट्टा |
    मौत नु आंगालियाँ पे नचांदे , ते आपां जाट कुहांदे |

  17. The Following User Says Thank You to ravinderjeet For This Useful Post:

    rajpaldular (August 1st, 2011)

  18. #410
    Yadi Ramdev ke bhaktoon ko yaad ho...Ramdev nai saare aam bhasan mai nyu kahi thi.."hum yahan koi arakshaan thodi na maangne aaye hain"...Ramdev ka sidha ishara jaaton ke aarakshan ke maang ki taraf tha!

  19. The Following 7 Users Say Thank You to vicky84 For This Useful Post:

    anilsangwan (August 1st, 2011), fateh (August 2nd, 2011), kuldeeppunia25 (August 1st, 2011), rajpaldular (August 1st, 2011), raka (August 1st, 2011), ravinderjeet (August 1st, 2011), singhvp (August 1st, 2011)

  20. #411
    हमने एक कांग्रेस नाम की Company पर मुकदमा किया, उसपर देश को लूटने का आरोप लगाया, केवल आरोप लगाया, अभी कुछ नहीं किया, पहला मुकदमा एक Court में है, Court कहाँ हैं? किसी को नहीं पता, judge कौन है, किसी को नहीं पता, Opposition का कहना judge जनता है, जनता कैसे करेगी निर्णय, अनशन से ? धरने से ?
    एक साधारण से एक बड़े अपराधी का मुकदमा एक व्यक्ती Judge करता है, निर्णय सही भी होता है और गलत भी होता है, परन्तु उसे एक Judge का निर्णय मानते हुए मान लिया जाता है, न्यायाधीश से कोई प्रश्न नहीं कर सकता, आरोपी को यह कहने की अनुमति नहीं कि निर्णय Judge ने दोषपूर्ण किया है, उसके लिए हमारे पास दूंसरा मार्ग होता है, उससे Higher Court में Appeal करने का जो लोग करते भी हैं!
    यहाँ एक बात आपको साफ़ तौर पर आप लोगों को बताना चाहूँगा .....
    ध्यान से करने वाली बात है...
    जब एक Judge ये कहता है, आप पर ये आरोप हैं कि आपने लूटपाट की, अपराध किया है, तो कभी भी किसी भी Court में किसी भी Judge को आरोपी द्वारा ऐसा कहने का अधिकार ही नहीं है कि वो Judge को ही अपराधी कहकर Judge पर उसी Court में प्रश्नों द्वारा निशाना साधे ! यदि वो ऐसा करने कर प्रयास भी करता है तो उसे तुरंत arrest करने का आदेश हो जाता है.
    यहाँ जनता जिनकी संख्या करोड़ों में है, और वो आज Judge की कुर्सी पर है, तो इस करोड़ों की संख्या वाले, वो Judge जिसने स्वयं ही जिसको ये power दी, उसे सम्मान भी नहीं मिल रहा), हो सकता है आरोप दोषपूर्ण हों, अपनी सफाई दे, यदि वो INNOCENT हैं तो हैं, सिद्ध हो जाएगा, जब सिद्ध होगा कि आरोप गलत थे, तो उनकी छवि पहले से भी अधिक निखरेगी, क्यों सफाई देने के स्थान पर गुंडों जैसा व्यवहार रही है ये कांग्रेस सरकार?
    India and Israel (Hindus & Jews) are true friends in this World. Both are Long Live and yes also both have survived and surviving under adverse conditions.

  21. The Following 2 Users Say Thank You to rajpaldular For This Useful Post:

    fateh (August 2nd, 2011), ravinderjeet (August 1st, 2011)

  22. #412
    Quote Originally Posted by raka View Post
    सरकार ने रामदेव के विरुद्ध जो कारवाई की वो उचित हैं | क्या एक साधू की एक करोड़ की कार इमानदारी से आई हैं ? कोई भी भारतीय देश भगत भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं करेगा |
    जो भी हमारे अधिकारों की बात करेंगा और समर्थन करेगा हमे उनका धन्यवाद और समर्थन करना चाहिए | जो हमारे बाप को बाप नहीं कहेगा तो हम भी दुसरे के बाप को बाप नहीं कहेंगे | यदि लोग चौ.छोटूराम जैसे हमारे महापुरुषों का आदर करेंगे तो हम भी दुसरो का आदर करेंगे वरना बिलकुल नहीं चाहे वह नेहरु व गाँधी क्यों न हो |
    भाई राकेश, एक Rolls Royce तो कुछ भी ना सै, ये दोनों जणे पैसे मैं दब्बे पड़े सें I वैसे भी पैसे वाली बड़ी-बड़ी पार्टी इनके क्लब की मेम्बर हैं, के बेरा कौनसा रात नै इनके आश्रम मैं गुप्त-दान के तौर पै चुपके तैं छोड़ गया होगा, इब चलानी तो पड़ेगी नहीं तो इंजन बैठ ज्यागा I ओशो धोरे 300 रोल्स रोयस थी, इन बिचारों के पास तो एक सै आर हेलीकाप्टर भी एक सै, जमा सादे माणस सें ये तो I वैसे हिन्दुस्तान में बुतखानों, मठों और आश्रमों में इतना धन गुप्त रूप से जमा है कि अगर वो देश का बुनियादी ढांचा बनाने में प्रयोग किया जाये तो भारत एक दशक के अंदर अंदर किसी भी विकसित यूरोपीय देश से आगे निकल सकता है I लेकिन धर्म-भीरु देश में इन व्यभिचार के अड्डों पर हाथ डालना किसी के बस की बात नहीं, क्योंकि फिर इनके चेले चपाटे मरने मारने को उतारू हो जाते हैं जो हमारे देश में vote -bank का बहुत बड़ा हिस्सा है और कोई पार्टी इन धर्म-भीरु अंध-भक्तों को नाराज़ नहीं करना चाहेगी I
    Last edited by singhvp; August 1st, 2011 at 08:59 PM.

  23. The Following 2 Users Say Thank You to singhvp For This Useful Post:

    fateh (August 2nd, 2011), vijaykajla1 (August 1st, 2011)

  24. #413
    When somebody has such a support and he talks about bringing big changes it needs to backed up with bravery and brain. If you are a coward you got to be smart 'you got some chance then' if you are coward and stupid at the same time you are history.
    My way or my way ?

  25. The Following 3 Users Say Thank You to gaganjat For This Useful Post:

    rajpaldular (August 2nd, 2011), ravinderjeet (August 1st, 2011), vicky84 (August 2nd, 2011)

  26. #414
    Quote Originally Posted by gaganjat View Post
    When somebody has such a support and he talks about bringing big changes it needs to backed up with bravery and brain. If you are a coward you got to be smart 'you got some chance then' if you are coward and stupid at the same time you are history.
    People supported him but he fled from the scene leaving them in lurch to fend for themselves; and that too in a "Salwaar Suit". How people can trust such a cowardly person??? You are absolutely right, he offered a glaring example of cowardice and stupidity which seems to have pushed him into the oblivion making him a history.
    Last edited by singhvp; August 1st, 2011 at 08:31 PM.

  27. The Following 2 Users Say Thank You to singhvp For This Useful Post:

    fateh (August 2nd, 2011), vijaykajla1 (August 1st, 2011)

  28. #415
    Quote Originally Posted by vpsingh View Post
    People supported him but he fled from the scene leaving them in lurch to fend for themselves; and that too in a "Salwaar Suit". How people can trust such a cowardly person??? You are absolutely right, he offered a glaring example of cowardice and stupidity which seems to have pushed him into the oblivion making him a history.
    Ok agreed. Then why not put a brave person to lead the Ramdev's movement. Why any brave person is not coming forward? Historically Jats have always come forward for such acts. Where are today's Jat leaders? If someone is brave, what is stoping them to lead?

    It is very easy to criticize someone, but very difficult to do even a portion of what the other person has done.

  29. The Following 3 Users Say Thank You to arvindc For This Useful Post:

    cooljat (August 2nd, 2011), kuldeeppunia25 (August 2nd, 2011), ravinderjeet (August 2nd, 2011)

  30. #416
    Quote Originally Posted by raka View Post
    जाट आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों व मीडिया के लोगो ने बाबा रामदेव को दिल्ली पुलिस द्वारा खदेड़ने पर मुझसे संघर्ष समिति के रुख के बारे में पूछा तो मैंने बताया की जाट समाज के लोग 21 दिनों तक अपने अधिकार के लिए रेल की पटरियों पर घुटने रगड़ते रहे लेकिन बाबा रामदेव ने जाट समाज के समर्थन में कभी एक शब्द भी नहीं कहा जबकि " आर्ट ऑफ़ लिविंग " के श्री श्री रविशंकर जी ने जाट समाज की मांग का खुलेआम से समर्थन किया | इसलिए मेरा कहना हैं की रामदेव अपने मूल उद्देश्य से भटका हुआ साधू हैं | जो एक तरफ तो सादे जीवन की बात करता हैं वही दूसरी ओर इसका निकट मित्र बालकिशन एक करोड़ की रोल्स रोयस कार में चलता हैं | जाट समाज को ऐसे साधुओ का समर्थन नहीं करना चाहिए और जो सरकार कर रही हैं वह उचित हैं |

    .......पूर्व कमांडेंट हवा सिंह सांगवान
    Politics तो कहती है की एक common enemy से लड़ने की लिए दूसरों से हाथ मिला लेना चाहिए! जाट आरक्षण पर अभी भी एक भुत बड़ा प्रशन चिन्ह लगा हुवा ह! जब यह सरकार जाट आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों पर लठ बरसाइये गी तब आपका साध कौन देगा?

  31. The Following 3 Users Say Thank You to arvindc For This Useful Post:

    cooljat (August 2nd, 2011), fateh (August 2nd, 2011), kuldeeppunia25 (August 2nd, 2011)

  32. #417
    Quote Originally Posted by Arvindc View Post
    Ok agreed. Then why not put a brave person to lead the Ramdev's movement. Why any brave person is not coming forward? Historically Jats have always come forward for such acts. Where are today's Jat leaders? If someone is brave, what is stoping them to lead?

    It is very easy to criticize someone, but very difficult to do even a portion of what the other person has done.

    As you said 'Ramdev's movement' so he was the one who was supposed to take it further....it pathetic to see him crying like a little girl jumping from the stage. I am glad he never started a national political party or became a leader or something..he would have given up so easy in front of international powers leaving this country half way...itne darpook leader se bhadiya corrupt leader at lease they can stand better when the things go the other way.
    My way or my way ?

  33. The Following User Says Thank You to gaganjat For This Useful Post:

    singhvp (August 2nd, 2011)

  34. #418
    Quote Originally Posted by gaganjat View Post
    bravery and brain.
    Unfortunately, Ramdev does not have any of these mentioned attributes!

  35. The Following User Says Thank You to vicky84 For This Useful Post:

    singhvp (August 2nd, 2011)

  36. #419
    Quote Originally Posted by Arvindc View Post
    Ok agreed. Then why not put a brave person to lead the Ramdev's movement. Why any brave person is not coming forward? Historically Jats have always come forward for such acts. Where are today's Jat leaders? If someone is brave, what is stoping them to lead?

    It is very easy to criticize someone, but very difficult to do even a portion of what the other person has done.
    Brave persons are already at work and you also have supported them at one point of time. That is "Team Anna Hazare". They are doing fantastic work against corruption and enjoy a massive support all over the country.

  37. The Following 3 Users Say Thank You to singhvp For This Useful Post:

    fateh (August 2nd, 2011), ravinderjeet (August 2nd, 2011), vicky84 (August 2nd, 2011)

  38. #420
    kai din ho liye ramdev tai support karti ebb to chhod do usne, ebb to vo bhi na mangta support :D
    Khudi ko kar buland itna ke har taqder se pehle
    Khuda bande se ye poche bata teri raza kia hai

  39. The Following 3 Users Say Thank You to rinkusheoran For This Useful Post:

    fateh (August 2nd, 2011), ravinderjeet (August 2nd, 2011), vicky84 (August 2nd, 2011)

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •