Page 1 of 3 1 2 3 LastLast
Results 1 to 20 of 57

Thread: सिर्फ पांच साल और चलेंगे गूगल-फेसबुक?

  1. #1

    सिर्फ पांच साल और चलेंगे गूगल-फेसबुक?

    क्या आपने गूगल या फेसबुक के बिना इंटरनेट की कल्पना की है? प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स में प्रकाशित एक लेख के मुताबिक पांच सालों में गूगल और फेसबुक पूरी तरह से गायब हो सकती हैं। एरिक जैकसन ने अपने लेख में इसके कारण बताए हैं।


    1. साल 2010 के बाद बनी सोशल कंपनियां दुनिया के बारे में बिलकुल अलग राय रखती हैं। ये कंपनियां, उदाहरण के तौर पर इंस्टाग्राम, इंटरनेट के बजाय मोबाइल प्लेटफार्म को अपने कंटेट के लिए प्राइमरी प्लेटफार्म मानती हैं। वेब पर लांच करने के बजाय ये नई कंपनियां यकीन रखती हैं कि उनकी मोबाइल एप्लीकेशन को लोग इंटरनेट के स्थान पर इस्तेमाल करना शुरु कर देंगे। इस अवधारणा के अनुसार हमें कभी भी वेब 3.0 नहीं मिलेगा क्योंकि तब तक इंटरनेट समाप्त हो चुका होगा।


    2. वहीं वेब 1.0 (1994 से 2001 के बीच अस्तित्व में आई कंपनियां जिनमें नेटस्केप, याहू, एओएल, गूगल, अमेजन और ईबे शामिल हैं) और वेब 2.0 कंपनियां (2002 से 2009 के बीच अस्तित्व में आई कंपनियां जिनमें फेसबुक, लिंक्डइन, ग्रुपऑन आदि शामिल हैं) अभी भी इस नए बदलाव के साथ खुद को बदलने को लेकर आश्वस्त नहीं है। फेसबुक सोशल मीडिया कंपनियों में सबसे आगे है और बहुत जल्द ही वो अपना आईपीओ लांच कर रही है। हो सकता है कि उसकी मौजूदा बाजार कीमत 140 बिलियन डॉलर के आंकड़े को भी पार कर जाए। लेकिन फिर भी यह मोबाइल प्लेटफॉर्म पर पिछड़ रही है। इसकी आईफोन और आईपैड एप्लीकेशन इसके डेस्कटॉप वर्जन की ही नकल हैं।

    3. फेसबुक इंटरनेट के जरिए पैसा कमाने के तरीके निकालने की कोशिश कर रही है। साल 2011 में फेसबुक की कुल आय सिर्फ 3.7 बिलियन डॉलर ही थी। वहीं 2011 की अंतिम तिमाही के मुकाबले 2012 की पहली तिमाही में भी फेसबुक की आय में कमी आई है। और सबसे बड़ी चुनौती यह भी है कि फेसबुक के पास अपनी मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पैसा कमाने का अभी कोई तरीका भी नहीं है।

    4. वेब 1.0 कंपनियां सोशल मीडिया में नाकाम साबित हुई हैं। इससे मोबाइल प्लेटफार्म पर फेसबुक की सफलता को लेकर भी संदेह है। गूगल अपनी गूगल+ सेवा का हश्र देख ही चुकी है। वहीं परिस्थितियों पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ मानते हैं कि मौजूदा आपरेटिंग वातावरण और कंपनियों के मूल उत्पादों में असंतुलन के कारण कंपनियों पर 'पिछड़ने का दायित्व' भी बढ़ रहा है। इस सिद्धांत से मौजूदा टेक्नोलॉजी दुनिया की दुर्दशा को समझा जा सकता है।

    अब सवाल उठता है कि क्या फिर गूगल, फेसबुक, अमेजन और याहू जैसी कंपनियां बेमानी हो जाएंगी? हालांकि ये कंपनियां अभी भी लगातार बढ़ रही हैं और अभी भी इनमें बहुत प्रतिभाशाली लोग जुड़े हैं। लेकिन नए बदलावों (जैसे पहले सोशल, अब मोबाइल और आने वाले वक्त में कुछ और) में पुरानी तकनीकें प्रचलन से बाहर हो जाती हैं।

    5. हम अभी जिस तकनीकी दुनिया में रह रहे हैं उसका लगातार विकास हो रहा है। याहू का बाजार 2000 के मुकाबले सिकुड़ रहा है। यह चर्चा जोरों पर है कि कैसे गूगल भी मुश्किल दौर से गुजर रही है। जब उसका डेस्कटाप सर्च व्यापार (गूगल की अधिकतर आय इसी से होती है) कम होने लगेगा तब उसके पास क्या विकल्प होंगे क्योंकि इंटरनेट यूजर ने मोबाइल पर अलग-अलग तरीकों से जानकारी खोजना शुरु कर दिया है।

    क्या अमेजन भी लगातार कमजोर होगी? इसमें कोई शक नहीं है कि अमेजन अभी भी लगातार बढ़ रही है लेकिन जब मोबाइल प्लेटफार्म पर लोगों के पास सामान खरीदने के अन्य सुविधाजनक विकल्प होंगे तब निश्चित ही अमेजन की चिंता बढ़ जाएगी। फेसबुक के सामने भी यही चुनौती होगी। हमशी मैकेंजी ने हाल ही में कहा है कि मुझे नहीं लगता कि फेसबुक मोबाइल प्लेटफार्म पर आने के लिए खुद में बदलाव करके न्यूजफीड, मैसेजिंग, फोटो, और एड्रस बुक के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन लांच कर पाएगी क्योंकि ऐसा करके उसका मूल रूप पूरी तरह से बदल जाएगा।

    सवाल यह है कि फेसबुक किस गति से मोबाइल प्लेटफार्म पर चेंज करेगा? अनुमानों के मुताबिक उसकी गति भी ऐसे ही होगी जैसे गूगल की सोशल होने के दौरान थी। फेसबुक का सबसे बड़ा डर यही है कि कहीं मोबाइल के दौर में वो पिछड़ न जाए।

    एप्पल के उदाहरण से इसे समझा जा सकता है। एप्पल मूलरूप से हार्डवेयर कंपनी है लेकिन फिर भी वो मोबाइल बाजार में कामयाब रही क्योंकि उसने अपना ऑपरेटिंग सिस्टम लांच कर दिया। शायद यही कारण है कि अन्य कंपनियां भी एप्पल का अनुसरण करने की सोच रही हैं। रिपोर्टों के मुताबिक फेसबुक और बायडू अपना मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम लांच करने पर काम कर रही हैं।


    अगले 5-8 सालों में इंटरनेट जगत में बहुत बदलाव होंगे। ऐसा भी हो सकता है कि गूगल और फेसबुक अपने आज के आकार के मुकाबले सिमट जाएं या पूरी तरह से गायब ही हो जाएं।
    यूं तो इन कंपनियों के पास वेब से मोबाइल पर शिफ्ट होने के लिए तमाम पैसा और साधन होंगे लेकिन इतिहास के उदाहरण बताते हैं कि वो ऐसा कर नहीं पाएंगी। माना जाता है कि गूगल के कार्यकारी अध्यक्ष एरिक श्मिद्त भी भविष्य में सभी एंड्रायड उपभोक्ताओं से दस डॉलर प्रतिमाह वसूलने का विचार रखते हैं ताकि भविष्य में कंपनी के आर्थिक फायदों को सुनिश्चित किया जा सके।
    चालना राही का, चाहे फेर क्यूं ना हो । बैठना भाइयाँ का, चाहे बैर क्यूं ना हो ।।




  2. The Following 12 Users Say Thank You to kuldeeppunia25 For This Useful Post:

    deependra (May 9th, 2012), navdeepkhatkar (May 16th, 2013), nrao (April 21st, 2013), rajpaldular (April 26th, 2013), ravinderjeet (May 7th, 2012), SandeepSirohi (October 8th, 2012), satyenderdeswal (April 20th, 2013), sombirrathi (August 8th, 2012), sukhbirhooda (May 10th, 2012), sunillore (June 23rd, 2012), vdhillon (November 5th, 2014), yogeshdahiya007 (July 2nd, 2012)

  3. #2
    Kya mobile versus Face book:future perspective per koi sodh kiya gaya hai; Agar han to us sodh ke results kya sandesh dete hain.
    History is best when created, better when re-constructed and worst when invented.

  4. #3
    Facebook- yes it might most probably go away but Google will still be there until Internet remains. The fundamental usage of both the the portals are very different, people will continue to consume search and Google innovates itself with people where as Facebook only exists until a better social media platform takes over.
    सच्चे शब्दों में सच के अहसास लिखेंगे ...
    वक्त पढे जिसको कुछ इतना खास लिखेंगे...
    गीत गजल हम पर लिखेंगे लिखने वाले...
    हमने कलम उठाइ, तो इतिहास लिखेंगे...!!

  5. The Following 5 Users Say Thank You to desijat For This Useful Post:

    amankadian (August 24th, 2014), navdeepkhatkar (May 16th, 2013), rsdalal (April 28th, 2013), vikasJAT (May 5th, 2013), vvk1987 (April 27th, 2013)

  6. #4
    Quote Originally Posted by DrRajpalSingh View Post
    Kya mobile versus Face book:future perspective per koi sodh kiya gaya hai; Agar han to us sodh ke results kya sandesh dete hain.
    Not sure why would the 2 compete? Mobile is a platform that facebook uses to reach out, it is not a competition. Take the analogy of car and petrol, car uses petrol to run similarly Facebook uses mobile to increase its reach.

    For any and every internet company mobile is the next big thing that is rapidly turning realistic with every passing second.
    सच्चे शब्दों में सच के अहसास लिखेंगे ...
    वक्त पढे जिसको कुछ इतना खास लिखेंगे...
    गीत गजल हम पर लिखेंगे लिखने वाले...
    हमने कलम उठाइ, तो इतिहास लिखेंगे...!!

  7. The Following User Says Thank You to desijat For This Useful Post:

    vvk1987 (April 27th, 2013)

  8. #5
    Is it your analysis? if not, what is the source of this article?
    Quote Originally Posted by kuldeeppunia25 View Post
    क्या आपने गूगल या फेसबुक के बिना इंटरनेट की कल्पना की है? प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स में प्रकाशित एक लेख के मुताबिक पांच सालों में गूगल और फेसबुक पूरी तरह से गायब हो सकती हैं। एरिक जैकसन ने अपने लेख में इसके कारण बताए हैं।


    1. साल 2010 के बाद बनी सोशल कंपनियां दुनिया के बारे में बिलकुल अलग राय रखती हैं। ये कंपनियां, उदाहरण के तौर पर इंस्टाग्राम, इंटरनेट के बजाय मोबाइल प्लेटफार्म को अपने कंटेट के लिए प्राइमरी प्लेटफार्म मानती हैं। वेब पर लांच करने के बजाय ये नई कंपनियां यकीन रखती हैं कि उनकी मोबाइल एप्लीकेशन को लोग इंटरनेट के स्थान पर इस्तेमाल करना शुरु कर देंगे। इस अवधारणा के अनुसार हमें कभी भी वेब 3.0 नहीं मिलेगा क्योंकि तब तक इंटरनेट समाप्त हो चुका होगा।


    2. वहीं वेब 1.0 (1994 से 2001 के बीच अस्तित्व में आई कंपनियां जिनमें नेटस्केप, याहू, एओएल, गूगल, अमेजन और ईबे शामिल हैं) और वेब 2.0 कंपनियां (2002 से 2009 के बीच अस्तित्व में आई कंपनियां जिनमें फेसबुक, लिंक्डइन, ग्रुपऑन आदि शामिल हैं) अभी भी इस नए बदलाव के साथ खुद को बदलने को लेकर आश्वस्त नहीं है। फेसबुक सोशल मीडिया कंपनियों में सबसे आगे है और बहुत जल्द ही वो अपना आईपीओ लांच कर रही है। हो सकता है कि उसकी मौजूदा बाजार कीमत 140 बिलियन डॉलर के आंकड़े को भी पार कर जाए। लेकिन फिर भी यह मोबाइल प्लेटफॉर्म पर पिछड़ रही है। इसकी आईफोन और आईपैड एप्लीकेशन इसके डेस्कटॉप वर्जन की ही नकल हैं।

    3. फेसबुक इंटरनेट के जरिए पैसा कमाने के तरीके निकालने की कोशिश कर रही है। साल 2011 में फेसबुक की कुल आय सिर्फ 3.7 बिलियन डॉलर ही थी। वहीं 2011 की अंतिम तिमाही के मुकाबले 2012 की पहली तिमाही में भी फेसबुक की आय में कमी आई है। और सबसे बड़ी चुनौती यह भी है कि फेसबुक के पास अपनी मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पैसा कमाने का अभी कोई तरीका भी नहीं है।

    4. वेब 1.0 कंपनियां सोशल मीडिया में नाकाम साबित हुई हैं। इससे मोबाइल प्लेटफार्म पर फेसबुक की सफलता को लेकर भी संदेह है। गूगल अपनी गूगल+ सेवा का हश्र देख ही चुकी है। वहीं परिस्थितियों पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ मानते हैं कि मौजूदा आपरेटिंग वातावरण और कंपनियों के मूल उत्पादों में असंतुलन के कारण कंपनियों पर 'पिछड़ने का दायित्व' भी बढ़ रहा है। इस सिद्धांत से मौजूदा टेक्नोलॉजी दुनिया की दुर्दशा को समझा जा सकता है।

    अब सवाल उठता है कि क्या फिर गूगल, फेसबुक, अमेजन और याहू जैसी कंपनियां बेमानी हो जाएंगी? हालांकि ये कंपनियां अभी भी लगातार बढ़ रही हैं और अभी भी इनमें बहुत प्रतिभाशाली लोग जुड़े हैं। लेकिन नए बदलावों (जैसे पहले सोशल, अब मोबाइल और आने वाले वक्त में कुछ और) में पुरानी तकनीकें प्रचलन से बाहर हो जाती हैं।

    5. हम अभी जिस तकनीकी दुनिया में रह रहे हैं उसका लगातार विकास हो रहा है। याहू का बाजार 2000 के मुकाबले सिकुड़ रहा है। यह चर्चा जोरों पर है कि कैसे गूगल भी मुश्किल दौर से गुजर रही है। जब उसका डेस्कटाप सर्च व्यापार (गूगल की अधिकतर आय इसी से होती है) कम होने लगेगा तब उसके पास क्या विकल्प होंगे क्योंकि इंटरनेट यूजर ने मोबाइल पर अलग-अलग तरीकों से जानकारी खोजना शुरु कर दिया है।

    क्या अमेजन भी लगातार कमजोर होगी? इसमें कोई शक नहीं है कि अमेजन अभी भी लगातार बढ़ रही है लेकिन जब मोबाइल प्लेटफार्म पर लोगों के पास सामान खरीदने के अन्य सुविधाजनक विकल्प होंगे तब निश्चित ही अमेजन की चिंता बढ़ जाएगी। फेसबुक के सामने भी यही चुनौती होगी। हमशी मैकेंजी ने हाल ही में कहा है कि मुझे नहीं लगता कि फेसबुक मोबाइल प्लेटफार्म पर आने के लिए खुद में बदलाव करके न्यूजफीड, मैसेजिंग, फोटो, और एड्रस बुक के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन लांच कर पाएगी क्योंकि ऐसा करके उसका मूल रूप पूरी तरह से बदल जाएगा।

    सवाल यह है कि फेसबुक किस गति से मोबाइल प्लेटफार्म पर चेंज करेगा? अनुमानों के मुताबिक उसकी गति भी ऐसे ही होगी जैसे गूगल की सोशल होने के दौरान थी। फेसबुक का सबसे बड़ा डर यही है कि कहीं मोबाइल के दौर में वो पिछड़ न जाए।

    एप्पल के उदाहरण से इसे समझा जा सकता है। एप्पल मूलरूप से हार्डवेयर कंपनी है लेकिन फिर भी वो मोबाइल बाजार में कामयाब रही क्योंकि उसने अपना ऑपरेटिंग सिस्टम लांच कर दिया। शायद यही कारण है कि अन्य कंपनियां भी एप्पल का अनुसरण करने की सोच रही हैं। रिपोर्टों के मुताबिक फेसबुक और बायडू अपना मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम लांच करने पर काम कर रही हैं।


    अगले 5-8 सालों में इंटरनेट जगत में बहुत बदलाव होंगे। ऐसा भी हो सकता है कि गूगल और फेसबुक अपने आज के आकार के मुकाबले सिमट जाएं या पूरी तरह से गायब ही हो जाएं।
    यूं तो इन कंपनियों के पास वेब से मोबाइल पर शिफ्ट होने के लिए तमाम पैसा और साधन होंगे लेकिन इतिहास के उदाहरण बताते हैं कि वो ऐसा कर नहीं पाएंगी। माना जाता है कि गूगल के कार्यकारी अध्यक्ष एरिक श्मिद्त भी भविष्य में सभी एंड्रायड उपभोक्ताओं से दस डॉलर प्रतिमाह वसूलने का विचार रखते हैं ताकि भविष्य में कंपनी के आर्थिक फायदों को सुनिश्चित किया जा सके।
    Yoginder Gulia

  9. The Following User Says Thank You to ygulia For This Useful Post:

    navdeepkhatkar (May 16th, 2013)

  10. #6
    "Facebook only exists until a better social media platform takes over."

    In agreement - Google Plus did try same however failed to attract masses . I remember many were curious signining up on Google Beta version initially now all back to FB

  11. The Following User Says Thank You to rekhasmriti For This Useful Post:

    vdhillon (November 5th, 2014)

  12. #7
    Quote Originally Posted by ygulia View Post
    Is it your analysis? if not, what is the source of this article?
    You are right, the source of data/information used by the author of this piece of writing claiming high sounding changes in future, must be shared, to authenticate it.
    History is best when created, better when re-constructed and worst when invented.

  13. #8
    ये लेख अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स की वेबसाइट पर 30/04/2012 प्रकाशित हुआ था और इसे एरिक जैकसन ने लिखा था और इसका लिंक नीचे दे रहा हूँ

    http://www.forbes.com/sites/ericjack...-next-5-years/

    और एक हफ्ते बाद ही Haydn Shaughnessy ने फोर्ब्स की वेबसाइट पर ही एक लेख लिखा "क्यों गायब नहीं होंगे गूगल और फेसबुक" | लिंक नीचे दिया गया है आप दोनों लेखो को पढ़े व स्वयम निष्कर्ष निकाले

    http://www.forbes.com/sites/haydnsha...ve-years-time/


    Quote Originally Posted by DrRajpalSingh View Post
    You are right, the source of data/information used by the author of this piece of writing claiming high sounding changes in future, must be shared, to authenticate it.
    मीठे बोल बोलिये क्योंकि अल्फाजों में जान होती है,
    ये समुंदर के वह मोती हैं जिनसे इंसानों की पहचान होती है।।

  14. The Following 3 Users Say Thank You to sivach For This Useful Post:

    DrRajpalSingh (April 27th, 2013), rekhasmriti (April 27th, 2013), ygulia (April 27th, 2013)

  15. #9
    chaalaa paat jaa gaa bhaai ,je ye band hoge te ,fer haam amrikaa me bethe vikas choudhari gelyaan gutham-guthaan kyukar hovaange.
    :rockwhen you found a key to success,some ideot change the lock,*******BREAK THE DOOR.
    हक़ मांगने से नहीं मिलता , छिना जाता हे |
    अहिंसा कमजोरों का हथियार हे |
    पगड़ी संभाल जट्टा |
    मौत नु आंगालियाँ पे नचांदे , ते आपां जाट कुहांदे |

  16. The Following 12 Users Say Thank You to ravinderjeet For This Useful Post:

    amankadian (August 24th, 2014), anilphogat (April 29th, 2013), cooljat (April 28th, 2013), desijat (April 28th, 2013), DrRajpalSingh (April 27th, 2013), navdeepkhatkar (May 16th, 2013), rekhasmriti (April 27th, 2013), rsdalal (April 28th, 2013), sivach (April 27th, 2013), ssgoyat (April 27th, 2013), Sure (April 27th, 2013), vicky84 (April 28th, 2013)

  17. #10
    Quote Originally Posted by sivach View Post
    ये लेख अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स की वेबसाइट पर 30/04/2012 प्रकाशित हुआ था और इसे एरिक जैकसन ने लिखा था और इसका लिंक नीचे दे रहा हूँ

    http://www.forbes.com/sites/ericjack...-next-5-years/

    और एक हफ्ते बाद ही Haydn Shaughnessy ने फोर्ब्स की वेबसाइट पर ही एक लेख लिखा "क्यों गायब नहीं होंगे गूगल और फेसबुक" | लिंक नीचे दिया गया है आप दोनों लेखो को पढ़े व स्वयम निष्कर्ष निकाले

    http://www.forbes.com/sites/haydnsha...ve-years-time/
    Thanks for providing both the links.

    This makes it clear as both the views have been compared and there seems to be no dooms day for google or facebook in foreseeable future!!!!
    History is best when created, better when re-constructed and worst when invented.

  18. The Following User Says Thank You to DrRajpalSingh For This Useful Post:

    vdhillon (November 5th, 2014)

  19. #11
    Quote Originally Posted by DrRajpalSingh View Post
    Thanks for providing both the links.

    This makes it clear as both the views have been compared and there seems to be no dooms day for google or facebook in foreseeable future!!!!


    IT is a dynamic industry, things don;t stay as it is. its a competitive world. facebook was in trouble last yr when instagram was picking up maket. fb paid hefty money to aquire instagram. IT is abt ideas, and innovation. days r nt far for apple now as shares r sliding n andriod is picking up now. i

    nokia is other example. 6 -7 yrs ago, nokia used to be leader in mobile phones and now see how company is struggling against apple and samsung. similarly blackbary lost a lot of shares and business to apple and samsung. Motorola company which gave the conecept of mobile phones is nowhere in market nowadays.
    Dell is struggling. couple of yrs back dell used to be market leader in manufacturing desktop and laptop. now company is fighting hard for its survival.

    IBM is struglling.IBM thinkpad laptops used to be no 1 in the market and later on it lost to dell. IBM gave its business to lenovo and now lenovo and dell are struggling.

    HP lost a lot of business in a decade or so. there are many examples like that in this ever changing field.

    so i would not be surprised if facebook is replaced by some other social networking company.

    IT is driven by ideas not money or mere existance.
    Last edited by AnkurMalik; April 27th, 2013 at 05:57 PM.

  20. The Following 5 Users Say Thank You to AnkurMalik For This Useful Post:

    anilphogat (April 29th, 2013), rekhasmriti (April 27th, 2013), sivach (April 28th, 2013), sukhbirhooda (April 28th, 2013), ygulia (April 28th, 2013)

  21. #12
    IT is driven by ideas not money or mere existance
    Yes. 100% in line with your reply
    Apne to Apne Hote Hain

  22. #13
    Bhai sahab chinta na karo, list mein Jatland ka naam nahi hai


    Quote Originally Posted by ravinderjeet View Post
    chaalaa paat jaa gaa bhaai ,je ye band hoge te ,fer haam amrikaa me bethe vikas choudhari gelyaan gutham-guthaan kyukar hovaange.
    सच्चे शब्दों में सच के अहसास लिखेंगे ...
    वक्त पढे जिसको कुछ इतना खास लिखेंगे...
    गीत गजल हम पर लिखेंगे लिखने वाले...
    हमने कलम उठाइ, तो इतिहास लिखेंगे...!!

  23. #14
    Quote Originally Posted by AnkurMalik View Post

    days r nt far for apple now as shares r sliding n andriod is picking up now.

    Not sure if those days are anywhere closer when you are sitting on USD 150B cash pile and a growing product usage and a rich legacy

    Quote Originally Posted by AnkurMalik View Post
    nokia is other example. 6 -7 yrs ago, nokia used to be leader in mobile phones and now see how company is struggling against apple and samsung. similarly blackbary lost a lot of shares and business to apple and samsung. Motorola company which gave the conecept of mobile phones is nowhere in market nowadays.
    True and overriding truth is because they never chose to innovate... they stuck to their old platform and old strategies

    Quote Originally Posted by AnkurMalik View Post
    Dell is struggling. couple of yrs back dell used to be market leader in manufacturing desktop and laptop. now company is fighting hard for its survival.

    Because they started to be lead by Wall Street, instead of their core business principle and that is why they are going private, again. I am confident they will bounce back.

    Quote Originally Posted by AnkurMalik View Post

    IT is driven by ideas not money or mere existance.[/B]
    I beg to differ, IT is driven by a strong and easy to use product, not idea. Facebook was not a new idea, they simply made a good product which was easy to use and intuitive. Apple did not make the first phone but they made better, easy to use and intuitive phones that took over the market and I can give you many ideas where in you will find strong products ruling market, not Ideas.
    सच्चे शब्दों में सच के अहसास लिखेंगे ...
    वक्त पढे जिसको कुछ इतना खास लिखेंगे...
    गीत गजल हम पर लिखेंगे लिखने वाले...
    हमने कलम उठाइ, तो इतिहास लिखेंगे...!!

  24. #15

    Quote Originally Posted by desijat View Post

    I beg to differ, IT is driven by a strong and easy to use product, not idea.
    Now check your contradictory statement :

    V
    V
    V


    Quote Originally Posted by desijat View Post
    True and overriding truth is because they never chose to innovate... they stuck to their old platform and old strategies

  25. #16
    Quote Originally Posted by AnkurMalik View Post



    Now check your contradictory statement :

    V
    V
    V
    Desi Sir can never be wrong !
    जागरूक ती अज्ञानी नहीं बनाया जा सके, स्वाभिमानी का अपमान नहीं करा जा सके , निडर ती दबाया नहीं जा सके भाई नुए सामाजिक क्रांति एक बार आ जे तो उसती बदला नहीं जा सके ---ज्याणी जाट।

    दोस्त हो या दुश्मन, जाट दोनुआ ने १०० साल ताईं याद राखा करे

  26. #17
    Quote Originally Posted by VirJ View Post
    Desi Sir can never be wrong !
    jo maanas dadd maar ke so-jaa,
    munh fer ke khdyaa ho-jaa,
    binaa aansuaa ke ro-jaa,
    binaa choon ki roti po-jaa
    wo ghana shyaanaa ho s .
    :rockwhen you found a key to success,some ideot change the lock,*******BREAK THE DOOR.
    हक़ मांगने से नहीं मिलता , छिना जाता हे |
    अहिंसा कमजोरों का हथियार हे |
    पगड़ी संभाल जट्टा |
    मौत नु आंगालियाँ पे नचांदे , ते आपां जाट कुहांदे |

  27. The Following 2 Users Say Thank You to ravinderjeet For This Useful Post:

    sivach (April 29th, 2013), ssgoyat (April 29th, 2013)

  28. #18
    Bas karo, rajnikant ne bhi complex ho jayega aap ki baat sunn ke
    Quote Originally Posted by ravinderjeet View Post
    jo maanas dadd maar ke so-jaa,
    munh fer ke khdyaa ho-jaa,
    binaa aansuaa ke ro-jaa,
    binaa choon ki roti po-jaa
    wo ghana shyaanaa ho s .
    सच्चे शब्दों में सच के अहसास लिखेंगे ...
    वक्त पढे जिसको कुछ इतना खास लिखेंगे...
    गीत गजल हम पर लिखेंगे लिखने वाले...
    हमने कलम उठाइ, तो इतिहास लिखेंगे...!!

  29. #19
    How is that contradictory Ankur, hope you understand the difference between innovating the product and an idea? Let me give you an example: iPhone is not an innovation but an improvement of an existing product, innovation was what Grahambell or Martin Cooper did... hope it is clear, sir?


    So again I remphasise, IT companies become successful by building easy-to-use intuitive products and not by being innovators and these are 2 different aspects.

    Quote Originally Posted by AnkurMalik View Post



    Now check your contradictory statement :

    V
    V
    V
    Last edited by desijat; April 29th, 2013 at 08:32 PM.
    सच्चे शब्दों में सच के अहसास लिखेंगे ...
    वक्त पढे जिसको कुछ इतना खास लिखेंगे...
    गीत गजल हम पर लिखेंगे लिखने वाले...
    हमने कलम उठाइ, तो इतिहास लिखेंगे...!!

  30. #20
    Quote Originally Posted by desijat View Post
    IT companies become successful by building easy-to-use intuitive products and not by being innovators and these are 2 different aspects.
    IT companies need to innovation and they do that. For example in TCS we have Innovative lab which works primarily on new solutions. Easy to use product comes from idea only, without a good idea or innovation you can not have easy to use product.
    Khudi ko kar buland itna ke har taqder se pehle
    Khuda bande se ye poche bata teri raza kia hai

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •